head

Translate

This Article view

Sex Booster Recipes for Your Sex Life सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाएं बूस्टर रेसिपीज़ से

आप सेक्स पावर बढ़ाना चाहते हैं या आपको कोई सेक्स प्रॉब्लम है, तो ये सेक्स बूस्टर को आसानी से बड़ा सकते है, जो आसानी से घर पर ही तैयार की जा सकती हैं. ये रेसिपीज़  आपकी सेक्स पावर को बढ़ाएंगी, बल्कि आपको सेहतमंद भी बनाएंगी.जिससे आपकी जिंदगी में रोमांस और बाद जायेगा ,

1.मुलहठी को कूटपीसकर कपड़छान चूर्ण बना लेंइसे ग्राम की मात्रा में एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर चाटने से स्वप्नदोष का शमन होता है. 
2. इलायची के दानों का चूर्ण और मिश्री या शक्कर को सम भाग मेें लेकर आंवले के रस में खरल करके बेर के बराबर गोलियां बना लें और छाया में सुखाकर रख लें. 1-1 गोली सुबहशाम ताज़े पानी के साथ लेने से स्वप्नदोष की शिकायत दूर हो जाती है.
3. सूखा आंवला और मिश्री बराबर मात्रा में लेकर कपड़छान बारीक चूर्ण बना लें. 10-10 ग्राम की मात्रा में इस चूर्ण का सुबह और रात को सोने से पहले पानी के साथ सेवन करेंइससे स्वप्नदोष की शिकायत दूर हो जाएगीदवा का सेवन एक महीने तक करें.
4. जामुन की गुठली को सुखाकर उसका चूर्ण बना लेंइस चूर्ण को 3-4 ग्राम की मात्रा में सुबहशाम पानी के साथ सेवन करने से कुछ ही दिनों में स्वप्नदोष रोग दूर हो जाता है.
5. दालचीनी का सूक्ष्म चूर्ण 2-3 ग्राम की मात्रा में सुबहशाम दूध के साथ सेवन करेंइससे वीर्य बढ़ेगा और शुक्राणु की कमज़ोरी दूर होगी.
6. साठी चावल का भात उड़द की दाल के साथ घी मिलाकर सुबहशाम खाने से शुक्रक्षय की शिकायत दूर हो जाती हैयह उत्तम शुक्रवर्द्धक नुस्ख़ा है.
7. काकड़ासिंगी को पानी में पीसकर दूध में मिलाकर पीएं तथा शक्करदूध एवं घी का सेवन अधिक करेंइससे शुक्र की वृद्धि होती है और संभोगशक्ति बढ़ती है.

8. गोखरूतालमखानाशतावरकौंच बीजखरेटीगंगेरन– सभी का सम मात्रा में चूर्ण बनाकर ग्राम की मात्रा में रात को सोने से पहले दूध के साथ सेवन करेंइससे शुक्रक्षय की शिकायत दूर हो जाएगी.
9. पुरानी सेमल वृक्ष की जड़ का स्वरस मिश्री मिलाकर एक सप्ताह तक पीने से शुक्र की वृद्धि होती है और शुक्रक्षय की शिकायत दूर हो जाती है.
10. तुलसी की जड़ का चूर्ण बनाकर रख लें. 10 ग्राम चूर्ण को रात को पानी में भिगोकर रख देंसुबह उसे मसलछानकर पीएंसात दिन तक ऐसा करने से धातुस्राव एवं प्रमेह रोग ठीक हो जाता है.
11. अश्‍वगंधा के सूक्ष्म चूर्ण को चमेली के तेल में मलहम बनाकर पेनिस (शिश्‍नपर लगाने से उसकी शिथिलता दूर होती है तथा उसमें कड़ापन आता है.
12. अश्‍वगंधाकूटजटामांसीबाराहीकंद– सभी को सम मात्रा में लेकर पानी के साथ पीसकर शिश्‍न पर लेप करने से वह स्थूल तथा कठोर हो जाता है.
13. कपूर एवं पारद की भस्म अथवा सुहागा व पारद की भस्म को एक साथ मिलाकर शहद या पानी के साथ मलहम बना लेंसेक्स करते समय लिंग में इसे लगाने से इसमें कठोरता आती है और स्तंभनशक्ति बढ़ती है.

14. भिंडी की जड़ को सुखाकर चूर्ण बनाकर रख लेंइसे ग्राम की मात्रा में दिन में एक बार गर्म दूध या ताज़े पानी के साथ 21 दिन तक सेवन करें.इससे पुरानी से पुरानी धातुस्राव की बीमारी ठीक हो जाती है.
15. बरगद का पका हुआ 10 फल प्रतिदिन खाने से धातुस्राव से छुटकारा मिलता हैमर्दाना ताक़त बढ़ती है व वीर्य गाढ़ा होता हैइस नुस्ख़े का प्रयोग कम से कम 40 दिनोें तक करना चाहिए.
16. गोखरूकौंच बीजशतावरबीजबंदस़फेद मूसलीकाली मूसलीसोंठसालम मिश्रीसालम पंजागिलोयविदारीकंद और वंशलोचन– प्रत्येक को सम भाग में लेकर कपड़छान चूर्ण बना लेंफिर सभी चूर्ण के बराबर मिश्री मिलाकर रख लें. 5 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन दूध के साथ इसका डेढ़ महीने तक सेवन करेंइससे धातुपुष्ट होकर कामोत्तेजना बढ़ती है.
17. रात को नियमित रूप से त्रिफला चूर्ण ग्राम की मात्रा में सादे पानी से लेंइससे पेट साफ़ होगा और कामोत्तेजना में कमी आएगी.
18. शतावरगोखरूकौंच के बीजखरेंटी के बीज– सभी का चूर्ण सम मात्रा में लेकर एक साथ मिलाएंफिर संपूर्ण चूर्ण के बराबर मिश्री का चूर्ण मिलाकर रख लेंइस चूर्ण को 5-5 ग्राम की मात्रा में दूध के साथ सेवन करने से वीर्य की तरलता दूर होती है और कामोत्तेजना बढ़ती है. 
19. 30 ग्राम अखरोट को पीसकर 250 ग्राम दूध में मिलाएंफिर इसमें एक रत्ती केसर और आवश्यकतानुसार मिश्री मिलाकर प्रतिदिन सुबह (दिन में एक बारपीएंयह वीर्य की तरलता व शीघ्रपतन में अत्यंत लाभप्रद नुस्ख़ा है.
20. शतावर के चूर्ण को दूध में खीर बनाकर अथवा पाक बनाकर सेवन करने से वीर्य गाढ़ा होता है और सेक्सुअल पावर बढ़ता है. 

21. वीर्य की तरलता को दूर करने में मूली के बीज अधिक प्रभावकारी हैंइसके लिए मूली के बीजों का चूर्ण ग्राम लेकर 100 ग्राम दूध की मलाई में मिलाकर नियमित 21 दिनों तक सेवन करेंइससे वीर्य का पतलापन दूर हो जाता है और यौनशक्ति भी बढ़ती है.
22. दूध में 3-4 छुहारे उबालकर खाएं और ऊपर से वही दूध पी जाएंयह वीर्य की तरलता में लाभदायक है.
23. सूखे सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाकर प्रतिदिन सुबह सेवन करें और ऊपर से एक ग्लास गुनगुना दूध पीएंइससे वीर्य की पुष्टि होती है.
24. अश्‍वगंधा और शतावर को सम मात्रा में लेकर चूर्ण बनाकर रख लेंइसे 10 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन गर्म मीठे दूध के साथ सेवन करें.
25.ग्राम प्याज़ का रस, 2 ग्राम घी और ग्राम शहद मिलाकर नियमित सुबहशाम सेवन करें और ऊपर से एक ग्लास दूध पीएंइससे वीर्य का पतलापन दूर होता हैसाथ ही वीर्य वृद्धि भी होती है.

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts