head

Translate

This Article view

" सनी लियॉन से जुड़े चोकाने तथ्य Sunny Leone Facts In Hindi "

दोस्तों , आज हम बात करंगे , सनी लियॉन के बारे में , जो शायद आपने नहीं सुनी होगी , तो आएये अब हम बिना देर किये हुए आगे चलते है -


1. सनी लियॉन का जन्म 13 मई 1981 को एक पंजाबी फॅमिली में हुआ था।

2- सनी लियॉन का असली नाम Karenjit Kaur Vohra है।

3- सनी बॉलीवुड में " कलयुग " फिल्म से डेब्यू करने वाली थी पर किसी कारणवश  ये शुरू न हो सकी और इन्होने जिस्म 2  से डेब्यू किया।  
4  सनी लियॉन ने अपनी योनी की झिल्ली (वर्जिनिटी) 16 साल की उम्र में ही खो दी थी। ये कैसा हुआ , इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है |

4. सनी लियॉन 19 साल की उम्र से ही पोर्न फिल्मों में काम करने लगी थी।

5. पोर्न फिल्मों मे काम करने से पहले सनी लियॉन Jiffy Lube मे  German bakery मे काम करती थी।

6. सनी लियॉन का पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर आमिर खान है।

7. सनी को कुत्ते पालने का बहुत शोंक है।

8. ये एक ऐसी इंडियन पोर्न स्टार है ,जिसने बॉलीवुड में प्रवेश किया है।

9. सनी ने लगभग 40 से भी ज़्यादा एडल्ट फिल्मो में काम किया है।

10.सनी लियॉन के पति ने पूरे शरीर में टैटू बनवा कर रखा है , लेकिन सनी लियॉन को केवल उसके सीने की टैटू पसंद है |


11. सनी लियॉन को लिखना बहुत पसंद है , इसलिए वह किताबे लिखती है |

12.सनी लियॉन आमिर खान को बहुत पसंद करती है |

13.सनी लियॉन पहले डेनियल से शादी नहीं करना चाहती थी , क्योकि वह डेनियल को पसंद नहीं करती थी , लेकिन एक रात डेनियल ने सनी को 24 गुलाब का फूल दिया और सनी मोहित , हो गई शादी |

14."सनी लियोनी" नाम पैंटहाउस के मालिक ने रखा था।

15. सनी अपने पति डेनियल वेबर के अप्रूवल के बिना किसी स्क्रिप्ट या कॉन्ट्रैक्ट को साइन नहीं करती

16.सनी लियोनी ने अपना पहला Kiss 11 साल की उम्र में किया था।

17. सनी लियोनी बिग बॉस 5 का हिस्सा रह चुकी है।

18 डेनियल वेबर से शादी करने से पहले सनी लियोनी की Matt Erikson के साथ सगाई हो चुकी थी।

19 .2011 -2012 में सनी पिचर्स और वीडियोस गूगल इंडिया में ट्रेंड पर थी। 

20. सनी को इंडिया बहुत पसंद है काम शुरू करने से पहले सनी पहले 4 बात इंडिया आ चुकी थी। 

21 . सनी ने एक बेटी को गोद ले चुकी है और सरोगेसी से उनके २ जुड़वाँ बेटे भी है। 

22.सनी की बायोग्राफी भी बनने जा रही है जिसमें वो अपना किरदार खुद निभाएंगी इसमें उनके करनजीत वोहरा से  सनी लियोनी बनने का सफर दिखाया जायेगा। 

" हारना तब आवश्यक हो जाता है Losing becomes necessary then "




हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई " अपनों " से हो !
और जीतना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई " अपने आप " से हो !!
मंजिले मिले , ये तो मुक्कदर की बात है 
हम कोशिश ही न करे तो ये गलत बात है 
किसी ने बर्फ से पूछा की ,
आप इतने ठन्डे क्यूँ हो ?
बर्फ ने बड़ाा अच्छा जवाब दिया :-
"मेरा अतीत भी पानी ;
मेरा भविष्य भी पानी। .."
फिर गर्मी किस बात की रखू ?

" मोज़े पहनकर सोने के फायदे (Benefits of sleeping by wearing socks) "

दोस्तों सुनने में थोड़ा आश्चर्य तो हो रहा होगा मोज़े पहनकर सोने के फायदे कैसे होते हैं. लेकिन ये भी सच है के अगर आप मोज़े पहनकर सोते हैं तो बहुत अच्छा है लेकिन इस तरह के लोग आपको लाखों में एक ही मिलेंगे कुल मिलकर लाख लोग में से एकाध ही मोज़े पहनकर सोता है. अगर आप भी मोज़े पहनकर सोते हैं तो इसका सीधा मतलब है आप अपने पैरों की बहुत देखरेख करते हैं और अगर आप पहनकर नहीं सोते तो हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी मोज़े पहनकर सोने को मजबूर हो जायेंगे.सर्दियों में तो रात में मोजे पहनकर सोने की सलाह दी ही जाती है लेकिन गर्मियों में भी रात को मोजे पहने कर सोना चाहिए। रात में मोजे पहन के सोने के बहुत फायदे होते है।


आपके पैर हमेशा गरम बने रहते हैं

आपने अक्सर देखा होगा खासतौर से ठण्ड के मौसम में आपके पैर कुछ ज़्यादा ही ठन्डे हो जाते हैं आपके शरीर के तापमान की अपेक्षा जब आप मोज़े पहनकर सोते हैं तो आपके पैर हमेशा गरम बने रहते हैं और कुछ लोगों को तो ये समस्या सभी मौसम में होती है ऐसे में आप मोज़े पहनकर सोएंगे तो इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

पैर में दर्द की समस्याएं होती हैं दूर

हमारे पैर शरीर का वह हिस्सा है जिस पर हमारे शरीर का पूरा वजन रहता है और इसके कारण हमारे पैरों में कई बार दर्द हो जाता है ऐसे में आपके पैरों की इन समस्याओं से मोजे पहनकर सोना आपको इस समस्सया से हैं. और वैसे भी आप कूद आज रातमोज़े पहनकर एक बार सोकर देखना आपको कुछ अलग सा ही महसूस होता है।

मोज़े पहनकर सोने के पैर नहीं फटते

मोज़े पहनकर सोने का एक ये भी बढ़ा फायद है अगर आपके पैर ज़्यादा फटते है तो आप कुछ दिन तक मोज़े पहनकर सोना शुरू कर दीजिये कुछ ही दिन में आपके पैर एकदम गोरे और सुन्दर दिखने लगेंगे ये वाकई में बहुत कमाल की चीज़ है. इसके अलावा आपने एक चीज़ और देखी होगी अगर नहीं देखी तो कल सुबह चेक ज़रूर करना जब आप सुबह उठते हैं तो आपके पैर बहुत ही ज़्यादा खुश्क (Dry) दिखते हैं और अगर आप मोज़े पहनकर सोएंगे तो आपके पैर भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.


पसीना बहुत कम आता है


अक्सर देखा है कुछ लोगों के पैरों में कुछ ज़्यादा ही पसीना आता है। इस तरह से पसीना आने की समस्या को हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं। अगर आपके पैरों में से भी अत्यधिक पसीना आने की समस्या है तो आप को भी मोजा पहनकर सोना फायदेमंद साबित हो सकता है.

इन्फेक्शन से आपको बचाता है

जब आप मोज़े पहनकर सोते हैं तो आपका पैर गंदगी और बैक्टीरिया से पूरी तरह से फ्री रहता है। साथ ही इससे आपके पैर किसी भी तरह से संक्रमण से संक्रमित होने से बच जाते हैं और आप अधिक सुरक्षित रहते हैं।

" औरतो के बारे में रोचक तथ्य -Amazing Facts about Women in Hindi "

आज हम आपको औरतो के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको ना पता हो। दुनिया में भगवान् ने हर चीज को अलग-अलग तरीको से बनाया है , उसी तरह से भगवान ने बहुत ही खूबसूरती से इस दुनिया में औरतो को बनाया है , तो चलिए आज हम खुबसूरत औरतो के बारे में जानते है। महिलाओं और लड़कियों को समझना बहुत मुश्किल है, और कुछ लोगो का मानना तो यह है, कि महिलाओं और लड़कियों को आज तक कोई समझ ही नहीं पाया है। ऐसा इसलिये कहा जाता है, क्योंकि समय के साथ साथ इनका मूड कब बदल जाये, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता।




      1. 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है, और इस दिन कई देशों में छुट्टी भी की जाती है।
2. आपको जानकार हेरानी होगी कि भारत की महिलाएं 22 साल के बाद लालची हो जाती है।
3. हर 90 सेकंड में , दुनिया में एक औरत बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती है ।
4. इतिहास में ऐसा पहली बार 2012 की औलंपिक टीम में 269 महिलाये और 261 पुरूष थे।
5. अमेरिका में 40 % औरते शादी से पहले ही बच्चे को जन्म दे देती हैं।
6. रूस में मर्दों के मुकाबले लगभग 90 मिलियन महिलाएं ज्यादा हैं।
7. लगभग 70 % महिलाएं सेक्स से ज्यादा चॉकलेट खाना पसंद करती हैं ।
8. महिलाएं किसी भी बात को 47 घंटे और 15 मिनट तक ही गुप्त रख सकती हैं।
9. अग्रेजी शब्द ‘Women’ की उत्पति ‘wyfmen‘ से हुई है जिसका मतलब है – "wife of men"
10. जिन लड़किओ की बड़ी छाती होती हैं। , वह लडकियाँ अपनी जिंदगी का एक साल तो सिर्फ यह सोचने में निकाल देती हैं कि उन्हें कौन-से कपड़े पहनने हैं। और ये महिलाएं , अपने लुक को लेकर दिन में कम से कम 9 बार सोचती हैं ।

11. महिलाएं की जीभ पुरुषों के मुकाबले ज्यादा स्वाद चख सकती हैं ।
12. हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है, और इस दिन कई देशों में छुट्टी भी की जाती है।
13. जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान खर्राटे लेती है , उनके बच्चे आकार में बाकी बच्चों की तुलना में छोटे होते हैं।
14. महिलाओं में Immune system होने की वजह से महिलाए पुरुषो की अपेक्षा लम्बा जीवन जीती हैं |
15. महिलायें मर्दों से दो गुना ज्यादा बार पलक झपकाती हैं।
16. महिलाएं सेक्स करने के बाद भी किस करना पसंद करती हैं।
17. अब तक की मां बनने वाली सबसे छोटी महिला की लंबाई मात्र 2 फुट 4 इंच है।
18. महिलाएं पूरा दिन आइने के सामने गुजार सकती है।
19. महिलाओ को सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है , जब अपने जैसे ड्रेस किसी और औरत को पहने हुए देखती है | और यह वह बिलकुल पसंद नहीं करती है |
      20. अब तक कि सबसे लम्बी लड़की 8 फुट 2 इंच की थी, जिसकी मृत्यु मात्र 17 साल में हो गयी थी ।
21. रूस की एक महिला ने 69 बच्चो को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है |
22. महिलाए अपनी 10 साल की जिन्दगी रसोई में ही गुजार देती है , जबकि मर्द अपनी जिन्दगी के 22 साल सोने में गुजार देते हैं ।
23. महिलाओ का सबसे आकर्षक अंग उनका स्तन होता हैं |
24. महिलाए सेक्स के दौरान भी अपने लुक को लेकर बहुत चिंतित रहती हैं।
25.हर साल लगभग 1 करोड़ 40 लाख कुवारी लड़कियां गर्भवती होती है और इनमे से 90% लड़कियां विकासशील देशों की होती है ।
26. दो बच्चों के जन्म के बीच सबसे कम समय का वर्ल्ड रिकार्ड 6 महीने 10 दिन का है।
27. औरते मर्दों से केवल झूठ बोलने के मामले में पीछे है , यदि एक मर्द दिन में 10 बार झूठ बोलता हैं, तो औरते केवल 5 बार झूठ बोलती हैं।
28. औरते हमेशा अपने पति से कहती हैं, कि उसके पास कुछ भी पहनने को नहीं हैं, लेकिन यदि उनको कही जाना हो तो घंटो तक तैयार होती रहती हैं।
29. भारत की महिलाएं, दुनिया में सबसे सुंदर महिलाएं मानी जाती हैं।

To be continue

"चेहरे के दाग करता दूर, चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाएं आलू का फेसपैक , बड़े काम का आलू"


चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और आंखों के डार्क सर्कल कम करने के लिए आलू का इस्तेमाल काफी समय से किया जाता रहा है. आलू का रस आंखों के आसपास लगाने से यह आंखों की सूजन को कम करता है.अक्सर लोग सोचते हैं कि कहीं आलूखाने से चर्बी न बढ़ जाए लेकिन आलू में ऐसे कई गुण हैं जिन्हें आप जानेंगे जो इसे जरूर खाना चाहेंगे। आलू में विटमिन सी, विटमिन बी कॉम्पलेक्स, आयरन, कैल्शियम, मैगनीज और फास्फोरस काफी मात्रा में पाए जाते हैं। आलू चेहरे के दाग भी दूर करता है। चेहरे का ग्लो बढ़ाने और त्वचा में कसाव लाने के लिए घर पर कैसे तैयार करें आलू के फेसपैक...आज हम आपको आलू के कुछ ऐसे ही गुणों के बारे में बता रहे हैं :






नैचरल क्लींजर : आलू एक नैचरल क्लींजर है। आलू के साथ खीरे को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा साफ होगा। 
मुँहासे के लिए यह फेसपैक आपकी त्‍वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्‍वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है. इस फेसपैक को बनाने के लिए बिना छीले आधे आलू का पेस्‍ट बना लें और उसमें 3 से 4 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्‍ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. यह पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है.
त्वचा टाइट करने के लिए : आलू और अंडे के फेसपैक को लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट होते हैं. आधे आलू के रस में एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें. आपको तुरंत फर्क नजर आएगा.
निखार के लिए आलू और हल्‍दी के फेसपैक के नियमित उपयोग से त्‍वचा का रंग साफ होने लगता है. आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें एक चुटकी हल्‍दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरा पानी से साफ कर लें. इस फेसपैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.
                     
डार्क स्पॉट होने पर : चेहरे पर या आंखों के आसपास डार्क स्पॉट होने पर आलू सबसे फायदेमंद है। चेहरे पर ब्लैक स्पॉट हैं, तो आलू के स्लाइस को चेहरे पर रगड़ें और धीरे-धीरे मसाज करें। मसाज करने के बाद ठंडे पानी से धो लें। कई बार ऐसा होता है कि कोई फेशियल हमारे चेहरे को शूट नहीं करता। ऐसे में, चेहरे पर दाग पड़ने लगते हैं। इसके लिए आलू बेस्ट रेमिडी है।
मुलायम त्वचा : आधे आलू को छिलकर उसका रस निकाल लें और इसमें दो चम्‍मच कच्‍चा दूध मिलाकर अच्‍छी तरह मिक्‍स करके कॉटन की मदद चेहरे और गर्दन पर लगाएं. फिर 20 मिनट के बाद इसे धो लें. सप्‍ताह में तीन बार इसे लगाने से चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा.
धूप से चेहरा खराब होने पर : गर्मियों में सन बर्न होने पर आलू से बेहतर उपाय नहीं। आप आलू के स्लाइस काटकर फ्रिज में रख दें। उसके बाद ठंडे आलू को सन बर्न एरिया पर लगाएं। स्किन साफ, स्मूद और सॉफ्ट रहेगी। आंखों के डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू एक प्राकृतिक उपाय है। आंखों के नीचे काले घेरे होने पर आलू का रस निकाल कर आंखों पर लगाएं।
                     
स्किन कलर के लिए : चेहरे की रौनक को बनाए रखने के लिए आलू को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। आलू को रोज लगाने से चेहरे का रंग साफ होने लगता है और किसी तरह की सूजन हो, तो वह कम होने लगती है। आप आलू के मिक्सचर में नींबू भी मिला सकते हैं। नींबू में विटमिन सी होता है, जो स्किन के कलर को साफ करता है
रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद : जिनकी स्किन ड्राय होती है, उनके लिए आलू परफेक्ट है। दही में आलू को मिक्स करके मास्क बनाएं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। आलू चेहरे की चमक और एंटी-एजिंग के साथ-साथ स्किन के डेड सेल को भी खत्म करता है। चेहरे पर 10 मिनट आलू लगाएं रखने से स्किन के डेड सेल खत्म होने लगते हैं।
जलन करे दूर : शरीर में रैशेज, जलन और खुजली होने पर आलू को काट कर लगाएं। इससे जलन में काफी आराम मिलेगा।
आप ने कभी आलू का फेस पैक इस्तेमाल किया है ? तो हमें कमेंट👇 कर के बताये।

" भाभी जी घर पर हैं , और जीजा जी छत पर हैं ! Sister-in-law is at home, and brother-in-law is on the roof! "

आजकल टीवी पर इतने इतने चैनल हो की हम एक भी नहीं देख पाते ठीक से एक पर विज्ञापन आता है तो दूसरा चैनल लगा लेते है दूसरे पर आया तो तीसरे पर लेकिन पूरा कुछ नहीं देख पाते। और टीवी पर इतने सीरियल और मूवी आती है की पता नहीं लगता क्या लगाए किस ने क्या देखना है किसी ने कार्टून देखना है तो किसी ने सांग सुनने होते है तो किसी मूवी देखनी होती है घर में 6 लोग हो तो एक चैनल तो लगा रह ही नहीं सकता है। 
जब छोटे थे तो नेशनल चैनल होता था एक चैनल बस उसी को सभी देखते थे मूवी टाइम शुक्रवार और शनिवार ये दो दिन मूवी 9 बजे आती थी इसी में खुश और अब जितने चैनल उतनी मूवी दिन 3 बार एक ही मूवी हर 3 घंटे बाद। हमारे बचपन टीवी की दुनिया ही अलग थी सीरियल नाम ही सुनकर पता लग जाता था क्या दिखाया जायेगा। हम सीरियल देखते थे उनके नाम मनोरंजक , इतिहासिक और धार्मिक होते थे भक्ति सागर, श्री कृष्णा , रामायण , महाभारत , अलिफ- लैला , चंद्रकांता, चित्रहार , मिट्टी के रंग , नारी तू नारायणी , सुराग , और रविवार को कुछ खास रंगोली , मोंगली , शक्तिमान और ना जाने ऐसे कितने सीरियल लेकिन आज कल तो सीरियल के नाम ही बड़े अनोखे होते हो जिन्हे सुन के हंसी आ जाती है आज कल के सीरियल के नाम कुछ ऐसे है



वो तेरी भाभी है पगले , 
अम्मा जी की गली 
एक मूवी आयी थी हाफ गर्ल्फ्रेंड तो सीरियल आ गया हाफ मैरिज, 
हमारी देवरानी, 
बढ़ो बहु,
छोटी बहु, 
अभी कुछ दिन पहले मैंने एक विज्ञापन देखा एक न्यू सीरियल शुरू है 

मेरी हानिकरक बीवी 

और कुछ दिन पहले एक सीरियल बंद हुआ था पिया की पहरेदार 
इकावन भी एक अलग ही नाम है सीरियल का, 
भाई भइया और बरोथेर, 
खिड़की , 
जो बीवी से करे प्यार , 
खटमल-ए -इश्क़, 
साहिब बीवी और बॉस, 
चिड़िया घर , 
दिल दे देखो, 
मैं सास कब बनूँगी ,

टीवी बीवी और मैं , 
भाभी जी घर पर है सीरियल तो आप सब देख ही रहे होंगे और जल्द ही देखेंगे जीजा जी छत पर है।. 😀😀😀😀

आप ने अपने बचपन में कौन सा सीरियल देखा आप भी कमेंट कर के बताये बताइए 

" हमें नायक बनना है या खलनायक ? We have to become heroes or villains? "

हमारा जीवन रहस्यपूर्ण है। इतना कि इसका रहस्य शायद भगवान को भी नहीं मालूम। मालूम होता तो लक्ष्मण के शक्ति लगने पर भगवान के अवतार प्रभु राम इस तरह विलाप नहीं करते- जौं जनतेउं बन बंधु बिछोहू।? पिता बचन मनतेउं नहिं ओहू। 
अर्थात यदि भाई से बिछुड़ना मुझे पता होता, तो मैंने पिता का वह वचन नहीं माना होता। जीवन की रहस्यपूर्णता के कारण ही दार्शनिकों, विचारकों एवं विद्वानों ने जिंदगी के रहस्यों को समझने की बहुत कोशिश की और अंतत: जिंदगी को नाटक की संज्ञा दे दी। नाटककार विलियम शेक्सपियर ने दुनिया को एक रंगमंच कहा था, तो गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने जीवन को ड्रामा (नाटक) के साथ साथ ड्रीम (स्वप्न) भी कहा।सच भी है। हमारा जीवन सिर्फ उतना ही सामने होता है, जितना गुजर गया है या फिर वर्तमान में है। भविष्य सचमुच रहस्यपूर्ण होता है। उसमें क्या होने वाला है, हम नहींजानते। हम एक ऐसे नाटक में शामिल हो जाते हैं, जिसमें हम सबको अपने हिस्से का अभिनय करना होता है।
यह अभिनय ही हमारी असली परीक्षा होती है। क्योंकि जीवन ऐसा रंगमंच है, जिसमें हमें स्वयं ही इसकी पटकथा और संवाद तत्काल तय करने होते हैं। हमारे कार्य ही यह सिद्ध करते हैं कि हमें नायक की भूमिका निभानी है या खलनायक की। यह हम पर ही निर्भर करता है।

भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भी ज्ञान की शिक्षा दी थी और दुर्योधन को भी। लेकिन दुर्योधन पर वह प्रभाव नहीं पड़ा, जो अर्जुन पर पड़ा। संग्राम को तत्पर अर्जुन जब मोह से ग्रस्त होकर युद्ध से मुकरने लगता है, तब श्रीकृष्ण अर्जुन को अपना विराट रूप दिखाते हैं और उनसे कहते हैं, हे अर्जुन, जिन लोगों को तुम अपना भाई, ताऊ, चाचा, पितामह, मातामह आदि समझकर उनका वध करने से संकोच कर रहे हो, वे सब पहले ही कालरूपी मेरे मुख में समा चुके हैं। मैं तो सिर्फ तुमने निमित्त के रूप में नाटक में भूमिका अदा करने को कह रहा हूं। श्रीकृष्ण के उपदेशों को सुनकर अर्जुन ने वही भूमिका निभाई, जिसकी पटकथा श्रीकृष्ण ने तय कर दी थी।
उधर दुर्योधन को नीति और धर्म की शिक्षा देने जब श्रीकृष्ण गए, तो उसने भी उन शिक्षाओं को धैर्य से सुना और उनसे बोला, जानामि धर्मम न च मे प्रवृत्ति:, जानामि अधर्मम न च मे निवृत्ति:। त्वा हृषीकेश हृदिस्थितेन यथा नियुक्तोस्मि तथा करोमि। अर्थात हे श्रीकृष्ण, आप द्वारा बताए गए धर्म को मैं जानता हूं, पर वैसी मेरी प्रवृत्ति नहीं है। आपके अधर्म को भी मैं जानता हूं, पर उसे छोड़ नहीं सकता। आप तो हृदय में विराजने वाले अंतर्यामी हैं, आप मुझसे जैसा कराते हैं, मैं वैसा ही करता हूं।
दुर्योधन सब कुछ जानने के अहंकार में था, इसलिए वह अपनी प्रवृत्ति नहीं छोड़ सका। यह जानते हुए भी कि ईश्वर जैसा कराते हैं, वह करता है, फिर भी वह अधर्म को ही चुनता है।? वहीं अर्जुन ने श्रीकृष्ण की शिक्षाओं के बाद अपना मैं त्याग दिया था। चाचा, मामा, ताऊ, पितामह सब मैं के ही कारण थे। अहंकार का त्याग करने पर ही सही स्थिति स्पष्ट होती है। अहं को छोड़कर हम नायक बन सकते हैं, तो अहंकार को अपनाकर खलनायक।
अर्जुन और दुर्योधन की तरह हम भी जीवन के रंगमंच पर अपनी भूमिका निभाते हैं, लेकिन नहीं जानते कि किसकी विजय होगी और कौन पराजित होगा। लेकिन यह तो तय है कि अपनी भूमिका हमें खुद ही तय करनी होती है कि हमें नायक बनना है या खलनायक..।

मसाज के लाभ: त्वचा में जगाएं नया एहसास

जाडे का मौसम ठंडे तापमान के साथ-साथ लाता है। फलस्वरूप त्वचा में पानी और पोषक तत्वों की कमी होने लगती है। त्वचा बेजान दिखने लगती है। कई बार तो सूखी त्वचा की वजह से त्वचा पर बारीक धारियां और झुर्रियां भी नजर आने लगती है। लेकिन थोडी देखभाल और मसाज आप की त्वचा और शरीर दोनों को खुशनुमा बना सकती है। इस बारे में आइये जानते हैं।
मसाज बहुत जरूरी होती है, क्योंकि इस मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है और हड्डियों के जोडों में अकडन हो जाती है। मांसपेशियों और हड्डियों के जोडों में अकडन हो जाती है। मांसपेशियों भी अकड जाती हैं। आयल मसाज से मांसपेशियों और हड्डियों के जोडों को गति मिलती है, जो शरीर के लिए लाभदायक होती है। मसाज के बाद स्टीम लेना भी अच्छा रहता है।

आयल मसाज-:



इस स्वीडिश मसाज भी कहा जाता है। इस में तिल और सनफ्लोवर के तेल का प्रयोग कर मसाज की जाती है।

हॉट स्टोन मसाज

इसमें लावा से निकले पत्थर का प्रयोग कर मसाज की जाती है। इस पत्थर में हीट अधिक देर तक रहती है, जिस के प्रयोग से सर्दियों में मसाज करनेपर जौइंट्स का काफी राहत मिलती है।
हर उम्र में मसाज जरूरी है और आज की लाइफ स्टाइल में तो इस का खास उपयोग है, क्योंकि आजकल अधिकतर महिलाएं बाहर काम करती हैं, जहां उन्हें एक जगह बैठ कर अधिक समय तक काम करना पडता है। इसएिल सप्ताह में एक बार मसाज अवश्य करवाएं।

स्टीम से ब्लड सरकुलेशन बढता है। आक्सीन और न्यूट्रीएंट्स कोशिकाओं के अंदर जा कर शरीर और त्वचा को पोषक तत्तव प्रदान करते हैं।

Straight hair घर बैठे पाएं

आजकल बालों को स्ट्रेस करने का फैशन बहुत तेजी से चल रहा है। हर लडकी चाहती हैं कि उसके बाल स्ट्रेट हो। इसके लिए वह अपने बालों को स्ट्रेटनिंग मशीन या कैमिकल द्वारा स्ट्रेट करती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आपके बालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। 
आप ने अकसर यह सुना ही होगा कि वाउ यार उस लडकी के बाल देख कितने मस्त और अच्छे हैं काश मेरे बाल भी ऐसे घाने कर्ली होते, या मेरे बाल भी स्ट्रेट होते। तो कितना अच्छा होता। आप दूसरों के बाल देखते ही ऐसा बोलना शुरू कर देती है उनके बालों तारीफ करते थक्कती नहीं हैं, लेकिन अपने बालों पर थोडी बहुत मेहनत नहीं करती है।
एक्सपर्ट कहते है कि अगर आप अपने बालों से थोड-सा प्यार करने लगें तो आपके बालों की इसी तरह से तारीफ होगी है। ये कुदरत का दिया हुआ आपको तोहफा है इनकी अच्छे से देखभाल करें, और आप भी बन जाएं सौंंदर्य की रानी। तो जानते है बालों की सही देखभाल का राज। साथ ही उन्हें और अच्छा कैसे बना सकते हैं।

एलोवेरा जेल पैक- एलोवेरा आपके बालों के लिए कमाल की जडी बूटी है। आधा कप गर्म तेल और एलोवेरा जेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर अपने बालों में लगाए। यह हेयर मास्क की तरह लगता है लेकिन काम कंडीशनर के रूप में करता है। 30-40 मिनट लगाकर इसे धो ले। इससे आपके बाल चमकदार और स्ट्रेस हेा जाएगे।
अंडा आपके बालों को सीधा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए 2 अंडों को फेंटकर उसमें 2 चम्मच ऑलिव आइल मिक्स करें। फिर इसे पेस्ट को बालों में लगाएं। एक घंटे बाद इसे शैम्पू से धो लें। इससे ना केवल आपके बाल सीधे होंगे बल्कि मजबूत भी बनेंगे।

मुल्तानी मिट्टी भी कुदरती तौर पर आपके बालों को स्ट्रेट करने में काफी मदद करती है और माइल्ड क्लीजिंग एजेन्ट होने के कारण यह आपके बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं 
पहुंचाती है।
दूध एक स्प्रे बोतल में एक तिहाई कप पानी और थोडा सा दूध मिक्स कर लें। नहाने से 1 घण्टा पहले अपने बालों पर इसे स्प्रे करें और बालों को कंघे से सुलझा लें। फिर अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। आपके बाल दोबारा शैम्पू करने तक सीधे रहेगे।

शुद्ध हवा चाहिए तो घर के बाहर लगाएं ये पौधे, बीमारी होगी दूर!

पौधे हमारे लिए कितने आवश्यक हैं यह तो लगभग हर कोई जानता है। वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बनाए रखने के साथ ही प्रकृति के ये कीमती उपहार और भी कई मायनों में साबित हो सकते हैं हमारे मददगार। घर में लगे ये पौधे घर की सुंदरता को तो बढ़ाते ही हैं। साथ ही कई मायनों में लाभकारी साबित होते हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने, शोभा बढ़ाने के साथ ही नेचुरल एयरप्यूरिफायर ये पौधे अच्छी नींद लाने में भी होते हैं काफी सहायक। हालांकि मिथ यह भी है कि घर के अंदर रखे पौधे रात में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन करने लगते हैं। फिर भी प्रकृति में कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो आपके आसपास शुद्ध वातावरण बनाए रखने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं वह भी दिन-रात...
  
* घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने       
*  शोभा बढ़ाने के साथ ही नेचुरल एयरप्यूरिफायर      
 * ये पौधे अच्छी नींद लाने में भी होते हैं काफी सहायक।

 

चमेली

बालों को सजाना हो तो चमेली की खूबसूरती का जवाब नहीं, मगर खूबसूरती बढ़ाने वाला यह आकर्षक और खुशबूदार चमेली का पौधा आपके तनाव और बेचैनी को कम करके आपको बेहतरीन नींद भी देता है। साथ ही 
देता है सकारात्मक ऊर्जा की सौगात।

 

लैवेंडर

लैवेंडर आयल के फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसके पौधे को घर में लगाने के और भी कई फायदे हैं। यह वातावरण के साथ-साथ आपके मूड को भी सकारात्मक बनाए रखता है। इसके अलावा यह बेचैनी और तनाव को भी कम करता है। साथ ही बेहतर और आरामदायक नींद लेने में मदद करता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि लैवेंडर के पौधे को घर में रखने से छोटे बच्चों को मिलती है गहरी नींद और इसकी अरोमा थेरेपी कर देती है नई मांओं को तनाव से कोसों दूर।


एलोवेरा

त्वचा संबंधी कोई भी सौंदर्य उत्पाद हो उसमें एलोवेरा का इस्तेमाल न हो यह हो ही नहीं सकता। त्वचा को सुंदर बनाने के साथ ही यह पौधा देता है आपको अच्छी नींद का तोहफा भी। छोटे-मोटी खरोंच और जलन में मददगार एलोवेरा रात को ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे नींद न आने की परेशानी दूर हो जाती है। इसके रस का सेवन स्वास्थ्य के लिए भी है लाभकारी।

 

स्पाइडर प्लांट

इस पौधे को इसकी बिखरी हुई पत्तियों से पहचाना जा सकता है। स्पाइडर प्लांट कैंसर का खतरा उत्पन्न करने वाले केमिकल्स से वातावरण को शुद्ध करता है। इसके साथ ही वातावरण की दुर्गंध को सोखकर आपके लिए नींद का आनंदमय वातावरण भी कर देता है तैयार।

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपनाएं ये फेंग्शुई टिप्स ", "(Fengshui Tips For Child’s Bright Future)

 बच्चों का फ्यूचर अच्छा हो ऐसा  सभी पैरेंट्स चाहते हैं\ इसके लिए आप बहुत मेहनत भी करते हैं, मगर कई बार चीज़ें सही नहीं हो पाती, और हम परेशान होते रहते है लेकिन कुछ  फेंग्शुई टिप्स से भविष्य उज्जवल बना सकते हैं.

स्टडी टेबल
बच्चों के कमरे में स्टडी टेबल ऐसी जगह रखें, जिससे कि बच्चों का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ़ हो. इस दिशा में बैठने से बच्चे अपना लक्ष्य जल्दी प्राप्त करते हैं.
ग्लोब
अपने बच्चों को पढ़ाई में होशियार बनाने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ग्लोब रखें. फेंगशुई के अनुसार, इस क्षेत्र का तत्व पृथ्वी है. अतः इस दिशा में पृथ्वी की प्रतिमा रखने से शिक्षा एवं ज्ञान का संचार होता है.
बच्चों का बेडरूम
बच्चों का बेडरूम उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाएं. फेंगशुई के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा का संबंध बल, बुद्धि और शौर्य से होता है. शिक्षा की दृष्टि से यह दिशा अत्यंत शुभ मानी जाती है.
मिट्टी के बर्तन न रखें
घर की उत्तर दिशा में मिट्टी के बर्तन या मिट्टी से बनी कोई चीज़ न रखें. दरअसल, उत्तर दिशा का तत्व जल होता है. पृथ्वी तत्व, जल तत्व को पूरी तरह से नष्ट कर देता है. जिससे बच्चों के करियर पर बुरा असर पड़ता है..
बच्चों के फोटोग्राफ्स
मकान की पश्‍चिम दिशा में अपने बच्चों की तस्वीर लगाएं. फेंगशुई के अनुसार, पश्‍चिम दिशा का संबंध संतान से होता है. अतः इस दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाना अति उत्तम माना जाता है.
एज्युकेशन टावर
फेंगशुई के अनुसार एज्युकेशन टावर घर में रखने से बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते हैं और अच्छे नंबर से पास होते हैं.

क्यों है ये लाभदायक?
* इसे घर में रखने से बच्चे पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं.
* इस प्रतिमा में ऐसी ऊर्जा होती है, जो बच्चे के मस्तीभरे दिमाग़ को अनुशासित दिमाग़ में परिवर्तित करती है.
* इसकी मौज़ूदगी से बच्चों के मन में ऐसे कोई बुरे विचार नहीं आते, जिससे कि वे ग़लत दिशा की ओर जा सकें.
* ये प्रतिमा उन बच्चों के लिए भी बेहद लाभदायक सिद्ध होती है, जो ख़ुद पढ़ाई में आगे निकलने की सोचते हैं.
* पढ़ाई के साथ-साथ यह इमारत करियर के लिए भी बेहद लकी है. इसकी मौजूदगी से उन्नति होती है.

" कपूर के फ़ायदे Benefits Of Camphor (Kapur) "

कपूर दो प्रकार का होता है, एक, प्राकृतिक जो कपूर के पेड़ से निकाला जाता है और जिसे खाया जा सकता है और दूसरा, कृत्रिम जो पूरी तरह रसायनों के इस्तेमाल से बना है और इसका इस्तेमाल हीलिंग प्रॉपर्टीज के रूप में होता है। बाजार में आम तौर पर कृत्रिम कपूर उपलब्ध होता है। और इसी काम में लाया जाता है. कपूर ख़ुशबूदार व ज्वलनशील है, इसलिए पूजा-हवन के दौरान वातावरण की शुद्धता के लिए इसका उपयोग करते हैं. इसके कई चिकित्सीय लाभ भी हैं, इसी कारण आयुर्वेदिक उपचारों में भी इसका इस्तेमाल होता है.



* कपूर जलाने से मक्खियां-मच्छर भाग जाते हैं.
* हैजा होने पर कपूर का अर्क लेने से लाभ होता है.


* काली खांसी होने पर कपूर की धूनी सूंघने से लाभ होता है. पुरानी खांसी में कपूर व मुलहठी को मुंह में रखकर चूसने से राहत मिलती है.

* पेटदर्द या गैस व जलन होने पर कपूर, अजवायन व पुदीने को शर्बत में मिलाकर पीने से आराम मिलता है.
* बिच्छू काटने पर कपूर को सिरके में पीसकर दंश पर लगाने से बिच्छू का विष उतर जाता है.


*10 ग्राम कपूर, 10 ग्राम स़फेद कत्था, 5 ग्राम मटिया सिंदूर- तीनों को एक साथ मिलाकर 100 ग्राम घी के साथ कांसे की थाली में हाथ की हथेली से ख़ूब मलकर ठंडे पानी से धोकर रख लें. इसे घाव, गर्मी के छाले, खुजली और सड़े हुए घाव पर लगाने से शीघ्र लाभ होता है.

* बवासीर की समस्या में केले में चने बराबर प्राकृतिक कपूर रखकर खाने से लाभ होता है.

* दांत में हुए गड्ढे यानी कैविटी में कपूर रखने से दांत का दर्द कम हो जाता है.
* 1-1 टीस्पून कपूर और हींग पीसकर गोली बनाकर दमे (अस्थमा) के मरीज़ को दौरे के समय 2-2 घंटे पर देने से दमा का दौरा रुक जाता है.े से लाभ होता है.
* ज्यादा तंबाकू खाने या ग़लती से तंबाकूवाला पान खा लेने पर चक्कर आता है, ऐसी स्थिति में जी मिचलाता हो, तो कपूर की एक छोटी डली खाने से तुरंत आराम मिलता है.
* बाल टूट व गिर रहे हों या फिर बालों में रूसी हो, तो नारियल के तेल में कपूर का तेल मिलाकर लगाने से लाभ होता है.
* खुजली होने पर कपूर को चमेली के तेल में मिलाकर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर शरीर पर मलने से खुजली तुरंत मिट जाती है.
* तनाव, सिरदर्द, डिप्रेशन आदि में सिर पर कपूर के तेल की मालिश करने से आराम मिलता है, क्योंकि कपूर की ख़ुशबू मस्तिष्क की नसों को आराम पहुंचाती है.
* दिल की कमज़ोरी की वजह से घबराहट होने पर थोड़ा-सा कपूर खाएं, इससे नाड़ी की गति बढ़ जाती है और घबराहट मिट जाती है.
* नकसीर फूटने या नाक से ख़ून निकलने पर गुलाबजल में कपूर पीसकर नाक में टपकाने से नाक से ख़ून गिरना बंद हो जाता है.

* नाक बंद होने की स्थिति में कपूर की पोटली सूंघने से नाक खुल जाएगी.


* गद्दों व तकियों में कपूर रख देने से खटमल भाग जाते हैं.
चेचक व खसरे के दाने सूख जाने पर नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से ठंडक मिलती है और खुजलाहट भी दूर होती है.
* पैर की फटी एड़ियों की समस्या होने पर गरम पानी में कपूर मिलाकर उसमें कुछ देर पैर डुबोकर रखें.
* कपूर और अफीम को राई के तेल में मिलाकर मालिश करने से गठिया रोग दूर हो जाता है.

* न्यूमोनिया हो जाने पर तारपीन के तेल में कपूर मिलाकर मरीज़ की छाती पर मलने से शीघ्र आराम मिलता है.

* चेहरे की डेड स्किन को दूर करने के लिए थोड़े-से दूध में कपूर पाउडर मिलाकर रूई से चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें.

chitika1

azn

Popular Posts