head

Translate

This Article view

oil for eyebrow hair growth आइब्रोज़ के बालों को बढ़ाने के तेल

सभी महिलाओं और लड़कियों को मोटी आइब्रोज़ पसंद होती हैं। महिलाओं के चेहरे पर आइब्रोज बहुत महत्‍वपूर्ण फीचर होता है। अगर आइब्रो मोटी हों तो ये ज्‍यादा आकर्षक और सुंदर लगती हैं। कुछ लोगों की आइब्रो पतनी होती है और इस वजह से दूसरों के आगे जाने में उन्‍हें हिचक महसूस होती है। थ्रेडिंग, ओवर प्‍लकिंग और यहां तक कि वैक्सिंग की वजह से भी आइब्रोज़ पतली हो सकती हैं। बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई औषधीय ईलाज मौजूद हैं लेकिन साथ ही इनके हानिकारक प्रभाव भी होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप घरेलू नुस्‍खों से पतली आइब्रोज़ का ईलाज करें।

बालों को बढ़ाने में तेल अहम भूमिका निभाते हैं।आइब्रो को मोटी और स्वस्थ करने के लिए कौन-से तेल बेहतर रहते हैं। बालों को बढ़ाने के तेल  कैस्टर ऑयल आइब्रोज़ के बालों को मोटा करने का सबसे असरकारी घरेलू तरीका है। कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें लें और उसे आइब्रो पर लगाएं। उंगलियों से कुछ मिनटों तक मसाज करें। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद हल्‍के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

आइब्रोज़ पर टी ट्री ऑयल को लगाने से आइब्रो के बाल फिर से उगने लगते हैं। 
नारियल या ऑलिव या कैस्‍टर ऑयल में 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल की डालें। इसे आइब्रो पर लगाएं और हल्‍के हाथों से मसाज करें। इसे रात को सोने से पहले लगाना है। सुबह उठकर गुनगुने पानी से इसे धो लें। 

नारियल तेल आइब्रोज़ को मोटी करने के लिए नारियल तेल सबसे बेहतरीन तरीका है। इससे रक्तप्रवाह तेज होता है और बाल बढ़ने लगते हैं। साथ ही ये बालों के रोमछिद्रों को भी स्‍वस्‍थ बनाता है। नारियल तेल में विटामिन ई और आयरन होता है जोकि आइब्रोज को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।

सौंदर्य संबंधित कई समस्‍याओं से निजात दिलाने में ऑलिव ऑयल कारगर साबित होता है। रात को सोने से पहले रोज़ ऑलिव ऑयल से आइब्रोज़ की मसाज करें। अगली सुबह इसे पानी से साफ कर लें। मोटी आइब्रोज़ पाने का ये असरदार तरीका है। 


लैवेंडर तेल बालों को बढ़ने में मदद करता है। किसी भी एसेंशियल ऑयल का प्रयोग करने से पहले उसका पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। कुछ बूदें लैंवेंडर एसेंशियल ऑयल की लें और उसमें कैरियर ऑयल डालकर आइब्रोज़ की मसाज करें। 15 मिनट के बाद और गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। 

तिल के बीज का तेल इस तेल को रोज़ आइब्रो पर लगाने से बाल जल्‍दी आते हैं। रात को सोने से पहले रोज सीसम का तेल आइब्रो पर लगाएं। अगले दिन सुबह गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। 

 पेट्रोलियम जैली भारत के हर घर में मिलने वाली पेट्रोलियम जैली आइब्रोज़ पर बहुत असरकारी होती है। रोज़ रात को सोने से पहले आइब्रो पर पेट्रोलियम जैली लगाएं। अगले दिन सुबह इसे पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए रोज़ इसका प्रयोग करें।

 हिबिस्कस फूल और हिबिस्कस की पत्तियां दोनों ही बालों को बढ़ने में मदद करती हैं। इसके लिए हिबिस्‍कस के पत्ते या फूल को पीसकर अपनी आइब्रोज पर लगाएं। 30 मिनट क लिए इसे छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। इसे सप्ताह में तीन बार लगाएं। 


एलोवेरा सौंदर्य बढ़ाने के लिए कई तरीके से एलोवेरा का प्रयोग किया जाता है। ये आइब्रोज़ को मोटा और स्‍वस्‍थ बनाता है। एलोवेरा के पत्ते को खोलकर उसका जैल निकाल लें। इस जैल को 15 मिनट के लिए आइब्रोज़ पर लगाएं और फिर पानी से साफ कर लें। आप मार्केट में उपलब्ध एलोवेरा जैल भी लगा सकते हैं। 

दूध बालों को बढ़ाने के लिए दूध में प्रोटीन होता है। दूध में मौजूद कैल्शियम आइब्रो के बालों को बढ़ने में मदद करता है। दूध में कॉटन बॉल डुबोकर आइब्रोज़ पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। इसे सप्ताह में तीन बार आज़ामाएंगें तो फर्क अपने आप दिखने लगेगा।

 अंडे की जर्दी बालों से संबंधित समस्याओं में अंडे की जर्दी बहुत असर करती है। इसके लिए आपको अंडे को तोड़कर उसकी जर्दी अलग करनी है। इसे आइब्रो पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। सप्‍ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग करें। 

मेथीदाने के प्रयोग से भी आइब्रोज़ के बालों को बढ़ाया जा सकता है। मुट्ठीभर मेथीदाना लें और इसे रातभर भीगने के लिए रख दें। सुबह भीगे हुए मेथीदानों को पीसकर पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इसे आइब्रोज़ पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।




No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts