head

Translate

This Article view

beauty treatment 4 स्पेशल ब्यूटी ट्रीटमेंट

शादी बहुत ही बड़ा दिन होता है किसी भी दुल्हन के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने में ब्यूटी ट्रीटमेंट का बहुत ही अहम योगदान है। 



केमिकल पील्स 
पढ़ने का सुनने में भले ही यह शब्द आपको थोड़ा भारी भरकम लगे लेकिन यह सिंपल प्रोसीजर है। केमिकल पील की मदद से आप अपने डेड स्किन और डलनैस से मुक्ति पा सकती हैं। किसी भी दुल्हन को चाहिए कि वह अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट की मदद से इस ट्रीटमेंट को लेना शुरू कर दे। 
स्किन पॉलिशिंग
स्किन पॉलिशिंग का मतलब है त्वचा को हरसंभव तरीकों से ग्लोइंग करना। ब्राइडल ग्लो पाने के लिए आप चाहे तो चेहरे पर डायमंड का या गोल पॉलिशिंग करवा सकते हैं। इससे आपका चेहरा बहुत ही खूबसूरत और दमकता हुआ दिखेगा। हेयर ट्रीटमेंट बेहद ही लाभकारी होता है। आपकी स्किन को पसंद बनाने में स्किन पॉलिशिंग आजकल बहुत आम बात हो गई है। 
हाई लारनिक एसिड फेशियल
वैसे तो ब्राइड्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बहुत से प्रोडक्ट्स मार्केट में मिल जाते हैं लेकिन लंबे समय तक बेनिफिट्स ऑफर का दावा करने वाले यह प्रोडक्ट केवल टेंपरेरी फिलर्स का ही काम करते हैं। यदि आप शादी के दिन फ्लालेस दिखना चाहती हैं तो हाई लार्निक एसिड फेशियल की सिटिंग्स अवश्य लें। इससे आपको कमाल का बेनिफिट मिलेगा। स्किन के अंदर पहुंचते ही झुर्रियां एकदम खत्म कर हो जाती हैं और मिलती है खूबसूरत त्वचा। 
स्केल्प ट्रीटमेंट
चेहरे के साथ-साथ जरूरी है कि आप अपने बालों व स्कैल्प पर भी बराबर ध्यान दें। अगर आप को डैंड्रफ या खुजली की समस्या है तो तुरंत अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें। हेल्दी स्कैल्प आपके बालों को अच्छा रखता है। हाइड्रेटिंग स्पा या लेज़र हेयर कॉन्बिंग जैसे ट्रीटमेंट को डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह व परामर्श से ही लें। यह ट्रीटमेंट बालों में माइश्चर की कमी को पूरा करने में मदद करता है जिससे बाल सुंदर और हेल्दी दिखते हैं। 

hair setting बालों को दें परमानेंट सेटिंग

अगर आप कम समय में बालों को परमानेंट, स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं तो परमानेंट हेयर सेटिंग अच्छा आप्शन है।




