कई बार घर में अजीब सी स्मैल फैल जाती हैं जो काफी तंग भी करती हैं। लोग अपने घर को खूशबूदार रखने के लिए महंगे-महंगे रूम फ्रैशनर या एयर स्प्रे का इस्तेमाल करते है लेकिन इनमें काफी कैमिकल्स मिले होते है जिनकी खुशबू कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। तो क्यों न आप अपने घर में नैचुरल तरीके से रूम फ्रैशनर या एयर स्प्रे बनाएं। इससे आपका खर्चा भी बचेगा और घर खुशबूदार भी बना रहेगा। ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhk6dKvk2-4ty41JdP1EUt163VzA_sg-_FIIa7yLLQQuN1SJMbmBapCZjHnTY4tzXUKI90RZnrE98UmjpoZIJ2LdoU9ILwv5fAYhhHDFmK_2iaHOHcdd4hVOVo7L5t-58xR2PY8ybPfaqs/s640/Baking-Soda-Air-Freshener.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhk6dKvk2-4ty41JdP1EUt163VzA_sg-_FIIa7yLLQQuN1SJMbmBapCZjHnTY4tzXUKI90RZnrE98UmjpoZIJ2LdoU9ILwv5fAYhhHDFmK_2iaHOHcdd4hVOVo7L5t-58xR2PY8ybPfaqs/s640/Baking-Soda-Air-Freshener.jpg)
चलिए आज हम आपको रूम फ्रैशनर बनाने की विधि बताते है जिससे न केवल आपका रूम बल्कि कपड़े भी महके रहेंगे।
रूम फ्रैशनर की सामग्री
1 कप डिस्टिल्ड पानी
½ कप वोडका
10 ½ टेबलस्पून एसेंशियल ऑयल( अपनी पसंद के अनुसार)
सभी सामग्री को एक बोतल में डालकर अच्छे से मिक्स करें। आप चाहे तो अच्छी फ्रेशनेश के लिए इसमें अपनी पसंद का परफ्यूम मिला सकते हैं।
1. अगर आप इसमें 10 बूंदे एसेंशियल ऑयल मिले रहे है तो 5 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की डालें।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi1E1qI_6D8TE4VMIM05buRh0d-wJEqkP7SDTEXCWvf6Jw44cGrg3ql01g7xNMeuBZsm0Nvxx5l3iKa4SxIfLtQ7WrdSNAOH-Xf3_vORph0NRCHSXHxLtsV0NDWFt7CotghQkjF5ey2-2s/s400/images+%25282%2529.jpg)
3. अगर रात को अच्छी नींद चाहते है तो 8 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल में 8 बूंदे जैसमीन एसेंशियल ऑयल डालकर रूम में स्प्रे करें।
No comments:
Post a Comment