head

Translate

This Article view

74,096

" अमीर कौन है Who is Rich? "




सर एक कप दूध मिलेगा क्या “6 माह के बच्चे की माँ ने 5 स्टार होटल मैनेजर से पूछा ।
मैनेजर “हाँ ,100 रू.मे मिलेगा”
“ठीक है दे दो”महिला ने कहा जो पिकनिक के दौरान इस होटल
मे ठहरी ।
सुबह जब गाड़ी में जा रहे थे तो बच्चे को फिर भूख लगी।
महिला ने गाडी को टूटी झोपड़ी वाली पुरानी सी एक चाय की दुकान पर रोका, वहाँ से दूध लिया। 
बच्चे को दूध पिला कर शांत किया।
फिर दूध के पैसे पूछने दुकान के मालिक के पास गयी और पूछने लगी दूध के कितने पैसे ?
ये सुनकर कर बूढा दुकान का मालिक बोला -“बेटी हम बच्चे
के दूध के पैसे नहीं लेते यदि रास्ते के लिए और चाहिए तो लेती जाईये।
“बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल बार-बार घूम रहा था कि अमीर कौन है 5 स्टार होटल वाला या टूटी झोपड़ी वाला ?

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts