head

Translate

This Article view

underarm whitening at home अब नहीं दिखेगा अंडरआर्म कालापन

अंडरआर्म का कालापन कई बार खुद को दूसरों के सामने शर्मिंदा कर देता है। इस स्किन की समस्या के पीछे कई कारण छुपे हुए होते हैं। इनमें से जो सबसे कॉमन है वह है शेविंग, वैक्‍सिंग, गंदगी से रहना या फिर बगल में ढेर सारी डेड स्किन जमा हो जाना आदि। अगर इस चीज के टाइम से सही ना किया या तो यह आगे चल कर आपके लिये मुसीबत बन जाएगा। 

1. 1 टीस्पून ओटमील में 2 चम्मच खीरे का रस मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म पर लगाएं और स्‍क्रब करें। इस स्क्रब को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं। 

2.  ½ टीस्पून बेसन को 4 बूंद एवाकाडो ऑइल और 1 टीस्पून ऑलिव ऑइल के साथ मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने अंडर आर्म पर लगाएं और 5 मिनट के लिये हल्के हल्के मसाज करें। उसके बाद किसी गीले कपड़े से इसे पोछ लीजिये। इस विधि को कम से कम 2 बार हफ्ते में लगाइये।


 3. 1 टीस्पून चावल के आटे में 2 टीस्पून दूध मिलाइये। एक बार हो जाने के बाद इसे अंडरआर्म पर लगा कर 10 मिनट मसाज कीजिये।

4. 3 टीस्‍पून ताजे टमाटर का पल्‍प निकाल कर उसमें 2 टीस्‍पून पिसी कॉफी मिलाएं। दोनों को मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को अंडरआर्म पर लगाएं और 5 मिनट के लिये स्‍क्रब करें। इसके बाद इस पेस्ट को गुनगुने पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में कम से कम 3-4 बार करनी होगी। 

5. एक कटोरे में 3 टीस्‍पून ब्राउन शुगर के साथ 1 टीस्‍पून नींबू का रस और 3 टीस्‍पून शहद मिलाएं। इन सब चीजों को मिक्स कर के अंडरआर्म पर लगाएं और कुछ देर रहने दें। बाद में किसी गीले कपड़े से इसे पोछ लें। आप इस स्‍क्रब को हफ्ते में 3-4 बार यूज कर सकती हैं।

6.  ½ हल्दी पाउडर में 1 टी स्‍पून नारियल तेल और ½ टीस्पून आलू का जूस मिलाएं। इस मिश्रण को मिला कर अंडरआर्म पर लगाएं और हल्के हल्के रब करें। उसके बाद अपनी स्किन को गुनगुने पानी से धो लें। इस होमेड स्क्रब को हफ्ते में दो बार यूज करें और रिजल्ट पाएं।



No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts