उलझे और रूखे बाल आपके लुक को खराब करते हैं। रूखे, बेजान, रूसी और न जाने कितनी ही समस्याएं हमारे बालों में भरी पड़ी हैं, जिनका हमें कोई उपाय ही नहीं मिलता। अगर बाल मुलायम हों तो उन्हें किसी भी स्टाइलिंग की जरुरत नहीं पड़ती। इससे आपके बाल तो अच्छे ही लगते हैं साथ में आपकी पर्सनैलिटी भी अच्छी हो जाती है। अपने बालों की अगर आप अच्छी तरह से केयर करेंगी और उसमें नियमित तेल लगाएंगी तो आपके बाल काफी अच्छे हो जाएंगे।
1. नारियल तेल इस तेल में फैटी एसिड होता है जो कि बालों को समूथ बनाने में मदद करता है। इसे हल्का गुनगुना कर लें और फिर बालों में लगा कर रात भर रहने दें। सुबह इसे धो लें और इस प्रोसेस को हफ्ते में दो या तीन बार करें, जिससे आपको अच्छे परिणाम मिलें।
2. जोजोबा ऑइल तेल में nourishing properties होती हैं जो कि बालों की कंडीशन को सुधारने में मदद करता है। जोजोबा ऑइल की 4-5 बूंद लें और इसे अपने कंडीशनर के साथ मिक्स कर लें। बालों को शैंपू करने के बाद इस मिश्रण को लगाएं और बाद में सिर को पानी से धो लें। इसका बेस्ट रिजल्ट देखना है तो इसे हफ्ते में एक बार जरुर ट्राई करें।
3. बादाम तेल अगर आपके बाल रूखे और पूरी तरह से डैमेज हैं अपने सिर में बादाम का तेल लगाएं। इसको अपनी उंगलियों से मसाज करें और तेल को बालों में समा जाने दें। 2-3 घंटे के बाद सिर को धो लें। इस विधि को हफ्ते में दे या तीन बार दोहराएं।
4. एवाकाडो ऑइल इस तेल में बहुत ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट होता है जिससे बाल स्मूथ बनते हैं। कुछ बूंद अवाकाडो ऑइल ले कर उसमें 1 टीस्पून जैतून तेल मिलाएं और सिर को अच्छी तरह से मसाज करें। फिर बालों को सुबह धो लें। इस प्रोसेस को महीने में 2-3 बार करें और रिजल्ट देंखे।
5. ऑयल को एक छोटी सी कटोरी में हल्का सा गर्म कर लें और फिर इस गर्म तेल को अपने बालों में लगा लें। इसके बाद इस गुनगुने तेल को अपने स्केल्प में लगा लें। आप चाहें तो इसे अपने बालों में भी लगा सकती हैं। इसे पूरी रातभर अपने बालों में लगा रहने दें और फिर सुबह के समय अपने बालों को धो लें।
6. विटामिन ई तेल इसमें ढेर सारा पोषण होता है जो कि बालेां की सेहत को सुधारता है। अगर आपके बाल फिजी हैं और उनमें चमक नहीं है तो विटामिन ई की 2 कैप्सूल ले कर उससे सिर की मसाज करें और रातभर ऐसे ही छोड दें। फिर सुबह उठ कर बालों को शैंपू कर लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें।
7. जैतून का तेल बालों को नमी प्रदान करता है तथा बालों को घना बनाता है। नहाने से 45 मिनट पहले बालों में जैतून का तेल लगाएं और फिर देखें कि यह कैसे कमाल करता है। इस विधि को हफ्ते में 2-3 बार करें।
8. रोजमेरी ऑइल बालों को स्मूथ कर के मुलायब बनाता है। आप इसकी 4-5 बूंद ले कर उसमें 1 टीस्पून नारियल का तेल मिक्स कर के लगाएं और 40 मिनट के लिये सिर पर लगाए रखें। फिर इसे शैंपू कर के धो लें और कंडीशनर लगा लें। इसे हफ्ते में एक बार करें।
1. नारियल तेल इस तेल में फैटी एसिड होता है जो कि बालों को समूथ बनाने में मदद करता है। इसे हल्का गुनगुना कर लें और फिर बालों में लगा कर रात भर रहने दें। सुबह इसे धो लें और इस प्रोसेस को हफ्ते में दो या तीन बार करें, जिससे आपको अच्छे परिणाम मिलें।
4. एवाकाडो ऑइल इस तेल में बहुत ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट होता है जिससे बाल स्मूथ बनते हैं। कुछ बूंद अवाकाडो ऑइल ले कर उसमें 1 टीस्पून जैतून तेल मिलाएं और सिर को अच्छी तरह से मसाज करें। फिर बालों को सुबह धो लें। इस प्रोसेस को महीने में 2-3 बार करें और रिजल्ट देंखे।
5. ऑयल को एक छोटी सी कटोरी में हल्का सा गर्म कर लें और फिर इस गर्म तेल को अपने बालों में लगा लें। इसके बाद इस गुनगुने तेल को अपने स्केल्प में लगा लें। आप चाहें तो इसे अपने बालों में भी लगा सकती हैं। इसे पूरी रातभर अपने बालों में लगा रहने दें और फिर सुबह के समय अपने बालों को धो लें।
6. विटामिन ई तेल इसमें ढेर सारा पोषण होता है जो कि बालेां की सेहत को सुधारता है। अगर आपके बाल फिजी हैं और उनमें चमक नहीं है तो विटामिन ई की 2 कैप्सूल ले कर उससे सिर की मसाज करें और रातभर ऐसे ही छोड दें। फिर सुबह उठ कर बालों को शैंपू कर लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें।
7. जैतून का तेल बालों को नमी प्रदान करता है तथा बालों को घना बनाता है। नहाने से 45 मिनट पहले बालों में जैतून का तेल लगाएं और फिर देखें कि यह कैसे कमाल करता है। इस विधि को हफ्ते में 2-3 बार करें।
8. रोजमेरी ऑइल बालों को स्मूथ कर के मुलायब बनाता है। आप इसकी 4-5 बूंद ले कर उसमें 1 टीस्पून नारियल का तेल मिक्स कर के लगाएं और 40 मिनट के लिये सिर पर लगाए रखें। फिर इसे शैंपू कर के धो लें और कंडीशनर लगा लें। इसे हफ्ते में एक बार करें।
No comments:
Post a Comment