खूबसूरत त्वचा कौन नहीं चाहता है? लेकिन रोजाना का तनाव, थकान और प्रदूषण आपकी त्वचा की खूबसूरती को छीन लेते हैं। प्रदूषण के कारण त्वचा पर मुंहासे (पिंपल्स), दाग-धब्बे, झाइयां और समय से पहले झुर्रियां पड़ने की समस्या पैदा हो जाती है जिससे त्वचा की सुंदरता छिन जाती है। त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल त्वचा की इन परेशानियों को बढ़ा देता है। धूल, धूप और बाहरी वातावरण के प्रदूषण के कारण सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि बालों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है और बाल तेजी से झड़ते हैं।चारकोल का नाम आपने जरूर सुना होगा लोग इसे सुन्दरता बढ़ाने के साथ कई तरह से इस्तेमाल करते है। इसका उपयोग चेहरे, बाल और दांतों की देखभाल के लिए किया जाता है
त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सिर्फ आपको खूबसूरत बनाने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई तरह के ब्यूटी टिप्स में काम आता है। इस आर्टिकल में हम एक्टिवेटेड चारकोल के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। एक्टिवेटेड चारकोल काले रंग का एक तत्व होता है। इसकी कोई गंध नहीं होती है और ना ही कोई स्वाद होता है। यह कोयले का एक प्रकार होता है जो कि लगातार गर्म होने पर चारकोल में बदल जाता है और साथ ही इसकी अवशोषण करने की क्षमता बढ़ जाती है।'
एक्टिवेटेड चारकोल घर पर ही बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए साधारण कोयले को 215 डिग्री फारेनहाइट पर 3 घंटे तक गर्म करें और फिर ठंडा होने पर इसे पीस कर पाउडर बना लें। आप चाहें तो बाजार से एक्टिवेटेड चारकोल ला कर उसे पीस कर घर पर ही चारकोल पाउडर बना सकते हैं।
त्वचा की गंदगी को अवशोषित करने के साथ-साथ एक्सफोलिएट गुण भी एक्टिवेटेड चारकोल में होते हैं। एक्टिवेटड चारकोल का स्क्रब बनाने के लिए एक्टिवेट चारकोल का पाउडर एक कटोरी में लेकर इसमें 2 चम्मच जोजोबा ऑयलमिलाएं और इससे त्वचा पर स्क्रब करें। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें और तौलिए से पोंछ कर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
मुंहासों को खत्म करने के लिए भी एक्टिवेट चारकोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेता है सात ही इसमें क्लीजिंग गुण होते हैं जो मुंहासों को साफ कर खत्म करने में मदद करते हैं। मुंहासों को खत्म करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल के फेस मास्क का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में चारकोल का पाउडर, 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल और 2-3 बूंद टी-ट्री ऑयल को आपस में अच्छी तरह मिलाएं और इस फेस मास्क को मुंहासों पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें और तौलिए से पोंछ कर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
त्वचा को निखरा और खूबसूरत बनाने के लिए एक्टिवेट चारकोल महत्वपूर्ण होता है इसका पील-ऑफ मास्क त्वचा के रोमछिद्रों को खोलता है। यह रंग निखारने के साथ-साथ ब्लैकहेड्स को खत्म करने में भी मददगार होता है। इसका पील-ऑफ मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में एक्टिवेट चारकोल का पाउडर लें और उसमें थोड़ा सा फेविकोल और पानी डालकर अच्छे से मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद पील-ऑफ मास्क की तरह उतार लें। इससे त्वचा खूबसूरत बनने के साथ-साथ साफ और निखरी भी बनती है।
ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए भी एक्टिवेटड चारकोल लाभकारी होता है इससे बना फेस मास्क आपको ऑयली त्वचा और उसकी समस्याओं से निजात दिलाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बायोटिन क्ले,1 चम्मच एक्टिवेट चारकोल, 2 चम्मच पानी, 1 चम्मच शहद, 1-2 बूंद टी-ट्री ऑयल लेकर आपस में मिलाकर इसका फेस पैक बना लें। इसे फेस पैक को चेहरे पर लगा कर रखें और इसे 10 मिनट बाद धो लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
चारकोल का इस्तेमाल आई-लाइनर बनाने के लिए
आई-लाइनर बनाने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आंखों के लिए सुरक्षित होता है। एक्टिवेटेड चारकोल से आई-लाइनर बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच नारियल का तेलऔर एक चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल का पाउडर लेकर मिलाएं। इसे एक डिब्बी में भरकर बंद करके फ्रिज में स्टोर करें और ब्रश की सहायता से आंखों पर लगाएं।
एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल शरीर की बदबू दूर करने के लिए भी उपयोगी होता है। यह बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स को अवशोषित करके खत्म करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कॉर्न स्टार्च ,2 चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर आपस में मिलाकर चेहरे पर लगा लें। अब इसे फ्रिज में जमा लें और त्वचा पर डियोड्रेंट की तरह लगाएं।
एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल शरीर की बदबू दूर करने के लिए भी उपयोगी होता है। यह बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स को अवशोषित करके खत्म करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कॉर्न स्टार्च ,2 चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर आपस में मिलाकर चेहरे पर लगा लें। अब इसे फ्रिज में जमा लें और त्वचा पर डियोड्रेंट की तरह लगाएं।
एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे बालों के लिए
बालों को डिटॉक्स करने के साथ-साथ बालों को बढ़ाने के लिए भी एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल लाभकारी होता है। बालों के लिए एक्टिवेटेड चारकोल मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर, 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर पेस्ट बना लें और इससे स्कैल्प पर स्क्रब करें। कुछ देर तक स्क्रब करने के बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लेना लाभकारी होता है।
स्कैल्प को साफ बनाने और रुसी को खत्म करने के साथ-साथ अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने के लिए भी एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने शैंपू में एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर के 2 चम्मच और 1 चम्मच नमक मिला लें। इस शैंपू से सिर धोने पर आपके बाल खूबसूरत बनते हैं।
No comments:
Post a Comment