head

Translate

This Article view

"Benefits of eating molasses with roasted gram""भूने चने के साथ गुड़ खाने के फायदे"

गुड और चना दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और दोनों ही अपने आप में पूर्ण भोजन है
भूने चने खाने से सेहत को काफी फायदा होता है लेकिन जब इनके साथ गुड़ का भी सेवन करें तो यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। मर्दों के लिए इसे खाना काफी बढ़िया होता है। अक्सर पुरूष बॉडी बनाने के लिए जिम में जाकर कसरत करते हैं ऐसे में उन्हें गुड़ और चने का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे मसल्स मजबूत होते हैं और शरीर को भी कई फायदे मिलते हैं।


1- मसल्स बनाने के लिए
गुड़ और चने में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो मसल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है। मर्दों को हर रोज इसका सेवन करना चाहिए।
2- चेहरा निखारने के लिए
इसमें जिंक होता है जो त्वचा को निखारने में मदद करता है। मर्दों को रोजाना इसका सेवन करना चाहिए जिससे उनके चेहरे की चमक बढ़ेगी और वे पहले से ज्यादा स्मार्ट भी लगेेंगे।
3- मोटापा कम करने के लिए
गुड़ और चने को एक साथ खाने से शरीर का मैटाबॉलिज्म बढ़ता है जो मोटापा कम करने में मदद करता है। कई मर्द वजन कम करने के लिए जिम जाकर एक्सरसाइज करते हैं उन्हें गुड़ और चने का सेवन जरूर करना चाहिए।

4- कब्ज दूर करने के लिए
शरीर का डाइजेशन सिस्टम खराब होने की वजह से कब्ज और एसिडिटी की समस्या हो जाती है। ऐसे में गुड़ और चने खाएं, इसमें फाइबर होता है जो पाचन शक्ति को ठीक रखता है।
5- दिमाग तेज़ करने के लिए
गुड़ और चने को मिलाकर खाने से दिमाग तेज होता है। इसमें विटामिन-बी6 होता है जो याददाश्त बढ़ाता है।
6- दांत मज़बूत करने के लिए

इसमें फॉस्फोरस होता है जो दांतो के लिए काफी फायदेमंद है। इसके सेवन से दांत मजबूत होते हैं और जल्दी नहीं टूटते।

7- हार्ट के लिए
जिन लोगों को दिल से जुड़ी कोई समस्या होती है। उनके लिए गुड़ और चने का सेवन काफी फायदेमंद है। इसमें पोटाशियम होता है जो हार्ट अटैक होने से बचाता है।
8- हड्डियां मज़बूत करने के लिए
गुड़ और चने में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है। इसके रोजाना सेवन से गठिया के रोगी को काफी फायदा होता है।
9. पुरुष रोगों में
चने और गुड खाने वाला व्यक्ति सदैव जवानी का अहसास करता है. कमजोरी दूर होकर शरीर हिष्ट पुष्ट रहता है. शरीर में बलवीर्य तेज़ बना रहता है.

Neem Desi Ayurvedic Home Remedies, नीम देसी आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे,



नीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए अनुकूल होता है और अन्य सामग्री के साथ मिलकर इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं। अगर आप एक प्राकृतिक स्किन टोनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीम का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। यह अतिरिक्त तेल को निकलने से रोकता है, रोम छिद्रों को खोलता है और त्वचा को कसा हुआ और सुंदर बनाता है। इसके अलावा, मुँहासे, दाग और त्वचा के असमान रंग को हल्का करके धीरे-धीरे साफ करता है।सभी जानते हैं कि नीम सिर्फ एक पेड़ का नाम ही नहीं, बल्कि सेहत का खज़ाना भी है। लेकिन शायद ही आपको ये मालूम हो कि नीम आपके आंतरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ बाहरी सुंदरता के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। चाहे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स या फिर फाइन लाइन्स की समस्या हो या फिर डेंड्रफ या हेयरफॉल से परेशान हों, नीम आपकी मदद कर सकती है। जानिये त्वचा और बालों के लिए नीम के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीके।


स्किन इंफेक्शन से बचाव
नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल तत्व होते हैं और इस वजह से ये त्वचा के लिए बहुत प्रभावशाली होती हैं। ये स्किन को बिना ड्राई किए सूजन व जलन भी दूर करती हैं।
  • मुलायम होने तक नीम की कुछ पत्तियों को उबालें।
  • कुछ देर में आप देखेंगे कि नीम की पत्तियों की वजह से पानी हरा होने लगेगा।
  • इस पानी को छान लें और अपने नहाने के पानी में इसे मिलाएं।
  • मुंहासे की समस्या से छुटकारा
गंदगी व बैक्टीरिया की वजह से रोमछिद्र बंद हो जाने के कारण मुंहासे होते हैं। नीम के इस्तेमाल से आप मुहांसों से छुटकारा पा सकते हैं।
पानी में कुछ नीम की पत्तियों को उबाल लें।
उस पानी में रूई डुबोएं और फिर उसे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे का ऑयल व गंदगी साफ हो जाएगी।
आप नीम-खीरे या नीम-दही का फेसपैक भी लगा सकते हैं, इससे सिवेशस ग्लैंड्स से निकलने वाला अतिरिक्त ऑयल भी साफ हो जाएगा।
नेचुरल स्किन टोनर

नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर नीम आपको झुर्रियों व झाइयों से दूर रख सकता है। ये पिगमेंटेशन पर भी काफी अच्छा असर दिखाता है। नीम के पानी के इस्तेमाल से मुहांसे के दाग भी कम हो जाते हैं और त्वचा में खिंचाव आता है।
  • नीम उबालें और उसका पानी निकाल लें।
  • ठंडा होने दें। इसे हर रात त्वचा पर लगाएं।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है, इसमें थोड़ा गुलाबजल मिलाएं और लगाएं।
  • सुबह चेहरा धोएं, त्वचा खूबसूरत व मुलायम हो जाएगी।
ड्राई स्किन का उपचार
अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो आपको नीम फेसपैक लगाना चाहिए। इसमें कुछ मॉइस्चुराइज़िंग तत्व होते हैं जो ड्राई स्किन को खुरदरी होने से बचाते हैं।
  • थोड़ा सा नीम का पाऊडर लें और उसमें कुछ बूंदें ग्रेप सीड ऑयल की मिला लें।
  • इसे अपने चेहरे पल लगाएं और दो तीन मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
  • एक हफ्ते में एक या दो बार इसे दोहराएं और फर्क देखें!
ब्लैकहेड्स और बड़े रोमछिद्र दूर
ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और बड़े रोमछिद्रों को ठीक करने में नीम बहुत मददगार साबित होता है। इन समस्याओं से लड़ने के लिए आपको नीम की पत्तियों और संतरे के छिलकों का एक पेस्ट बनाना होगा।
  • नीम की पत्तियों व संतरे के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • कुछ बूंदें शहद, सोयामिल्क और दही की डालें।
  • जल्दी परिणाम पाने के लिए हफ्ते में तीन बार इसे लगाएं।
  • अगर आपके ब्लैकहेड्स हैं तो प्रभावित स्थान पर थोड़ा नीम का तेल लगा लें।
बालों की समस्याओं से राहत
जब समस्या स्कैल्प की हो तो नीम के एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक तत्व आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। नीम का तेल बालों को लंबा करने और डैंड्रफ को दूर करने के लिए भी अच्छा होता है।
  • हल्के हाथों से अपनी बालों की जड़ों पर नीम के तेल से मसाज करें।
  • इससे आपकी पतले बालों की समस्या भी सुलझ जाएगी।
  • डैंड्रफ दूर करने के लिए नीम के पाऊडर में पानी मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर शैंपू से धो लें।

Health Benefits by wearing Mangalasutra, Learn how, मंगलसूत्र पहनने से स्वास्थ्य लाभ, जानिए कैसे,



हिन्दू धर्म में हर चीज का बेहद खास महत्व होता है इसीलिए यहाँ शगुन-अपशगुन का भी बेहद खास ख्याल रखा जाता है। विशेषकर शादी विवाह जैसे समारोह में। शादी जिंदगी का वो हिस्सा होता है जो सभी के जीवन में आता है। लेकिन इन सबके अलावा भी कुछ बदलाव है तो केवल शादी के बाद ही आते है।इन्ही कुछ बदलावों में से एक है लड़कियों का हाथों में चूड़े पहनना, पैरों में बिछिया पहनना और मांग में सिंदूर लगाना और विशेषकर मंगलसूत्र पहनना। हिन्दू धर्म में शादीशुदा महिलाओं का मंगल सूत्र पहनना अनिवार्य माना जाता है। क्योंकि इसे पति की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन से जोड़ा जाता है।भारत में माना जाता है की शादी के बाद लड़कियों को मंगलसूत्र पहनना चाहिए क्योंकि सुहागन होने की निशानी के साथ-साथ ये एक भारतीय परंपरा भी है। कहने को शादी के बाद महिलाएं कितने ही आभूषण क्यों न पहन लें लेकिन जब तक उनके साथ मंगलसूत्र नहीं आता उन गहनों को पहनने का कोई लाभ नहीं होता। परन्तु आजकल मंगलसूत्र को मात्र फैशन की एक वस्तु माना जाता है क्योंकि अधिकतर महिलाओं को इसके महत्व के बारे में पता ही नहीं होता। इसीलिए आज हम आपको शादी के बाद मंगलसूत्र पहनने के कारण और महत्व बताने जा रहे है। मंगलसूत्र विवाह का प्रतीक चिन्ह है। विवाह के बाद यह हर सुहागन स्त्री के सुहाग की निशानी के तौर उनके गले की शोभा बढ़ाता है। महिलाएं इसे अपने पति का प्रेम मानकर सीने से लगाए रखती हैं। महिलाएं इसे अपने से अलग तभी करती हैं जब पति दुनिया में न हो या दोनों के बीच संबंध टूट चुके हों। विवाह के मौके पर मंगल सूत्र बांधने का मतलब है, दो प्राणियों को शारीरिक व भावनाओं के स्तर पर ही नहीं, बल्कि ऊर्जा के स्तर पर एक कर देना। इस तरह विवाह एक जन्म का रिश्ता ना होकर जन्म-जन्मांतर का अमर प्रेम सूत्र बन जाता है और इसके बाद जीवन साथी एक-दूसरे का वियोग तक बर्दाश्त नहीं कर पाते। हमारे देश में शादी के पीछे एक पूरा विज्ञान छिपा था। जब दो लोगों को शादी के बंधन में बांधने की बात आती थी, तो वहां सिर्फ दो परिवारों या दो शरीरों के आपसी मेल को ही नहीं देखा जाता था, बल्कि इसमें दो लोगों के भीतर की गहन ऊर्जा के मिलन की संभावना को भी देखा जाता था। और उसके बाद ही विवाह तय होता था। शादी करने जा रहे दो व्यक्ति अक्सर इस मौके से पहले एक-दूसरे को देखते तक नहीं थे। हालांकि तब यह चीज खास मायने नहीं रखती थी, क्योंकि अकसर ये फैसला ऐसे लोगों द्वारा किया जाता था, जो इस बारे में वर या वधु से बेहतर जानते थे। जब दो लोग साथ बंधते थे, तो एक मंगल सूत्र तैयार होता था। मंगल सूत्र एक पवित्र धागा है। इस धागे को तैयार करने के पीछे भी एक विस्तृत विज्ञान है। इसे तैयार करने के लिए कच्चे कपास की कुछ लड़ियां या सूत्र लेकर उनको सिंदूर और हल्दी में भिगोया जाता है और मंत्रों के उच्चारण के साथ इसमें एक खास तरीके से ऊर्जा पिरोई जाती है। इस तरह मंगल सूत्र तैयार करने के पीछे आशय था कि एक बार बंधने के बाद यह जोड़े को एक नहीं, बल्कि कई जन्मों के बंधन में बांध देता है। कई बार देखने में आया है कि एक ही जोड़ा कई जन्मों तक साथ रहा है।

दरअसल, बार-बार जानबूझकर एक दूसरे को चुनने के पीछे वजह होती है कि जिस विवाह सूत्र से वे बांधे गए थे, उसमें वे दोनों सिर्फ शारीरिक या भावनात्मक तौर पर ही नहीं साथ जुड़े, बल्कि इस बंधन में उनकी नाडिय़ां भी आपस में बंध गईं। गौरतलब है कि नाड़ी वह माध्यम है, जिसके जरिए मानव शरीर में प्राण प्रवाहित होता है। दरअसल, आप शरीर, मन या भावनाओं के स्तर पर जो भी करते हैं, वह मृत्यु के साथ ही खत्म हो जाता है, लेकिन ऊर्जा के स्तर पर किया गया कार्य जन्म-जन्मांतर तक साथ रहता है। ऐसे संबंधों पर पुनर्विचार की जरूरत इसलिए नहीं होती थी, क्योंकि हमारी समझ से परे, कहीं गहराई में, उन लोगों के जरिए यह नाता जोड़ा जाता था, जो जानते थे कि वे कर क्या रहे हैं। हालांकि यह प्रक्रिया आज भी की जाती है, लेकिन आज लोग नहीं जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। उनके द्वारा की जा रही यह प्रक्रिया अब मायने नहीं रखती, क्योंकि इसके पीछे छिपा विज्ञान कहीं लुप्त हो चुका है।

आज के समय में जब लोग प्रेम के बारे में बात करते हैं तो उनका आशय सिर्फ इसके भावनात्मक पहलू से होता है। लेकिन भावनाएं कभी स्थिर नहीं होतीं। ये आज एक बात कहती हैं, तो कल दूसरी। आज हम एक ऐसे समाज या संस्कृति में रह रहे हैं, जहां एक ही साथी या व्यक्ति के साथ पूरी जिंदगी बिताना जरूरी नहीं रह गया है। अब चीजें काफी बदल गई हैं, जिसमें जीवनसाथी के साथ समय गुजारने की भी अब एक समय-सीमा होने लगी है। जब आप एक रिश्ते की शुरुआत करते हैं, तब लगता है कि यह पूरी उम्र निभेगा। लेकिन तीन महीने में ही आपको उस साथी से ऊब महसूस होने लगती है और आप सोचने लगते हैं कि मैं इस व्यक्ति के साथ क्यों और क्या कर रहा हूं। आखिर ये रिश्ते अब पसंद और नापसंद के अनुसार चलते हैं। यानी आपको क्या पसंद है और क्या नहीं पसंद है। ऐसे रिश्ते में आपको कभी स्थिरता नहीं मिलती और आप हमेशा दुखी रहते हैं। और जब ऐसा अस्थिर व कभी हां और कभी ना वाला रिश्ता टूटता है, तो यह बेहद तकलीफ व दर्द देकर जाता है।
राजस्थान में एक राजा हुआ करते थे, विक्रमादित्य। उनकी युवा रानी न सिर्फ उनसे बेहद प्रेम करती थी, बल्कि पूरी तरह से उनके प्रति समर्पित भी थी। चूंकि उस समय के राजाओं में बहुत सी उप पत्नियां रखने का चलन होता था, इसलिए राजा को अपनी पत्नी का हरदम उनके बारे में सोचते रहने का ख्याल काफी बेवकूफी भरा लगता था। हालांकि दूसरी ओर रानी का उन पर इतना ध्यान देना उन्हें अच्छा लगता था और उन्हें रानी के इस प्रेम पर हैरानी भी होती थी। बहरहाल, रानी पर राजा के इस व्यवहार का कोई असर नहीं होता था और वह हमेशा उनके साथ समान भाव से पेश आती थी।
राजा-रानी के पास मैना का एक जोड़ा था। एक दिन अचानक उनमें से एक मैना की मृत्यु हो गई और दूसरा पक्षी बिना कुछ खाए वहीं उसके पास बैठा रहा। राजा ने पूरी कोशिश की कि दूसरा पक्षी कुछ खा या पी ले, लेकिन वह सफल नहीं हुए। दो दिन के भीतर दूसरा पक्षी भी मर गया। यह बात राजा के दिल को छू गई, क्योंकि सभी अपनी जान की परवाह पहले करते हैं और अपने साथी के वियोग में अपनी जान कुर्बान करने वाले कम ही होते हैं। जब राजा ने इस बारे में रानी को बताया, तो उसे कतई हैरानी नहीं हुई। उसने राजा को कहा कि जब कोई किसी से सही मायनों में प्रेम करता है, तो साथी के जाने के बाद उसे अपनी जिंदगी का कोई अर्थ नहीं लगता। इसलिए जुदाई के गम में वह भी जीवित नहीं रह पाता। यह सुनकर राजा ने मजाक में रानी से पूछ लिया कि क्या वह भी उनसे इतना ही प्यार करती है। रानी ने जवाब दिया- हां! यह सुनकर राजा बहुत प्रभावित हुए।

इसके कुछ दिनों बाद एक दिन राजा अपने साथियों के साथ शिकार खेलने जंगल गए, तो अचानक उनके दिमाग में मैना के जोड़े की मौत की घटना और रानी के कहे शब्द घूम गए। तब उन्होंने रानी की परीक्षा लेने की सोची। राजा ने अपने कपड़े उतारे और उन्हें खून से सनवाकर रानी के पास भिजवा दिया और साथ ही महल में यह घोषणा करवा दी कि राजा को शेर ने मार दिया है। जब रानी को यह पता लगा, तो उसने बिना एक भी आंसू बहाए पूरे सम्मान के साथ राजा के कपडों को लिया। इसके बाद उसने एक चिता तैयार कराई, राजा के कपड़ों को उस पर रखा और फिर खुद भी उसमें कूदकर भस्म हो गई। लोग जब तक इस पर विश्वास कर पाते, तब तक रानी मर चुकी थी और अब कुछ किया भी नहीं जा सकता था। इसलिए उसका दाह-संस्कार कर दिया गया। जब राजा के पास यह खबर पहुंची, तो वह हैरान रह गया। कहां अपनी सनक में आकर उन्होंने एक मजाक करने की कोशिश की थी और कहां रानी ने उनकी मौत की बात को सच मान अपनी जान गंवा दी।
जो लोग वाकई ऐसा प्यार करते हैं, उसकी वजह है कि वे अपने साथी से कहीं न कहीं आपस में गहराई से जुड़े होते हैं। ऐसे कई लोग हुए हैं, जिनका प्रेम ऐसा रहा है कि वे अपने साथी की जुदाई सहन ही नहीं कर पाए। तो मंगल सूत्र के जरिए भी दो लोगों को ऐसे ही गहरे बंधन में बांधा जाता है। बेशक इसके बाद इनके मन में ये विचार नहीं आते कि क्या उस व्यक्ति को मेरी पत्नी या मेरा पति होना चाहिए या नहीं। यानी उस व्यक्ति के विकल्प का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता। इसके बाद यह रिश्ता अनवरत चलता रहता है और मौत भी इसे रोक या तोड़ नहीं पाती। भारत में भी ऐेसे कई दंपति हुए हैं, जो अपने साथी की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाए और उसके मरने के कुछ ही महीनों बाद वे भी चल बसे। हालांकि कई बार ऐसे लोग सेहत के तौर पर अच्छे होते हैं, लेकिन साथी की जुदाई नहीं सह सकते, क्योंकि उनकी ऊर्जा आपस में बंधी होती है। अगर आप भी किसी व्यक्ति के साथ इस तरीके से जुड़े हैं, जहां आप दो होकर भी एक हों तो जीने का इससे बेहतर दूसरा कोई तरीका नहीं है। हालांकि यह कोई परम संभावना नहीं है, लेकिन जिंदगी जीने का एक खूबसूरत तरीका जरूर है।
मंगलसूत्र धारण करने का नियम वैदिक काल से चला आ रहा है। और लोग इसमें बड़ी आस्था रखते हैं इसके पीछे मंगलसूत्र में चमत्कारी गुणों की मौजूदगी है।विवाह के समय दुल्हन पर सबकी नजर टिकी होती है। इससे दुल्हन को नज़र लगने का भय रहता है। मंगलसूत्र में पिरोए गये काले मोती से काल यानी अशुभ शक्तियां दूर रहती है। मंगलसूत्र बुरी नज़र से रक्षा करता है इस मान्यता के कारण विवाह के समय दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया जाता है। मंगल सूत्र के विषय में यह भी मान्यता है कि इससे पति पर आने वाली विपत्तियां दूर होती है।
मंगलसूत्र में सोने का पेंडेंट लगा होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि स्वर्ण धारण करने से शरीर शुद्ध होता है। स्नान के समय सोने का स्पर्श करके जो पानी शरीर पर गिरता है उससे पापों से मुक्ति मिलती है। मंगलसूत्र में मोर का चिन्ह बना होता है जो पति के प्रति प्रेम का प्रतीक माना जाता है। पेंडेंट पर कुछ अन्य चिह्न भी बने होते हैं जो बुरी नज़रों से बचाने वाले माने जाते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सोना गुरू के प्रभाव में होता है। गुरू ग्रह को वैवाहिक जीवन में खुशहाली, संपत्ति एवं ज्ञान का कारक माना जाता है। गुरु धर्म का कारक ग्रह भी है। काला रंग शनि का प्रतीक माना जाता है। शनि स्थायित्व एवं निष्ठा का कारक ग्रह होता है। गुरू और शनि के बीच सम संबंध होने के कारण मंगलसूत्र वैवाहिक जीवन में सुख एवं स्थायित्व लाने वाला माना जाता है।कहा तो ये भी जाता है कि मंगलसूत्र या इनके मोतियों से होकर निकलने वाली वायु हमारे और खासतौर पर इसे धारण करने वाली महिलाओं के इम्यून सिस्टम या रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत करती है।

सुहाग की निशानिओं के वैज्ञानिक महत्व", Scientific importance of marks of suhag


किसी भी व्यक्ति के लिए शादी एक पवित्र बंधन होता है। हिन्दुओं में शादी दो परिवारों के आपस में जुड़ने का एक माध्यम भी है। सभी के लिए विवाह काफी मायने रखता हैं खासकर एक स्त्री के लिए जिसके मन में अपने भावी पति और परिवार के लिए काफी कुछ होता है। हिन्दु विवाह में वर और वधु दोनों को शादी के समय अनेक परम्पराओं और मान्यताओं का पालन करना होता है। खासकर एक हिन्दू स्त्री को अनेक नियमों का पालन करना पड़ता है। जिसे उसके सोभाग्य से जोड़ा जाता है। हिंदू महिलाओं में कलाइयों में चूड़ियां पहनना,पैरों में पायल पहनना,माथे पर बिंदी,नाक में कील, गले में मंगलसूत्र आदि पहनना कई लोगों को फैशन से ज्यादा कुछ नहीं लगता होगा। यहां तक कि इन्हें अपने बुजुर्गों के कहने पर धारण करने वाली महिलाएं भी इन्हें बोझ या फैशन समझकर पहन लेती हैं लेकिन,सिंदूर, मंगलसूत्र, चूड़ियां, लौंग और पायल इन सबसे जुड़ा विज्ञान कम ही लोग जानते हैं। आइए जानें..

1) सिंदूर लगाने के पीछे क्या है विज्ञान ::::- सिंदूर, एक स्त्री के विवाहित होने की निशानी है तथा इसे विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते लगाती हैं। इसे माथे पर बालों के बीच में लगाया जाता है। हिंदू धर्म में, इसे लगाने का हक केवल विवाहित महिलाओं को दिया गया है। एक प्रचलित मान्यता के अनुसार, देवी पार्वती ने अपने पति के सम्मान के लिए अपने जीवन की आहुति दी थी जिसके कारण सिंदूर को देवी पार्वती का प्रतीक माना जाता है। अतः, माना जाता है कि जो महिला अपने माथे पर सिंदूर धारण करती है, देवी पार्वती का हाथ उसके सर पर सदैव बना रहता है तथा देवी पार्वती हर समय उसके पति की रक्षा करती है, सिर के बालों के दो हिस्से(parting) में सिंदूर लगाया जाता है। इस बिंदु को महत्वपूर्ण और संवेदनशील माना जाता है। इस जगह सिंदूर लगाने से दिमाग हमेशा सतर्क और सक्रिय रहता है। दरअसल, सिंदूर में मरकरी होता है जो अकेली ऐसी धातु है जो लिक्विड रूप में पाई जाती है। यही वजह है कि सिंदूर लगाने से शीतलता मिलती है और दिमाग तनावमुक्त रहता है। सिंदूर शादी के बाद लगाया जाता है क्योंकि माना जाता है शादी के बाद ही महिला की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं और दिमाग को शांत और व्यवस्थित रखना जरूरी हो जाता है।सिंदूर को नारी शक्ति का प्रतीक माना जाता है। यह शक्ति एक पत्नी को किसी भी मुश्किल घड़ी में अपने पति की रक्षा करने में मदद करती है।



2) कांच की चूड़ियां ::::- शादीशुदा महिलाओं का कांच की चूड़ियां पहनना शुभ माना जाता है। नई दुल्हन की चूड़ियों की खनक से उसकी मौजूदगी और आहट का एहसास होता है। लेकिन इसके पीछे एक विज्ञान छुपा है।दरअसल, कांच में सात्विक और चैतैन्य अंश प्रधान होते हैं। इस वजह से चूड़ियों के आपस में टकराने से जो आवाज़ पैदा होती है वह नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाती है।इसके साथ ही चूड़ियों का रंग भी महिलाओं के स्वास्थ्य और उसके वैवाहिक जीवन पर अपना प्रभाव डालते हैं। एसे में लोक प्रचलित मान्यता के अनुसार नवविवाहित स्त्रियों को हरे एवं लाल रंग की कांच की चूड़ियाँ पहनने के लिए कहा जाता है, महिलाओं को ये हरा रंग पहनने के लिए इसलिए कहा जाता है क्योंकि हरा रंग प्रकृति देवी का है।

3) मंगलसूत्र पहनने से जुड़ा विज्ञान :::- विवाह के अवसर पर वधू के गले में वर मंगलसूत्र पहनाता है। अनेक दक्षिण राज्यों में तो मंगलसूत्र पहनाए बिना विवाह की रस्म अधूरी मानी जाती है। वहां सप्तपदी से भी अधिक मंगलसूत्र का महत्व है। मंगलसूत्र में काले रंग के मोती की लडियों, मोर एवं लॉकेट की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है। इसके पीछे यह मान्यता है कि लॉकेट अमंगल की संभावनाओं से महिला के सुहाग की रक्षा करता है जबकि मोर पति के प्रति श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है। लेकिन वहीं इसे जुडे विज्ञान कम ही लोग जानते होंगे। माना जाता है कि मंगलसूत्र धारण करने से रक्तचाप(ब्लड प्रेशर) नियमित रहता है। कहा जाता है कि भारतीय हिंदू महिलाएं काफी शारीरिक श्रम करती हैं इसलिए उनका ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहना जरूरी है। बड़े-बुजुर्ग सलाह देते हैं कि मंगलसूत्र छिपा होना चाहिए। इसके पीछे का विज्ञान यह है कि मंगलसूत्र (उसमें लगा सोना) शरीर से टच होना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा असर कर सके। काले रंग के मोती बुरी नजर से बचाते हैं तथा शारीरिक ऊर्जा का क्षय होने से रोकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मंगली दोष की निवृत्ति के लिए इसे धारण करने का विधान प्रचलित हुआ होगा।



4) बिछुआ पहनने के पीछे का विज्ञान ::::- शादीशुदा हिंदू महिलाओँ में पैरों में बिछुआ जरूर नजर आ जाता है। इसे पहनने के पीछे भी विज्ञान छिपा है। पैर की जिन उंगलियों में बिछिया पहना जाता है उसका कनेक्शन गर्भाशय और दिल से है। इन्हें पहनने से महिला को गर्भधारण करने में आसानी होती है और मासिक धर्म चक्र भी नियम से चलता है। वहीं, चांदी (आमतौर पर बिछुआ चांदी की होती है) होने की वजह से जमीन से यह ऊर्जा ग्रहण करती है और पूरे शरीर तक पहुंचाती है।
5) नाक की लौंग से जुड़ा विज्ञान :::- नाक में लौंग पहने के पीछे का विज्ञान कहता है कि इससे श्वास को नियमित होती है।

6) कुमकुम से जुड़ा विज्ञान ::::- कुमकुम भौहों के बीच में लगाया जाता है। यह बिंदु अज्ना चक्र कहलाता है। सोचिए जब भी आपको गुस्सा आता है तो तनाव की लकीरें ङोहों के बीच सिंमटी हुई नजर आती हैं। इस बिंदु पर कुमकुम लगाने से शlति मिलती है और दिमाग ठंडा रहता है। यह बिंदु भगवान शिव से जुड़ा होता है। कुमकुम, तिलक, विभूति, भस्म सब माथे पर ही लगाए जाते हैं। इनसे दिमाग को शांति मिलती है।
7) कान में बालियां, झुमके पहनने का विज्ञान ::::- कानों में झुमके, बालियां आदि पहनना फैशन ही नहीं। इसका शरीर पर अक्युपंचर प्रभाव भी पड़ता है। कान में छेद कराकर उसमें कोई धातु धारण करना मासिक धर्म को नियमित करने में सहायक होता है। शरीर को ऊर्जावान बनाने के लिए सोने के ईयररिंग और ज्यादा ऊर्जा को कम करने के लिए चांदी के ईयररिंग्स पहनने की सलाह दी जाती है। इसी तरह अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अलग-अलग धातु के ईयररिंग्स पहनने की सलाह दी जाती रही है।
8) पैरों में पायल पहनने से जुड़ा विज्ञान :::- चांदी की पायल पहनने से पीठ, एड़ी, घुटनों के दर्द और हिस्टीरिया रोगों से राहत मिलती है। साथ ही चांदी की पायल हमेशा पैरों से रगड़ाती रहती है जो स्त्रियों की हड्डियों के लिए काफी फ़ायदेमंद है। इससे उनके पैरों की हड्डी को मज़बूती मिलती है।

How can i make money online | Best Way to Earn Fast Money‎





Whether you're looking to make some fast cash, or you're after long-term, more sustainable income-producing results, there are certainly ways you can make money online today. The truth is that making money online isn't as difficult as most make it out to seem. It does require some discipline. Sure. Without discipline, you'll find it tough to make a buck both online or offline.
However, if you're looking for realistic ways you can start earning money online now, then it really truly does boil down to seven paths you can take towards profit. Some will provide you with immediate results, helping you to address your basic monthly necessities such as rent, utilities and groceries, while others have the potential to transform your life by revolutionizing your finances in the long term.

No matter what method you select for generating your online income, there's one very important thing to understand. Today, across this globe, with its 7+ billion inhabitants, there are two recurring things that people are looking for more of. Either people want more time or they want more money. The truth? Time is far more valuable than money. You can't recreate time. Once it's spent, it's gone forever. Not money.
Money can be earned and spent, saved and pilfered, invested and wasted. Not time. That's why time is far more valuable than money. The point? When you lack the luxury of time, making money online (or offline) can seem like an impossible task. How are you supposed to do that when you're working at a life-sucking nine-to-five job? While the stability of full-time employment might allow most to sleep well at night, it doesn't empower your creative juices to search for new income-producing strategies.
Now, this isn't about some get-rich-quick method here. If you want to get rich quick, forget about trying to do it on the internet. Sure, Facebook ads are all the craze, but without a serious understanding of the mechanics behind sales funnels andconversion optimizations, which only comes after years and years of in-the-trenches work in the internet marketing field, you're largely wasting your time trying to "get rich quick."

How to Make Money Online
No matter what method you end up using to generate an income on the web, you need to adjust your mindset to help empower you rather than discourage you. The truth? Making money online can be fraught with avoidable pitfalls. There's no shortage to the rah-rah cheers of internet marketers looking to find ways to ensure they part you from your hard-earned cash. The trick? Cancel the noise and get to the real meat and potatoes, so to speak.
To do that, you have to harbor a few fundamental guiding principles in your mind. Today, if you're at all serious about generating a full-time income (and more) from your online activities, then you need to focus on passive income as opposed to active income. Sure, the active income will help you survive. That's the scarcity mentality at play. But it's the passive income ideas that will help you thrive.
Considering that you have a finite amount of time, passive income should make up a large part of your work. And if you're serious about generating any semblance of income online, then passive income should be one of your sole goals and ambitions. Why? Simply this. Wouldn't you prefer to do the work one time and get paid repeatedly as opposed to relying on your time to generate that income?

Since time is the most precious commodity on this earth, invest the time at the front-end so that you can reap the benefits on the back-end. This means putting in a bit of sweat equity and not getting paid today. Rather, you'll get paid somewhere down the road. And you'll continue getting paid whether you keep building that passive income stream or you stop. It's obvious that this is the preferred route, but clearly the road less traveled.
Anyone interested in making money online should be pursuing passive income, while also working on active income. There are loads of ways to generate an income passively on the internet, many of which start at the foundation of having a blog, generating substantial traffic and building an audience and a list. Is it easy? Nope. Is it worth it? It sure is. But that doesn't mean you need to start a blog to make money online today.
You could opt for a non-blog-starting route. Sure. But if you're looking for longevity in your income-producing abilities on the internet, then a blog should be your primary aim.

1. Leverage the app economy.

If you're looking to address some immediate financial needs, then the app economy is likely right for you. Thanks to the global sharing phenomenon, launched in part by our smartphones and ever-burgeoning global connectivity, you could easily opt for some quick active income by using well-known apps. From ride sharing to deliveries and even quick tasks, there's an app for that today, as the saying goes. 
Drive for Uber or Lyft: If you're in a locale where you can find Uber or Lyft (or even one of the many competitors around the world such as China's Didi), you could easily make a respectable income. The hours are flexible and you can work as you see fit, making it perfect even if you currently have full-time employment but are looking to make some money on the side. 
Deliver for Postmates: Apps like Postmates are a dime a dozen today. Still, Postmates is by far the most popular, and you don't even need a car in some locations to make money with this app. In some urban developments and major metropolises like Manhattan, a bike would suffice. 

iBotta: Earn cash back rewards by purchasing featured products at major retailers. All you have to do is add rebates, go shopping, then snap a photo of your receipt to earn your cash back. Simple and effective. Plus this app has over 50,000 five-star reviews on the App Store.
Task Rabbit: Another simple and straightforward app for making a bit of side-hustle income is the Task Rabbit app. Tasks can be anything from simple repairs to more exhaustive undertakings. The app carefully vets each service provider to ensure the highest quality, and it's a great way to make some extra income on the side on your own terms.
Ebates: This app offers a simple way to make money online by buying whatever you're already buying and then getting a cash-back reward. With eBates, there's no scanning receipts. Simply click a link in the app and buy from the store. You'll automatically be credited your cash rewards upon purchase along with receiving an email confirmation. 

Swagbucks: With Swagbucks, there are a number of ways you can make money. You can shop online, watch videos, answer surveys and surf the web. The app gives you both cash back and gift cards as a reward for your efforts.
Inbox Dollars: Another app you can use to make money online is Inbox Dollars, which pays you for watching television, taking surveys and shopping. There are cash offers here and it's relatively similar to some of the other apps in this arena.    

2. Use existing websites.

You could also opt to use existing websites for making money. These include both active income and passive income methods. For example, you could sell some used items or invest in creating some digital designs that then can be sold on merchandise. Again, devote a sizable portion of your time to passive income so that you can slowly build up earnings that will arrive on autopilot without any extra added effort.
Of course, a large portion of these sites do have their own respective apps. But these are certainly less involved in the gig economy, and more so in the longer term projects that exist in the fields of photography, online marketing, graphic design and web development, for example.
Craigslist: This site has been the go-to resource for over a decade now for people that are looking to make a bit of extra money online. You can easily sell your used stuff, rent out a spare room in your home or apartment, and offer up your services to the world.
Upwork: This website offers a great marketplace for selling just about any professional service. You don't need a merchant account, website of your own or anything else for that matter. All you need to do is be able to provide a high-quality service at a reasonable price. But be informed, you will have to compete with many others that are constantly bidding on open jobs.
Cafe Press: This website allows you to create digital designs that can then be sold on the platform. You'll earn a commission for everything that sells and you'll never have to deal with printing, warehousing, customer service and so on. The site has over 2 million independent designers that have created products being sold online here. If you have some graphic design skills, then this is a great potential source for your web-based income.
Fiverr: Israeli-based Fivver was started in 2010 by Shal Wininger and Micha Kaufam. It's a great resource for selling just about any service online. You can offer gigs as low as $5 but also get paid much more for upgrades and add-ons. There are plenty of providers earning 6 figures on Fiverr so it's definitely a worthwhile cause for generating a healthy income. Just ensure that you provide some serious value.
Mechanical Turk: Amazon's Mechanical Turk is a resource for doing human-intelligence tasks, or as the site commonly refers to them, HITs. You get paid a very small fee for any given HIT and you'll need a good deal of volume to make a substantial amount of money. But it is a resource you can use in your spare time to generate a small income online.
Flippa: If you have a penchant for buying and selling, you could use Flippa, and its higher-end counterpart, Deal Flow Brokerage to buy and sell websites for a profit. You'll need to know what you're doing here, but you could easily make a sizable income by flipping income-generating websites for profit.
Etsy: While Etsy's popularity has declined recently, it's still a great resource for selling handmade items online. No need for complex ecommerce sites or merchant accounts or any sort of automation. The company takes a commission of every sale and charges a small listing fee per item. But many still use Etsy as their primary source of income. The best part is that you can also sell digital products on here such as poster designs.

Shutterstock and iStockPhoto: Have a keen eye for photography? Why not sell photos on some of the leading photography sites. You'll need some design software skills to tag along. But if you do have skill in this arena, it's a great potential source for passive income. 

3. Sell your own stuff.

Ready to enter the ecommerce fray? Why not sell your own stuff. Of course, along with selling your own stuff on your own website comes a whole slew of both responsibilities and technical configuration and requirements. For starters, you'll need a website and a hosting account. You'll also need a merchant account (sure you can use Stripe or PayPal). Then you'll need to design that site, build a sales funnel, create a lead magnet and do some email marketing.
You'll also need ecommerce software, fulfillment software, worry about warehousing, customer service, refunds and so on. But that's not all. You'll also need traffic. Thinksearch engine optimization, Facebook ads, and other social media campaigns. Sound like a lot of work? Sure, it is. Especially if you do it all on your own. You could opt for Amazon's platform, which might be the easier route. But, then again, at the end of the day, this is a serious business, which could produce significant profits. So you're either all in or you're not.
Shopify Ecommerce: Want to build your own storefront? You could opt to create a Shopify store. You could also install WooCommerce as a plugin and run your ecommerce store from your blog. You'll need an SSL certificate and a way to process payments, but you might find this easier to get up and running fast to start selling immediately.
Fulfilled-by-Amazon (FBA): You could easily start selling on the largest online store in the world and forget all the muss and fuss about building out your own infrastructure and worrying about traffic. You will need to pay a commission, but most of the other processes will be automated for you.
Drop-shipping: Amazon offers one form of drop-shipping, but there are other resources for drop-shipping products that you'll never actually have to see or handle yourself. You'll simply need to close the sale. Providers like SaleHoo, Worldwide Brands, and many others, offer you a great resource for drop-shipping your products. 
High-ticket consulting or coaching: You could sell your own high-ticket consulting or coaching products from your website. You'll still need a website, merchant account, sales funnel, lead magnet and many other items. But you can easily earn a substantial amount of money from each individual customer, making it well worth the arduous setup required. 

4. Sell as an affiliate.

There are loads of resources for making money online as an affiliate. You could source products from ClickBank, Commission Junction, Rakuten Marketing, Share-a-Sale, Impact Radius and many others. Plus, many of the larger companies have their own affiliate programs as well. Do your due diligence and find the right company with a relevant product or service to your audience that you can sell as an affiliate.
In some cases, you will need an active website with substantial traffic to get approved. Selling as an affiliate isn't easy by any means, but if you do have the audience, it can definitely amount to a substantial amount of income.

5. Start a blog.

If you're serious about making money online, start a blog. Blogging is one of the easiest and most sustainable income sources. As long as the blog is setup the right way, in the right niche, with the right content targeted at the right audience, and the offer is complementary to the content, you could make a tremendous amount of passive income from a blog.
While some might think that starting a blog is an arduous effort, when you understand the precise steps you need to take, it becomes far easier. It all starts in the decision of choosing a profitable niche and picking the right domain name. From there, you need to build your offers. You can easily sell things like mini-emailcourses, full-blown trainings, ebooks, and so on.

6. Email marketing.

The money is most certainly in the list. If you're at all interested in online marketing, setup email software and create a lead magnet that you can use in your sales funnel. Then, build up that list. It's often said that you can expect to earn about $1 per subscriber per month. If you have a list of 10,000 subscribers, that means you can earn roughly around $10,000 per month. You will need to deliver value and not pitch them on every email, but it is a very achievable goal in a short period.
There are many ways to get people onto your list. Lead magnets are one such resource. For example, you can build ebooks, checklists and cheat sheets. But you can also do content upgrades, such as PDF versions of an article with added resources in them, four-part video training series, and more. Think about your audience and what you can offer them to better serve them, then treat them with some respect and you'll eventually reap the rewards.

7. Webinars trainings.

Webinars are quite possibly one of the most potent ways you can make an exorbitant amount of money online. Russell Brunson often says that if you do a webinar every single week for a year, you'll be a millionaire at the end of it. You'll need an audience to train and you'll need to know what you're talking about. Of course, this usually requires having a website and some semblance of an online presence.
However, people can still do webinars without all of that. For example, you might have a sizable social media following and you train them every week on something to do with social media. But you will need a product to embed and sell at some point. Don't worry about it in the beginning. And by far, the best webinar platform out there is certainly GoToWebinar. Hands down, there isn't even another platform that comes close.
However, not matter what method you choose to make money online, understand that you might be able to make some money fast, but for the sizable returns, you'll need significant sweat equity. However, a year from now, you'll be happy you started today. Remember, time is far more valuable than money. Focus on creating passive income streams that will free up your time so that you can quit the rat race and focus on the things that matter. That's the important thing here. 


"आयुर्वेद में मिलेंगे सेक्स की इच्छा बढ़ाने के उपाय" "Ayurveda will meet in ways to increase the desire for sex"



आयुर्वेद में सेक्स से जुड़ी समस्याओं के उपचार सैकड़ों वर्षों से किया जा रहा है। Sex हमारी जिन्दगी का एक अहम् हिस्सा है जबकि अगर मैं यह कहूँ कि हमारी पूरी मानवजाति ही sex के आस पास केन्द्रित है तो यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसा ही है आदमी की विकास यात्रा या जिन्दगी में जिस और वो अग्रसर होता है वो indirectly sex ही होता है क्योंकि हम सभी अच्छा career अच्छा status चाहते है क्यों ? ताकि हमारी शादी होते समय यह मायने रखता है लड़का और लड़की करते क्या है और फिर आप दिन रात मेहनत करके पैसे कमाते है क्योंकि आप चाहते है आपके बच्चो और आपकी आने वाली पीढ़ी को उतनी परेशानी नहीं हो उतना struggle नहीं करना पड़े जितना अपने किया है और इन सभी बातों का केंद्र और कारण sex ही होता है और यह एक आनंदमयी अनूठी अनुभूति है जिसके तुलना का कोई कुछ नहीं है और ऐसे में आजकल जब sex power को लेकर जब चीज़े सही नहीं हो तो बहुत कुछ balance बिगड़ जाता है जानिए आयुर्वेद के अनुसार, किस तरह की डाइट का सेवन सेक्स की इच्छा बढ़ा सकता है।भागदौड़ की तनाव भरी जीवनशैली का असर अगर आपकी सेक्स की इच्छा पर पड़ रहा है तो इसका उपचार आयुर्वेद में भी मौजूद है। न सिर्फ आयुर्वेद बल्कि रोमन सभ्यता में भी मसालों को सेक्स की इच्छा बढ़ाने में मददगार माना गया है। बड़ी इलायची, इलायची, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च जैसे मसालों का सेवन और इसका अरोमा सेक्स की इच्छा बढ़ाने में मददगार है। यही वजह है ‌कि इनकी खुशबू का इस्तेमाल कई एरोटिक परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है।
अर्जुन पेड़ की सफेद छाल का पाउडर बनाकर उसे दूध में मिलाकर रात में सेवन भी कामेच्छा बढ़ाने में मददगार है। यह पाउडर किसी भी आयुर्वेदिक दवा की दुकान पर उपलबध होता है


सेक्स पॉवर को बढ़ाने या बरकरार रखने के लिए प्राकृतिक भोजन का सेवन करना चाहिए। जैसे- अन्न, ताजी हरी सब्जियां, सलाद, बिना पॉलिश किया चावल, ताजे फल, सूखे मेवे, चोकरयुक्त आटे की रोटिया, अंकुरित खाद्यान्न, दूध, घी इत्यादि शामिल करें।
अज्वाइन के दानों का नियमित रूप से सेवन सेक्स की इच्छा बढ़ाने में मददगार है।
एक ग्लास दूध में काली मिर्च का पाउडर और बादाम मिलाकर सोने से पहले इसका सेवन सेक्स की इच्छा बढ़ाने में मददगार हो सकता है।
शहद में काली मिर्च मिलाकर इसका सेवन न सिर्फ जुकाम से राहत दिलाता है बल्कि सेक्स की इच्छा भी बढ़ाता है।
अश्वगंधा, लाल चंदन, लौंग, सेंधा नमक को बराबर मात्रा में मिलाकर इसका सेवन भी शरीर को उत्तेजक बनाने और लंबे समय तक पौरुष बरकरार रखने में मददगार है।
डायटिंग करने से आप जरूरी कैलोरी नहीं ले पाते जिससे आपमें कमजोरी आ जाती है। जिससे सेक्स के दौरान आपमें ऊर्जा की कमी के हो जाती है। बेहतर सेक्स के लिए आप दिनभर में 2000 कैलोरीयुक्त भोजन अवश्य लें।
केले में घुलनशील fiber होता है जो आपके पेट की भूख को शांत करता है लेकिन इसके अलावा इसमें एक काम का तत्व ब्रोमलें एंजाइम होता है जो आपके sex hormones को regulate करता है जिस से आपके sex power में बड़ा इजाफा होता है और इसके अलावा भी इसमें कई ऐसे तत्व और विटामिन और खनिज लवण होते है जो आपके sex life को बेहतर कर सकते है |
खास बात – ऐसा नहीं है कि आप एक ही दिन में अपनी sex power और sex life को बेहतर कर सकते है क्योंकि यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमे अगर आपकी सेहत अच्छी है तो आप ये कर सकते है और अपने खानपान को बेहतर करके न केवल आप एक बेहतर sex life जी सकते है बल्कि बहुत कुछ बदल सकते है |