हेयर  ड्रायर, और जैल का इस्तेमाल बालों को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक तो देता है, मगर इसे करवाने में समय भी लगता है। ऐसे में आप लंबे समय तक बालों को किसी खास शेप में रखना चाहते हैं तो परमानेंट सेटिंग करवा सकते हैं। स्टाइल हेयर एंड ब्यूटी केयर की हेयर एक्सपर्ट मंजू रावत कहती हैं कि उन लोगों को जो कम समय में ही बालों को परमानेंट मनचाहा लुक देना चाहते हैं उनके लिए परमानेंट सेटिंग काफी कारगर है। यह प्रक्रिया बेहद सरल होने के साथ सुरक्षित भी है।
बढ़ती मांग:- फैशन के मुताबिक खुद को हिट रखने के लिए परमानेंट हेयर का ट्रेंडी बढ़ रहा है। समय की कमी, रोलर, हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से बालों को बचाने के लिए और अच्छे लुक के लिए इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। 
क्या है परमानेंट सेटिंग:- बालों को एक ही शेप में लंबे समय तक रखने की तकनीक को ही परमानेंट सेटिंग कहते हैं। परमानेंट सेटिंग से हम कर्ली बालों को स्ट्रेट बालों की शेप दे सकते हैं और स्ट्रेट बालों को कर्ली बालों की शेप देते हैं। आप कुछ समय तक बालों को एक ही शेप में रख सकते हैं।
परमानेंट हेयर सेटिंग की प्रकिया:- परमानेंट सेटिंग में बालों की साफ-सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए। बालों में शैंपू के पश्चात अच्छे से तेल लगाना चाहिए। तत्पश्चात शैंपू से बालों को धो दिया जाता है। फिर बालों की प्रेसिगं की जाती है।बालों में से वेब को हटाना है तो ड्रायर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से बाल बिल्कुल सीधे हो जाते हैं। बालों में से वेब को हटाना है तो ड्रायर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से बाल बिल्कुल सीधे हो जाते हैं।बालों में लोशन लगाकर 3-4 मिनट तक छोड़ दिया जाता है। शैंपू के पश्चात बालों को न्यूरीसिंग ट्रीटमेंट दिया जाता है। दोबारा बालों को प्रेस करके केमिकल लोशन लगाया जाता है। अंत में बालों में शैंपू करके उसे प्रेस कर दिया जाता है।
बालों की प्रकृति के अनुरूप समय और पैसा ड्राई:- ड्राई बालों में 2 या 3 बार एंटी ब्रोक्रैज ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल से टूटे-फूटे या कमजोर बाल कम होते हैं। अगर बाल मोटे होने के साथ स्वस्थ भी हैं तो 25 से 3 मिनट का समय और बाल ड्राई होने के साथ पतले भी हैं तो 1 से 15 मिनट का समय लगता है।
नार्मल बाल :-  नार्मल बालों के लिए खास मेहनत की जरूरत नहीं होती। अगर बाल मोटे और कर्ली हैं तो स्ट्रांग शैंपू इस्तेमाल किया जाता है।
शाइनी और घने बाल :- शाइनी और घने बाल बालों के लिए हल्के माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया में 2 से 3 मिनट तक का समय लगता है।
कर्ली  बाल :- कर्ली बालों के लिए परमानेंट सेटिंग कुछ कठिन होती है । ऐसे बालों की 2 या 3 घंटे तक का समय लग जाता है।
पैसाः- बालों की प्रकृति के अनुसार ही समय और पैसा लगता है। सामान्य बालों में 3 से 4 का समय लगता है। खर्चा 5 हजार से 1 हजार के बीच में आता है। पैसा इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसे किस जगह से और किस व्यक्ति से करवाया जाता है।
कितने समय तक रहता है परमानेंट हेयर :-  हेयर 6 से 8 महीनों तक स्थायी रहते हैं। उसके पश्चात नए बाल आने लगते हैं। जो अपने पहले की शेप में होते हैं। इन सभी बालों को दोबारा सेट करवाने के लिए परमानेंट सेटिंग करवानी पड़ती है।
रीसेटिगं:- आप बालों की सेंटिंग बदलना चाहते हैं तो बिना किसी परेशानी के उसे दूसरी शेप में सेट करवा सकते हैं। परमानेंट हेयर सेंटिगं करवाते समय कैमिकल को सिर की त्वचा से 1 से 1.5 इंच की दूरी पर रखकर ही बालों पर लगाना चाहिए, नहीं तो त्वचा जल सकती है।

herbs for kitchen garden किचन गार्डन में लगाएं हर्ब्स

हमारी देसी जड़ी-बूटियों के फ़ायदों को केवल आयुर्वेद ने ही नहीं बल्कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली ने भी माना है। प्रकृति की ये अनूठी प्रणाली कहीं और नहीं बल्कि आपके रसोईघर में ही उपलब्ध हो सकती है। किचन गार्डन में हर्ब्स उगाकर आप अपने परिवार की सेहत तो सुधार ही सकती हैं साथ ही किचन को भी एक नया रूप दे सकती हैं। आइए जानें उन हर्ब्स व उनके प्रयोग के बारें में जिन्हें आप अपने किचन हर्बल गार्डन में पनाह दे सकती हैं। 

तुलसी-
औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी से आप न केवल अपने सलाद का टेस्ट बढ़ा सकते हैं बल्कि उसे सजा भी सकते हैं। तुलसी को पकाने से उसका फ्लेवर यानि स्वाद उड़ सकता है, ऐसे में इसे केवल गार्निश के लिए ही इस्तेमाल करें।
प्याज की आल-
चाइव्स की पत्तियों का हल्का खट्टा-मीठा टेस्ट आपकी डिश को एक अलग सा स्वाद तो देता ही है साथ ही इसकी कुछ ही पत्तियों से डिश का रूप भी निख़र आता है। ये हर्ब सलाद, ड्राय फूड और स्नैक के लिए काफी अच्छी रहती है।
धनिया-
धनिया की भीनी-भीनी खुशबू हर किसी को भाती है। सलाद, करी, सूप, सैंडविच जैसे कई व्यंजनों को सजाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले धनिये के टेस्ट को बच्चे भी खूब पसंद करते हैं।
पुदीना-
स्वाद में लाजवाब और औषधीय गुणों से युक्त पुदीने को कॉकटेल व कई और ड्रिंक में इस्तेमाल किया जाता है। बड़े-बडे शेफ अपनी प्लेट में इस हर्ब को स्प्रिन्कल करके अपनी डिश के स्वाद को बढ़ाते हैं
ऑरीगेनो-
गैस संबंधी परेशानियों से निजात पाने के लिए ऑरीगेनो का छिड़काव आप अपने सलाद, सूप, गार्लिक स्टिक व ब्रेड पर कर सकते हैं। इसका स्वाद हर दिल को भाता है, फिर चाहें वो बच्चा हो या जवान। 
पार्सली- 
प्रकृति की बेस्ट हर्ब यानि पार्सली दुनिया के हर कोने में अलग-अलग स्वाद में मौजूद है। ब्रेड को गार्निश करने व सलाद-सब्ज़ियों पर स्वाद का जादू बिखेरने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऑलिव ऑयल के साथ इस हर्ब को मिक्स करके इस्तेमाल करें। 
रोजमैरी-
सूप, मीट, अंडे व सब्जियों...हर किसी पर इस्तेमाल की जाने वाली रोजमैरी के अनेकों फ़ायदे हैं। 
थाइम- 
इसका इस्तेमाल खाने में शामिल फैट के कंटेंट को कम कर देता है साथ ही पाचन के लिए भी अच्छा होता है।

Atal ji ko sat sat naman



belly fat tips बाहर निकला हुआ पेट अंदर हो जाएगा

आज हर 5 में से 3 व्यक्ति मोटापे का शिकार है। मोटापा एक ऐसी समस्या है, जो अपने साथ बहुत सारी बीमारियों को लेकर आता है। अपने पेट को कम करने के लिए लोग चाहें बहुत से ट्रीटमेंट का सहारा लेते है लेकिन उनकी गलत आदतें मोटापे को घटाने का नाम ही नहीं लेती है। अगर सही डाइट और एक्सरसाइज न की जाए तो मोटापे से बचना नामुमकिन है। मोटापे के कारण शऱीर में सुस्ती और चलने-फिरने में दिक्कत होती है, जिससे सभी काम धरे के धरे रह जाते है। ऐसे में अगर आप कुछ घर के उपाय करें तो भी मोटापे से बचा जा सकता है। हम आपको इसी उपाय के बारे में बताएंगे, जिससे आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगा और शरीर की चर्बी भी कम हो जाएगी। 


गीले तौलिए के ट्रीटमेंट से तेजी से घटेगा मोटापा
जी हां, आप गीले तौलिए की मदद से अपना मोटापा घटा सकते है। इसके लिए सादे पानी में तौलिए को गीला करके सोते समय पेट पर रखें और ऊपर से कोई कपड़ा बांध लें। आपको इसका असर 1 ही रात में दिखने लगेगा और मोटापा तेजी से घटता दिखाई देगा। 

hair straightening at home naturally स्ट्रेट बालों को पाने की चाहत

मुलायम चमकते एकदम सीधे-सीधे, स्ट्रेट बाल किसे नहीं पसंद आते? जहां लड़कियां खुद को स्ट्रेट बालों में देखना चाहती हैं, वही लड़के भी लड़कियों के लंबे स्ट्रेट बाल के कायल हो जाते हैं। कुछ लड़कियों के कुदरती ही सीधे-सीधे बाल होते हैं लेकिन सभी लड़कियां इतनी लकी नहीं होती हैं। ऐसे में वे पार्लर के चक्कर लगाती है और महंगे उत्पादों पर खर्च करती है, लेकिन तब भी कुछ समय बाद उनके बाल वापस अपने प्राकर्तिक रूप में आ जाते है।> > ऐसे में यदि अब आपको पता चले कि कुछ ऐसे घरेलू तरीके है, जिनसे आप घर पर ही बिना खर्च के स्ट्रेट बाल पा सकती हैं, तो आप जरूर उन्हें आजमाना चाएगी। 
  
1. कोकोनट मिल्क और लेमन जूस को किसी कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स करके, कुछ घंटों के लिए फ्रीज में रख दीजिए। अब इन्हें अपने बालों पर मास्क की तरह लगाएं और कुछ देर बाद उन्हें 15 मिनट के लिए भाप दीजिए। भाप देने के बाद आप बालों को किसी बेहतर शैंपू से धो लें और पाएं खूबसूरत स्ट्रेट बाल।
 
2. बालों को प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट करने का एक और तरीका है बेसन, मुलतानी मिट्टी और सिरका। इसके लिए लगभग 4 बड़े चम्मच बेसन और इतनी ही मात्रा में मुलतानी मिट्टी को ले लीजिए। अब इसमें आधा कम सिरका मिलाएं। तैयार किए गए इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट बालों पर लगाएं और शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें।

tea side effects चाय पीते वक्त गलतियां

चाय पीना आपमें से जदातर लोगों को पसंद होता है, और कई बार चाय पीना सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। लेकिन आपमें से कई लोग चाय पीते वक्त करते हैं ये 5 गलतियां, जिसे जानने के बाद आप बदल देंगे चाय पीने का तरीका -

1 खालीपेट चाय पीना हमेशा हानिकारक ही होता है। यह एसिडिटी बढ़ाने के साथ ही फ्री रेडिकल्स और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए जिम्मेदार हो सकती है और जल्दी बुढ़ापा आ सकता है। इसके लिए सुबह उठते ही चाय की जगह पानी पिएं और उसके आधे घंटे बाद ही चाय लें।

2 कुछ लोगों की आदत होती है, खाना खाने के ठीक बाद चाय पीने की। लेकिन यह तरीका तो और भी गलत है। ऐसा करने से खाना खाने पर आपके शरीर को मिले पोषक तत्व अवशोषित नहीं हो पाते।

3 चाय बनाते समय इसे अच्छी तरह उबालना तो जरूरी है लेकिन अतिरिक्त उबालना नहीं। चाय को अत्यधिक उबालकर या कड़क करके पीना सबसे बड़ी गलती है। यह तरीका एसिडिटी की वजह बनता है। इसके लिए पानी को अच्छी तरह उबालकर, आंच से उतारने से पहले ही उसमें चाय पत्ती डालें।

4 चाय का अत्यधिक सेवन हानिकारक है। कुछ मायनों में चाय बिल्कुल अल्कोहल की तरह है, जो आपकी मांसपेशियों को सक्रिय जरूर करती है लेकिन इसका अधिक सेवन बेहद हानिकारक है। इसका सीमित सेवन करें।

5 चाय में कुछ औषधियों जैसे तुलसी आदि का प्रयोग करना भी एक गलती हो सकती है, क्योंकि चाय में मौजूद कैफीन इन औषधियों के गुणों के अवशोषण में बाधक होता है।


how to keep hair black and shiny सफेद हो रहे हों बाल तो आजमाइए ये घरेलू उपाय

हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल काले, लंबे और चमकदार हों. ऐसे में एक भी सफेद बाल परेशान करने के लिए काफी है. उम्र के साथ बालों का सफेद होना नेचुरल है लेकिन अगर बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हों तो बेशक ये तनाव की बात है.
बालों के सफेद होने के बहुत से कारण हो सकते हैं. हम सभी के बालों में मेलनिन नाम का पिग्मेंट/रंजक पाया जाता है. उम्र के साथ मेलनिन का बनना कम हो जाता है और बाल सफेद होने लग जाते हैं. कई लोगों में मेलनिन का बनना कम उम्र में ही लगभग रुक सा जाता है. ऐसी स्थिति में बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं.

1. अगर आपके बाल बहुत जल्दी सफेद होने लगे हैं तो आपके लिए आंवला और गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद रहेगा. आंवला, गुड़हल और तिल का पेस्ट बना लें. इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करने से फायदा होगा.
2. प्याज के कुछ टुकड़ों को अच्छी तरह मिक्सर में पीस लीजिए. इसके बाद उसे निचोड़कर, उसके रस से स्कैल्प पर मसाज कीजिए. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से फायदा होगा.
3. मेंहदी और मेथी को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इसके बाद उसमें कुछ मात्रा में बटर मिल्क और नारियल का तेल मिला लीजिए. इस मिश्रण से मसाज करना बहुत फायदेमंद रहेगा.
4. बालों में कुछ भी लगाने का फायदा तभी होगा जब आपका आहार भी अच्छा हो. कई बार पौष्ट‍िक आहार की कमी के चलते भी बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं.
5. बालों में नियमित रूप से तेल लगाना बहुत जरूरी है. नारियल तेल और बादाम के तेल को मिलाकर लगाने से बहुत फायदा होता है.

benefits of apple for hair खूबसूरती के अपनाएं सेब का उपाय

क्या आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान हैं? अगर हां तो अब आपको अपना पैसा और समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. बालों की समस्याओं से निपटने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन फिर भी वो फायदा नहीं मिल पाता है जिसकी हमें उम्मीद होती है.
कैसे करें इस्तेमाल: सेब में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनसे बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. आप चाहें तो सेब के रस को बालों में लगा सकते हैं या फिर सेब को अच्छी तरह ग्राइंड करके उसका पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं.

अगर आप चाहें तो बालों की समस्याओं के आधार पर दूसरी अन्य चीजों को भी इस पेस्ट में मिला सकते हैं. आपको जानकर शायद आश्चर्य हो कि सेब में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों को जल्दी सफेद होने से रोकते हैं.
1. अगर आपके बाल बहुत तेजी से सफेद हो रहे हैं और आपके बालों की सफेदी अब नजर आने लगी है तो आज ही से सेब का ये फॉर्मूला अपनाना शुरू कर दीजिए. सेब को मिक्सर में पीस लीजिए. इसके बाद इसमें कुछ मात्रा में मेंहदी और चायपत्ती मिला लीजिए. इस पेस्ट को तेल की तरह बालों में लगाइए. कुछ देर रखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लीजिए. ये उपाय सफेद बालों के लिए बहुत फायदेमंद है.
2. सेब में मैलिक एसिड पाया जाता है. जोकि डेड स्किन को साफ करने का काम करता है. सप्ताह में दो बार सेब के उपाय को करने से स्कैल्प साफ हो जाते हैं. जिससे रूसी की समस्या नहीं होने पाती है.
3. सेब में बायोटिन नाम का एक पोषक तत्व पाया जाता है. जोकि बालों को झड़ने से रोकता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ाता है. आप चाहे तो सेब के रस को बाल धोने के पानी में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. स्कैल्प साफ हो जाने की वजह से बालों की जड़ें भी मजबूत हो जाती हैं. साथ ही ऑयल ग्लैंड्स भी खुल जाते हैं जिससे बालों की जड़ों को सही तरीके से पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं. 

best fruit for glowing skin फल से दमकेगी त्वचा

त्वचा का ख्याल रखने के लिए हमेशा महंगे क्रीम ही काम नहीं आते हैं. आप घर में भी प्राकृतिक चीजों से त्वचा का ख्याल रख सकते हैं. घर में ही उपलब्ध दूध, शहद, बादाम, फल, दाल के इस्तेमाल से त्वचा दमक सकती है.


इन घरेलू तरीकों से दमकेगी त्वचा:
1. संतरे और नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें. सर्दियों में इस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.
2. गोरी त्वचा पाने के लिए उड़द की दाल और भीगे हुए बादाम पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं. यह पेस्ट प्रोटीन मास्क का काम भी करेगा.
3. शहद और क्रीम मिलाकर कंडिशनर बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर चेहरा धो लें. आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा.
4. बादाम का पाउडर, शहद और ग्लिसरीन को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस घोल को अपने चेहरे पर लगाएं और दस मिनट तक लगाकर छोड़ दें. फिर पानी से चेहरा धो लें. ये सर्दियों में एक अच्छा मॉइस्चराइजर है.
5. मुल्तानी मिट्टी त्वचा से गंदगी साफ करने के लिए बहुत कारगर है. अगर आपकी ऑयली त्वचा है तो इसे गुलाब जल के साथ त्वचा पर लगाएं और रूखी त्वचा है तो इसे बादाम के पेस्ट के साथ मिलाकर लगाएं.

cucumber face pack benefits खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं खीरे से बनें फेस पैक

खीरे का इस्तेमाल सब्जियों और सलाद में बहुतायत मात्रा में किया जाता है। खीरा गर्मीयों के मौसम के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खीरे में लगभग 96 प्रतिशत तक पानी होता है इसलिए खीरा खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा नहीं होती है। खीरे मेंकोलेस्ट्रोल और फैट बिल्कुल भी नहीं होता है। साथ ही इसमें कैरोटीन, विटामिन सी, विटामिन ए, ल्यूटिन आदि एंटी-ऑक्सीडेंट्स पर्याप्त मात्रा में होते हैं। खीरा त्वचा को मूक्त मूलकों से बचाता है और त्वचा की सारी समस्याओं को खत्म करने के लिए बेहद लाभकारी होता है।


 मुहांसे, पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयां, पिग्मेंटेशन, काले घेरे, त्वचा की असमान रंगत आदि जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए खीरा बेहद फायदेमंद होता है। खीरे के फेस पैक त्वचा की ये सारी परेशानियां खत्म करके त्वचा को निखारने और सुंदर बनाने के लिए लाभकारी होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगें की आप कैसे घर पर ही खीरे के फेस पैक बना सकते हैं।
त्वचा को फिर से जवां बनाने के लिए यह खीरा फेस पैक फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में खीरे का रस और एलोवेरा जेल दोनों समान मात्रा में लेकर आपस में मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 30 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में 3-4 बार कर  सकते हैं।
बादाम में विटामिन ई होता है। यह फेस पैक त्वचा को निखार देता है और साथ ही रुखापन दूर करने के लिए फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में खीरे का रस और बादाम का पेस्ट दोनों समान मात्रा में लेकर आपस में मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में 4-5 बार कर  सकते हैं।
यह फेस पैक त्वचा को फिर से नया निखार देता है और मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 4 चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच बेसन लेकर आपस में मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं।
संवेदनशील त्वचा के लिए यह फेस पैक फायदेमंद होता है। यह त्वचा को मुंहासों से बचाता है और निखारी हुई बनाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में खीरे का रस और दही दोनों समान मात्रा में लेकर आपस में मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 30 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसका इस्तेमाल आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे को खूबसूरती देने और तरोताजा बनाने के लिए गाजर खीरा फेस पैक लगाना फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच खीरे का रस और 2 चम्मच गाजर का रस लेकर आपस में मिला लें। इस मिश्रण में 2 चम्मच फ्रूट क्रीम मिलाएं इस फेस पैक को चेहरे पर 30 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में 2-3 बार कर  सकते हैं।
त्वचा की रंगत निखारने और टैनिंग साफ करने के लिए यह फेस पैक फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में खीरे का रस और टमाटर का पेस्ट समान मात्रा में लेकर आपस में मिला लें। इस मिश्रण में 1 चम्मच बेसन मिलाएं, इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में 3-4 बार कर  सकते हैं।
आलू त्वचा की रंगत निखारने और टैनिंग हटाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। आलू और खीरे से बना फेस पैक त्वचा को खूबसूरती देता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच खीरे का रस और 2 चम्मच आलू का रस लेकर आपस में मिला लें, इसे त्वचा पर कॉटन बॉल की मदद से अच्छी तरह लगाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसका इस्तेमाल आप रोजाना रात को कर सकते हैं।
त्वचा को खूबसूरत बनाने, तैलीय त्वचा और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए खीरे और नींबू का फेस पैक लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में खीरे का रस लें, इसमें एक-एक चम्मच नींबू का रस और पुदीने का रस मिला लें। इस फेस पैक को त्वचा पर कॉटन की मदद से लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल आप सोने से पहले रोजाना कर सकते हैं।

chitika1

azn

Popular Posts