head

Translate

This Article view

How to set a romantic mood for him शरारती हरकतों से घर आने से पहले आप उनका ऐसे बना सकती है मूड

सेक्स लाइफ को खुशनुमा बनाने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि जब भी आपका मन अपने पार्टनर के करीब आने का करे तो उसमें देरी नहीं होनी चाहिए। इसलिए अगर आप वीकडेज पर ही सेक्सुअल प्लेजर हासिल करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ नये ट्रिक्स आजमाने पड़ेंगे। आजकल काम के बोझ तले और बिजी शेड्यूल की वजह से कपल्स सिर्फ वीकेंड में ही इमतियान से समय बिताते है। मतलब लव और सेक्‍स लाइफ जो कि एक आदमी के लाइफ में बहुत मायने रखते है वो अब सिर्फ वीकेंड पर ही आकर सिमट कर र‍ह गए हैं। 


अगर आपका मूड है और आज शाम अपने पार्टनर के साथ खुलकर रोमांस करना चाहती है तो अब आप उन्हें अपने लिए तड़पाएं, जिससे वे ऑफिस से घर आते ही तुरंत आपको पाना चाहें। उन्हें ऑफिस में बैठे बैठे चिढ़ाने का अलग ही मजा है और इसके लिए सबसे असरदार तरीका है उन्हें सेक्सी मेसेज भेजना। 

अगर आप एक रोमाटिंक शाम अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहती हैं तो सबसे पहले एक समय चुने जैसे जब उनके ऑफिस से घर आने में सिर्फ एक या दो घंटे ही बाकी हों। सबसे पहले उन्हें प्यार भरा एक मेसेज भेजें कि आप उनका वेट कर रही हैं और अपने मूड के बारे में खुलकर इजहार कर दें। ताकि आपके मैसेज मिलते ही काम की वजह से उनकी दबी हुई हुई ख्वाहिशें फिर से जग जाएं।




इसके बाद आप चाहे तो उन्हें रिझाने के लिए उनके सामने ड्रेस पहनने का नाटक करते हुए या शावर के लिए जाते हुए अपने अंडर गारमेंट की फोटो उनके साथ शेयर कर सकती है। शावर पर अपने अंडर गारमेंट्स रखें और उसकी फोटो या विडियो उन्हें भेजें और फिर अपने शरीर पर बॉडी लोशन लगाते हुए तस्वीरें उन्हें दिखाएं।         बॉडी लोशन लगाते समय आप खुद को जितने सेक्सी तरीके से पेश कर सकती हैं वैसे एक्टिंग करें, सिर्फ ड्रेस पहनें और जितना अच्छा मेकअप कर सकती हैं वो करें और उन्हें उत्तेजित करने की कोशिश करें। यकीन मानिए कि आपके ये मेसेज उन्हें घर जल्दी आने के लिए बेकरार कर देंगे।


ज्यादा समय न लगाएं ध्यान रखिये इस प्रोसेस को ज्यादा लंबा ना खींचिए बल्कि जैसे ही वो घर आएं, आप दोनों एक दूसरे के करीब आ जाएं। इधर उधर की बातों पर समय न जाया करें और फिर इन हसीन लम्हों का आनंद लें। तो देर किस बात की आज शाम आप यही ट्राई करिये।




No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts