head

Translate

This Article view

Make Eyes Fast and Healthy आंखों को बनाएं तेज और तंदरुस्त

गर्मियों के शुरू होते ही कई तरह की बीमारिया शुरू हो जाती है आँखों में जलन , पेट में तकलीफ  गर्मी बढ़ने के कारण होता है। आंखें शरीर का सबसे संवदेनशील हिस्सा होती है  आंखों को सबसे ज्यादा किसी भी प्रकार के संक्रमण, प्रदूषण और एलर्जी से बचाना चाहिए।  डॉक्टर ने अपनी किताब 'द कम्‍पलीट बुक ऑफ आयुर्वेदिक होमरेमेडी’ में लिखा है  कई बार लगातार स्क्रीन देखने या तेज रोशनी में भी आंखों में दर्द होने लगता है।
आंखों में होने वाली जलन शरीर में अमल की मात्रा बढ़ने के कारण पेट में गर्मी पैदा होती है  बल्कि मेडीकल में स्पष्ट  है कि लिवर और आंखें आपस में लिंक होती हैं। यदि एक में समस्या होती है तो दूसरे पर प्रभाव पड़ता है। आंखों के लिए गुलाब जल बहुत  फायदेमंद  है। आई ड्रॉपर में गुलाब जल भर लें जो कि सामान्‍य तापमान वाला होना चाहिए।  न ज्यादा  ठंडा और न ज्यादा गर्म होना चाहिए। 


धनिया और मेंथी के दानों को भिगोकर बने पानी से आंखें धोने भी आराम मिलता है। ये आंखों लिए आई पैसीफाइर होता है।  ताजा दही या ताजा गाय का दूध आंखों पर रखने से भी आराम मिलता है।  आंखों की दृष्टि को मजबूत रखने के लिए, आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट हैं ने सुझाव दिये हैं,
1. पालक एक हरी पत्तेदार  सब्जी  होती है जिसमें  भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। साथ ही इसमें विटामिन ए और सी भी पाएं जाते हैं। इसमें आयरन और कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर होती है।   
2. त्रिफला चूर्ण विटामिन सी के बेस्‍ट सोर्स होते हैं जोकि मोतियाबिंद को होने से रोकता है।  
3 .  आंवला में भी विटामिन सी होता है ये आँखों और बालो के लिए बढ़त फायदेमंद है 
4.  दूध में राइबोफ्लेमिन भरपूर मात्रा में होता है जोकि आंखों में मोतियाबिंद जैसी समस्‍या को होने से रोकता है।
5.  गाजर – गाजर में बीटा-कैरोटिन होती है जो कि विटामिन ए और डी का भंडार होता है। इसके सेवन आंखों की रोशनी दुरूस्‍त रहती है। • बादाम – बादाम सेहत के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसमें विटामिन ई की मात्रा काफी अधिक होती है जो शरीर को मोलिक्‍यूल्‍स के अटैक से बचाता है और शरीर के ऊतकों को हेल्‍दी बनाता है। 
6 . साइट्रस फ्रूट – नींबू, संतरे आदि बीटा-केरोटिन से भरपूर होते हैं और इसमें विटामिन बी-12 भी होता है जो कि आंखों की रोशनी को अच्‍छा बना देता है। 

Benefit of mints पुदीने के फायदे

Benefit of mints पुदीने के फायदे 

पुदीना  खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही हमारी त्वचा के लिए लाभदायक होती है तैलिये त्वचा के लिए ये बहुत ही फायदेमंद है  हमारी आँखों की त्वचा बहुत ही सवेदनशील होती है इसलिए त्वचा ढीली और काली होने लगती है। चेहरे पर तेल दिखने लगता है कई बार जो चेहरे को चिपचिपा बना देती है , कोई भी  व्यक्ति बीमार होता है तो उसके आंखों के नीचे काले घेरे शुरू हो जाते। अच्छी नींद न लेने के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल की परेशानी हो जाती है। आंखों के इर्द-गिर्द पिगमेंटेशन हो सकती है।  आंखों की त्वचा ज्यादा सेंसेटिव और पतली होती है। 


कुछ पुदीना पत्तियां लें और उसे पीस लें। और उसमें मुल्तानी मिटी मिलकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के जो फ;लटू फालतू तेल होता है वो तेल निकल जाता  है। और हमारी त्वचा मुलायम हो जाती है। 

 पुदीना पत्तियां लें  उसे पीसकर  इस पेस्ट को अपने डार्क सर्किल पर लगाएं और 15  मिनट तक रखें।  फिर साफ़ क्र ले जल्दी परिणाम के लिए रोज़ लगाएं।

पुदीने की पतियों  में 2 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से पीस लें।  अपनी आंखों पर  15 मिनट के लिए रखें। चेहरा ठंडा पानी से धोएं। 

1 आलू, 7 पुदीने के पत्ते, थोड़ा सा पानी मिलाएं और पिसे । एक घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखे  स्टोर करें। मिश्रण को कॉटन पैड्स पर लगा कर  डार्क सर्किल पर लगभग 20  मिनट तक के लिए रखें। 



The scene that can be created in the brain can also become reality

The book says money also comes according to your behavior. It would be good to think well. You will think only after heart.
The point is in 1958 that there was a recession in America. Some members of Catherine Ponder's Unity Church asked him how it came out of this situation. After this, Ponder started offering Prosperity Classes. The effect was that many members felt dramatic changes in their lives. They got more promotion and prosperity than expected. Debed free. After this Pounder wrote the Dynamic Law of Prosperity book. In this, about the mystery technique of prosperity, he says that the brain works on the subjects. Whatever scenes we see or whose brains are imagined, can become reality. When you imagine the pictures of prosperity, there is no need to be limited to whatever you think big big thought. Pounder writes that God knocks the door of our brain and gives an opportunity to express all the possibilities, but you do not have to think about small successes. If you do this, then small incidents and small women go to the section of the Umeido. 

The book says it is important to be specific about what you want, because it is your expectations fuel and should be broad. The fate of a proverb also helps the brave people, which means that the way in life is straight and clear in the way of people who know what they want. 

Pounder says that never think about your poverty. Do not say that you can not address this thing. Just focus on opportunities. If you do not have any thing and you want to get it then use the vacuum law. That is to make prosperity place. Remove old waste things and make way for prosperity. They say that the thoughts we express out, they come back to us and come back again. But we do not know very well about this. Therefore, express negative thoughts. The person who is cautious about prosperity, also expresses his views in the same way. He knows that the idea attracts success. Therefore, 

it is always to expect the best from life. It can also be practiced. Practice comes out as a universal law of circulation. The book says that many times people make money with jokes. They just say that money does not have any significance for them. But then B has to work for his whole life. They also do such work and regret working for getting money. Why do people not believe that money is important and there is a fundamental need for a good life. To get the money, he must understand his importance.

जो दृश्य दिमाग में बनता वो हकीकत भी बन सकता है, The scene that can be created in the brain can also be reality

किताब कहती है पैसा भी आप के व्यवहार के मुताबिक ही आता है अच्छा सोचोगे अच्छा होगा। दिल से सोचेंगे तभी आएगा।
बात 1958 की है अमेरिका में मंदी का दौर था। कैथरीन पौण्डर के यूनिटी चर्च के कुछ सदस्यों ने उनसे पूछा की कैसे इस स्थिति से निकले। इसके बाद पौण्डर ने प्रोस्पेरिटी क्लासेस देना शुरू किया। असर यह हुआ की कई सदस्यों ने अपने जीवन में नाटकीय बदलाव महसूस किये। उन्हें उम्मीद से ज्यादा तरक्की और समृद्धि मिली। कर्ज से मुक्त हो गए। इसके बाद पाउंडर ने डायनामिक लॉ ऑफ़ प्रोस्पेरिटी किताब लिखी। इसमें समृद्धि के रहस्य तकनीक के बारे में वे कहती है की दिमाग द्र्श्यो पर काम करता है। जो भी दृश्य हम देखते है या जिनकी दिमाग कल्पना करता है वह हकीकत बन सकते है। जब आप समृद्धि की तस्वीरों की कल्पना करे तो इसमें सिमित होने की जरुरत नहीं है जो भी सोचे बड़े से बड़ा सोचे। पाउंडर लिखती है की ईश्वर हमारे मस्तिष्क का दरवाजा खटखटाता है और सारी सम्भवनाओ को जाहिर करने का मौका देता है , लेकिन आपको छोटी सफलताओं के बारे में नहीं सोचना है आप ऐसा करते है तो छोटी घटनाओ और छोटी उमीदो की धारा में बाह जाते है। 

किताब कहती है आप जो चाहते हैं उसके बारे में स्पेसिफिक होना जरुरी है , क्योंकि यह आपकी उम्मीदों का ईंधन है और या विस्तृत ही होना चाहिए। एक कहावत की किस्मत भी बहादुर लोगो का साथ देती है इसका मतलब है , जीवन में उन्ही लोगों के रास्ते सीधे और स्पष्ट है जो यह जानते है की वे क्या चाहते है। 

पाउंडर कहती है की कभी भी अपनी गरीबी के बारे में मत सोचिये। मत कहिये की आप इस चीज को अफोर्ड नहीं कर सकरे। सिर्फ अवसरों पर ध्यान दीजिये।अगर आपके पास कोई चीज नहीं है और आप उसे पाना चाहते है तो वैक्यूम लॉ का इस्तेमाल कीजिये। यानि समृद्धि जगह बनाइये। पुरानी बेकार की चीजों को हटा द्जिये और समृद्धि का रास्ता बनाइये। वे कहती है को जो विचार हम बाहर व्यक्त करते है , वही हमारे पास लौटकर फिर आते है। लेकिन हम इस बारे में अच्छी तरह से जानते नहीं है। इसलिए निगेटिव विचार व्यक्त करते है। जो व्यक्ति समृद्धि को लेकर सतर्क होता है , वह अपने विचार भी इसी तरह भी व्यक्त करता है। वह जानता है की विचार ही सफलता को आकर्षित करते है। इसलिए हमेशा जीवन से सर्वश्रेठ की उम्मीद करना है। इसकी प्रैक्टिस भी की जा सकती है।
 प्रैक्टिस सर्कुलेशन के यूनिवर्सल लॉ के रूप में सामने आती है। किताब कहती है की कई बार लोग पैसो को मजाक में लेते है। वे यूँ ही कह देते की पैसा उनके लिए कोई महत्व नहीं रखता। लेकिन फिर बी पूरी जिंदगी उन्हें पैसों के लिए काम तो करना ही पड़ता है। वे ऐसा काम करते भी है और काम पैसा मिलने का अफ़सोस भी करते है। लोग यह बात क्यों नहीं मानते की पैसा महत्वपूर्ण है और अच्छे जीवन के लिए मूलभूत जरुरत है। पैसा पाने के लिए उसकी अहमियत तो समझनी होगी।

People always watch your fame, not the truth (People always watch your fame, not the truth)

Greek orator and teacher His writing is the authentic way to know about the intellectual and political life of ancient Anthas. Against the Sophist is considered to be his main work.



  • More early than reaching first is to know where you are going where you are going. Being active is a different thing and achieving achievement is different.Nothing is stable in the case of man. 
    Your real friends are not those who always appreciate you. Rather they are those who often criticize you.

  • We can not just say a city happy on this ground that people everywhere are reaching there. The real happy city is the one who keeps the traditions of its original inhabitants alive.
  • Speaking on two occasions is the best. One when you know about the subject.Second - It's hard to talk when It is good to be silent on other occasions.
  • Before friendship, take a good look at how the person's behavior was with the old and the rest of the friends. But after making a friendship it is not okay to try it or take the exam.
  • Only intellect is immortal in all your property and property. Everything else will be lost.
  • Nothing is permanent in human life. Give more importance to prosperity and not to disaster. Enjoy whatever good thing comes out.
  • Save yourself from all kinds of accusations and accusations. Even if the allegations are false, because people always look at your credibility and fame, your truth is not.
  • If you are the slave of the commands then you need the right orderer.
  • Always keep reckoning to all the people around you, but choose the best for friendship.
  • Think slowly and work fast.
  • If you have to teach something to someone then it will be better to learn yourself twice.
  • Be gentle and intuitive, but not weak.
  • Do not visit the same place repeatedly. May be they bore them.
  • The logos say that money is very important that everything can be purchased with money. Let us explain below 
    Can everything be bought with money? 
    How much money is needed in life? 
    What is it from your point of view that can not be bought with money?
  • The people say that money is very important Let us explain below👇 
    Can you get money with money? 
    How much money is worth? 
    What is your viewpoint that can not be bought with money?

लोग हमेशा आपकी शोहरत देखते है , सच्चाई नहीं, People always watch your fame, not the truth

ग्रीक ओरेटर और शिक्षक। उनका लेखन प्राचीन एंथेस के बौद्धिक व राजनितिक जीवन के बारे में जानने का प्रमाणिक जरिया है। अगैंस्ट द सॉफीस्ट (Against The Sophist) उनकी मह्त्वपूर्ण रचना मानी जाती है।

  • जल्दी पहुँचने से ज्यादा जरुरी पहले यह जानना है की आप जा कहाँ रहे है। सक्रिय होना अलग बात है और उपलब्धि हासिल करना अलग। इंसान के मामले में कुछ भी स्थिर नहीं है। 
    आपके असली दोस्त वे नहीं है , जो हमेशा आपकी प्रशंसा करते है। बल्कि वे है जो अक्सर आपकी आलोचना करते है।

  • हम सिर्फ इस आधार पर किसी शहर को खुशहाल नहीं कह सकते की हर जगह के लोग वहाँ रहने पहुँच रहे है। असली खुशहाल शहर तो वो हो जो अपने मूल निवासियों की परम्पराओं को बचा क्र रखता है।
  • दो ही मौको पर बोलना सर्वश्रेष्ट है। एक जब आप विषय के बारे में जानते हो। दूसरा -जब बोलना मज़बूरी हो। बाकी मौकों पर चुप रहना ही अच्छा है।
  • दोस्ती करने के पहले अच्छी तरह से परख लीजिये की पुराने और बाकी दोस्तों के साथ उस व्यक्ति का व्यवहार कैसा था। लेकिन दोस्ती हो जाने के बाद उसे परखना या परीक्षा लेना ठीक नहीं।
  • आपकी सारी जायदाद और सम्पति में सिर्फ बुद्धि ही अमर है। बाकी सभी चीजे नष्ट हो जाएंगी।
  • इंसान के जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है। समृद्धि को ज्यादा महत्तव दीजिये और न विपत्ति को। जो भी अच्छी बात सामने आये उसका आनंद लीजिये।
  • दोषरोपण और आरोपो से खुद को हर हाल में बचा कर रखिये। भले ही आरोप झूठे हो , क्योंकि लोग हमेशा आपकी साख और शोहरत देखते है , आपकी सच्चाई नहीं।
  • अगर आप आदेशों के गुलाम है तो आपको सही आदेश देने वाले की जरूरत है।
  • अपने आसपास के सभी लोगों के प्रति हमेशा विन्रम बने रहिये , लेकिन जो श्रेष्ट हो उसे ही दोस्ती के लिए चुनिए।

  • धीरे सोचिये ओर काम तेजी से कीजिये।
  • अगर आपको किसी को कुछ सिखाना है तो पहले दो बार खुद सीखना बेहतर रहेगा।
  • शिष्ट और सहज बनिए , लेकिन कमजोर नहीं।
  • एक ही स्थान की बार-बार यात्रा मत कीजिये। हो सकता है आओ उन्हें बोर कर दो।
  • लोगो कहते है की पैसा बहुत जरुरी है पैसे से सब कुछ ख़रीदा जा सकता है। आप हमे नीचे 👇कमेंट कर के बताये 
    क्या पैसे से सब कुछ ख़रीदा जा सकता है ?
    पैसा लाइफ में कितना जरुरी है ?
    आप के नजरिये से वो क्या है जो पैसे से ख़रीदा नहीं जा सकता है ?
    The peoples say that money is very important that everything can be purchased with money. Let us explain below👇
    Can everything be bought with money ?
    How much money is worth ?
    What is your viewpoint that can not be bought with money ?

Bill Gates is the world's richest man


Full Name - William Henry Gates III Birth - October 28, 1955 Birthplace - Seattle, Washington Father - William H. Gates Mother Mary Maxwell Gates Marriage - Melinda Gates

Bill Gates is one of the world & # 39; s five richest men in the year 2017 with US $ 89.3 billion. Bill Gates is Microsoft's world's largest software company Bill Gates likes to live a very simple life despite being a successful businessman. Bill Gates took his step as the company's CEO at the young age of 17 years. In the work behind the success of Bill Gates, his passion and the merits of doing business, all these hands. Nothing is impossible in this world for the world's richest man, because they have no shortage of money. One of the world's richest men you think about Bill Gates is that he will have many luxury homes, expensive things in the house, there will be many cars, private jets and many more things will be there.
Bill Gates / Bill Gates is an influential person in American industry, great investor, computer programmer and explorer. Gates was born in Seattle, Washington. Their parents, William H. Gates and Mary Maxwell Gates, include English, German and Scottish in the languages ​​of Bill Gates. His father was a prominent lawyer and his mother was working as a board of director in the inter-state bank system of United Way. Gates's grandfather J.W. Maxwell was the president of the national bank. Gates has a big sister Christian and a younger sister Libby. He was the fourth of his name in his family but still he was known as William Gates III, Q was his father "II". At the beginning of his life, Gates' parents wanted to teach them the law. When Gates was a young man, his family used to go to pray daily daily. His family wanted to emerge as a competitive family, a reporter said, "Whichever format can be, there is always a competition in his family, the number of prizes that are always given and the penalty is given upon him". 
At the age of 13, he was admitted to Lakeside School, which was a popular private school. When they were in the eighth grade, the school's Mother Club used the money received from the sale of Junk items of Lakeside School for school students on an ASR 33 Telepathy Terminal and General Electric (GE) Computer A computer program used to buy. Gates showed interest in programming in the Basic Programming Language (GE) system and was exempted from mathematical organs for his interest. He wrote his first computer program on this machine: the user of the tic-tac-toe (tic-tac-toe) was given the opportunity to play games from the computer.
Bill Gates / Bill Gates was fascinated by this machine how it always edits the software code correctly. After looking back at this moment, he commented and said, "There must have been some deep (secret) thing in the machine." After donating money to the donation of Mother Club, they will be decked with other students ) PDPs keep asking time on mini computer systems. One of these systems was PDP-10 computer center corporation (CCC), through which four Lakeside students - Gates, Paul Allen, Ric Weiland and Kent Summer Hour Was banned - when they were caught doing the wrongs in the operating system.
At the end of the ban, four students offered to free the CCC software's flaw in return for free computer time. Rather than using the system through telepathy, Gates continued to visit CCC offices and studied the various programs for the source code, which are connected in systems including FORTRAN, LISP and machine language. Done This system with CCC continued till the 1970s. The following year, Information Sciences, I.N.C. Hundreds of four Lakeside students have been hired to write a payroll program at COBOL, making computer time and royalty available. As long as administrators came to know about their programming capabilities, Gates wrote a computer program for the school to schedule students in the classes. He made amendments to the code in such a way that they were kept in most female students' classrooms. Later he described that "At the age of 17, Gates collaborated with Allen, the Intel 8008 processor (Traf-O-Data), and it was impossible to separate me from that machine on which I trusted so much. To create a traffic counter based on the Traffic-O-Data (Intel 8008), we created an undertaking.
Bill Gates / Bill Gates graduated from Lakeside School in the year 1973. In the SATs standardized examination for college admissions in the United States, he obtained 1590 marks in 1600, and then he was admitted to the Harvard College in 1973. Although at Harvard, he met his future business partner Steve Ballmer, who later he was appointed as the Microsoft CEO.
In the second year of his college, he overcome all the difficulties described by Harry Lew in the classroom with the help of his technology. Harry Lewis was a professor of his college. His technology was the biggest success in the history of the past 30 years, and the software he manufactured proved to be the easiest and fastest. Later this great achievement was published in Howard's Scientist Book.
When Bill Gates / Bill Gates was a student, he had no idea what to read, when he was a student at Howard School, he spent most of his time using the school's computer. In the summer of 1974, Gates met Paul Allen, and he also established good relations with each other. The next year, MITS Altair 8800 came into the market, which was based on Intel 8080 CPU, and as soon as Gates and Allen saw these, they thought it was a golden opportunity for them to make themselves a software company. At that time Gates was a failed student of Howard School. He told his parents about this decision to open a company, who helped him out with the help of Gates.
In 1975, Microsoft joined hands with Gates and Paul Allen, who later became the world's largest PC software maker. During his career in Microsoft, Gates had assumed the position of Chairman, CEO and Chief Software Producer of the Company, and by May 2014, he remained the world's largest personal shareholder.Gates is also the author and co-creator of the book Kitab.
In the beginning of 1987, Bill Gates was included in the list of the world's most valuable people, and if the economic recession of 2007-08 was abandoned, then from 1995 to 2014, he was the richest among them. So between 2009 and 2014, their total assets increased from US $ 40 billion to US $ 82 billion directly. Between 2013 and 2014, their assets grew again to US $ 15 billion. And at the moment Gates is the world's richest person.
Gates is a well-known and well-known industrialist in the personal computer revolution. Many times he was criticized for his business rules, but he was also prosecuted many times when he went against market rules. But soon after, he made his career strong and world-famous, he established many world records with his software program and gave a huge donation to many socialist organizations. He donated a portion of his property to the Scientific Research Center, established in 2000 by Gates and Melinda.
Bill Gates left the position of Chief Executive Officer in Microsoft in January 2000 itself. But he remained on the post of company president and chief software developer. In June 2006, Bill Gates announced that he would work part time instead of working full time in Microsoft, and would work full time in Mendel and his organization. Legally, he transferred all his important works to Roy Ozhi and made him the chief software developer and made Craig Mundi the Chief Research and Strategy Officer. Ozi later left the company after some time. The last day of Gates's full time work in Microsoft was June 27, 2008. In February 2014, he also left his presidency status with Microsoft and took on a new term "technical adviser" so that he could assist the new CEO Satya Nadella.

Bill Gates is such a person who, after listening to the picture of the world's most popular and great industrialist, comes to us. He is the richest person in the world in terms of donation. Once he was asked about his goal in college, he said that he wanted to become Millionaire till the age of 30 but he had become a billionaire for 30 years. Gates never gave up in his life, he always believed that the mistake is made by everyone, but the mistakes that he attempts to improve can succeed in life.

If you think about the lifestyle of Bill Gates, then we are going to tell you something about them, but before that let's tell you that Bill Gates lives a very simple life. Bill Gates wash his own utensil It is difficult to believe that the world's richest man wash his own utensil. If he wants to know how many men can keep for this work but he likes to do it on his own. Bill Gates believes that this makes his mind relaxed.
I like to keep the iPhone Bill Gates, who is Microsoft's face, uses the iPhone for himself. In an interview he said that when he bought an iPhone he was very impressed with its features. He believes that the iPhone is much better than his Microsoft. If you talk about the information so far, then Bill Gates uses the iPhone 5S.
Janadoo This Bill is a very important part of Gates's life. It took 7 years to build the world's most expensive house spread around 6,000 square feet. It is said today that its price is more than $ 123 million. Tell you that the house is so big that it needs 150 people at a time to maintain it. This house has 24 bathrooms, a swimming pool, 2100 square foot library and home theater. Janata is so big that Bill Gates fills up to 1 million property tax for this.
The collection of magnificent cars is in Bill Gates's garage, once Bill Gates had said that he is a very big fan of Porsche. They have some such models of cars that are difficult to meet, including 1988, 959 and 930 turbo in them. In today's time there are 23 cars in the garage of Bill Gates. The Porsche 959 coupe is near a car that is very close to Bill Gates, and so far about 337 models have been made.
Often rich people also incorporate their children into their business, but Bill Gates and Melinda Gates have already cleared it, their children will not get into this business. Bill Gates says that their children get good education and establish their own business. Bill Gates does not want his children to be poor but he wants them to make their own career and enjoy their earned money.
Despite having so many responsibilities, Bill Gates has great affection for tree plants. Often they spend some time near the trees to keep their mind calm. It is said that Bill Gates has a lot of love for the tree plant in his house and one of those trees is almost 40 years old, which they are coming from childhood. This tree is specially monitored and it is used to spend some time with this tree every day in the habit of Bill Gates. All these things prove that despite being the world's richest man, they live a simple life. So they are so special to the whole world

Bill Gates दुनिया का सबसे अमीर आदमी, Bill Gates is the world's richest man,

पूरा नाम – विलियम हेनरी गेट्स III
जन्म – 28 अक्टूबर 1955
जन्मस्थान – सीऐटल, वाशिंगटन
पिता – विलियम एच. गेट्स
माता – मैरी मैक्सवेल गेट्स
विवाह – मेलिण्डा गेट्स


साल 2017 में 89.3 बिलियन यूएस डॉलर के साथ बिल गेट्स दुनिया के 5 सबसे अमीर आदमियों में से एक हैं। बिल गेट्स दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं। बिल गेट्स एक सफल व्यवसायी होने के बावजूद बहुत ही साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। बिल गेट्स ने अपनी 17 साल की छोटी से उम्र में कंपनी के सीइओ के रूप में अपना कदम रखा था। बिल गेट्स की सफलता के पीछे उनकी मेहनत, उनकी लगन और उनका व्यवसाय करने का गुण, इन सबका हाथ है।दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है। दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक बिल गेट्स के बारे में आप सोचते होंगे कि उनके पास कई सारे लक्ज़री घर होंगे, घर के अन्दर मंहगी मंहगी चीजें होंगी, कई सारी गाड़ियां होंगी, प्राइवेट जेट होंगे और भी कई सारी चीजें होंगी।
बिल गेट्स / Bill Gates एक अमेरिकन उद्योग के प्रभावशाली व्यक्ति, महान निवेशक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और खोजकर्ता हे. गेट्स का जन्म सीऐटल, वाशिंगटन में हुआ. उनके माता-पिता, विलियम एच. गेट्स और मैरी मैक्सवेल गेट्स, बिल गेट्स की पूर्वज भाषाओ में इंग्लिश, जर्मन और स्कोटिश शामिल है. उनके पिता एक प्रख्यात वकील थे और उनकी माता यूनाइटेड वे के अन्तर्राज्यीय बैंक प्रणाली में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थी. गेट्स के नाना जे.डब्लू. मैक्सवेल, राष्ट्रिय बैंक के अध्यक्ष थे. गेट्स को एक बड़ी बहन ख्रिस्ती और एक छोटी बहन लिब्बी है. वे उनके परिवार में उनके नाम के चौथे थे लेकिन फिर भी उन्हें विलियम गेट्स III के नाम से जाना जाता था क्यू की उनके पिता “II” थे. उनके जीवन के प्रारम्भ में ही, गेट्स के माता-पिता उन्हें कानून की शिक्षा देना चाहते थे. जब गेट्स युवा थे, तब उनका परिवार रोज़ चर्च प्रार्थना करने जाता था. उनका परिवार एक प्रतियोगी परिवार बनकर उभरना चाहता था, एक रिपोर्टर ने ऐसा बताया की, “चाहे कोई भी प्रारूप हो, कोई भी प्रतियोगिता हो उनके परिवार में हमेशा जितने पर पुरस्कार दिया जाता और हारने पर दंड दिया जाता”.
13 साल की आयु में उन्हें लेकसाइड स्कूल में डाला गया, जो की एक प्रचलित प्राइवेट स्कूल था. जब वे आठवीं कक्षा में थे, विद्यालय के मदर क्लब ने लेकसाइड स्कूल के रद्दी सामानों की बिक्री से प्राप्त धन का उपयोग विद्यालय के छात्रों के लिए एक ऐ.एस.आर – 33 टेलीपैथी टर्मिनल तथा जनरल इलेक्ट्रिक(जी.ई.) कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर प्रोग्राम खरीदने के लिए किया. गेट्स ने बेसिक प्रोग्रामिंग भाषा में (जी.ई.) सिस्टम की प्रोग्रामिंग में रूचि दिखाई और उन्हें उनकी इस रूचि के लिए गणित की कक्षाओं से छूट दी गई। उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम इस मशीन पर लिखा : जो था टिक-टैक-टो (tic-tac-toe) का उपयोगकर्ता (यूज़र) को कंप्यूटर से खेल खेलने का अवसर प्रदान करता था।
बिल गेट्स / Bill Gates इस मशीन से सहज आकर्षित थे कि कैसे यह हमेशा सॉफ़्टवेयर कोड सही तरीके से संपादित करती है। बाद में इस क्षण को पीछे मुड कर देखते हुए उन्होंने टिप्पणी की और कहा, “मशीन में जरुर कुछ गहरी (सीक्रेट) बात रही होगी.” मदर क्लब के दान के पैसे समाप्त हो जाने के बाद, वे अन्य छात्रों के साथ डीईसी(DEC) पीडीपी(PDP) मिनी कंप्यूटरों (mini Computer) सिस्टमों पर समय मांगते रहे. इनमें से एक सिस्टम पीडीपी-10 (PDP-10) कंप्यूटर सेण्टर कारपोरेशन (सीसीसी) का था, जिसके द्वारा लेकसाइड के चार छात्रो- गेट्स, पाल एलेन(Paul Allen), रिक वेइलैंड(Ric Weiland) और केंट एवंस पर पुरे गर्मी महीने के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया गया – जब उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम में हो रही खामिया करते हुए पकड़ा गया था।
प्रतिबंध के अंत में, चारों छात्रों ने नि:शुल्क कंप्यूटर समय के बदले में सीसीसी के सॉफ्टवेयर की खामियो को मुक्त करने की पेशकश की. टेलीपैथी माध्यम से सिस्टम के उपयोग की बजाए, गेट्स सीसीसी के कार्यालयों में जाते रहे और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सोर्स कोड (source code) जो कि फोर्टरन(FORTRAN), लिस्प(LISP) और मशीन भाषा सहित सिस्टमों में जुड़े होते हैं, का अध्ययन किया। सीसीसी के साथ यह व्यवस्था 1970 तक चलती रही. अगले वर्ष, इन्फोर्मेशन साइंसेस आइ.एन.सी. लेकसाइड के चार छात्रों को कंप्यूटर समय एवं रॉयल्टी उपलब्ध कराकर कोबोल(COBOL), पर एक पेरोल प्रोग्राम लिखने के लिए किराए पर रख लिया। जब तक प्रशासको को उनके प्रोग्रामिंग क्षमताओं के बारे में जानकारी हुई, तब तक गेट्स ने कक्षाओं में छात्रों को अनुसूचित करने के लिए विद्यालय हेतु एक कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा. उन्होंने कोड में इस तरह संशोधन किए ताकि उन्हें अधिकांश महिला छात्राओं वाली कक्षाओं में रखा जाता रहे. बाद में उन्होंने वर्णन किया कि ” एक मशीन, जिसपर मैं इतना भरोसा करता था, उस से उस समय मुझे अलग करना नामुमकिन था” 17 वर्ष की आयु में, गेट्स ने एलन के साथ मिलकर, इंटेल 8008 प्रोसेसर(Traf-O-Data) पर आधारित यातायात काउंटर (traffic counter) बनाने के लिए ट्राफ-ओ-डाटा (Intel 8008) के नाम से एक उपक्रम बनाया.
बिल गेट्स / Bill Gates लेकसाइड स्कूल से वर्ष 1973 में ग्रेजुएट हुए. संयुक्त राज्य में कॉलेज दाखिले के लिए मानकीकृत परीक्षा SATs में उन्होंने 1600में 1590 अंक प्राप्त किए, एवं तत्पश्चात सन् 1973 में हावर्ड कॉलेज (Harvard College) में उनका एडमिशन हुआ. हालांकि हार्वर्ड में, उन्हें अपने भविष्य के व्यापारिक साझीदार स्टीव बल्ल्मेर (Steve Ballmer) मिले, जिन्हें बाद में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में नियुक्त किया।
उनके कॉलेज के दूसरे वर्ष में, हैरी लेविस द्वारा कक्षा में बताये गए सारी मुश्किलो को उन्होंने अपने तंत्रज्ञान की मदद से दूर किया. हैरी लेविस उनकी कॉलेज के ही एक प्रोफेसर थे. उनके तंत्रज्ञान को पिछले 30 वर्षो के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता मिली, और उनके द्वारा निर्मित किया हुआ सॉफ्टवेयर सबसे आसान और तेज़ साबित हुआ. बाद में उनकी इस महँ उपलब्धि को हॉवर्ड की साइंटिस्ट बुक में भी प्रकाशित किया गया.
जब बिल गेट्स/ Bill Gates एक विद्यार्थी थे तब उन्हें क्या पढ़ना है इसका जरा भी अंदाज़ा नही था, जब वे हॉवर्ड स्कूल के विद्यार्थी थे तब वे अपना ज्यादातर समय विद्यालय के कंप्यूटर का उपयोग करने में व्यतीत करते थे. 1974 की गर्मियों में गेट्स पॉल एलन से मिले, और उन्होंने एक दूसरे से अच्छे सम्बन्ध भी स्थापित किये. अगले ही वर्ष MITS अल्टेयर 8800 बाजार में आया जो इंटेल 8080 CPU पर ही आधारित था, और जैसे ही गेट्स और एलन ने ये सब देखा तो उन्होंने सोचा की खुद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी बनाने का यह उनके पास सुनहरा अवसर है. उस समय गेट्स हॉवर्ड स्कूल के असफल छात्र थे. उन्होंने कंपनी खोलने के इस निर्णय के बारे में अपने माता-पिता को बताया, जिन्होंने कंपनी शुरू करते समय गेट्स की बहोत मदद की.
1975 में, गेट्स और पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की, जो बाद में विश्व की सबसे बड़ी PC सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी बनी. माइक्रोसॉफ्ट में उनके करियर के दौरान, गेट्स ने कंपनी के अध्यक्ष, सीईओ और मुख्य सॉफ्टवेयर निर्माता का पद ग्रहण कर रखा था और मई 2014 तक वे विश्व के सबसे बड़े वैयक्तिक शेयरहोल्डर बने रहे. गेट्स बहोत सी किताबो के रचयिता और सह-रचयिता भी है.
1987 की शुरुवात में ही, बिल गेट्स को विश्व में सर्वाधिक संपत्ति वाले लोगो की सूचि में भी शामिल किया गया और 2007-08 की आर्थिक मंदी को अगर छोड़ दिया जाये तो 1995 से 2014 तक वे उन सब में सबसे अमीर थे. तो 2009 और 2014 के बिच में, उनकी कुल संपत्ति US $40 बिलियन से बढ़कर सीधे US $ 82 बिलियन हो गयी. 2013 और 2014 के मध्य में उनकी संपत्ति फिर से US $ 15 बिलियन बढ़ी. और फिलहाल गेट्स विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति है.
पर्सनल कंप्यूटर की क्रांति में गेट्स एक जाने-माने और बहुप्रचलित उद्योगपति है. उनके व्यापर संबंधी नियमो की वजह से कई बार उनकी आलोचनाएं भी की गयी, बल्कि कई बार तो मार्केट नियमो के विरुद्ध जाने पर उनपर क़ानूनी करवाई भी की गयी थी. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने करियर को बहोत मजबूत और विश्वप्रसिद्ध बनाया, उन्होंने अपने सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से कई विश्व रिकॉर्ड कायम किये और बहोत सी समाजसेवी संस्थाओ को बहोत बड़ा दान भी दिया. उन्होंने गेट्स और मेलिंडा द्वारा 2000 में स्थापित साइंटिफिक रिसर्च सेंटर को भी अपनी संपत्ति का कुछ भाग दान स्वरुप दिया.
बिल गेट्स ने जनवरी 2000 में ही माइक्रोसॉफ्ट में अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद छोड़ दिया. लेकिन कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य सॉफ्टवेयर निर्माता के पद पर वे बने रहे. जून 2006 में, बिल गेट्स ने यह घोषणा की के वे माइक्रोसॉफ्ट में अब फुल टाइम काम करने की बजाये पार्ट टाइम काम करेंगे, और मेंडाल और अपनी संस्था में फुल टाइम काम करेंगे. क़ानूनी तौर से उन्होंने अपने सारे महत्वपूर्ण कामो को राय ओझी को स्थानांतरित किया और उन्हें मुख्य सॉफ्टवेयर निर्माता बनाया और क्रेग मुंडी को चीफ रिसर्च & स्ट्रेटेजी ऑफिसर बनाया. ओझि ने बाद में कुछ समय बाद कंपनी को छोड़ दिया. गेट्स का माइक्रोसॉफ्ट में फुल टाइम काम करने का आखरी दिन 27 जून 2008 था. फेब्रुअरी 2014 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट से अपना अध्यक्षता का पद भी छोड़ दिया और एक नए पद “तकनिकी सलाहकार” पद विराजमान हुए, ताकि वे नए सीईओ सत्या नाडेला की सहायता कर सके.
बिल गेट्स एक ऐसे शख्स हैं जिनका नाम सुनते ही दुनिया के सबसे पॉपुलर और महान उद्योगपति का चित्र हमारे सामने आ जाता है. दान करने के मामले में वें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. कॉलेज में एक बार उनसे उनके लक्ष्य के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो 30 साल की उम्र तक Millionaire बनना चाहते हैं लेकिन वह 30 साल तक Billionaire बन गये थे. गेट्स ने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी, उनका हमेशा से ही ऐसा मानना था की गलतिया तो सभी से होती है लेकिन उन गलतियों को जो सुधारने का प्रयास करे वही जीवन में सफल हो पाता है.

अगर आप बिल गेट्स के जीवनशैली के बारे में सोचते हैं तो हम आपको उनसे जुडी कुछ बाते बताने जा रहें हैं लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि बिल गेट्स बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं। बिल गेट्स अपने बर्तन खुद धोते हैं यह विश्वास करना मुश्किल है कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी अपने बर्तन खुद धोता है। अगर वो चाहे तो जाने कितने आदमी इस काम के लिए रख सकता है लेकिन वह इसे खुद ही करना पसंद करते हैं। बिल गेट्स का मानना है कि इससे उनका दिमाग रिलैक्स होता है।
आईफोन रखना पसंद करते हैं बिल गेट्स जोकि माइक्रोसॉफ्ट का चेहरा हैं वो अपने लिए आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब उन्होंने आईफोन खरीदा था तो वो इसके फीचर से बहुत प्रभावित हुए थे। उनका मानना है कि उनके माइक्रोसॉफ्ट की तुलना में आइफोन ज्यादा बढ़िया है। अगर अभी तक की जानकारी की बात करें तो बिल गेट्स आईफोन 5एस इस्तेमाल करते हैं।
जैनाडू यह बिल गेट्स के जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है। लगभग 6000 स्क्वायर फीट में फैले दुनिया के सबसे महंगे घर को बनाने में 7 साल लगे थे। आज ऐसा कहा जाता है कि इसकी कीमत 123 मिलियन यूएस डॉलर से भी ज्यादा है। आपको बता दें कि घर इतना बड़ा है कि इसको मेंटेन करने में एक बार में 150 लोगों की जरूरत होती है। इस घर में 24 बाथरूम, एक स्विमिंग पूल, 2100 स्क्वायर फुट की लाइब्रेरी और होम थिएटर आदि हैं। जैनाडू इतना बड़ा है कि बिल गेट्स इसके लिए 1 मिलियन प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं।
शानदार कारों का संग्रह है बिल गेट्स के गेराज में , एक बार बिल गेट्स ने कहा था कि वो पोर्श के बहुत बड़े फैन हैं। उनके पास कारों के कुछ ऐसे माँडल हैं जो मुश्किल से मिलते हैं, उनमे 1988, 959 और 930 टर्बो शामिल हैं। आज के समय में बिल गेट्स के गेराज में 23 कारें हैं। पोर्श 959 कूप एक ऐसी कार बिल गेट्स के पास है जो बहुत ही मुश्किल से मिलती है और अब तक इसके लगभग 337 माडल बनाए जा चुके हैं।
अक्सर अमीर लोग अपने व्यवसाय में अपने बच्चों को भी शामिल कर लेते हैं लेकिन बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने पहले ही यह साफ़ कर दिया था उनके बच्चे इस व्यवसाय में नहीं आयेंगे। बिल गेट्स कहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा लें और अपना बिजनेस खुद स्थापित करें। बिल गेट्स नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे गरीब रहें लेकिन वो चाहते हैं कि वो अपना करियर खुद बनाएं और अपने कमाए हुए पैसों का आनंद लें।
इतनी सारी जिम्मेदारियों के होने के बावजूद बिल गेट्स को पेड़ पौधों से बहुत लगाव है। अपने मन को शांत रखने के लिए अक्सर वे पेड़ों के पास कुछ समय बिताते हैं। ऐसा कहा जाता है कि बिल गेट्स को अपने घर के पेड़ पौधे से बहुत लगाव है और उनमें से एक पेड़ लगभग 40 साल पुराना है जिसे वे बचपन से देखते आ रहे हैं। इस पेड़ की ख़ास निगरानी रखी जाती है और रोजाना इस पेड़ के पास कुछ समय बिताना बिल गेट्स की आदत में शुमार है। ये सब चीजें सिद्ध करती हैं कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने के बावजूद भी वे एक साधारण ज़िन्दगी जीते हैं। इसलिए वे पूरी दुनिया के लिए इतने ख़ास हैं

Natural pack for shiny and unblemished skin चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए प्राकृतिक पैक


दुनिया में कोई भी इंसान कितना भी खूबसूरत क्यों न हो पर वो और खूबसूरत होना चाहता है  हर कोई चाहता है मेरा चेहरा , बेदाग , चमकदार और मोतियों सा सफ़ेद रहे  जैसे आप सिनेमा में अभिनेत्री को देखते है आप  लेकिन आम आदमी की जिंदगी में इतनी व्यस्त है की धूप, प्रदूषण और उचित खान पान न होना  हमारे चेहरे पर असर दिखता है। खूबसूरत  त्वचा एक दिन में नहीं मिलती। अक्सर हम महंगे ब्यूटी पार्लर में जाते है और पीछे भागते हैं पर ये चेहरे को जयादा अच्छा करने की जगह ज्यादा बिगाड़ देता है  
प्राकृतिक फलो और फूलो अपनि त्वचा को और खूबसूरत बना सकते और इससे त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता ।ये  आसानी से घर पर उपलब्ध हो जाता है  और चीज़ें आपको अपने किचन  और बगीचे में ही मिल जाएंगी। 

1 .  त्वचा पर आने वाली झाइआ, दाग धब्बे को हम सही देखभाल से रोक सकते है   हैं। एक अंडा ले और इसका पीला भाग और ज़र्दी अलग कर लें। पीले भाग को फेट कर चेहरे पर लगा लें।  20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो दे। 
2 .आँखों के नीचे के काले घेरे यह ऐसे होते है जो जाने का नाम नहीं लेते! आंखें बंद कर कच्चे आलू, खीरे का टुकड़ा या फिर गुलाबजल से गीली रुई आँखों पर रखें। इसे 10-15 मिनट तक आँखों पर रहने दें। आप ऐसा फेस पैक लगाते वक़्त भी कर सकते हैं। रात को सोने से पहले काले खेरे पर बादाम के तेल से मालिश करें।
 3 . रात को सोने से पहले होठों पर शहद लगा लें। इसे रात भर लगा रहने दें। सुबह को शहद और चीनी के टुकड़े के मिश्रण से स्क्रब करें और डेड स्किन से छुटकारा पाएं। और दिन में घी दिन में तीन से चार बार होठों पर लगायें। 

4 . चेहरे पर मुहांसे की समस्या से हर कोई  परेशान हैं। कील मुहांसों की समस्या कभी भी हो सकती है  मुहांसे दूर करने के लिए टमाटर को आधे टुकड़े में काटें। टुकड़े को चेहरे पर लगायें। ये चेहरे पर का तेल को कम करता है। 
 5 . :धूप में पूरे दिन बाहर रहने से आपकी त्वचा पर कालापन हो जाता है। 1 छोटे चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी और कुछ बूँद नींबू का रस मिलाएं। समय के साथ और निरंतर इन उपायों का इस्तेमाल कर आपको सही परिणाम मिलेंगे।
6 . चेहरे पर दाग धब्बों के लिए हर्बल उपाय: बढ़ती उम्र और क्षतिग्रस्त त्वचा का संकेत है चेहरे पर दाग धब्बे या पिगमेंटेशन। एक कटोरे में कच्चे आलू को घिस लें और इसमें नींबू का रस मिला लें। इसे चेहरे की त्वचा पर गोल गोल घुमाकर लगायें। 20  मिनट तक ऐसा लगा रहने दें और फिर उसके बाद  ठन्डे  पानी से धो लें। 


Bundled with rock salt mixed with water सेंधा नमक मिलाकर पानी से नहाये

सेंधा नमक के बारे में हम पहले ही बात कर चुके है ये सबसे शुद्ध होता है क्योंकि इसमें मिलावट और रसायन नहीं होते हैं। सेंधा  नमक किसी औषधि से कम नहीं क्यूंकि इसमें बहुत सारे तत्व शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक है। कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, जिन्क सेंधा नमक में मौजूद होता हैं।
सेंधा नमक को पानी में डालकर पिने से पाचन तंत्र तंदरुस्त रहता है , सुनंने में अजीब लगेगा पर सेंधा नमक  सिर्फ पानी में मिलाकर पीने से बल्कि इसे पानी में मिलाकर नहाने से भी फायदा होता है। सेंधा नमक में मैग्नीशियम सल्फेट हेप्टाहाईड्रेट होता है , जो हमारे शरीर में बाल, त्वचा, नाखून, आदि का ख्याल रखते हैं। 



सही मात्रा ही पानी में डालें,  अगर आप बाथ टब में इस नमक को डाल रही है तो कम से कम 15 मिनट और अधिकतम 20 मिनट तक गर्म पानी में रहें।  इससे  त्वचा कि अन्य समस्याओं भी दूर होती  हैं और हमारा शरीर आराम महसूस करता है   नमक वाले पानी से नहाने से स्किन ग्लो करती है  सेंधा नमक बॉडी में मौजूद टॉक्सिन्स को निकालने में मदद करता है।  मेटाबॉलिज्म दर भी बढ़ाता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए पाचन तंत्र में सुधार करता है। स्ट्रेस कम होगा सेंधा नमक में मौजूद मैग्नीशियम स्ट्रेस लेवल कम करने में मदद होता है। यदि आप इस प्रकिया को सही ढंग से अभ्यास करते हैं, तो यह  आराम महसूस होगा , सेंधा नमक नैचुरल स्क्रबर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। इससे हार्ट हेल्दी रहता है। क्षारीय प्रकृति के कारण यह अम्ल की मात्रा को कम करने में मददगार है।
sweetsush88@gmail.com

rock salt in tamil
rock salt side effects
himalayan rock salt
rock salt benefits weight loss
how to use rock salt
rock salt benefits in tamil
rock salt formula

rock salt vs table salt

Gold facial at home गोल्ड फेशियल

हम अपनी लाइफ और परिवार में इतना बिजी हो जाते है की खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाते और धीरे हमारी त्वचा में वो चमक चली जाती है इसलिए हमे अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए  वैसे तो हमें  रोज़ाना क्लींजिंग और मॉइश्चराइजेशन करनी होगी  पर कुछ खास ब्यूटी सीक्रेट  जो हमे महीने में एक बार जरुर अप्लाई करना चाहिए हैं, त्योहारों, पार्टीज और पारिवारिक कार्यक्रमों में घर की महिलाएं कुछ अलग और ज्यादा खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं। ज्यादा खूबसूरत दिखना है तो थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी इसके लिए  पार्लर में समय बिताने की जरूरत नहीं है, अगर आपको सुंदर और ग्लोइंग दिखना है तो आप घर पर ही गोल्ड फेशियल करना हैं । गोल्ड फेशियल के नाम से आपको पता लग गया होगा गोल्ड से तो ऐसे चमक आ जाती है चेहरे पर  दरअसल यही एक ऐसा फेशियल है जो सभी प्रकार की स्किनटोन को सूट करता है। 

गोल्ड फेशियल : 1. क्लीन्ज़र 2. गोल्ड क्लीन्ज़र 3. गोल्ड फेशियल स्क्रब 4. गोल्ड फेशियल मास्क 5. मॉश्चराइजिंग लोशन 
चेहरे को पहले ठंडे पानी साफ करें । फेशियल शुरू करने से पहले  चेहरे को क्लीन्ज़र की मदद से साफ करें। फिर अपने चेहरे और गले पर सर्कुलेशन मोशन में उंगलियां चलाएं। लगभग 5 से 7  मिनट तक चेहरे की मसाज करे। एक बार ऐसा करने के बाद रुई या स्पंज  लेकर हलके  गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से साफ करे। फिर चेहरे पर ले भांप इससे आपके चेहरे और गले में जमी हुई गंदगी और डेडस्किन साफ हो जाएगी।  एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें और उसे हल्का ठंडा होने दें। इसके बाद अपने सिर को एक बड़े तौलिये से ढकें और अपने चेहरे पर स्टीम को लगने दें। थोड़ी देर बाद तौलिया हटा लें। फिर वाइप्स से अपने चेहरे को साफ कर लें। 

गोल्ड क्लीन्ज़र ले को अपने चेहरे और गले पर लगाएं और मसाज करें। फिर थोड़ी देर बाद अपना चेहरा साफ कर लें।

स्क्रबिंग चेहरे की डेडसेल्स को हटाने में मदद करता है।  स्क्रब को चेहरे और गले पर लगाएं और थोड़ा गर्म पानी लेते हुए उंगलियों को ऊपर की ओर चलाते रहें। 2 से 3 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर पोछ लें। इससे आपके चेहरे के सभी छिद्र खुल जाएंगे। गोल्ड क्रीम को चेहरे और गले पर लगाएं और चेहरे की मसाज करें, कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगाए रखें। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें और अच्छे से साफ़ कर ले । मसाज क्रीम में एलोवेरा, हल्दी ,चंदन, केसर और गोल्ड पाउडर के गुण होते हैं जो आपकी स्किन को ग्लो करने में मदद करते हैं।

गोल्ड मास्क को अपने चेहरे और गले पर लगाएं और मास्क से अपने पूरे चेहरे को कवर करें। मास्क को सूखने दें। जब एक बार मास्क पूरी तरह से सूख जाए तो उसे धीरे-धीरे करके हटा दें। मास्क हटाकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और अच्छे से पोछ लें। अब आप अपनी त्वचा को टोन करने के लिये गुलाब जल  लगा सकते है ।

chitika1

azn

Popular Posts