हम सभी छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी उपाय जानना चाहते हैं क्योंकि ये बिन बुलाये मेहमान घर में ऐसे घूमते हैं जैसे घर इनका ही हो। बाज़ार में कई तरह के इन्सेक्ट और छिपकली निरोधक (रिपेलेंट) उपलब्ध हैं परंतु ये सभी हानिकारक रसायनों से बने होते हैं तथा विषैले होते हैं। यदि आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं तो इनका उपयोग कभी नहीं करना चाहिए।
सारा घर आपने बडे जतन से सजाया है, लेकिन कॉकरोच आपके घर में एक शानदार कॉलोनी बना कर मजे से रहते हैं। जब भी आप किचन में जाती हैं तब ही आपको 2-3 कॉकरोच इधर-उधर भागते हुए दिख जाया करते हैं। अगर आप इन गन्दगी फैलाने वाले कॉकरोच से परेशान हो चुकी हैं और अब आप एक असरदार दवाई ढूंढ रही हैं जो इन आपको इन कॉकरोच से छुटकारा दिला सके,
किसी को भी अपने घर में छिपकली या कॉकरोच दिखना अच्छा नहीं लगता। ये वास्तव में बहुत बड़ी परेशानी है तथा इनके साथ कई हानिकारक रोगाणु और सूक्ष्म जीव भी घर में आ जाते है। हालाँकि छिपकली घर में रहने वाली मक्खियों और कीड़ों से छुटकारा दिलाती है परंतु फिर भी ये घर की दीवारों पर घूमती हुई अच्छी नहीं लगती। क्या होता है जब शरीर के अंग पर गिरती है छिपकली हम सभी छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी उपाय जानना चाहते हैं क्योंकि ये बिन बुलाये मेहमान घर में ऐसे घूमते हैं जैसे घर इनका ही हो। बाज़ार में कई तरह के इन्सेक्ट और छिपकली निरोधक (रिपेलेंट) उपलब्ध हैं परंतु ये सभी हानिकारक रसायनों से बने होते हैं तथा विषैले होते हैं। यदि आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं तो इनका उपयोग कभी नहीं करना चाहिए। काम काजी लोग पाल सकते हैं ये पालतू जानवर आज इस लेख में हम आपको छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में बताएँगे जो न केवल सस्ते हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। अपने घर से कॉकरोच और छिपकली को हमेशा के लिए दूर रखने के लिए ये उपाय अपनाएँ। 1. अंडे के छिलके: छिपकलियाँ अंडे के छिलकों की गंध से दूर भागती हैं। दरवाजों तथा खिड़कियों और घर में एनी स्थानों पर अंडे के छिलके रख देने से छिपकली घर के अंदर नहीं घुसती। 2. लहसुन: छिपकली लहसुन की गंध से भी दूर भागती हैं। छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियाँ टांगें या घर में लहसुन के रस का छिडकाव करें।
पाउडर वाली चीनी को किसी कटोरे या फिर किसी बोतल की ढक्कन में भर कर रख दें। आप चीनी को बोरिक एसिड के साथ भी मिला कर कैबिनेट में रख सकती हैं।
लौंग को हम खाना बनाते समय यूज करते हैं लेकिन आप इसे कॉकरोच से मुक्ती पाने के लिये भी प्रयोग कर सकती हैं। किचन कैबिनेट के अंदर थोडा लौंग रख दीजिये और फिर देखिये कि ये कैसे भागते हैं।
कॉफ़ी तथा तंबाकू के पाउडर की छोटी छोटी छोटी गोलियाँ बनायें तथा इन्हें माचिस की तीली या टूथपिक पर चिपका दें। इन्हें अलमारियों में या ऐसे स्थान पर रख दें जहाँ छिपकली अक्सर दिखाई देती है। यह मिश्रण उनके लिए जानलेवा होता है इसलिए आपको बाद में उनके मृत शरीर को फेंकना पड़ेगा।
इन्हें प्याज़ की कसैली गंध भी पसंद नहीं होती। अत: इन्हें घर से दूर रखने के लिए प्याज के रस का छिडकाव करें।
अगर आप अण्डा खाती हैं तो अण्डा खाने के बाद उसके छिलके को ना फेके क्योंकि यह कॉकरोच को भगाने के काम आ सकता है। अण्डे का छिलका भी कॉकरोच भगाने के बडे काम आता है। बस खाली अण्डे के छिलको को किचन कैबिनेट या स्लेब पर रख दें, इससे कॉकरोच किचन में प्रवेश नहीं करेंगे।
किचन की कैबिनेट के अंदर रेड वाइन रख दीजिये। बस एक कटोरी में 1/3 रेड वाइन डाल दीजिये और उसे कैबिनेट में रखें या फिर वहां पर जहां कॉकरोच का आतंक सबसे ज्यादा रहता है।
कॉकरोच पर 3 भाग फ्रेबिक सॉफ्टनर और 2 भाग पानी के मिश्रण का छिडकाव इन्हें दूर करने में काफी प्रभावी है।
कॉकरोच पर 3 भाग फ्रेबिक सॉफ्टनर और 2 भाग पानी के मिश्रण का छिडकाव इन्हें दूर करने में काफी प्रभावी है।