
गुलाब फेस पैक गुलाब और ओट्स फेस पैक- गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में 30 मिनट के लिये भिगो दीजिये, इसके बाद इसे बाहर निकाल कर उसके पीछे से किसी चम्मच से दबा कर पीस लीजिये। इमें पिसा हुआ ओट्स मिलाएं । यह फेस पैक आपकी त्वचा के लिये अच्छा है। इस फेस पैका को त्वचा पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोएं।

गुलाब, बेसन और दही पैक- गुलाब की पंखुडियों को पीस लीजिये, उसमें बेसन और दही मिलाइये। इसके बाद उसमें हल्का सा गुलाब जल डालिये जिससे वह गाढा पेस्ट बन जाए। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाइये और सुखा लीजिये। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये।

No comments:
Post a Comment