गर्मियों में भी त्वचा साफ और खूबसूरत दिखे तो आपको यहां बताए गए डूज़ एंड डोंट्स को जल्द से जल्द फॉलो करना चाहिए।
1. यह बहुत जरूरी है कि रोज कम से कम 8 गिलास पानी पिएं क्योंकि अगर आपका शरीर डिहाइड्रेटेड होगा तो आपकी त्वचा भी डिहाइड्रेटेड रहेगी। साथ ही शरीर में से सारे टॉक्सिक पदार्थ भी निकल जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, खाली पेट पानी पीने से कोशिकाओं को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती है। इससे त्वचा स्वस्थ रहती है। पानी पीने से पसीने के जरिए त्वचा अंदर से साफ रहती है और त्वचा पर निखार आता है।
2.यह सच है कि चेहरे पर दाग-धब्बे को जितना ज्यादा छुएंगे उतना ही ज्यादा परेशानी बढ़ेगी, क्योंकि गंदे हाथों पर लगे बैक्टीरिया धब्बों को और भी बढ़ा देते हैं, जिससे चेहरा खराब हो जाता है। जितना मुमकिन हो सके, उतना चेहरे पर से अपने हाथों को दूर रखें।
3.अगर आप सुंदर और चमकदार त्वचा चाहते हैं तो अपनी त्वचा को जरूर एक्सफोलिएट करें। यह त्वचा पर से सभी डेड सेल्स को हटा देता है और सभी पोर्स को काले और सफेद मुहांसों से भी मुक्त कर देता। चाहे आपकी त्वचा कैसी भी हो, हफ्ते में एक बार अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने से आपको बहुत फर्क नजर आने लगेगा।
4.हालांकि गर्म पानी का शॉवर बॉडी को रिलैक्स करता है, लेकिन यह त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता। यह त्वचा में से प्राकृतिक मॉइश्चर के संतुलन को तो बिगाड़ता ही है, साथ ही त्वचा में से सारे प्राकृतिक ऑयल्स और प्रोटीन्स को भी खत्म करता है, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आप अपनी त्वचा को बचाना चाहती हैं तो आपको हल्के गर्म पानी से ही शॉवर लेना चाहिए और दिन में दो बार से ज्यादा शॉवर ना लें।
5.खूबसूरत त्वचा का होना इस बात पर निर्भर करता है कि आपका खान-पान कैसा है, क्योंकि जब आप आहार का सेवन करते हैं तो आपके शरीर में पोषक तत्व जाते हैं, जिससे त्वचा दमकती हुई नजर आती है, इसलिए अपने आहार में विटामिन सी युक्त फलों व सब्जियों को शामिल करें और ऐसा खाना खाएं, जिसमें बहुत से एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, सी, ई और बेटा कैरोटिन हो, ताकि चेहरे की चमक बनी रहे।
6.सनस्क्रीन यूवीए और यूवीबी किरणों के असर से त्वचा को बचाकर रखती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर समय से पहले एजिंग और झुर्रियां नहीं पड़तीं और कैंसर का भी खतरा कम होता है। अगर आप अपनी त्वचा पर होने वाले खतरे को कम करना चाहते हैं तो आपको कोई ऐसा मॉइश्चराइजर अथवा मॉइश्चराइजिंग क्रीम चुनें, जिसमें एसपीएफ हो।
No comments:
Post a Comment