head

Translate

This Article view

rice face pack चावल 2 हफ्तों में बना देगा आपको गोरा

हर इंसान चाहता है कि वो हमेशा जवान दिखे और सुंदर दिखे. कुछ लोग तो इसके लिए कई तरकीबें भी अपनाते हैं. लेकिन अगर आप सचमुच अपने स्किन को जवान बनाए रखना चाहते हैं तो इसका रामबाण नुस्खा आपके किचन में मौजूद है. वो और कुछ नहीं बल्कि चावल हैं. जी हां. चावल आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं. आपके रसोई घर में आसानी से उपलब्ध होने वाले चावल आपको कुछ ही दिनों में जवान बना सकते हैं. आज हम आपको चावल के इस्तेमाल का वो उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने के बाद आप सिर्फ 2 हफ्तों के अंदर जवां और गोरा दिखने लगेंगे.
दरअसल, चावल का फेसपैक चेहरे पर लगाने से काले धब्बे और चेहरे की कोठरता और झुर्रियां खत्म होती है. क्योंकि चावल में एंटीआक्सीडेंट के साथ विटामिन ई भरपूर मात्रा में शामिल होता है.
चावल का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर उबाल लें और उबलने के बाद उन्हें पानी से छानकर अलग कर लें.
इसके बाद एक कटोरी में 4 चम्मच चावल के अलावा 1 चम्मच दूध और थोड़ा सा शहद ले और तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
इसे अच्छी तरह मिक्स करते हुए इसका पेस्ट तैयार कर लें और इस चावल के फेशपैक को अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें.
पेस्ट के सुखने के बाद इसे पानी से धो लें, ध्यान रहे इसे धोते वक्त उसी पानी का इस्तेमाल करें जिसे आपने चावल उबालने के बाद छानकर अगल किया था.

morning wake up don't do this work सावधान सुबह उठकर करते हैं ये काम तो

अक्सर कहा जाता है कि दिन की शुरुआत अच्छे होने के लिए सुबह की शुरुआत अच्छी होना बेहद जरुरी है. अगर सुबह ही हम कुछ काम गलत करते हैं तो हमारा सारा दिन खराब जाता है. ऐसी बातों के संकेत हिंदू धर्मशात्र में भी मिलते हैं. ऐसे ही सुबह सुबह की गई गलतियों का सीधा असर हमारी जीवनशैली और लाइफस्टाइल पर पड़ता है. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कुछ कॉमन बातें जिन्हें कभी भी सुबह नहीं करना चाहिए वरना पूरा दिन खराब जाता है.



1. उठते ही काम में जुट जाना
अक्सर लोग उठते ही अपने अपने काम में जुट जाते हैं और जल्दबाजी करने लगते हैं जो कि सबसे गलत होता है. जब सुबह आंख खुलें तो थोड़ी देर रिलैक्स रहें, फिर दाईं करवट लेकर उठ जाएं. दाईँ तरफ करवट न लें. ऐसा करने से शरीर में ऊर्जा के संचार को संतुलित करता है.
2. उठते ही मोबाइल चेक करना
आजकल लोग उठते ही स्मार्टफोन में जुट जाते हैं जो कि लाइफस्टाइल पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. अक्सर लोग उठते ही व्हटसअप मैसेज, मेल आदि चेक करने लगते हैं. ऐसा करने से स्ट्रेस तो बढ़ता ही है साथ ही हमारी आंखों व सेहत पर बुरा असर डालता है.
3. रोजाना एक ही एक्सरसाइज रोज दोहराना
अक्सर लोग योग या एक्सरसाइज तो करते हैं लेकिन वहीं रोजाना दोहराते रहते है. ऐसी गलती अब और न दोहराएं. क्योंकि शरीर के एक हिस्से को फोकस करके एक ही एक्सरसाइ को रोज़ाना करते हैं जिससे उस हिस्से पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है जो शरीर के लिए ठीक नहीं है. इसीलिए रोज अलग अलग योग व अलग एक्सरसाइज दोहराएं.

sexual chemistry signs tips सेक्सुअल केमेस्ट्री बिठाने के लिए टिप्स

आप अपने पार्टनर से बेशक काफी प्यार करते हैं लेकिन अगर वह सेक्स के दौरान आपसे खुश नहीं है तो इससे दोनों के बीच तनाव पैदा होता है. दरअसल रिलेशनशिप को चलाने के लिए दोनों पार्टनर्स की सेक्शुअल केमिस्ट्री फिट बैठना बेहद जरूरी है.




दरअसल कई बार प्यार होने के साथ-साथ पार्टनर का शारिरिक संबंध बनाते हुए संतुष्ट होना काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर दोनों की सेक्स डिजायर्स मैच नहीं होती है तो बीच में तनाव शुरू हो जाता है. अगर आपके साथ भी कुछ यही समस्या है तो परेशान न हों. आज हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसे टिप्स जो आपको इन परेशानियों से दूर कर देंगे.

दरअसल शारीरिक संबंधों को बनाते समय पार्टनर को प्यार का एहसास दिलाना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को प्यार से टच करते हैं तो उन्हें इस बात का एहसास होता कि आप पूरी तरह उनके साथ हैं. इसके साथ ही जब आप प्यार से पार्टनर को टच करते हैं तो इससे उनमें आपके प्रति ज्यादा फीलिंग्स पैदा होती हैं.

जब भी आप अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं तो उस दौरान उन्हें सिड्यूस जरुर करें. दरअसल सिड्यूस करना किसी जादू से कम नहीं है, इससे आप और आपके पार्टनर बेहद करीब आ जाते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें पार्टनर को सिड्यूस सिर्फ फिजिकली नहीं बल्कि मेंटली भी करना चाहिए.

दरअसल कई बार आप संबंध बनाते तो हैं लेकिन आपमें से किसी एक पार्टनर को पूरी तरह संतुष्टि नहीं मिल पाती जिसकी उसे तलाश है और वह असंतुष्ट रह जाता है. इसके पीछे की वजह कई बार ऐसी पोजिशन भी होती हैं जिनकी वजह से किसी एक पार्टनर को ऑर्गेज़म नहीं मिलता. इसलिए हर बार कुछ नया ट्राइ करें.

Stop Eating Foods That Are Killing Your Sex Driv सेक्स लाइफ के लिए , तुरंत बंद कर दें इन तीन चीजों का सेवन

जीवन में अच्छी सेक्स लाइफ होना हर एक व्यक्ति की चाहत होती है. सभी लोगों की उनके या पार्टनर की सेक्सुअल डिजायर्स होती हैं. लेकिन कभी-कभी गलत खानपान की आदतों के कारण आपके अच्छी सेक्स लाइफ को खराब होती चली जाती है. दरअसल हर एक शादीशुदा व्यक्ति को अपनी रोजमर्रा की डाइट में लिया जाने वाला सही खान-पान शारीरिक सेहत के साथ अच्छी सेक्स लाइफ के लिए काफी जरूरी होता है. 



1. जंक और फ्राइड फूड
अक्सर हम जल्दबाजी में बाजारों में मिल रहे फ्रेंच फ्राइज, बर्गर और पिज्जा खा लेते हैं लेकिन आपको बता दें कि इस सबसे सिर्फ मोटापा ही नहीं सेक्स लाइफ पर भी गहरा असर पड़ता है. क्योंकि इस खाने में मिश्रित हाइड्रोजेनटेड फैट्स टेस्टोस्टेरॉन के स्तर को कम करते हैं जिसकी वजह से मर्दों में शुक्राणुओं का उत्पादन असामान्य हो जाता है. इसके साथ ही चॉकलेट, सोयाबीन औऱ कॉफी का अधिक सेवन भी सेक्स लाइफ के लिए अच्छा नहीं होता है.
2. शराब का अधिक सेवन
शराब का ज्यादा सेवन भी शरीर में सेक्स हार्मोन सिस्टम को बुरी तरह प्रभावित करता है. जिससे सेक्स पावर कम होने लगती है. कई रिसर्च में भी यह साफ हो चुका है कि अधिक शराब पीने वाले पुरुषों का स्तर कम हो जाता है.
3. मांस का अधिक सेवन
जो लोग मांस का सेवन नियमित रूप से करते हैं उन्हें जान लेना चाहिए इसमें प्रोटीन और जिंक नहीं होता है. इसके साथ ही मांस में वसा और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक होती है. यह शरीर के ब्लड सर्कुलेशन और सेक्सुअल लाइफ काफी धीमा कर देता है. इसके साथ ही हर रोज मांस के सेवन से व्यक्ति के सेक्सुअल डिजायर में कमी आती है. इसलिए कहा जाता है कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले खाने में मांस ना खाएं.

more lip balm uses side effectबार-बार लिप बाम लगाने से क्या होता है नुकसान...

होंठों को नर्म और मुलायम बनाए रखने के लिए हम इन पर लिप बाम लगाना शुरू कर देते हैं. पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि होंठों की खूबसूरती बढ़ाने वाले लिप बाम दरअसल, होंठों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. 





बार-बार लिप बाम लगाने से होंठ और भी खराब हो जाते हैं. लिप बाम में जिन केमिकल फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल किया जाता है दरअसल, उससे भी होंठों को नुकसान पहुंचता है. 

लिप बाम यदि मेंथॉल युक्त है तो उससे और भी अधि‍क नुकसान होगा. नियमित रूप से लिप बाम लगाने वाले लोगों में होंठ फटने की समस्या और अधि‍क हाेती पाई गई है. 

एक अध्ययन में यह बात भी कही गई है कि लिप बाम में हालांकि एडिक्शन वाला कोई तत्व नहीं होता, पर इसे बार-बार लगाने से इसकी आदत जरूर पड़ जाती है. 

कई मामलों में लिप बाम से एलर्जी होता भी देखा गया है. दरअसल, खुशबू के लिए लिप बाम में जो केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं, उसकी वजह से होंठों पर एलर्जी हो सकती है.

cabbage skin tips पत्तागोभी से निखारें अपना रूप

कई दूसरी हरी शाक-सब्जियों की ही तरह पत्तागोभी भी कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होती है. पत्तागोभी में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है. ये दोनों ही तत्व त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
पत्तागोभी, फूलगोभी की तुलना में कम लोकप्रिय सब्जी है लेकिन कई चाइनीज व्यंजनों में ये प्रमुखता से इस्तेमाल किया जाता है. पर कम लोगों को ही पता होगा कि पत्तागोभी जितना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है उतना ही रूप निखारने के लिए भी. आप चाहें तो इसे सब्जी और सलाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपको इसका स्वाद पसंद नहीं है तो इसे बाहरी तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
 कई दूसरी हरी शाक-सब्जियों की ही तरह पत्तागोभी भी कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर है. पत्तागोभी में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है. ये दोनों ही तत्व त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम, आयरन, सल्फर और कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये न केवल त्वचा के लिए उपयोगी है बल्क‍ि बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
1. त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं में पत्तागोभी के जूस का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है. कील-मुंहासे, कीड़े के काट लेने पर, त्वचा के लाल पड़ जाने पर या फिर धब्बे हो जाने पर इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है. इसके जूस को प्रभावित जगह पर लगाने से फायदा मिलता है.
2. अगर आपको भी अपनी त्वचा की रंगत निखारनी है तो पत्तागोभी आपके लिए एक कारगर उपाय हो सकता है. पत्तागोभी बाहरी और आंतरिक दोनों तरह से रूप निखारने का काम करता है. ये त्वचा को साफ करके गंदगी को जमने से रोकता है.

lifestyle tips for healthy skin स्किन केयर के लिए

गर्मियों में भी त्वचा साफ और खूबसूरत दिखे तो आपको यहां बताए गए डूज़ एंड डोंट्स को जल्द से जल्द फॉलो करना चाहिए।

 

1. यह बहुत जरूरी है कि रोज कम से कम 8 गिलास पानी पिएं क्योंकि अगर आपका शरीर डिहाइड्रेटेड होगा तो आपकी त्वचा भी डिहाइड्रेटेड रहेगी। साथ ही शरीर में से सारे टॉक्सिक पदार्थ भी निकल जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, खाली पेट पानी पीने से कोशिकाओं को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती है। इससे त्वचा स्वस्थ रहती है। पानी पीने से पसीने के जरिए त्वचा अंदर से साफ रहती है और त्वचा पर निखार आता है।

2.यह सच है कि चेहरे पर दाग-धब्बे को जितना ज्यादा छुएंगे उतना ही ज्यादा परेशानी बढ़ेगी, क्योंकि गंदे हाथों पर लगे बैक्टीरिया धब्बों को और भी बढ़ा देते हैं, जिससे चेहरा खराब हो जाता है। जितना मुमकिन हो सके, उतना चेहरे पर से अपने हाथों को दूर रखें।

3.अगर आप सुंदर और चमकदार त्वचा चाहते हैं तो अपनी त्वचा को जरूर एक्सफोलिएट करें। यह त्वचा पर से सभी डेड सेल्स को हटा देता है और सभी पोर्स को काले और सफेद मुहांसों से भी मुक्त कर देता। चाहे आपकी त्वचा कैसी भी हो, हफ्ते में एक बार अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने से आपको बहुत फर्क नजर आने लगेगा।

4.हालांकि गर्म पानी का शॉवर बॉडी को रिलैक्स करता है, लेकिन यह त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता। यह त्वचा में से प्राकृतिक मॉइश्चर के संतुलन को तो बिगाड़ता ही है, साथ ही त्वचा में से सारे प्राकृतिक ऑयल्स और प्रोटीन्स को भी खत्म करता है, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आप अपनी त्वचा को बचाना चाहती हैं तो आपको हल्के गर्म पानी से ही शॉवर लेना चाहिए और दिन में दो बार से ज्यादा शॉवर ना लें।

5.खूबसूरत त्वचा का होना इस बात पर निर्भर करता है कि आपका खान-पान कैसा है, क्योंकि जब आप आहार का सेवन करते हैं तो आपके शरीर में पोषक तत्व जाते हैं, जिससे त्वचा दमकती हुई नजर आती है, इसलिए अपने आहार में विटामिन सी युक्त फलों व सब्जियों को शामिल करें और ऐसा खाना खाएं, जिसमें बहुत से एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, सी, ई और बेटा कैरोटिन हो, ताकि चेहरे की चमक बनी रहे।

6.सनस्क्रीन यूवीए और यूवीबी किरणों के असर से त्वचा को बचाकर रखती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर समय से पहले एजिंग और झुर्रियां नहीं पड़तीं और कैंसर का भी खतरा कम होता है। अगर आप अपनी त्वचा पर होने वाले खतरे को कम करना चाहते हैं तो आपको कोई ऐसा मॉइश्चराइजर अथवा मॉइश्चराइजिंग क्रीम चुनें, जिसमें एसपीएफ हो।


homemade night cream घरेलू नाईट क्रीम

दिनभर की एक्टिविटी से थकान होना लाजिमी है। इससे त्वचा की प्राकृतिक चमक और नमी भी खोने लगती है।
रात में सोते वक्त हमारी त्वचा खुद को जल्दी रिपेयर करती है। इसलिए ऐसे में अगर आप नाइट क्रीम लगा कर सोते हैं तो, यह क्रीम को अच्छी तरह से सोख लेगी और आपको दूसरे दिन बेस्ट रिजल्ट देगी। आसानी से तैयार हो जाने वाली नाइट क्रीम आप भी आजमाएं।



1.ग्रीन टी में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो चेहरे को झुर्रियों से बचाते हैं ।साथ ही यह पिंपल्स होने से रोकते हैं। क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।  बी वैक्स और बादाम तेल को डबल बॉयलर में गर्म करें। जब यह पिघल जाए तब आंच से हटा दें और इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद इसमें ग्रीन टी का रस और गुलाब जल मिलाएं। आप की क्रीम तैयार हो गई। इसे किसी कंटेनर में भर ले।
2.  एक चम्मच दूध की मलाई, एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच जैतून तेल, एक चम्मच ग्लिसरीन।
सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्स कर लें और पेस्ट बना लें। फिर इसे किसी डिब्बे में बंद करके रखें और रात में प्रयोग करें।
3. इस क्रीम में हल्दी, चंदन पाउडर और केसर का प्रयोग किया गया है। जो कि चेहरे का रंग साफ करने के लिए जाना जाता है। 7-8 बादाम, आधा कप दही ,एक चुटकी हल्दी, एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर, चार -पांच बूंद नींबू का रस, 3-4 केसर के धागे। बादाम को रात भर के लिए भिगोकर रखें और फिर अगली सुबह होने पर छीलकर मिक्सी में पीस लें। फिर उसमें दही, हल्दी पाउडर, नींबू का रस, चंदन पाउडर और केसर मिलाएं इसे एक कंटेनर में भरकर रख लें और यूज़ करें।

feng shui for your house फेंगशुई टिप्स, जिन्हें अपनाने से घर में आएगी सुख-समृद्धि

अपना घर हर किसी को प्यारा होता है। सभी की इच्छा होती है कि उसके घर में सुख, समृद्धि और शांति रहे। मगर कई बार जानकारी के अभाव में हम घर में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे सुख-समृद्धि दूर होने लगती है। कुछ छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखकर आप घर में सुख-समृद्धि बनाए रख सकते हैं। फेंगशुई में इसके लिए कुछ सरल उपाय बताए गए हैं। आइए आपको ऐसे ही 7 उपायों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर को सुख-समृद्धि से खुशहाल बना सकते हैं।


ऐसा आमतौर पर होता है कि हम थोड़ा-बहुत कूड़ा-कबाड़ घर के अंदर ही रखे रहते हैं, जबकि ऐसा करना गलत है। फेंगशुई के हिसाब से घर में कूड़ा-कबाड़ बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। जितना संभव हो सके घर को ज्यादा से ज्यादा खाली और साफ-सुथरा रखना चाहिए। इससे घर में positive energy आती है, जिसका असर फैमिली मेंबर्स पर पड़ता है।
 
कहा जाता है कि मुख्यद्वार देखकर किसी भी घर के अंदर की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। घर की सुख-समृद्धि में मुख्य द्वार सबसे महत्वपूर्ण है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कूड़ादान, पुराने बर्तन या पुराना सामान रखकर मुख्यद्वार को बाधित न करें। मुख्यद्वार से ही पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
 
कइयों की आदत में शामिल होता है कि वे टॉयलेट का ढक्कन खुला ही छोड़ देते हैं। मगर ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि टॉयलेट का ढक्कन खुला रहने से घर की समृद्धि और अच्छी ऊर्जा चली जाती है। इस वजह से जब टॉयलेट इस्तेमाल न हो रहा हो, तो उसका ढक्कन बंद रखें। 
 
पेड़-पौधे होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। मगर ऐसा तभी होता है, जब ये हरे-भरे रहें। इसके लिए इनकी बराबर देखभाल जरूरी है। अगर आप पेड़-पौधों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं, तो बेहतर होगा कि घर में इन्हें लगाएं ही नहीं, क्योंकि यह आपके लिए नुकसानदायक है। कहा जाता है कि निर्जीव या सूखे पेड़ मृत्यु का प्रतिनिधित्व करते हैं और इनके होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
 
कई बार हम घर में हल्की टूटी-फूटी चीजों को ठीक कराने पर ध्यान नहीं देते। मगर ऐसा नहीं करना चाहिए। घर में लीकेज, टूटी-फूटी चीजों आदि को जरूर ठीक करा लें। अगर मरम्मत नहीं करा पा रहे हैं तो ऐसी चीजों को घर से हटा दें, क्योंकि ऐसी चीजों से घर में नकारात्मकता फैलती है।
 
लिविंग रूम में पानी की पेटिंग्स या तस्वीरें लगाना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इससे घर में धन-धान्य आता है। मगर ऐसी पेंटिंग्स लगाने में सावधानी बरतें। इस बात का ध्यान रखें कि पानी के बहने की दिशा आपके घर की तरफ हो बाहर की तरफ नहीं। ऐसा न होने पर धन हानि हो सकती है।
 
हर घर में लोग एक-दो निर्धारित जगह पर पैसे रखते हैं। फेंगशुई के अनुसार पैसे रखने की एक सही जगह की पहचान कर लें। वहां पर समृद्धि के प्रतीकों जैसे लाफिंग बुद्धा, तीन टांग वाला मेंढक, सोने के सिक्के, लकी मनी ट्री आदि जैसी चीजें रख दें।

summer skin care tips गर्मियों में मुंहासों से बचने के खास उपाय

भले ही लोग गर्मी के मौसम को पसंद ना करते हों, लेकिन गर्मियों का भी अपना ही एक मजा है. मौसम की गर्माहट, साफ आकाश, चेहरे पर पड़ती सूरज की रोशनी, ये सबकुछ एक अलग एहसास देते हैं. लेकिन यही गर्म मौसम आपके इस एहसास को फीका कर सकता है.
वो गर्मी का मौसम ही है, जिसमें मुंहासे आदि होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. मुंहासे होने के कई कारण हो सकते हैं. वंशानुगत समस्या इसकी एक वजह हो सकती है. कभी-कभी हमारी त्वचा पर जमी धूल, तेल और बैक्टीरिया आदि भी मुंहासों का कारण बन सकते हैं.



जिनकी त्वचा तैलीय होती है और जो लोग ज्यादा व्यायाम करते हैं, उन्हें अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि गर्मी और उमस से त्वचा में तेल की मात्रा तो बढ़ती ही है, साथ ही साथ मुहांसे और चकत्ते होने की संभावना भी बढ़ जाती है.
जैसा कि अक्सर कहा जाता है कि 'इलाज से बेहतर सावधानी है', लिहाज़ा अगर आपका मुंहासों से कभी कोई वास्ता रहा है, तो फिर आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए और मुंहासों को दूर रखने के कुछ प्राकृतिक उपायों पर गौर करना भी बेहतर विकल्प हो सकता है.
खाने पर ध्यान दें-
आपको ज्यादा ग्लाइसेमिक वाले खाने से परहेज करना चाहिए, जैसे कि डोनट्स, गेहूं की रोटी, सोडा और पके या तले हुए आलू. मीठे तथा स्टार्च उत्पादों को अपने आहार से दूर रखकर आप मुंहासों की रोकथाम कर सकते हैं. साथ ही ऐसा करके आप लंबे समय तक स्वस्थ भी रहेंगे.
तनाव और मुंहासे 
महज़ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तनाव भी मुंहासों का कारण हो सकता है. इसलिए जितना संभव हो, तनाव से बचने का प्रयास करें, फिर चाहे वह कार्यस्थल के चलते होने वाला तनाव हो या फिर व्यक्तिगत जीवन की समस्याओं से उत्पन्न होने वाला तनाव. मुंहासों से दूर रहना है, तो तनाव से भी दूर रहना होगा.
गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और मुंहासे
कुछ सौंदर्य प्रसाधन यानि कॉस्मेटिक्स और क्लेंज़िंग उत्पाद भी मुंहासों की एक वजह हो सकते हैं. इसलिए तैलीय तथा ऐसे उत्पादों से बचें, जिनसे त्वचा को नुकसान हो सकता है. साथ ही उन सामग्रियों से भी बचें जिनसे आप को एलर्जी हो. ऐसे उत्पाद आपके त्वचा छिद्रों में रुकावट पैदा करते हैं तथा उसे नुकसान पहुंचाते हैं. परिणामस्वरूप मुंहासे निकल आते हैं.
पसीना जरूर पोछें
जब आप कड़ी धूप में बाहर निकलते हैं तो आपको पसीना बहुत आता है. आपके पसीने में कई प्रकार के विषाक्त पदार्थ (टॉक्सिन्स) तथा कई गंदगियां भी होती हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा आपके हाथ में पसीने को पोछने के लिए कोई छोटा टॉवेल या रुमाल हो. पसीने से आपकी त्वचा स्वतः ही साफ हो जाती है, लेकिन मुंहासें ना निकले, इसलिए समय-समय पर पसीने को पोछना भी जरूरी है.
चेहरे को साफ रखें
समय-समय पर अपने चेहरे को किसी सौम्य क्लेंज़र से धोते रहें. चेहरे पर पानी के छींटों से त्वचा में नई ताज़गी आती है और हाइड्रेशन की वजह से मुंहासे व पिंपल दूर रहते हैं.
अपने भोजन में फलों व सब्ज़ियों को शामिल करें
ज़्यादा से ज़्यादा हरी सब्ज़ियां व फल खाएं. इस तरह का भोजन ना सिर्फ आपकी सेहत का ख्याल रखता है बल्कि ये एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों के प्रमुख स्रोत भी हैं, जो मुंहासों के निशान मिटाने में मदद करते हैं और मुंहासों से ग्रस्त त्वचा को ठीक भी करते हैं.
ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं
गर्मियों में ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीने का प्रयास करें. पानी से शरीर के सिस्टम में उत्पन्न होने वाले विषाक्त पदार्थ (टॉक्सिन्स) तथा गंदगी खत्म होती है और आपकी त्वचा भी कोमल बनी रहती है. सुस्त व मंद जीवन शैली से बचें -
अपने शरीर को हमेशा एक्टिव रखने का प्रयास करें . योग तथा व्यायाम से त्वचा की रंगत बढ़ती है और मेटाबॉलिज़म भी बढ़िया रहता है.
आरामदायक कपड़े ही पहनें
ढीले कपड़े पहनें ताकि त्वचा को नुकसान ना पहुंचे. गर्मी, घर्षण तथा तंग टोपी आदि से होने वाले दबाव से बचने का प्रयास करें. सिंथेटिक जॉगिंग सूट या योगा आउटफिट की बजाए सूती के कपड़े ही पहनें.
व्यायाम के बाद शरीर साफ रखें 
व्यायाम के बाद स्नान अवश्य करें, ताकि पसीना साफ हो जाए. जब व्यायाम के बाद आपको पसीना आता है तो आपकी त्वचा पर मृत कोशिकाएं जमा हो जाती हैं. इसलिए जल्द से जल्द इन्हें हटाना ज़रूरी होता है. अगर ये मृत कोशिकाएं त्वचा पर रह जाए तो मुंहासे होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए इससे बचने के लिए आप नहा लीजिए या एक रिफ्रेशिंग शॉवर ले लीजिए.
इन नुस्खों से आपको फायदा तो मिलेगा, लेकिन यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि मुंहासे कई प्रकार के होते हैं. साथ ही इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि उम्र और स्वास्थ्य कारणों (मधुमेह आदि) की वजह से भी मुंहासे होते हैं. इसलिए आपको ज़्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है. मुंहासे किसी प्रकार के भी हों, होमियोपैथी इसके इलाज का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है.

chitika1

azn

Popular Posts