लड़कियां जहां इसे टौप, वन पीस व गाउन के तौर पर पहन रही हैं, तो महिलाएं इसे चोली व ब्लाउज के रूप में. कभी रैड कारपेट की शान व सैलिब्रिटीज की पसंदीदा ड्रैस रही औफशोल्डर ड्रैस आज आम लड़कियों में भी खूब पसंद की जा रही है.इस स्टाइल को कई तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है जैसे, स्कर्ट, पैंट, नाइटवियर आदि. लड़कियों में, खासकर जो कालेज जाती हैं, इस तरह के टौप के प्रति दीवानगी काफी देखी जा रही है. इसे वे पैंट ट्राउजर, स्कर्ट व जींस के साथ खूब कैरी कर रही हैं.
रखें ध्यान
औफशोल्डर ड्रैस में सब से ज्यादा ध्यान फिटिंग पर देना चाहिए. तभी आप इस में हौट लगेंगी. भले ही आप का आउटफिट बहुत सुंदर हो, लेकिन आप जब उसे बारबार संभालती रहेंगी, तो आप का इंप्रैशन लोगों पर अच्छा नहीं जमेगा. यह इतना भी फिट नहीं होना चाहिए जिस से आर्मपिट का फैट नजर आने लगे. इस के अलावा, ड्रैस में बैलेंस भी होना चाहिए. यदि आप इसे वनपीस के तौर पर पहन रही हैं, तो इस की लैंथ घुटनों तक जरूर रखें. लूज या टाइट कट शोल्डर ड्रैस से अच्छी फिगर भी बेकार लगने लगती है. अगर आप गाउन पहन रही हैं, तो ध्यान रखें कि वैस्ट से इस की फिटिंग बैस्ट होनी चाहिए. वैसे तो यह स्टाइल हर तरह के फैब्रिक पर बनाया जाता है. बावजूद इस के जौर्जेट, क्रेप, साटन और नैट में अधिक बनाया जाता है. औफशोल्डर ड्रैस में कट व डिजाइंस की तो भरमार है. आप ओकेजन के हिसाब से उस का सिलैक्शन कर सकती हैं. इस में आप को शेप, कलर, फैब्रिक, कट्स, वर्क ऐंब्रौयडरी वगैरह में खासी वैराइटी मिलेगी. कट के मामले में आप ए लाइन, फ्रिल, फिश कट, पैंसिल फिटेड आदि का चुनाव कर सकती हैं. जहां तक नैकलाइन की बात है, तो इस में स्क्वेयर, एसिमिट्रिकल, सिमिट्रिकल आदि हैं.
वैसे तो इस ड्रैस में तमाम कलर उपलब्ध हैं, लेकिन उन्हें चूज करते समय ट्रैंड का ध्यान जरूर रखें. ज्यादातर डिजाइनर्स का मानना है कि इस में मल्टीकलर के बजाय यूनीकलर अधिक पसंद किए जा रहे हैं. कुछ खास कलर में औफ शोल्डर ड्रैस बेहद खूबसूरत लगती है. जैसे ब्रिक रैड, मैंगो यलो, बेबी पिंक, ऐक्वा ब्लू आदि. इस के अलावा यह ड्रैस पेस्टल शेड्स और ब्राइट कलर्स दोनों में बहुत अच्छी लगती है.
औफशोल्डर आउटफिट को कैरी करते समय इन बातों का भी ध्यान रखें:
औफशोल्डर ड्रैस पहनने से पहले आर्म्स और अंडर आर्म्स पर एक नजर डालें. ये बिलकुल नीट ऐंड क्लीन होने चाहिए.
इस के अलावा वे सभी पार्ट्स जो इस ड्रैस के कारण ओपन हैं, अच्छी तरह से वैक्स किए हुए और मौइश्चराइज्ड होने चाहिए ताकि ड्रैस की खूबसूरती उभर कर आए.
धूप से बचने के लिए इन हिस्सों पर भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें.
चेहरे के अलावा बैक के हिस्सों को भी सजाएंसंवारें.
इस ड्रैस के साथ मेकअप कम से कम रखें तथा बालों को बांध कर रखें.
फैशनेबल लुक के लिए ड्रैस को लंबी इयररिंग्स और फंकी नैकलैस के साथ पहनें. इन के अलावा ज्वैलरी कम से कम पहनें.
यदि आप पहली बार इस ड्रैस को कैरी कर रही हैं और हिचक महसूस कर रही हैं, तो ड्रैस के ऊपर श्रग या स्टौल रख सकती हैं. यह रखने का मन नहीं है, तो नूडल स्ट्रैप से भी काम चल सकता है.
गरमी के मौसम में ड्रैस से मैच करता हुआ स्कार्फ गले में डाला जा सकता है.
आप इस ड्रैस को कैरी करने के साथसाथ ऐक्सपोजर से बचना चाहती हैं, तो आजकल लेस फैशन हिट है. आप इस का सपोर्ट ले सकती हैं.
यह ड्रैस लंबी युवतियों पर ज्यादा अच्छी लगती है. अत: आप की हाइट कम है तो इसे न ट्राई करना ही बेहतर होगा.
आप स्ट्रेट पैंट के साथ औफशोल्डर टौप पहन सकती हैं. इस से आप लंबी नजर आएंगी.
अगर आप की बांहें या बाजू ज्यादा हैवी हैं, तो इस ड्रैस को न पहनें.
इस तरह की ड्रैस को पहनते वक्त सही इनरवियर का भी ध्यान रखें. तभी सही फिगर व ड्रैस उभर कर आएगी.
हौट लुक पाने के लिए शोल्डर व नैक पर टैटू बनवाना न भूलें.
No comments:
Post a Comment