head

Translate

This Article view

homemade face wash घरेलू फेसवॉश

आजकल बाजार में चेहरा क्‍लीन और चमकदार बनाने के नाम पर ढ़ेरों केमिकलयुक्त प्रॉडक्ट मिलते है। कई बार ये चेहरे को दुरस्‍त करने की बजाय रुखापन और एलर्जी की समस्‍या भी होने लगती है। ज्‍यादातर लोगों की दिन की शुरुआत फेसवॉश या साबुन से फेस धोकर होती है। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल चेहरे की चमक को छीन सकते हैं। आज हमको कुछ ऐसे घरेलू होममेड फेसवॉश के ल‍िए बताने जा रहे हैं जो चेहरे को हर तरीके के साइडइफेक्‍ट से बचाकर चेहरे को सुंदर और साफ सुथरा रखते है। इसके अलावा इन्‍हें बनाने में आपकी जेब भी ढ़ीली नहीं होगी।

बेसन हल्दी और दही इन तीनो को मिक्स करके आप चेहरा साफ़ क्र सकते है ये आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार रहेगी 

 चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए दूध और शहद से तैयार फेसवॉश काफी बढ़िया ऑप्शन है। इसे तैयार करने के लिए 2 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच शहद मिलाएं। इससे चेहरे की 2-3 मिनट तक मसाज करें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें।

शहद स्किन पर न केवल मॉइश्चराइजर का काम करता है बल्कि यह स्किन को हाइड्रेट करने में भी मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए हाथों पर कुछ बूंदे शहद की लेकर चेहरे की मसाज करें और फिर पानी से धो लें। 

पाइनएप्पल और नींबू इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होने के कारण ये चेहरे से डेड स्किन हटाकर चेहरे को साफ सुथरा बनाता है। इससे फेसवॉश तैयार करने के लिए एक कटोरी अनानास अच्छी तरह मैश कर लें और इसमें नींबू का रस या गुलाबजल मिलाएं। अब इसे दस मिनट तक चेहरे लगा कर सादे पानी से धोएं। 


एस्प्रिन में एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते है। जिसे वजह से चेहरे से सभी मुंहासों का खात्‍मा हो जाता है। एक कटोरे में 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी मिलाएं और उसमें एस्प्रि‍न की 5-6 गोली का चूर्ण बनाकर मिला लें। अब इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट ऐसे ही रहने दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। 

फेसवॉश को बनाने के लिए दही में खीरा अच्छी तरह मैश करके उसमें पुदीने की पत्तियां पीस कर मिलाएं। फिर इससे चेहरे के 5 मिनट तक मसाज करके चेहरे को धोएं। इससे चेहरे की गंदगी तो साफ होगी ही साथ ही में दाग-धब्बों और मुंहासों से भी राहत मिलेगी।




No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts