अक्सर महिलाओं के लुक को उनकी छोटी हाइट मात दे देती है। अगर आप भी अपनी कम हाइट को लेकर परेशान हैं तो आप अपने वॉर्डरोब कलेक्शन में बदलाव लाएं और शामिल करें ऐसे आउटफिट्स जो आपको लंबा दिखा सके।
1. मोनोक्रोम आउटफिट्स
शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं को मोनोक्रोम यानी ऊपर से लेकर नीचे तक सेम कलर के आउटफिट पहनने चाहिए। सिंगल कलर पहनने से हाइट ज्यादा नजर आती है। उन महिलाओं को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड, ब्राउन, आइवरी, पर्पल, डार्क टैन और डार्क ग्रे आदि डार्क कलर के आउटफिट सलेक्ट करने चाहिए।
2. वर्टिकल स्ट्रिप्स
वर्टिकल स्ट्रिप्स आजकल फैशन में है और यह शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि वर्टिकल स्ट्रिप्स देखने में लंबा लुक देती हैं। आप में वर्टिकल स्ट्रिप्स पैंट, जींस, स्कर्ट, ड्रेसेज़ और शॉर्ट आदि अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि सिंगल ड्रेस के अलावा अपर या बॉटम में कोई एक ही वर्टिकल डिजाइन में रखें और दूसरा प्लेन।
3. हाई वेस्ट बॉटम्स
कम हाइट वाली महिलाओं को लंबा दिखने के लिए हाई वेस्ट बॉटम्स पहनने चाहिए, जैसे कि हाई वेस्ट स्कर्ट, पैंट, स्किनी जींस और शॉट्र्स आदि पहन सकती हैं। आप हाई वेस्ट पैंट के साथ टक्ड ब्लाउज भी डिफरेंट लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।
4. वी-नेकलाइन
आप कुर्ती व टॉप में वी नेक ही चुनें। यह आपको लंबा दिखने में मदद करता है। इसके साथ आप शॉर्ट स्लीव्स सलेक्ट करें तो ज्यादा यंग लुक मिलेगा आपको। आपको बोट नेक से बचना चाहिए।
5. स्लिट और मैक्सी ड्रैसेज
स्लिट स्कर्ट और मैक्सी ड्रैसेज में भी टांगें लम्बी नजर आती हैं तो अपने वॉर्डरोब में इस तरह के आउटफिट्स शामिल करें। इससे आप स्लिम और लंबी दोनों नजर आएंगी। मैक्सी में स्ट्रेट कट ही चुनें तो ज्यादा अच्छा होगा।
1. मोनोक्रोम आउटफिट्स
शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं को मोनोक्रोम यानी ऊपर से लेकर नीचे तक सेम कलर के आउटफिट पहनने चाहिए। सिंगल कलर पहनने से हाइट ज्यादा नजर आती है। उन महिलाओं को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड, ब्राउन, आइवरी, पर्पल, डार्क टैन और डार्क ग्रे आदि डार्क कलर के आउटफिट सलेक्ट करने चाहिए।
2. वर्टिकल स्ट्रिप्स
वर्टिकल स्ट्रिप्स आजकल फैशन में है और यह शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि वर्टिकल स्ट्रिप्स देखने में लंबा लुक देती हैं। आप में वर्टिकल स्ट्रिप्स पैंट, जींस, स्कर्ट, ड्रेसेज़ और शॉर्ट आदि अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि सिंगल ड्रेस के अलावा अपर या बॉटम में कोई एक ही वर्टिकल डिजाइन में रखें और दूसरा प्लेन।
3. हाई वेस्ट बॉटम्स
कम हाइट वाली महिलाओं को लंबा दिखने के लिए हाई वेस्ट बॉटम्स पहनने चाहिए, जैसे कि हाई वेस्ट स्कर्ट, पैंट, स्किनी जींस और शॉट्र्स आदि पहन सकती हैं। आप हाई वेस्ट पैंट के साथ टक्ड ब्लाउज भी डिफरेंट लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।
4. वी-नेकलाइन
आप कुर्ती व टॉप में वी नेक ही चुनें। यह आपको लंबा दिखने में मदद करता है। इसके साथ आप शॉर्ट स्लीव्स सलेक्ट करें तो ज्यादा यंग लुक मिलेगा आपको। आपको बोट नेक से बचना चाहिए।
5. स्लिट और मैक्सी ड्रैसेज
स्लिट स्कर्ट और मैक्सी ड्रैसेज में भी टांगें लम्बी नजर आती हैं तो अपने वॉर्डरोब में इस तरह के आउटफिट्स शामिल करें। इससे आप स्लिम और लंबी दोनों नजर आएंगी। मैक्सी में स्ट्रेट कट ही चुनें तो ज्यादा अच्छा होगा।
No comments:
Post a Comment