आज टीवी पर हिना खान के लाखों चाहने वाले हैं। और अब जब से वह बिग बॉस 11 में आई हैं, तब से तो वह अपनी अदाओं की वजह से खूब सुर्खियां लूट रही हैं। हिना ने वहां पर अपनी अलग ही पहचान बना रखी है। उनका फिगर और उनकी खूबसूरती वहां सबसे जुदा है। हिना खान बेहद फिट और खूबसूरत हैं। उन्हें बिग बॉस 11 में जो भी देखता है वह यही सोंचता होगा कि आखिर वह अपनी इस खूबसूरती को मेंटेन करने के लिये क्या करती हैं।
खाने में क्या खाती हैं
हिना खान का मानना है कि आप जो कुछ भी खाती हैं, उसका सीधा असर आपके बालों और स्किन पर पड़ता है। हिना कहती हैं कि हर किसी को सही खाना और तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिये। इससे आप नेचुरली खूबसूरत दिखेगी।
अमला जरुर खाती हैं
हिना दिन में एक आमला जरुर खाती हैं। इससे उनकी स्किन में ग्लो आता है। साथ ही वह नॉन वेज और वेज दोनो ही खाने की फैन हैं। पर वो कुछ भी जरुरत से ज्यादा नहीं खाती।
नारियल पानी
हिना ज्यादा से ज्यादा नारियल पानी पीती हैं और लिमिट में खाती हैं, जिससे वह अपने पेट को साफ रख सकें। इससे उनके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
12 गिलास पानी पीती हैं
हिना दिन भर में 12 गिलास पानी तक पी जाती हैं। इससे उनका पेट साफ रहता है और स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है। इसके साथ ही वह एक कटोरी दही भी खाती हैं।
स्पा से रखती हैं स्किन का ख्याल
वह हफ्ते में एक बार स्पा ट्रीटमेंट लेती हैं तथा 15 दिनों में एक बार फेस क्लीन करवाती हैं। हिना न सिर्फ अपने चेहरे का ही बल्कि अपनी पूरी बॉडी का अच्छे से ख्याल रखती हैं।
ग्लोइंग फेस के लिये क्या करती हैं
रोज वॉटर का यूज़ करती हैं
हिना हर सुबह अपने चेहरे को रोज वॉटर से धोती हैं। और जब शूट खतम हो जाता है तब वह चेहरे से मेकअप उतारने के लिये नारियल तेल का इस्तमाल करती हैं।
लैक्टो कैलामाइन प्रयोग करती हैं
हिना मेकअप से दूर रहती हैं और अपने चेहरे को एक्सट्रा नरिशमेंट देने के लिये लैक्टो कैलामाइन लगाती हैं। इसके साथ ही वह अपने पास एक अच्छा मॉइस्चराइजर भी रखती हैं, जिसे वह अपनी स्किन पर लगाने के लिये यूज़ करती हैं।
नेचुरल फेस पैक ही लगाती हैं
हिना को कैमिकल वाली चीज़ें पसंद नहीं हैं इसलिये वो फेस पैक और स्क्रब घर पर ही तैयार करती हैं। वो टमाटर का फेस पैक लगाती हैं। इसके अलावा मलाई भी लगा लेती हैं। साथ में अपनी स्किन को कोमल बनाने के लिये चेहरे को स्टीम भी देती हैं।
हिना स्टॉबेरी में दही और शहद मिला फेस पैक लगाती है।
स्क्रब बनाने का तरीका
संतरे का सूखा छिलका और दूध मिलाइये। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिक्स कर सकती हैं। रात का स्किन केयर रूटीन हर रात सोने से पहले अपनी त्वचा को बादाम तेल से मॉइश्चराइज़ करना नहीं भूलती हैं।
Searches related to tv actress beauty tips
No comments:
Post a Comment