"घर बैठे कमाए लाखों डॉलर बस करे इतना काम "



इस दुनिया में हर व्यक्ति को पैसे चाहिए। हर कोई हर महीने हजारों लाख रुपये बनाना चाहता है।

लोग एक सपनों का घर, एक सपना कार खरीदना चाहते हैं या एक सपना पूरा करना चाहते हैं जिसके लिए बहुत पैसा चाहिए।

आज के युग में, इंटरनेट ने उन सपने को पूरा करने के लिए बाढ़ गेट खोला है।

घर पर बैठे या दुनिया की यात्रा करने के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

हो सकता है आप:

एक छात्र जो शिक्षा के लिए पैसे कमाने और अपने माता-पिता की मदद करना चाहता है।
एक बेरोजगार व्यक्ति जो रोज़ाना नौकरी ढूंढ रहा है लेकिन उसे प्राप्त नहीं कर सका।
एक गृहिणी जो अतिरिक्त परिवार के साथ अपने परिवार की मदद करना चाहता है।
एक सेवानिवृत्त व्यक्ति जो अधिक नकदी कमाने के लिए खाली समय का उपयोग करना चाहता है।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं, आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

परंतु:

ऐसा लगता है कि यह उतना आसान नहीं है।

भारत जैसे देश में, ऑनलाइन पैसे कमाने में कुछ मुश्किल है। यह ऑनलाइन पैसा बनाने की दुनिया घोटाले से भरा है और आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।

यदि कोई आपको पंजीकरण / पैकेज / ऑनलाइन नौकरी के लिए धन जमा करने के लिए कहता है, तो बस भागो। यह एक घोटाला है।

मैंने पूरी तरह से मुफ्त में इस 8000+ शब्दों परम गाइड में ऑनलाइन आय बनाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी दी है।

यदि आप इसे अच्छी तरह से पढ़ते हैं, तो आप सब कुछ समझेंगे।

तथापि,


इस गाइड में समझाए गए तरीकों में से कोई भी आपको रातोंरात समृद्ध नहीं बनाएगा, लेकिन यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं और सुसंगत रहते हैं, तो आप प्रति दिन $ 100 से अधिक कमाएंगे।

मैंने प्रत्येक पैसे बनाने की तकनीक, कदम दर कदम समझाया है। आपको बस एक का चयन करना है और प्रक्रिया का पालन करना है।
----------------
ऑनलाइन पैसे कमाने के शीर्ष 25 सर्वोत्तम तरीके हैं:

भुगतान करने के लिए भुगतान (पीटीसी)
कार्य पूरा करने के लिए भुगतान प्राप्त करें (जीपीटी)
पूरा सर्वेक्षण एक ब्लॉग बनाएं डिजिटल उत्पाद बेचें संबद्ध विपणन करो विज्ञापन रखें फ्रीलांसिंग शुरू करें माइक्रो जॉब्स करो फ़्लिपिंग शुरू करें वेबसाइट्स और एप्स डोमेन शारीरिक सामग्री बेचो स्मार्टफोन का प्रयोग करें ऑनलाइन स्टोर शुरू करें विक्रेता बनें Dropshipping करो ई-कॉमर्स स्टार्टअप शुरू करें स्टॉक तस्वीरें बेचें
क्रिप्टो मुद्रा में निवेश करें वर्चुअल असिस्टेंट बनें यूट्यूब चैनल शुरू करें Instagram Influencer बनें परामर्शदाता या कोच बनें एक सॉफ्टवेयर उत्पाद का विकास आपको कठिनाई स्तर, आय स्तर और निवेश राशि की आवश्यकता के साथ-साथ प्रत्येक पैसा बनाने की विधि को निष्पादित करने का तरीका मिलेगा।

"रोचक तथ्य"



1. एक चम्मच शुद्ध घी में हींग मिलाकर पीने से पेट दर्द में राहत मिलती है।

2. टमाटर को पीसकर चेहरे पर इसका लेप लगाने से त्वचा की चमक 2 गुना बढ़ जाती है और मुहांसे, चेहरे की झाइयाँ और दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं।
3. आँखो की रोशनी बढ़ानी है, तो सुबह शाम नियमित रूप से सौंफ खाएँ।
4. गठिया होने पर हल्दी के लड्डू खाने चाहिए, लाभ मिलेगा।
5.यदि नींद नही आ रही तो रात में सोने से पहले तलवों पर सरसो का तेल लगाएँ, आ जाएगी।
6. पसीना अधिक आता है तो पानी में फिटकरी डालकर स्नान करे, पसीना कम आने लगेगा।
7. खांसी में तुरंत राहत पाने के लिए आंवला भून कर खाएँ, खाँसी ठीक हो जाएगी।

8. नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से सिर धोने से बाल गिरने बंद हो जाते हैं।
9.कब्ज होने अजवाइन और काला नमक खाये आराम मिलेगा।
10. नीम की 20 पत्तियां पीसकर एक कप पानी में मिलाकर लेने से हैजा ठीक हो जाता है।

11. पिचके हुए गाल भरने के लिए, रात की बासी रोटी को सुबह के वक्त एक पाँव दूध के साथ खाएं, गाल भर जाएगे।
12. पित्त की बीमारी दूर करने के लिए, 1 ग्राम अजवाइन में 3 ग्राम गुड़ मिलाकर खाएँ.
13. भूख कम लगने पर हर रोज 30 ग्राम हरे धनिये का रस पीने से भूख बढ़ जाती है।
14. भोजन के बाद पेट का भारीपन दूर करने के लिए, नींबू के रस से भीगी हुई सौंफ खाएँ. भारीपन दूर होगा।
15. मुंह की बदबू दूर करने के लिए एक कप गुलाब जल में आधा नींबू निचोड़ लें और सुबह शाम कुल्लें करें, इससे मसूड़े व दांत भी मजबूत होते है।
16. हिचकी रुकने का नाम न ले रही हो तो चीनी खाये हिचकी रुक जाएगी।
17. आलू का लेप लगाने से चेहरे पे चमक आती है और चेहरा दाग रहित हो जाता है।
18. दूध को चेहरे पर लगाने से मैल से निकल जाता है।
19. एक ग्राम काली मिर्च पीसकर छाछ(लस्सी) के साथ लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
20. खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सौंफ और मिश्री का सेवन करे।

chitika1

azn

Popular Posts