बात चाहे मेट्रो सिटीज की हो या शहर या गांव, प्रदूषण हर जगह पैर प्रसार चुका है। आपके दिल में हर दम भर रहा है जहरीला धुंआ। देश के कई शहर प्रदूषण की चपेट में हैं और कई बार मौसम विशेष में ऐसे हालात बन जाते हैं कि प्रदूषण न सिर्फ स्वास्थ्य खराब करता है बल्कि लोगों को धुंए की वजह से दिखाई देना तक बंद हो जाता है। अगर आलम ऐसा हो जाए तो मतलब है कि प्रदूषण भयानकरूप ले चुका है और कुछ बेहद बड़ा किया जाना जरूरी है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiauz9tKgCK-w3w0eScuyzOxvNa93bSHRIdUbOTqbTMqpTeZb7jHRNzW0bUUJhWvoJuWOt9LGbqw_daU-r-Ae91kal2zQ0KFiWYILJqLa5RRBh4iS2s6_FYVOdG64peJilkBZWGaxRNsSEJ/s640/29.-Vit-C.jpg)
1. टमाटर : टमाटर में लाइकोपीन होता है| लाइकोपीन एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। यह श्वसनतंत्र के चारों तरफ एक सुरक्षा लेयर बना देता है। इससे धूल के कण श्वसनतंत्र में अंदर नहीं जा पाते।
2. आंवला : शोधों से साबित हो चुका है कि आंवला स्वास्थ्य के लिए वरदान है। आंवले का सेवन शरीर से उन सभी विकारों को बाहर निकाल फेंकता है जो प्रदूषित धुंए के कारण पैदा हुए हैं। लिवर को इन प्रभावों से बचाए रखता है।
3. हल्दी : हल्दी सबसे अधिक ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट है। यह फेंफड़ों को धुंए के हानिकारक प्रभावों से सुरक्षित रखती है। यह लिवर का भी शोधन करती है। हल्दी और घी को मिलाकर खाने से खांसी और अस्थमा से छुटकारा मिलता है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidsDbx6_v_Y9jEMbIZnk-pP6qKRgYTw2C6ZGpuFpDU1HgOREDRPo8gei2ddXx1El5wrMfM2W1c_u_5IPWo8c-XVULQtPRyoXoS70tr0chMyiFlrDrxmMEcnZk0A7CUwkF1okSb7mTyI7_l/s640/207818235b848990b9eda0fc6bce6f70.jpg)
5. विटामिन सी से भरे फल : ऐसे कोई फल जिनमें संतरा, नींबू, कीवी, मौसंबी और अमरूद शामिल हैं आपको प्रदूषण बचाएंगे। ये नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट हैं।
6. गुड़ : सांस से जुडी समस्याओं के लिए गुड़ बेहद फायदेमंद है। अस्थमा और ब्रोंकाइटिस में गुड़ के सेवन से आराम मिलता है। तिल के साथ गुड़ सांस की मुश्किलों को दूर कर देगा।
7 . ग्रीन टी : एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी के सेवन से शरीर के दूषित तत्व बाहर निकल जाते हैं। हर दिन दो कप ग्रीन टी और आपका श्वशनतंत्र एकदम साफ़।
I have tried some of these food and believe me they are really good. These food really helped in glowing my skin. Thanks for sharing this post with all of us. Check out my article on food for skin glow.
ReplyDelete