head

Translate

This Article view

Enemies Of Sex Life सेक्स लाइफ के दुश्मन

सेक्स सफल दांपत्य जीवन का आधार माना जाता है, तभी तो इसकी कमी रिश्ते को बुरी तरह प्रभावित करती है. एक-दूसरे के प्रति ख़त्म होती चाहत, लगाव और आकर्षण के कई कारण होते हैं. कभी ये कारण शारीरिक, कभी मानसिक, तो कभी लाइफस्टाइल से संबंधित होते हैं. सेक्स ड्राइव को कमज़ोर बनानेवाले कुछ ऐसे ही सेक्स किलर्स की हमने यहां जानकारी दी है.

1.नींद की कमी 
सबसे बड़े सेक्स ड्राइव किलर्स में से यह एक है. महज़ 4 से 5 घंटे की नींद से आप फ्रेश फील नहीं करते और स्टेमिना भी कम होने लगता है, जिससे सेक्स की इच्छा भी धीरे-धीरे कम होने लगती है. रोज़ाना 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें. अगर अनिद्रा की समस्या है,
2. मोटापाजिन लोगों का वज़न ज़्यादा होता है, उनके फैट सेल्स एस्ट्रोजेन (फीमेल हार्मोन) प्रोड्यूस करते हैं, जिससे उनकी सेक्स ड्राइव में कमी आ जाती है. रोज़ाना एक्सरसाइज़ करनेवालों की सेक्स ड्राइव काफ़ी मज़बूत होती है, इसलिए एक्सरसाइज़ को अपने रूटीन में शामिल करें और अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाएं.
 3. तनावसुबह से लेकर शाम तक की भागदौड़, ऑफिस का बढ़ता वर्कलोड, आर्थिक समस्याएं, असमय खानपान का सीधा असर तनाव के रूप में दिखाई देता है. सेहत के साथ-साथ यह हमारी सेक्स ड्राइव को भी बुरी तरह प्रभावित करता है, इसलिए तनावमुक्त रहने की कोशिश करें.
.4. अल्कोहल
नियमित रूप से अल्कोहल का सेवन आपकी कामेच्छा में कमी का कारण बनता है. इतना ही नहीं, अल्कोहल के कारण आप अपने पार्टनर की भावनाओं को भी समझने की कोशिश नहीं करते. सेक्स ड्राइव को यह प्रभावित न करे, इसका एक ही इलाज है अल्कोहल कम कर दें. अगर बंद कर देंगे, तो और भी अच्छा होगा. सेहत के साथ-साथ आपका दांपत्य जीवन भी हेल्दी बन जाएगा.
5. दवाइयांडिप्रेशन की दवाइयां कामोत्तेजना को प्रभावित करती हैं. इसमें मौजूद केमिकल्स मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं, जिससे सेक्स ड्राइव कमज़ोर होती है. इसी तरह अन्य दवाइयां भी आपकी कामेच्छा को कम करती हैं, इसलिए जितनी ज़रूरी हों, उतनी ही दवाइयां खाएं, बेवजह दवाइयों के सेवन से दूर रहें. अगर आपको भी लग रहा है कि दवाइयों के कारण आपकी सेक्स ड्राइव कमज़ोर हो गई है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
6. डिप्रेशनडिप्रेशन आपकी सेक्स ड्राइव पर दोहरा वार करता है. एक तो डिप्रेशन के कारण वैसे ही सेक्स की इच्छा में कमी आ जाती है, दूसरे उसकी दवाइयां भी कामेच्छा को ख़त्म करने लगती हैं. अपनी सेक्स लाइफ को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि ख़ुद को ख़ुश रखें और डिप्रेशन आपके आसपास भी न फटके.
7. ग़लत खानपानव़क्त-बेव़क्त खाना और ग़लत रूटीन आपकी सेक्स ड्राइव को कमज़ोर बनाता है. जंक फूड व प्रोसेस्ड फूड का नतीजा कामेच्छा में कमी के रूप में नज़र आता है. रोज़ाना नियमित समय पर खाएं और संतुलित व पोषक आहार लें.
8. टेस्टोस्टेरॉन की कमीशरीर में मौजूद यह हार्मोन हमारी सेक्स की इच्छा को कंट्रोल करता है. इसकी कमी का सीधा असर सेक्स ड्राइव पर नज़र आता है. यह पुरुषों व महिलाओं को समान रूप से प्रभावित करता है. इसकी कमी को दूर करने का सबसे आसान तरीक़ा टेस्टोस्टेरॉन थेरेपी लेना है.
9. इरेक्टाइल डिसफंक्शनपुरुषों में इरेक्शन की समस्या काफ़ी गंभीर मानी जाती है. यह आपकी सेक्स लाइफ के साथ-साथ मैरिड लाइफ को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है, इसलिए जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करें और अपनी मैरिड लाइफ को हेल्दी बनाएं.
10. हाई ब्लड प्रेशरबेहतर सेक्स के लिए जननांगों में रक्तसंचार का सुचारु होना बहुत ज़रूरी है, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर के कारण जननांगों में रक्तसंचार कम हो जाता है, जिसके कारण जहां पुरुषों में सेक्स इच्छा में कमी हो जाती है, वहीं महिलाओं की योनि में ड्राईनेस की समस्या होने लगती है. अगर इसे कंट्रोल में न रखा गया, तो यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकता है.
11. कैफीन
माना कि आप चाय/कॉफी या चॉकलेट के शौक़ीन हैं, पर कैफीन का सेवन उतना ही करें, जितना ज़रूरी हो, क्योंकि हर रोज़ कैफीन की अधिकता आपके ऐडर्नल ग्लैंड को अत्यधिक उत्तेजित करता है, जिससे सेक्स ड्राइव में कमी आती है. इसलिए कैफीन के सेवन पर ध्यान दें.
12. बर्थ कंट्रोल पिल्सकुछ स्टडीज़ में यह बात साबित हो चुकी है कि बर्थ कंट्रोल पिल्स महिलाओं में टेस्टोस्टेरॉन के लेवल को कम करता है, जिससे महिलाओं में सेक्स की इच्छा कमज़ोर होने लगती है. बर्थ कंट्रोल पिल्स एस्ट्रोजन से बनी होती हैं, जिसका लंबे समय तक सेवन सेक्स ड्राइव को कमज़ोर बनाता है.


सेक्स बूस्टर फूड्स

विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है स्ट्रॉबेरीज़, जो पुरुषों में स्पर्म काउंट को बढ़ाता है. साथ ही यह हार्ट और आर्टरीज़ में रक्तसंचार को सुचारू बनाए रखता है. स्ट्रॉबेरीज़ को डार्क चॉकलेट में डुबोकर खाएं, यह कामोत्तेजना को बढ़ाता है.
ज़िंक, सेलेनियम और विटामिन ई के गुणों से भरपूर बादाम सेक्स बूस्टर का काम करता है. सेलेनियम जहां इंफर्टिलिटी की समस्या को दूर रखता है, वहीं ज़िंक सेक्स हार्मोन की बढ़ोत्तरी करता है और विटामिन ई हार्ट को हेल्दी रखता है. रोज़ाना बादाम का सेवन याद्दाश्त बढ़ाने के साथ-साथ सेक्सुअल लाइफ को भी हेल्दी बनाता है.
तरबूज में कामोत्तेजना बढ़ानेवाले फाइटोन्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसमें मौजूद लाइकोपीन और बीटा-कैरोटीन सेक्स ड्राइव को बूस्ट करने में मदद करता है.
पोटैशियम से भरपूर शकरकंद हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में काफ़ी मददगार होता है, जिससे पुरुष इरेक्टाइल डिसफंक्शन के ख़तरे से बचे रहते हैं. बीटा कैरोटीन और विटामिन ए इंफर्टिलिटी को दूर रखते हैं.
ज़िंक से भरपूर सफ़ेद तिल बेहतरीन सेक्स बूस्टर फूड है. यह टेस्टोस्टेरॉन और स्पर्म प्रोडक्शन में मदद करता है.
चीज़, डायट सोडा, सोया, आर्टिफिशियल स्वीटनर्स, फ्राई व फैटी फूड्स, कैन्ड फूड आदि अवॉइड करें.

स्मार्ट सेक्सी टिप्स
अपनी सेक्स लाइफ को थोड़ा स्पाइसी बनाएं. कभी-कभार रूटीन से हटकर कुछ नया ट्राई करें.
 पार्टनर को आकर्षित करने के लिए सेक्सी कपड़े पहनें. यह आपकी कामोत्तेजना को बढ़ाता है.
 एरोमा कैंडल्स की ख़ुशबू सेक्स के प्रति आकर्षित करने में आपकी मदद करती हैं. अपने बेडरूम को मनपसंद ख़ुशबू से महकाएं.
 कोशिश करें कि साल में एक बार स़िर्फ पति-पत्नी 2-4 दिनों के लिए बाहर जाएं. यह आपकी सेक्स लाइफ को रिवाइव कर देता है.
 पार्टनर को मॉर्निंग किस और गुडनाइट किस देना कभी न भूलें.
 रोमांटिक बातें आपके रिश्ते में अहम् भूमिका निभाती हैं. अपनी बातों से उनमें रोमांच लाने का कोई मौक़ा हाथ से न जाने दें.
 अगर दोनों ही वर्किंग हैं, तो वर्किंग आवर्स के बीच एक बार आई लव यू या मिस यू जैसे मैसेजेस आपकी सेक्स लाइफ के रोमांच को बनाए रखते हैं.
 पार्टनर के शौक़ को जानते हैं, तो कभी-कभार उन्हें सरप्राइज़ ज़रूर दें.
 सिर्फ़ गिफ्ट ही आपके पार्टनर को ख़ुश नहीं करता, बल्कि किसी दिन बिन बताए उन्हें ऑफिस से पिक अप करने पहुंच जाएं या फिर सरप्राइज़ लंच प्लान करें.
 एक-दूसरे को अपनी फैंटेसीज़ के बारे में बताएं.
अक्सर महिलाएं पुरुष के पहल का इंतज़ार करती हैं. इस बार आप पहल करके उन्हें ख़ुश कर सकती हैं.
कुछ अलग करना चाहते हैं, तो शनिवार रात की बजाय रविवार की सुबह आपके प्यार के लिए बेस्ट टाइम होगा.

Searches related to about sex


Best Sex Trick सेक्स लाइफ के बेहतर बनाने ट्रिक्स

अच्छे सेक्स के लिए योग व मेडिटेशन करना भी बहुत फ़ायदेमंद होता है. यदि संभव हो, तो कपल्स को एक साथ मिलकर योग-एक्सरसाइज़ करना चाहिए. इससे न केवल उनमें प्यार बढ़ेगा, बल्कि सेक्स लाइफ भी बेहतर होगी.
अदरक का सेवन करने से सेक्स के दौरान उत्तेजना में बढ़ोतरी होती है. रात में भोजन के समय इसे खाएं या फिर अदरकवाली चाय पीएं. इसे लेने से दिल की धड़कन बढ़ती है, रक्त का प्रवाह तेज़ होता है, जिससे एक्साइटमेंट बढ़ता है.
 वर्कआउट न केवल शरीर को मज़बूत बनाता है, बल्कि सेक्स पावर बढ़ाने में भी मदद करता है.
दो टेबलस्पून आंवले के रस में एक-एक टीस्पून सूखे आंवले का चूर्ण और शहद मिलाकर दिन में दो बार लें. इससे सेक्स पावर बढ़ती है.

हेल्दी सेक्सुअल लाइफ व अच्छे सेक्स के लिए सकारात्मक सोच ज़रूरी है.
सेक्स लाइफ का भरपूर आनंद लेने के लिए शरीर का फिट रहना भी उतना ही ज़रूरी है. इसलिए हर रोज़ एक्सरसाइज़ करें.
हर रोज़ आधे घंटे तक योग, एरोबिक, स्केटिंग, स्कीइंग, डांस आदि करना सबसे बेहतर एक्सरसाइज़ है.
इसके अलावा यदि आप चाहें, तो जॉगिंग भी कर सकते हैं, क्योंकि जॉगिंग करने से भी बेहतर सेक्स में मदद मिलती है और चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है.
गुलाबी, लाल, बैंगनी व जामुनी रंग की प्रकृति गरम होती है. ये रंग सेक्स पावर को बढ़ाते हैं, इसलिए अपने बेडरूम में इन रंगों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें.
यदि बेडरूम की दीवार, दरवाज़े व खिड़कियों पर इनमें से किसी भी एक कलर के परदे लगाए जाएं या बल्ब जलाया जाए, तो सेक्स क्षमता में बहुत अधिक मात्रा में बढ़ोतरी होती है.
सेक्स करने की इच्छा में कमी आने पर रीढ़ के निचले भाग पर ठंडा व गर्म सेंक करें. इसके लिए दो मिनट तक गर्म व एक मिनट तक ठंडा सेंक करें. इस क्रिया को दस से पंद्रह बार तक करें. ऐसा करने से कामेच्छा बढ़ती है.

लहसुन में कामोत्तेजक गुण पाए जाते हैं, जो रक्तसंचार व सेक्स पावर को बढ़ाने में मदद करते हैं. लहसुन में एलीकीन होता है, जो प्राइवेट पार्ट्स में ख़ून के प्रवाह को बढ़ाता है. इसलिए लहसुन का नियमित इस्तेमाल करें.
योग के कई आसन हैं, जिनसे सेक्स लाइफ इम्प्रूव कर सकते हैं, जैसे- पद्मासन, हलासन, तितली आसन, सर्वांगासन और ख़ासतौर पर उष्ट्रासन. इन आसनों को करने से प्राइवेट पार्ट्स में रक्तसंचार अच्छी तरह से होता है. साथ ही एनर्जी लेवल भी बढ़ता है, जिससे आप सेक्सुअल रिलेशन का बख़ूबी आनंद उठा सकते हैं.
सेक्सुअल रिलेशन में हाइजीन का भी ख़्याल रखना चाहिए. ़इसलिए सेक्स से पहले हो सके, तो अच्छी तरह से स्नान कर लें. पर्सनल पार्ट्स की सफ़ाई पर विशेष ध्यान दें.
पार्टनर से उसकी सेक्स फैंटेसी के बारे में बात करें और उसे पूरा करने की कोशिश करें. इससे न केवल सेक्स लाइफ बेहतर बनती है, बल्कि आपसी जुड़ाव भी मज़बूत होता है.
सेक्स संबंधी सभी विकारों के लिए सिंघाड़े का सेवन बहुत लाभदायक है. 5-10 ग्राम सिंघाड़े के आटे को दूध में पकाकर सुबह-शाम सेवन करने से सेक्स से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं. इसका नियमित सेवन सेक्स टॉनिक का काम करता है.
कपल्स साथ में रोमांटिक या फिर सेक्सी मूवी देखें. इससे न केवल रोमांटिक माहौल बनेगा, बल्कि आपकी भावनाएं भी उत्तेजित होंगी.
पसीने की बदबूवाले कपड़े कतई न पहनें. सेक्सी नाइटी या नाइट सूट पहनें. कोशिश करें कि पति-पत्नी एक-दूसरे की चॉइस की नाइट ड्रेस पहनें.
कल्पना करें कि आपको और आपके पार्टनर को ज़िंदगी का बेहतरीन ऑर्गेज़्म प्राप्त हो रहा है. इस तरह के सेक्सी काल्पनिक सीन न केवल एक्साइटमेंट को बढ़ाते हैं, बल्कि सेक्सुअल रिलेशन को भी बेहतरीन बनाते हैं.
पहले ख़ुद समझें कि आपको कौन-सी हरकतें संतुष्ट करती हैं, फिर अपने पार्टनर को समझाएं यानी सेक्स से पहले एक-दूसरे को अच्छी तरह समझकर अंतरंगता बढ़ाएं. एक-दूसरे को प्लेज़र दें. कहां और कैसे टच करना पसंद है, यह बताएं. फिर ऑर्गेज़्म पर पहुंचें.
अच्छी सेक्स लाइफ का केवल तन से ही लेना-देना नहीं रहता, बल्कि आपकी मनःस्थिति व संतुष्टि भी मायने रखती है. इसलिए शारीरिक संतुष्टि के लिए ऐसी कोई भी हरकत न करें, जो आपके पार्टनर को पसंद न आए या फिर वो तनावग्रस्त व नाराज़ हो जाए. यदि पार्टनर संतुष्ट है, तो सेक्स लाइफ भी बेहतरीन रहती है.

सेक्स बूस्टर खीर

25 ग्राम जौ को रातभर भिगोकर रख दें. सुबह जौ को अच्छी तरह से मसलकर भूसी निकाल लें. अब एक लीटर दूध गरम करें. जब दूध उबलने लगे, तब इसमें भीगे हुए जौ डालें. जब दूध एक चौथाई रह जाए, तब उसमें स्वादानुसार शक्कर मिलाएं. यदि आप चाहें, तो इसमें स्वाद के लिए बादाम व इलायची भी डाल सकते हैं. इस खीर को खाने के बाद आधे घंटे तक पानी न पीएं. इसे नियमित रूप से एक महीने तक लेते रहने से सेक्स पावर बढ़ने के साथ-साथ मानसिक शक्ति का भी विकास होता है.

ज़रूरी टिप्स

हफ़्ते में दो-तीन बार सेक्स करने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.
एंकलबोन के नीचे एड़ी में सर्कुलर मसाज करने से सेक्सुअल उत्तेजना बढ़ती है.
ध्यान रहे, सेक्स के बीच गैप होना भी ज़रूरी है, ख़ासतौर पर कोई इंफेक्शन, पीरियड्स, सेक्सुअल प्रॉब्लम्स आदि होने पर सेक्स करने से बचना चाहिए.\
यदि किसी महिला में सेक्स उत्तेजना पैदा नहीं होती, तो एक बार बर्थ कंट्रोल पिल्स को बदलकर देखें. कई बार अलग-अलग पिल्स में पाए जानेवाले हार्मोंस सेक्स लाइफ को प्रभावित करते हैं.

facts about life quotes जीवन के रोचक तथ्य

1. 3-4 साल की उम्र से बच्चे सपने देखना शुरू करते हैं।
2. इस दुनिया में बहुत तरह के सेब पाए जाते है कि हर दिन हम एक खाएं, तो लगभग 20 सालों में भी उनकी संख्या पूरी नही होगी।
3 . दिन में 11 घंटे कुर्सी पर बैठने वाले इन्सान की 3 सालों में मृत्यु के चांस 50% बढ़ जाते हैं।
4. विदेशों में कमाने वाले भारतीय कर्मचारी हर साल लगभग 1 लाख करोड़ अमेरिकी डाॅलर कमाते है, जिसमें वे 30 हजार करोड़ बचाकर अपने देश यानी भारत भेजते हैं।
5. आपको शायद पता नहीं होगा कि दाएं हाथ वाले इन्सान अपना खाना बाईं तरफ से खाते हैं।
6. आपको जानकर हेरानी होगी , कि बच्चा बिना घुटने की टोपी के पैदा होता है, ये टोपी लगभग 2 से 6 साल की उम्र में दिखाई देता हैं।
7. गोरे रंग की औरते ज्यादा गुदा मैथुन करती है |
. आपके शरीर से इतनी गर्मी निकलती हैं, कि आधे घंटे में ही उससे पानी उबलने लगें।
9. सेक्स के बारे में पुरूष और औरत लगभग हर सात सैकेंड इसके बारे में सोचते हैं।
10. आप अपने खाने का स्वाद तब तक नहीं ले ले सकते , जब तक आपका लार भोजन के साथ नहीं मिल पाता।
11. यदि आप अपना शरीर जोर-जोर से हिलाते है तो आपके शरीर का अधिकतर हिस्सा सो जाता है, लेकिन दिमाग काम कर रहा होता हैं।
12. जो लोग ज्यादा खाना खाते है , उन लोगो की सुनने की शक्त‍ि कम हो जाती हैं।
13. यदि आप शोर की जगह पर बैठे हो , तो आपके आंखों की पुतलियाँ चौड़ी हो जायेंगी ।
14. जो लोग आलसी होते है , उनकी मृत्यु स्मोकिंग करने वालों की तुलना में जल्दी हो जाती हैं।
15. यदि आप रात को सोने से पहले 1 गिलास दूध के साथ सौंठ का सेवन करे, तो आपके शरीर का दर्द गायब हो जाएगा।

Searches related to life facts

About Navel facts नाभि के बारे में रोचक तथ्य

1.महिलाओं की नाभि छूने या चूमने से उनमें सेक्स बढ़ता है. यह बहुत कामुक स्थान होता हैं
2. नाभि हमारे शरीर का सबसे गंदा भाग होता है. इसमें लगभग 1458 तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं.
3. दुनिया के 4% लोगो की नाभि बाहर निकली हुई है बाकी 96% की नाभि अंदर घुसी हुई है. बाहर निकली हुई नाभि तब होती है जब डाॅक्टर्स गर्भनाल को ठीक से बाँध नही पाते.
4. बाहर निकली हुई नाभि को ऑपरेशन से अंदर की तरफ कर सकते है इस तरह के ऑपरेशन को ‘Umbilicoplasty’ कहते हैं.

