head

Translate

This Article view

homemade room freshener होममेड रूम फ्रैशनर से महकाएं घर

कई बार घर में अजीब सी स्मैल फैल जाती हैं जो काफी तंग भी करती हैं। लोग अपने घर को खूशबूदार रखने के लिए महंगे-महंगे रूम फ्रैशनर या एयर स्प्रे का इस्तेमाल करते है लेकिन इनमें काफी कैमिकल्स मिले होते है जिनकी खुशबू कई लोगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। तो क्यों न आप अपने घर में नैचुरल तरीके से रूम फ्रैशनर या एयर स्प्रे बनाएं। इससे आपका खर्चा भी बचेगा और घर खुशबूदार भी बना रहेगा। 
चलिए आज हम आपको रूम फ्रैशनर बनाने की विधि बताते है जिससे न केवल आपका रूम बल्कि कपड़े भी महके रहेंगे। 

 रूम फ्रैशनर की सामग्री
1 कप डिस्टिल्ड पानी
½ कप वोडका
10 ½  टेबलस्पून एसेंशियल ऑयल( अपनी पसंद के अनुसार)


रूम फ्रैशनर बनाने का तरीका 
सभी सामग्री को एक बोतल में डालकर अच्छे से मिक्स करें। आप चाहे तो अच्छी फ्रेशनेश के लिए इसमें अपनी पसंद का परफ्यूम मिला सकते हैं। 

1. अगर आप इसमें 10 बूंदे एसेंशियल ऑयल मिले रहे है तो 5 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की डालें। 

2. रात को सोते समय रूम फ्रैशनर का इस्तेमाल कर रहे है तो 10 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल तो 2 बूंदे वनिला एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। 

3. अगर रात को अच्छी नींद चाहते है तो 8 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल में 8 बूंदे जैसमीन एसेंशियल ऑयल डालकर रूम में स्प्रे करें। 


No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts