आभूषण के प्रति जितना महिलाओं को क्रेज होता है उतनी ही उसकी देखभाल भी जरूरी है। इसलिए ज्वैलरी के देखभाल के समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि-
ज्वैलरी केयर टिप्स
कई महिलाएं ज्वैलरी पहनने के बाद इत्र, क्रीम या लोशन लगाती हैं, जिससे उनके गहनों का कलर फेड होने लगता है और वे काले, लाल पड़ जाते हैं, इसलिए ऐसा करने से बचें. साथ ही गहनों को जंग लगने से बचाने के लिए ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर रखें. चलिए जानते हैं गहनों से जुड़े ऐसे ही कुछ और टिप्स के बारे में.
- गहनों को हमेशा साफ और सूखा रखें. चाहे वह नेकलेस, चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, कंगन ईयररिंग या कोई भी जूलरी हो. इन्हें पहनने के बाद किसी प्रकार की क्रीम, लोशन, इत्र और तेल आदि ना लगाएं. यहां तक कि पानी भी इनमें जंग लगने का कारण बनता है. यह इन्हें फेड भी कर देता है. गहनों को पहनने के पहले ही क्रीम और इत्र लगा लें.
- ज्वैलरी को उचित तरीके से रखें. ज्वैलरी को एक-दूसरे के संपर्क में नहीं रहना चाहिए. नेकपीस को हूक पर वर्टिकली टांगें.
- सोने से पहले ज्वैलरी को निकाल दें. ऐसा नहीं करने से बालों में फंसकर या कपड़ों में फंसकर इनके टूटने की आशंका रहती हैं.
- ज्वैलरी को वेलवेट के कपड़ों में लपेट कर न रखें, क्योंकि इससे इनकी चमक खो सकती है. चमक, कलर और गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए आप चाहें तो कॉटन के कपड़े में इन्हें रख सकती हैं.
- ज्वैलरी को उतारने के बाद इन्हें मुलायम कपड़े या रूई से पोंछे और इन्हें जिपलॉक बैग या स्टेन बैग में रखें.
- ज्वैलरी को ठंडी, डार्क जगह पर रखें और इन्हें एयरटाइट बैग में रखें, ताकि ये हवा के संपर्क में ना आएं.
- आप अपनी गोल्ड, स्टोन, पोल्की, कुंदन और आर्टिफिसियल ज्वैलरी को अलग- अलग रखें ताकि वो खराबा न हो।
- आर्टिफिसियल ज्वैलरी को पानी, परफ्यूम और क्रीम आदि के संपर्क में न आने दें, नहीं तो ये जल्दी काली पड़ जाएंगी।
- हीरे के अभूषणों को साफ करने के लिए आप पानी में थोड़ा सा अमोनिया मिलाकर उसमें हीरे के गहनों को साफ करें।
- सोने के आभूषणों को घर में साफ करने के लिए माइल्ड डिटेरजेंट को हल्के गुनगुने पानी में मिलाएं और फिर उसमें आभूषणों को डालकर हल्के ब्रश की सहायता से साफ करें।
- चांदी के अभूषणों को साफ करने के लिए फॉस्फेट मुक्त डिटर्जेंट सा साबुन का प्रयोग करना चाहिए।
- चेन और नैकलेस को कभी भी साथ में न रखें नहीं तो वो आपस में उलझ जाएंगे।
No comments:
Post a Comment