वैसे तो आफिस में रोमांस करना ही नहीं चाहिये, लेकिन अगर आप का नेचर ही फ्लर्टी किसम का है, तो आपको कोई नहीं रोक सकता। हर ऑफिस में आपको फ्लर्ट करने वाले लोग मिलेंगे जो हर समय लड़कियों से फ्लर्ट करने से नहीं चूकते और ऐसी लड़कियां भी मिलेंगी जो लड़कों को अपनी दिलकश अदाओं से रिझाती रहती हैं। आइये जानते हैं कि आफिस में किस तरह से रोमांस किया जाए कि वहां पर मौजूद किसी दूसरे इंसान को ज़रा सा भी शक ना हो पाए।
1. चैटिंग और रोमांटिक बातचीत करने के लिये कभी भी कंपनी दा्रा दिये गये ई-मेल आई डी का प्रयोग ना करें। क्योंकि कंपनी को कभी भी आप पर शक हो सकता है और वह आपसे आपका अकाउंट खुलवा कर कुछ भी चेक कर सकती है।
2. छोटी कंपनी में रोमांस करने से बड़ा रिस्क होता है। यहां पर गौसिप रौशनी की स्पीड से भी तेजी से फैलती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता ना चलें।
3. अगर आप नए-नए आफिस में आएं हैं, तो कोशिश करिये कि कुछ महीनों तक अपना बेस्ट बीहेवियर दिखाएं। इसी तरह से अगर आफिस में कोई नई लड़की आई हो, तो भी उसके सामने कुछ दिनों तक शरीफ बने रहिये और फिर बाद में उससे फ्लर्ट कीजिये।
4. आफिस में गौसिप का विषय बनने से अच्छा है कि आप-दोनों ऑफिस के दौरान कोई एक समय और जगह निश्चित कर लें जहां आप दोनों रोजाना मिल पाएं।
5. आफिस में आपके दूसरे दोस्त भी काम करते हैं, इसलिये यह जरूरी नहीं कि आप हर समय अपने प्रिय साथी के ही पास चिपके बैठे रहें। अन्य साथियों को भी समय दें और अपने काम पर भी उतना ही फोकस करें।
6. अगर आप अपनी साथी से सीनियर हैं, तो ऑफिस में उससे वैसे ही संपर्क करें। दूसरों के सामने उससे ज्यादा हंस-खिलखिला कर बात करने से लोग कुछ और ही समझने लगेगे। एक दूसरे के सम्मान का भी बराबर ख्याल रखें।
7. अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मीडिएटर ना बनाएं यानी किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें साझा ना करें बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें।
8. अगर आपको अपना संबन्ध केवल फ्लर्टिंग तक ही सीमित रखना है, तो बेवजह खुद को उस लड़की के साथ इमोशनली इनवॉल्व ना करें। इससे वह हर वक्त आपको अपनी जरुरत के लिये परेशान करेगी, जिससे दोनों के रिश्ते बेवजह खराब हो सकते हैं।
1. चैटिंग और रोमांटिक बातचीत करने के लिये कभी भी कंपनी दा्रा दिये गये ई-मेल आई डी का प्रयोग ना करें। क्योंकि कंपनी को कभी भी आप पर शक हो सकता है और वह आपसे आपका अकाउंट खुलवा कर कुछ भी चेक कर सकती है।
2. छोटी कंपनी में रोमांस करने से बड़ा रिस्क होता है। यहां पर गौसिप रौशनी की स्पीड से भी तेजी से फैलती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता ना चलें।
3. अगर आप नए-नए आफिस में आएं हैं, तो कोशिश करिये कि कुछ महीनों तक अपना बेस्ट बीहेवियर दिखाएं। इसी तरह से अगर आफिस में कोई नई लड़की आई हो, तो भी उसके सामने कुछ दिनों तक शरीफ बने रहिये और फिर बाद में उससे फ्लर्ट कीजिये।
4. आफिस में गौसिप का विषय बनने से अच्छा है कि आप-दोनों ऑफिस के दौरान कोई एक समय और जगह निश्चित कर लें जहां आप दोनों रोजाना मिल पाएं।
5. आफिस में आपके दूसरे दोस्त भी काम करते हैं, इसलिये यह जरूरी नहीं कि आप हर समय अपने प्रिय साथी के ही पास चिपके बैठे रहें। अन्य साथियों को भी समय दें और अपने काम पर भी उतना ही फोकस करें।
6. अगर आप अपनी साथी से सीनियर हैं, तो ऑफिस में उससे वैसे ही संपर्क करें। दूसरों के सामने उससे ज्यादा हंस-खिलखिला कर बात करने से लोग कुछ और ही समझने लगेगे। एक दूसरे के सम्मान का भी बराबर ख्याल रखें।
7. अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मीडिएटर ना बनाएं यानी किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें साझा ना करें बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें।
8. अगर आपको अपना संबन्ध केवल फ्लर्टिंग तक ही सीमित रखना है, तो बेवजह खुद को उस लड़की के साथ इमोशनली इनवॉल्व ना करें। इससे वह हर वक्त आपको अपनी जरुरत के लिये परेशान करेगी, जिससे दोनों के रिश्ते बेवजह खराब हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment