दिसबंर और जनवरी आते ही दिमाग में सेलिब्रेशन ही सेलिब्रेशन घूमने लगता है। पहले क्रिसमस फिर न्यू ईयर का। वैसे दिसंबर का महीना सबको बहुत अच्छा लगता है विंटर वेकेशन। इसके अलावा एक चीज और है जिसके वजह से कपल्स को दिसंबर और जनवरी का महीना खासतौर पर अच्छा लगता है क्यूंकि इस महीनें रोमांस का महीना भी कहा जाता है। ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ खुश रहते हैं तो आपके स्पर्श के मायने उनके लिए और भी बढ़ जाते हैं। कुछ सर्वो की माने तो दिसंबर और जनवरी में कपल्स का सेक्स करने का सबसे फेवरेट महीना है,
दिसंबर और जनवरी के महीनें के दौरान ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप बिस्तर से उठना भी पसंद नहीं करते है। दिसंबर में ठंड बढ़ जाती है और ऐसे में पार्टनर के करीब आने का ज्यादा मन होता है। जब इस महीने में आप रोमांस करेंगे तो और ज्यादा अच्छा लगेगा। सर्दियों में दिन की अपेक्षा राते काफी लम्बी होती हैं, जिस वजह से ठंड सामान्यता और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर कड़कड़ाती ठंड और गर्म गर्म कॉफी और आपके हमसफर का साथ हो तो रोमांस होना तो लाजिमी है। महिलाओं की बॉडी लगती है अट्रेक्टिव 2008 में हुई एक स्टडी की माने तो सर्दियों के मौसम में पुरुषों को महिलाओं की बॉडी बहुत अट्रेक्टिव लगती है। इस समय उन्हें महिलाओं के शरीर से गर्माहट महसूस होती है और गर्मियों की तरह पसीना और चिपचिपाहट महसूस नहीं होता है।
दिसंबर और जनवरी के महीनें के दौरान ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप बिस्तर से उठना भी पसंद नहीं करते है। दिसंबर में ठंड बढ़ जाती है और ऐसे में पार्टनर के करीब आने का ज्यादा मन होता है। जब इस महीने में आप रोमांस करेंगे तो और ज्यादा अच्छा लगेगा। सर्दियों में दिन की अपेक्षा राते काफी लम्बी होती हैं, जिस वजह से ठंड सामान्यता और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर कड़कड़ाती ठंड और गर्म गर्म कॉफी और आपके हमसफर का साथ हो तो रोमांस होना तो लाजिमी है। महिलाओं की बॉडी लगती है अट्रेक्टिव 2008 में हुई एक स्टडी की माने तो सर्दियों के मौसम में पुरुषों को महिलाओं की बॉडी बहुत अट्रेक्टिव लगती है। इस समय उन्हें महिलाओं के शरीर से गर्माहट महसूस होती है और गर्मियों की तरह पसीना और चिपचिपाहट महसूस नहीं होता है।
चॉकलेट, वाइन और सेक्स क्रिसमस और न्यू ईयर पर केक और चॉकलेट कौन नहीं खाता है। चॉकलेट की मिठास और वाइन इसके साथ ही ठंड भरा रोमांटिक मौसम। ऐसे में भला किसे रोमांस करने का मूड नहीं होगा। दिसंबर में इस साल को रोमांटिक तरीके से अलविदा करने का मजा ही कुछ और होगा।
ट्रिप पर जाने का मौसम दिसंबर के आखिरी हफ्तों में लोग ट्रिप पर जाना बहुत पसंद करते हैं। जरा सोचिए, ठंड का महीना एक खूबसूरत सी जगह और आपके पार्टनर का साथ। न घर के कामकाज की टेंशन न ही ऑफिस में वर्कलोड का प्रेशर। ऐसे में घर से दूर पार्टनर के साथ तो ढे़र सारा रोमांस ही सूझेगा।
No comments:
Post a Comment