हर महिला बढ़ती उम्र में भी खुद को खूबसूरत और जवां बनाएं रखना चाहती है। इसके लिए एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल बेहतर तो है लेकिन उम्र से पहले नहीं बल्कि सही उम्र में। आपके मन में भी इस बात को लेकर सवाल रहता है कि आखिर एंटी-एजिंग क्रीम का कब यूज करना चाहिए तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कब लगनी शुरू करें यह क्रीम।
क्यों इस्तेमाल करनी पड़ती है एंटी-एजिंग?
उम्र से पहली ही त्वचा पर झुर्रियां पड़ना,त्वचा में नमी की कमी,तनाव, धूम्रपान, आंखों के आस-पास पड़ती झुर्रियां,डार्क सर्कल,महीन रेखाएं और स्किन केयर की अनदेखी इसके कारण हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए सबसे पहले अपनी दिनचर्या पर ध्यान दें। संतुलित आहार के साथ-साथ एंटी-एंजिग क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्रीम इस्तेमाल करने की सही उम्र
25 साल की उम्र के बाद एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। इससे स्किन यह स्किन को रिपेयर करने का काम करती हैं। जिससे उम्र से पहले ही चेहरे पर पड़ने वाली बुढ़ापे के निशान गायब होने लगते हैं।
Nice post. Anti-Aging creams are better and works well but try some Herbal Anti Aging Supplement. This works effectively.
ReplyDelete