हर इंसान चाहता है कि वो हमेशा जवान दिखे और सुंदर दिखे. कुछ लोग तो इसके लिए कई तरकीबें भी अपनाते हैं. लेकिन अगर आप सचमुच अपने स्किन को जवान बनाए रखना चाहते हैं तो इसका रामबाण नुस्खा आपके किचन में मौजूद है. वो और कुछ नहीं बल्कि चावल हैं. जी हां. चावल आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं. आपके रसोई घर में आसानी से उपलब्ध होने वाले चावल आपको कुछ ही दिनों में जवान बना सकते हैं. आज हम आपको चावल के इस्तेमाल का वो उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने के बाद आप सिर्फ 2 हफ्तों के अंदर जवां और गोरा दिखने लगेंगे.
दरअसल, चावल का फेसपैक चेहरे पर लगाने से काले धब्बे और चेहरे की कोठरता और झुर्रियां खत्म होती है. क्योंकि चावल में एंटीआक्सीडेंट के साथ विटामिन ई भरपूर मात्रा में शामिल होता है.
चावल का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर उबाल लें और उबलने के बाद उन्हें पानी से छानकर अलग कर लें.
इसके बाद एक कटोरी में 4 चम्मच चावल के अलावा 1 चम्मच दूध और थोड़ा सा शहद ले और तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh7NK9rUZNZfSNNUGJf4ONh1fGWxxtahdqH7CHEc0t7_vh2kGcrpZ0fuXAm7dGIjHQrhI-M3hnvfVWMeitrKw2kr_FR9dTMohHqMC8mGZ46pLY_9AmnBW1QI4Aycaq_LbYaKVMkoKm0pLg/s320/85650d56f7773c8ec9df52b66dd18de8.jpg)
पेस्ट के सुखने के बाद इसे पानी से धो लें, ध्यान रहे इसे धोते वक्त उसी पानी का इस्तेमाल करें जिसे आपने चावल उबालने के बाद छानकर अगल किया था.
No comments:
Post a Comment