1)इंडिया में कई औरतें अपने पति का नाम लेने में हिचकिचाती है। ऐसे में वह हमेशा आप या चुन्नू के पापा कहकर काम चला लेती है। ऐसा पुकारने से वह सम्मान देती है। इस तरह से बुलाने का एक फायदा है कि आपको कभी भी दूसरे के सामने अपने बुलाने का तरीका बदलना नहीं पड़ता है।
2)आमतौर पर लिए जाने वाले भारतीय नाम : भारत में आप कहीं भी जाएं, महिलाएं अपने पति को काफी पारम्परिक तरीके से बुलाती है। जैसे - हिन्दी में : सुनते हो, मराठी में : अहो और न जाने क्या - क्या। ये प्यार भरे नाम नहीं होते है लेकिन इनके पुकारने का तरीका बेहद अपनापन भरा होता है। अगर आप चाहें तो कई और भी नामों से बुला सकती हैं जैसे - बच्चा, सोना, बाबू, जान, बेबो और जानेमन। आप चाहें तो स्थानीय भाषा में बोले जाने वाले प्यारे शब्दों से भी उन्हे पुकार सकती है।
3) रात के समय : जब भी आपको पति आपके नजदीक हो, आपके साथ वह अकेले हों, तो आप उन्हे इन नामों से पुकार सकती है। पति के साथ फोन पर बात करते हुए भी आप इन नामों से उन्हे पुकार सकती है, इससे उन्हे अच्छा लगेगा। जानू , हॉटी , सेक्सी ,मॉय मैन हीरो , डार्लिंग
4) आप अपने पति को पुकार सकती है। अगर आपके हसबैंड बहुत स्वीट है तो इन नामों का इस्तेमाल हमेशा के लिए कर सकती है। हबी - हसबैंड को संक्षिप्त रूप में हबी कहते है। हनी स्वीटी सुगर अगर आप इनमें से किसी नाम को लेने के बारे में नहीं सोच रही है या हिचकिचा रही है तो आपको पहले उनसे प्यार करना सीखना पड़ेगा।
5) रोमेंटिक हीरो - अगर आपके पति रोमेंटिक किस्म के है तो उन्हे हमेशा रोमेंटिक नाम से बुलाएं। जैसे - रोमियो, रांझणा और मंजनू आदि। ये सभी नाम फिल्मी हीरो के है जो अपने ज़माने में रोमेंस के लिए जाने जाते थे। ये तो पक्का है कि हर रोमेंटिक आदमी को खुद को रोमियों कहलाना पसंद होता है।
No comments:
Post a Comment