मनोविज्ञान की उत्पति दर्शनशास्त्र से हुई। मनोविज्ञान के अनुसार मनुष्य के दिमाग मे 24 घण्टे हलचल रहती है। दिमाग किसी न किसी काम मे, सोच मे या किसी सपने को बुनने मे लगा रहता है । इन सब चीजों के बीच हमारे दिमाग मे अशांति पैदा होती है। ओर यह अशांति झगड़े की वजह बनती है।दुनिया भर में आप किसी भी देश में चले जाएं लेकिन इंसान की इस मनोदशा को एक समान ही पाएंगे। पैसे के साथ-साथ एक इंसान जो कि हर समय टाइम के पीछे दौड़ता रहता है, या यूं कहें कि वक्त उसे भगाता रहता है, वह उसी को पकड़ नहीं पाता।जिसके बारे में बहुत सारे विज्ञानं आये और बहुत सारे विज्ञानं चले भी गये , तो आएये आज हम कुछ मनोवैज्ञानिक तथ्य के बारे में जानते है |
1.जो इन्सान सभी को खुश रखने की कोशिश करता हैं अंत मे वही इन्सान सबसे अधिक दुखी होता हैं |
25. मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों के अनुसार आज के आधुनिक युग में यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाए तो आप सोच नहीं सकते कि उसकी घबराहट की सीमा कितनी अधिक होती है। कुछ विशेषज्ञों ने माना है कि यह चिंता उस चिंता के समान होती है, जब व्यक्ति अपनी मौत के करीब होता है।
1.जो इन्सान सभी को खुश रखने की कोशिश करता हैं अंत मे वही इन्सान सबसे अधिक दुखी होता हैं |
2. अपने लक्ष्य किसी को मत बताये इससे सफल होने की सम्भावना घट जाती है।
3. यदि आप किसी चीज को उसके मालिक के रूप में देखते हैं , तो उस चीज को खरीदने की संभावना आधिक हो जाती हैं |
4 . आपको जानकार हेरानी होगी कि जो कपडे आप पहनते हैं , उसका सीधा असर आपके मूड पर होता हैं इसलिए हमेशा अच्छे कपड़े पहनो और ज्यादा खुश रहो |
5 .चॉकलेट खाने और ऑनलाइन शौपिंग ( Online shopping ) करने की लत किसी नशे से भी बहुत ज्यादा होती हैं.
6. जिस टाइप का म्यूजिक आप सुनेगे आप वैसे ही होने लगेंगे।
7. छोटी छोटी बातो पर लड़ाई झगड़ा करना इंसान के व्यक्तित्व पर भी निर्भर करता है । कुछ लोग दूसरों की तुलना मे ज्यादा उत्तेजीत (aggressive) होते है ।
.
8.हम जो बात कह नहीं पाते उसे लिख के अच्छे से समझा पाते है।
.
8.हम जो बात कह नहीं पाते उसे लिख के अच्छे से समझा पाते है।
9. दिल में अगर दुःख हो और अगर हम किसी शेयर करते है तो मन हल्का हो जाता , हम लिख के अपने मन को हल्का कर सकते है
10 . यदि आप व्यक्ति से जितनी अधिक बात करंगे , उसके साथ प्यार में पड़ने की संभावना उतनी ही ज्यादा हो जाती हैं |
1. गाना गाने से या सुनने से मन हल्का और थकन दूर हो जाती है।
12 . अच्छी धूप लेने वाले लोग , दूसरों के मुकाबले ज्यादा खुश रहते हैं |
12 . अच्छी धूप लेने वाले लोग , दूसरों के मुकाबले ज्यादा खुश रहते हैं |
13 . वह लोग बहुत ही बातूनी होते है जो लोग Serial killers को खूब पसंद करते हैं |
14 . यदि आप किसी को कोई बात बता रहे हों और वो इन्सान चुप हैं, तो इसका मतलब हैं वो आपकी बात सुनना नही चाहता |
15 . जिन महिलाओं का IQs Level” High होता है , उन महिलाओं के दोस्त आसानी से नही बनते है |
16. 18 -33 साल की आयु में ज्यादा व्यक्ति ज्यादा परेशान रहता है। \
17. 33 के बाद टेंशन काम होने लगती है।
18.मनोवैज्ञानिकों के अनुसार कुछ लोगो मे आत्मविश्वास दूसरों की तुलना मे कम होता है. और वो अपने को असुरक्षित महसूस करते है । वह लोग छोटी छोटी बातो पर लड़ कर अपने को सुरक्षित करने की कोशिश करते है ।
19. मनोचिकित्सक के अनुसार तनाव का लोगो पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है । तनाव के कारण लोग या तो खुद को नुकसान पहुचाते है, या तो दूसरों को नुकसान पहुचाने की कोशिश करते है । और दूसरों को नुकसान पाहुचने के लिए गुस्सा और हिंसा का सहारा लेते है. दोस्तो और परिवार वालों से भी छोटी छोटी बातो पर लड़ाई करते है.
20. ऑनलाइन और ऑनलाइन डेटिंग खरीदारी के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत एक सामान हैं |
21. उन लोगो को दोस्तों सच्ची और ईमानदारी की होती है , जो लोग बहुत अधिक कसम खातें हैं |
22. जो लोग परवाह नहीं करने का नाटक करते हैं, वो सबसे अधिक परवाह करते हैं |
23. जो लोग दूसरो की अधिक बुराई करते हैं उनके अंदर confidence की जबरदस्त कमी होती हैं |
24. जो लोग ज्यादा इंटरनेट उसे करते है वो मनोरोगी होते है।
25. मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों के अनुसार आज के आधुनिक युग में यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाए तो आप सोच नहीं सकते कि उसकी घबराहट की सीमा कितनी अधिक होती है। कुछ विशेषज्ञों ने माना है कि यह चिंता उस चिंता के समान होती है, जब व्यक्ति अपनी मौत के करीब होता है।
26 व्यक्ति के रोने से संबंधित एक तथ्य ऐसा भी है जो उसके रोने का कारण व्यक्त कर सकता है। इससे आप जान सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति अपने रोने का कारण सही बता रहा है या गलत। एक शोध के मुताबिक यदि रोते समय पहला आंसू दाहिनी आंख से निकले तो व्यक्ति रोते हुए अपनी खुशी को ज़ाहिर कर रहा है।लेकिन इसी के विपरीत यदि आंसू बाईं आंख से टपका है तो वह दुख एवं दर्द से तड़पते हुए रो रहा है। व्यक्ति की इसी उदासी से संबंधित भी कुछ फैक्ट्स मौजूद हैं।
27. उदाहरण के लिए यदि आप बिना किसी कारण के परेशान हो जाते हैं या उदास महसूस करते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी को ‘मिस’ कर रहे हैं। क्योंकि ऐसी स्थिति में आप समझ नहीं पाते कि अचानक आपका मूड बदल क्यों गया है।
28. एक शोध के अनुसार यदि एक व्यक्ति अपने भीतर किसी सीक्रेट को छुपा रहा हो और आप उसी से संबंधित कोई बात कर लें तो वह हड़बड़ा जाता है। आंखें चुराने लगता है और इसी घबराहट में या तो चुप रहता है या फिर बोलता भी है तो सामान्य से तेज़ गति से।
29. वही लोग दिमाग पढने में अच्छे होते है , जो लोग ताना समझने में बढ़िया होते हैं |
29. वही लोग दिमाग पढने में अच्छे होते है , जो लोग ताना समझने में बढ़िया होते हैं |
30. . नास्तिक लोग अधिक सेक्स करते हैं. अपने जूनून के लिए नही, बल्कि अपना अधिकार दिखाने के लिए |
No comments:
Post a Comment