5. नाभि केवल दूध पिलाने वाले यानि स्तनधारी जानवरों में ही पाई जाती है. अंडे देने वाले जानवरों में नाभि नही होती.
6. महिलाओं की तुलना में पुरूषों की नाभि के आस-पास ज्यादा रोंगटे(छोटे बाल) होते हैं.
7. नाभि में कभी भी कान, नाक की तरह छेद ना कराएं क्योकिं नाभि छेद को ठीक होने में 9 महीने लगते है जबकि नाक और कान का छेद केवल 6 हफ्ते में ठीक हो जाता हैं.
8. “Karolina Kurkova” जिसे 2008 में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया था उसकी नाभि ही नही थी. अरे, ये कैसे संभव हुआ ? ☺ दरअसल, जब वह बच्ची थी तो उन्हें एक अलग तरह का हर्निया हो गया था. जिसे सर्जरी से ठीक किया गया. इससे नाभि की जगह इनके पेट पर सिर्फ डिम्पल जैसा निशान रह गया
9. नाभि को छूने से होने वाले डर को “Omphalophobia” कहते हैं.
10. नाभि एक निशान है. दरअसल, पैदा होने के बाद जब माँ की नाल से जुड़ी बच्चे की गर्भनाल को डाॅक्टर्स द्वारा बाँधकर अलग किया जाता है तो बच्चे के पेट पर एक निशान बन जाता है जिसे हम नाभि बोलते हैं.

11. सरसों का तेल नाभि में लगाने से फटें हुए होंठ ठीक हो जाते है और साथ में मुलायम भी.
12. नाभि के खिसकने से पेट में दर्द हो सकता है और आपको दस्त लग सकते है. नाभि का सही स्थान पर रहना स्वस्थता का भी प्रतीक हैं. नाभि शरीर के सात मूल चक्रों में से एक चक्र हैं.
13. पुरूषों की नाभि में ज्यादा रूई मिलती है. जिन लोगो की नाभि बाहर की तरफ होती है उन्हें बस यही एक फायदा मिलता है. ग्राहम बारकर नाम के आदमी ने नाभि से निकली हुई सबसे ज्यादा रूई इकट्ठी करके वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी बना दिया हैं.
14..किन्हीं दो आदमियों की नाभि एक जैसी नही हो सकती. हर व्यक्ति की नाभि अलग-अलग होती है. क्योकिं हर किसी की नाभि में अलग-अलग बैक्टीरिया होते हैं.

tomato for skin benefits रोजाना 5 मिनट चेहरे पर ऐसे लगाएंगे टमाटर

यह वही टमाटर हैं जो आपके खाने का स्‍वाद दोगुना कर देते हैं। टमाटर ना सिर्फ दाल में तड़का लगाने के काम आता है बल्कि इसकी चटनी भी हर किसी को बहुत पसंद होती है। घर की रसोंई में लाल-लाल टमाटर देख कर मन मानों ललचा जाता है। टमाटर को अगर खाने के बाद किसी चीज़ में यूज़ किया जाता है तो वह है चेहरे की खूबसूरती को निखाने के लिये। जी हां, टमाटर से आप अपनी स्‍किन की कई ढेर सारी प्रॉबल्म दूर कर सकते हैं।

टमाटर को फेस पैक में यूज कर सकती हैं या फिर उसके रस को सीधे चेहरे पर लगा कर दाग धब्बे साफ कर सकती हैं। टमाटर ऑइली स्किन के लिये बहुत ही अच्छा होता है। अगर आपके पास समय की कमी है तो केवल एक टमाटर को कुचल कर ही चेहरे पर लगा सकती हैं। इसको दस मिनट तक के लिये लगा रहने दें और उसके बाद चेहरा धो लें। इसके रोजाना इस्तेमाल से टैनिंग हटेगी और स्किन के पोर्स खुलेंगे। अगर आप टमाटर को सलाद के रूप में खाती हैं तो अब से इसे अपनी ब्यूटी किट में भी शामिल कर लें। 

चेहरे के बड़े पोर्स को छोटा करे चेहरे के बड़े पोर्स हमारे चेहरे को बूढा दिखाते हैं और साथ ही इसमें गंदगी आराम से जमा हो जाती है जिससे चेहरा खराब हो जाता है। आप चाहें तो अपने चेहरे के पोर्स को बदं कर सकती हैं। टमाटर को के रस को नींबू के रस के साथ मिक्स करें, उसमें कॉटन डुबोएं और चेहरे को पोंछ लें। इससे पोर्स छोटे होंगे।

टमाटर में प्राकृतिक‍ तत्व और विटामिन पाए जाते हैं जो एक्ने को कम करने में सहायक होते हैं। टमाटर से जूस निकालिये और चेहरे पर लगाइये। इसे 20 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। 

क्या आपकी स्किन ऑइली है टमाटर के रस और नींबू के रस को एक साथ मिक्स कर के ऑइली स्किन को मसाज कीजिये। 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये। Astringent की तरह करें यूज़ टमाटर में नेचुरल एसिड होता है जो कि पिम्पल्स और पिम्पल्स को Astringent बन कर साफ करने में मदद करता है। इसमें बहुत सारा विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि स्किन से ऑइल साफ करने में मदद करता है। इसको यूज़ करने के लिये आप चाहें तो टमाटर को पीस कर उसका रस निकाल कर उसमें खीरे का रस मिला कर आइस क्यूब्‍स में भर कर जमा दे और फिर उसे Astringent की तरह यूज़ करें। 

नींबू का रस और टमाटर का पल्प मिला कर लगाने से सन टैनिंग हटती है और त्वचा कई‍ दिनों के लिये टाइट हो जाती है। इस मिश्रण को सूखने दें और उसके बाद पानी से रगड़ कर पोंछ लें। टमाटर से पाएं गोरी त्‍वचा साफ और सफेद त्‍वचा पाने के लिये थोड़ा सा चंदन पाउडर एक कटोरे में डाल कर नींबू का रस और टमाटर का जूस डालें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा कर 15 मिनट तक छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।


Coffee for Stretch Marks कॉफ़ी स्ट्रेच मार्क्स के लिये

पुराने समय के विपरीत, आजकल स्ट्रेच मार्क्स को स्कीन से हटाने के लिये कई कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं, जैसे कि लेजर सर्जरी। हालांकि, इस तरह की ज़्यादातर प्रक्रियाएं काफ़ी महंगी हैं और स्कीन पर प्रतिकूल प्रभाव भी डाल सकती हैं। स्ट्रेच मार्क्स लगभग हर उम्र के लोगों में दिख जाते हैं। स्ट्रेच मार्क्स समानांतर रेखाओं के बैंड की तरह दिखते हैं, हालांकि इससे किसी तरह की दिक़्क़त महसूस नहीं होती है लेकिन ये आपकी शर्मिंदगी की वजह ज़रूर बन सकती हैं। किसी को अच्छा नहीं लगता है कि उसके स्कीन पर किसी तरह का दाग़ या मार्क्स हो और स्ट्रेच मार्क्स से भी लोग छुटकारा पाने की हर कोशिश करते हैं।  अच्छी बात यह है कि सिर्फ़ कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं ही स्ट्रेच मार्क्स को हटाने का एकमात्र तरीका नहीं है। 

कई तरह के प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल कर के भी हम स्ट्रेच मार्क्स को काफ़ी हद तक कम कर सकते हैं। इन प्राकृतिक चीज़ों में से एक है कॉफ़ी, जो ज़्यादातर लोगों के घरों में आसानी से मिल जाएगी। कॉफ़ी ढ़ीली और फैली हुई त्वचा में कसावट लाती है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स कम होते हैं।कॉफ़ी में कैफ़ीन की अच्छी मात्रा होती है, जो स्ट्रेच मार्क्स को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। चूंकि कैफ़ीन त्वचा में कसावट लाने के गुणों से भरा होता है, यह त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देकर स्ट्रेच मार्क्स की मौजूदगी को कम करता है। 

1.  कोको बटर (मक्खन) स्कीन को मॉइस्चराइज़ करने के साथ ही स्कीन को हाइड्रेट करता है, जबकि कॉफ़ी एक्सफोलिएट करता है और एक त्वचा में कसावट लाने के एजेंट के रूप में काम करता है। और, जब ये दोनों चीज़ें एक मिल जाती हैं तो ये स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने में प्रभावी रूप से काम करती हैं।
1 चम्मच कॉफ़ी के साथ 1 चम्मच पिघला हुआ कोको बटर मिलाएं।  इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।  इसके बाद 10 से 15 मिनट के लिए इसे धीरे-धीरे स्क्रब करें। फिर हल्क़े गर्म पानी से धो लें बेहतर रिज़ल्ट के लिए इस उपाय को सप्ताह में कम से कम 3 से 4 बार करें। 

2. स्ट्रेच मार्क्स को कम करने का काम करता है। कैसे इस्तेमाल करें: - ब्लेंडर में 1 चम्मच कॉफ़ी ग्राउंड को पीस लें। कॉफ़ी पाउडर को आधा चम्मच बादाम पाउडर और 2-3 चम्मच नारियल के तेल के साथ मिलाएं। इस स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं और धीरे-धीरे 10 मिनट तक मसाज़ करें। फिर इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। प्रभावी रिज़ल्ट के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार इस उपाय को करें। 

3. जैतून का तेल और नींबू के रस के साथ कॉफ़ी: नींबू में ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं और जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट, जो स्कीन के लिये फायदेमंद होता है। इन दोनों के साथ मिलकर कॉफ़ी स्ट्रेच मार्क्स हटाने में और बेहतर काम करती है। बस 1 चम्मच कॉफ़ी ग्राउंड, 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल और ½ चम्मच नींबू का रस एक साथ मिलाएं। इस पेस्ट को सट्रेच मार्क्स पर लगाएं। इसके बाद10 मिनट तक स्क्रब करें और फिर 20 मिनट तक लगा रहने दें  20 मिनट बाद इसे गर्म पानी से धो लें।  बेहतर रिज़ल्ट के लिए, इस उपाय को एक सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार करें। 

4. शीया बटर और कैस्टर ऑयल के साथ कॉफ़ी: कैस्टर ऑयल आसानी से त्वचा में अवशोषित होकर इसे नमी प्रदान कर सकता है, जबकि शीया बटर और कॉफ़ी निशान दूर करने में कारगर होते हैं। 1 चम्मच कॉफ़ी, पिघला हुआ शीया बटर का 1 बड़ा चम्मच और कैस्टर ऑयल की 4-5 बूंदें को अच्छी तरह मिलाएं  इस पेसट  को प्रभावित क्षेत्र में लगाएं और धीरे-धीरे 5 से10 मिनट तक स्क्रब करें। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर हल्क़े गर्म पानी से धो लें। बेहतर रिज़ल्ट के लिये इस उपाय को हफ़्ते में कम से कम एक बार करें।

कैफीन और विटामिन E का संयोजन स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मददगार होता है।  एक विटामिन E कैप्सूल से तेल निकाल लें और इसे 1 चम्मच कॉफ़ी ग्राउंड के साथ मिलाएं। फिर इससे लगाए और कुछ मिनटों तक धीरे-धीरे स्क्रब करें। इसके बाद इसे हल्क़े गर्म पानी से धो लें। बेहतर रिज़ल्ट के लिये इस उपाय को हफ़्ते में कई बार कर सकते हैं। स्कीन से स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिये आप ऊपर दिये गये कॉफ़ी के इन तरीक़ों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन उपायों से स्कीन में कसावट आने की वजह से स्ट्रेच मार्क्स कम होते हैं और आपकी त्वचा की ख़ूबसूरती बढ़ती है।


oil for eyebrow hair growth आइब्रोज़ के बालों को बढ़ाने के तेल

सभी महिलाओं और लड़कियों को मोटी आइब्रोज़ पसंद होती हैं। महिलाओं के चेहरे पर आइब्रोज बहुत महत्‍वपूर्ण फीचर होता है। अगर आइब्रो मोटी हों तो ये ज्‍यादा आकर्षक और सुंदर लगती हैं। कुछ लोगों की आइब्रो पतनी होती है और इस वजह से दूसरों के आगे जाने में उन्‍हें हिचक महसूस होती है। थ्रेडिंग, ओवर प्‍लकिंग और यहां तक कि वैक्सिंग की वजह से भी आइब्रोज़ पतली हो सकती हैं। बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई औषधीय ईलाज मौजूद हैं लेकिन साथ ही इनके हानिकारक प्रभाव भी होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप घरेलू नुस्‍खों से पतली आइब्रोज़ का ईलाज करें।

बालों को बढ़ाने में तेल अहम भूमिका निभाते हैं।आइब्रो को मोटी और स्वस्थ करने के लिए कौन-से तेल बेहतर रहते हैं। बालों को बढ़ाने के तेल  कैस्टर ऑयल आइब्रोज़ के बालों को मोटा करने का सबसे असरकारी घरेलू तरीका है। कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें लें और उसे आइब्रो पर लगाएं। उंगलियों से कुछ मिनटों तक मसाज करें। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद हल्‍के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

आइब्रोज़ पर टी ट्री ऑयल को लगाने से आइब्रो के बाल फिर से उगने लगते हैं। 
नारियल या ऑलिव या कैस्‍टर ऑयल में 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल की डालें। इसे आइब्रो पर लगाएं और हल्‍के हाथों से मसाज करें। इसे रात को सोने से पहले लगाना है। सुबह उठकर गुनगुने पानी से इसे धो लें। 

नारियल तेल आइब्रोज़ को मोटी करने के लिए नारियल तेल सबसे बेहतरीन तरीका है। इससे रक्तप्रवाह तेज होता है और बाल बढ़ने लगते हैं। साथ ही ये बालों के रोमछिद्रों को भी स्‍वस्‍थ बनाता है। नारियल तेल में विटामिन ई और आयरन होता है जोकि आइब्रोज को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।

सौंदर्य संबंधित कई समस्‍याओं से निजात दिलाने में ऑलिव ऑयल कारगर साबित होता है। रात को सोने से पहले रोज़ ऑलिव ऑयल से आइब्रोज़ की मसाज करें। अगली सुबह इसे पानी से साफ कर लें। मोटी आइब्रोज़ पाने का ये असरदार तरीका है। 


लैवेंडर तेल बालों को बढ़ने में मदद करता है। किसी भी एसेंशियल ऑयल का प्रयोग करने से पहले उसका पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। कुछ बूदें लैंवेंडर एसेंशियल ऑयल की लें और उसमें कैरियर ऑयल डालकर आइब्रोज़ की मसाज करें। 15 मिनट के बाद और गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। 

तिल के बीज का तेल इस तेल को रोज़ आइब्रो पर लगाने से बाल जल्‍दी आते हैं। रात को सोने से पहले रोज सीसम का तेल आइब्रो पर लगाएं। अगले दिन सुबह गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। 

 पेट्रोलियम जैली भारत के हर घर में मिलने वाली पेट्रोलियम जैली आइब्रोज़ पर बहुत असरकारी होती है। रोज़ रात को सोने से पहले आइब्रो पर पेट्रोलियम जैली लगाएं। अगले दिन सुबह इसे पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए रोज़ इसका प्रयोग करें।

 हिबिस्कस फूल और हिबिस्कस की पत्तियां दोनों ही बालों को बढ़ने में मदद करती हैं। इसके लिए हिबिस्‍कस के पत्ते या फूल को पीसकर अपनी आइब्रोज पर लगाएं। 30 मिनट क लिए इसे छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। इसे सप्ताह में तीन बार लगाएं। 


एलोवेरा सौंदर्य बढ़ाने के लिए कई तरीके से एलोवेरा का प्रयोग किया जाता है। ये आइब्रोज़ को मोटा और स्‍वस्‍थ बनाता है। एलोवेरा के पत्ते को खोलकर उसका जैल निकाल लें। इस जैल को 15 मिनट के लिए आइब्रोज़ पर लगाएं और फिर पानी से साफ कर लें। आप मार्केट में उपलब्ध एलोवेरा जैल भी लगा सकते हैं। 

दूध बालों को बढ़ाने के लिए दूध में प्रोटीन होता है। दूध में मौजूद कैल्शियम आइब्रो के बालों को बढ़ने में मदद करता है। दूध में कॉटन बॉल डुबोकर आइब्रोज़ पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। इसे सप्ताह में तीन बार आज़ामाएंगें तो फर्क अपने आप दिखने लगेगा।

 अंडे की जर्दी बालों से संबंधित समस्याओं में अंडे की जर्दी बहुत असर करती है। इसके लिए आपको अंडे को तोड़कर उसकी जर्दी अलग करनी है। इसे आइब्रो पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। सप्‍ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग करें। 

मेथीदाने के प्रयोग से भी आइब्रोज़ के बालों को बढ़ाया जा सकता है। मुट्ठीभर मेथीदाना लें और इसे रातभर भीगने के लिए रख दें। सुबह भीगे हुए मेथीदानों को पीसकर पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इसे आइब्रोज़ पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।




natural hair straightening mask प्राकृतिक तरीके बालो को सीधा करने का

हेयर स्ट्रेट लोग काफी पसंद करते हैं। लोग अपने बालों को सीधा करने के लिए महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं। इसके अलावा, आजकल ऐसे कई प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं, जो आपके बालों के टेक्सचर को काफी हद तक बदल सकते हैं। खैर, जिन लोगों के बाल प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट होते हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जिनके नहीं होते वे अपने घुंघराले और उलझे बालों को स्ट्रेट करवाने के लिये अक्सर कई तरह के केमिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं। कई ब्यूटी सैलून हेयर स्ट्रेटनिंग सर्विस देते हैं, जिससे बाल तुरंत सीधे हो जाते हैं, लेकिन ये लंबे समय तक नहीं रहेंगे। बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही, अस्थायी ट्रीटमेंट का विकल्प भी उपलब्ध है, जिसके तहत बाल कुछ दिनों तक स्ट्रेट रहते हैं। अच्छी बात यह है कि, कुछ ऐसे प्राकृतिक तरीके भी हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं 

1. गर्म तेल से मालिश कैसे इस्तेमाल करें: अपने बालों में गर्म तेल लगाकर मालिश करें। आप अपनी पसंद के किसी भी तेल का उपयोग कर सकते हैं। पूरे बालों में तेल अच्छी तरह लग जाए इसके लिए बालों को कंघी करें। इसकी वजह से बाल धोने के दौरान कम टूटते हैं। कंघी करने के बाद 30 से 40 मिनट के लिए अपने बालों को गर्म गीले तौलिया से ढकें। 40 मिनट के बाद, हल्के शैम्पू का उपयोग करके बालों को धो लें।

 2. दूध से बाल चिकने और स्मूथ होते हैं, क्योंकि इसमें प्रोटीन होता है। यह स्वाभाविक रूप से घुंघराले बालों को सीधा करने में भी मदद करेगा। एक कप दूध और पानी मिलाएं। आप इसे एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर सकते हैं। इसे लगाने से पहले, अपने बालों को सुलझाने के लिये कंघी करें। अब, स्प्रे बॉटल में रखे दूध-पानी के मिश्रण को स्प्रे करे और दोबारो कंघी करें। इसके बाद 20 मिनत तक इसे बालों में लगा रहने दें, ताकि आपके बालों में दूध पूरी तरह से अवोशोषित हो जाएं। 20 मिनट बाच बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें। 

3. एक कप दूध 2-3 चम्मच शहद 2-3 चम्मच मैश किया हुआ केला कैसे इस्तेमाल करें: •एक कप दूध लें और इसमें 2 से 3 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें और पेस्ट बना लें । •इस पेस्ट को गाढ़ा और प्रभावी बनाने के लिए इसमें 2 से 3 चम्मच मैश केला डालें। बालों के लिए केला मॉइस्चराइज़र का काम करता है। •अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा लें और सूखने तक लगे रहने दें, पेस्ट को कम से कम एक घंटे तक बालों में लगे रहना चाहिए। सूखने के बाद शैम्पू से बालों को धो लें। 

4. .मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी को सबसे अच्छे क्लींजिंग एजेंटों में से एक माना जाता है। बालों को सीधा करने के साथ, यह बालों को डैमेज होने से रोकता है। सामग्री एक कप मुल्तानी मिट्टी एक अंडे की सफेद हिस्सा 2 चम्मच चावल का आटा कैसे इस्तेमाल करें: एक कप मुल्तानी मिट्टी, एक अंडे का सफेद हिस्सा और दो चम्मच चावल के आटे को एक साथ मिलाएं। अच्छी तरह पेस्ट बनाने के लिये इसमें थोड़ा पानी भी डालकर मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों पर लगा लें और अपने बालों को कंघी कर लें। इसे एक घंटे तक छोड़ दें, और फिर इसे पानी से धो लें। अब, अपने बालों पर दूध स्प्रे करें, इसे 15 मिनट तक छोड़ दें, और उसके बाद शैम्पू से अपने बालों को धो लें।  

5. जैतून का तेल और अंडा जैतून का तेल बालों को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है, जबकि अंडे आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। सामग्री: 2 अंडे 4 बड़ा चम्मच जैतून का तेल कैसे इस्तेमाल करें: सबसे पहले, 2 अंडे फेंट लें और इसमें जैतून का तेल मिलाएं। अब इसे अपने बालों पर लगाएं और अपने बालों को कंघी करें। इसके बाद एक शॉवर कैप पहनें और इसे 30 से 45 मिनट तक छोड़ दें। फिर शैम्पू से बालों को धो लें। 

6 . सिरका सिरका बालों को मुलायम बनाने के साथ ही चमक प्रदान करने में मदद करता है। कैसे इस्तेमाल करें: बालों में शैम्पू करने के बाद आप एक ठंडे पानी के मग में सिरका की कुछ बूंदें डालें और आखिर में अपने बालों को सिरका मिले इस पानी से धो लें। 

7.  कैस्टर ऑयल कैस्टर ऑयल आपके बालों को सीधा करने में आश्चर्यजनक रूप से काम करता है। कैसे इस्तेमाल करें: •तेल को गर्म करें और इससे अपने बालों में लगाकर मालिश करें। फिर बालों को एक गर्म गीले तौलिये से कवर करें और इसे 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को एक माइल्ड शैम्प से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में दो बार इस उपाय को कर सकते हैं।



chitika1

azn

Popular Posts