बैडरूम में वास्तु रिश्ते बनाने तथा उन्हें बनाए रखने के लिए महत्त्वपूर्ण है और इसलिए वास्तु के विशेषज्ञ घर के सोने के कमरे का बारीकी से निरीक्षण करते हैं । पुराने जमाने में जहाँ हर घर में फर्निचर तथा इतर वस्तुओं को रखने के लिए पर्याप्त जगह हुआ करती थी जब की आज के जमाने में घरों में जगह की कमी होती है जिससे अव्यवस्था का कारण बनता है । शहरों तथा गांवो के घरों के लिए यह विशेष रूप से सच है । एक अव्यवस्था मुक्त सोने का कमरा मुक्त ऊर्जा के प्रवाह को सुनिश्चित करता है । अगर सोने के कमरे की वास्तु उचित है तो यह दम्पति के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए मदद करता है । सोने के कमरे की वास्तु महत्त्वपूर्ण होने का एक और कारण यह है कि पूरे दिन काम से थक कर आने के बाद लोग यहाँ पर आराम करने तथा सोने के लिए आते हैं । अगर वास्तु उचित है तो लोग समस्याओं का सामना करने के लिए सुबह नए उत्साह के साथ जग जाते हैं ।
No comments:
Post a Comment