head

Translate

This Article view

Partner Shower Benefits बाथरूम में अपने पार्टनर के साथ नहाने के फायदे

रिश्तों को और बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी है की आप दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। एक दूसरे के करीब आने के वैसे तो कई बहाने हैं लेकिन हम आपको एक आसान टिप्स यहां बता रहे हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ नहायें। ऐसा करने से न सिर्फ आपका टाइम बचेगा बल्कि इससे और भी कई फायदे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहें हैं कि एक साथ नहाने से आपको क्या क्या फायदे हैं।


आप नहाने जैसे बोरिंग काम को भी रोचक गेम में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए नहाते समय एक दूसरे के साथ प्यार भरी छेडछाड करें जैसे कि एक दूसरे के ऊपर पानी फेंके या एक दूसरे के बालों में शैम्पू करें। यकीन मानिए ऐसा करने से आप दोनों के रिश्ते में और मजबूती आएगी साथ ही आपकी बोरियत भी ख़त्म होगी। 


जब आप अकेले नहाते हैं तो आपका हाथ शरीर के हर हिस्से में नहीं पहुंच पाता है और इसी वजह से कई लोग पीठ की सफाई ठीक से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ नहायेंगे तो ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी और आप दोनों एक दूसरे के शरीर के हर हिस्से को अच्छे से साफ़ कर लेंगे। 

हम सभी को पानी की बचत ज़रूर करनी चाहिये और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम लोग नहाने में सबसे ज्यादा पानी बर्बाद करते हैं। इसलिए जब आप दोनों एक साथ नहाते हैं तो इसमें पानी भी कम खर्च होता है और समय की भी बचत होती है।


एक साथ शावर के नीचे नहाने से आपका रोमांस लेवल भी बढ़ जाता है। ऐसे समय में आपको अपने पार्टनर के और करीब आने का मौका मिल जाता है। माहौल को और ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए आप आस पास कैंडल जला सकते हैं और एसेंशियल ऑयल से पूरे बाथरूम को खुशनुमा बना सकते हैं।


बाथरूम में अपने पार्टनर के साथ नहाने के समय को आप फोरप्ले की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए धीरे धीरे एक दूसरे के कपड़े उतारें और शरीर के हर अंगों पर किस करें। थोड़ी ही देर ऐसा करने से आप दोनों का सेक्स का मूड बन जायेगा और फिर आप उन पलों का आनंद लें।

बाहर किसी महंगे रेस्टोरेंट में डेट पर जाने से अच्छा है कि आप अपना डेट वेन्यू बाथरूम में ही फिक्स करें। बाथरूम को अच्छे से सजा लें और फिर जितना टाइम हो सके उसमें अपने पार्टनर के साथ बिताएं। इससे प्राइवेट जगह आपको पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिल सकती है। 

आपको बता दें कि एक दूसरे के साथ नहाने से सिर्फ पानी और समय की ही बचत नहीं होती है बल्कि इससे ये भी पता चलता है कि आप दोनों एक दूसरे में कितने घुल मिल गये हैं और आपके बीच में कोई दीवार नहीं है। रिश्तों की मजबूती के लिए यह ज़रूरी है कि आप एक दूसरे को ठीक से समझें और इसके लिए साथ में नहाना बहुत मदद करता है। 


कई बार कुछ लड़कियों को अपने लुक को लेकर बहुत ज्यादा चिंता रहती है और इसे बेहतर करने के चक्कर में वे तमाम तरह के मेकअप करती हैं लेकिन जब आप बाथरूम में अपने पार्टनर के सामने न्यूड खड़ी रहती हैं तो उस समय कोई मेकअप नहीं रहता है और तब भी आप अपने पार्टनर की नजरों में खूबसूरत ही रहती हैं। इससे आपके अंदर की यह ग़लतफ़हमी दूर हो जायेगी कि आपका लुक सही नहीं है या बिना मेकअप के आप अच्छी नहीं दिखती हैं। इसलिए साथ में नहाना ज़रूरी है।



No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts