वैसे तो पुरुष अपने सिर के बालों की ग्रूमिंग पर हमेशा ध्यान देते हैं, और लेकिन वे हमेशा अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को नजरअंदाज करते हैं। हालांकि पुरुषों का अपना प्राइवेट पार्ट की सफाई न करना उनके लापरवाह रवैये के अलावा निजी स्वच्छता को भी प्रभावित करता है।
हालांकि सब जानते है बात अगर स्वच्छता और हाईजीन की है तो पुरुषों महिलाओं के सामने कम ही आंके जाते हैं। महिलाएं इस विषय में पुरुषों से ज्यादा सजग होती है। लेकिन सफाई दोनों के ही स्वास्थय के लिए काफी अहमियत रखती है, तो आइए जानते है कि आखिर क्यों पुरुष को अपने प्राइवेट पार्ट्स की ग्रूमिंग करनी जरुरी होती है।
प्राइवेट पार्ट के बालों की सफाई न करने पर ये आपके आत्मविश्वास को प्रभावित करते हैं, क्योंकि इनके बड़े होने पर पुरुषों के प्राइवेट पार्ट का शेप छोटा नजर आता है। इसलिए इस जगह के बालों की सफाई जरूरी है।
प्राइवेट एरिया को ग्रूम करने वे वह साफ व स्वस्थ नजर आता है। इस एरिया की सफाई यह सुनिश्चित करती है कि आपको किसी प्रकार का संक्रमण या बीमारी नहीं है और इससे आपका प्राइवेट एरिया भी स्वस्थ रहता है। इसके विपरीत प्राइवेट एरिया को ग्रूम करने से आप देख पाते हैं कि इस जगह कोई रेशेज या इनफेक्शन तो नहीं हो रहा है।
प्राइवेट पार्ट के एरिया की सफाई करने से यह अधिक आकर्षक नजर आता है। इससे आपके पार्टनर को भी समस्या नहीं होती है और आपका पार्टनर आपके साथ प्यार के पलों में असहज नहीं होता है। प्राइवेट पार्ट की शेविंग करने से संवेदनशीलता में वृद्धि होती है। उस सेंसेटिव पार्ट के आस-पास की त्वचा छूने में बेहद संवेदनशील होती हैं। और जब इस स्थान पर सफाई रहती है तो छूने में तो मजा आता है खुद को कम्फर्टेबल फील होता है।
how to clean hair of private part female
No comments:
Post a Comment