head

Translate

This Article view

beauty treatment 4 स्पेशल ब्यूटी ट्रीटमेंट

शादी बहुत ही बड़ा दिन होता है किसी भी दुल्हन के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने में ब्यूटी ट्रीटमेंट का बहुत ही अहम योगदान है। 



केमिकल पील्स 
पढ़ने का सुनने में भले ही यह शब्द आपको थोड़ा भारी भरकम लगे लेकिन यह सिंपल प्रोसीजर है। केमिकल पील की मदद से आप अपने डेड स्किन और डलनैस से मुक्ति पा सकती हैं। किसी भी दुल्हन को चाहिए कि वह अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट की मदद से इस ट्रीटमेंट को लेना शुरू कर दे। 
स्किन पॉलिशिंग
स्किन पॉलिशिंग का मतलब है त्वचा को हरसंभव तरीकों से ग्लोइंग करना। ब्राइडल ग्लो पाने के लिए आप चाहे तो चेहरे पर डायमंड का या गोल पॉलिशिंग करवा सकते हैं। इससे आपका चेहरा बहुत ही खूबसूरत और दमकता हुआ दिखेगा। हेयर ट्रीटमेंट बेहद ही लाभकारी होता है। आपकी स्किन को पसंद बनाने में स्किन पॉलिशिंग आजकल बहुत आम बात हो गई है। 
हाई लारनिक एसिड फेशियल
वैसे तो ब्राइड्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बहुत से प्रोडक्ट्स मार्केट में मिल जाते हैं लेकिन लंबे समय तक बेनिफिट्स ऑफर का दावा करने वाले यह प्रोडक्ट केवल टेंपरेरी फिलर्स का ही काम करते हैं। यदि आप शादी के दिन फ्लालेस दिखना चाहती हैं तो हाई लार्निक एसिड फेशियल की सिटिंग्स अवश्य लें। इससे आपको कमाल का बेनिफिट मिलेगा। स्किन के अंदर पहुंचते ही झुर्रियां एकदम खत्म कर हो जाती हैं और मिलती है खूबसूरत त्वचा। 
स्केल्प ट्रीटमेंट
चेहरे के साथ-साथ जरूरी है कि आप अपने बालों व स्कैल्प पर भी बराबर ध्यान दें। अगर आप को डैंड्रफ या खुजली की समस्या है तो तुरंत अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें। हेल्दी स्कैल्प आपके बालों को अच्छा रखता है। हाइड्रेटिंग स्पा या लेज़र हेयर कॉन्बिंग जैसे ट्रीटमेंट को डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह व परामर्श से ही लें। यह ट्रीटमेंट बालों में माइश्चर की कमी को पूरा करने में मदद करता है जिससे बाल सुंदर और हेल्दी दिखते हैं। 

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts