head

Translate

This Article view

diamond facial चेहरे पर हीरे सी चमक देता है डायमंड फेशियल

आपने डायमंड फेशियल के बारे में तो सुना ही होगा। आपमें से कई लोग अपनी सुंदरता को निखारने के लिए ये फेशियल करवाते ही होंगे। 

 1. त्वचा में जब कोलाजन का उत्पादन कम हो जाता है तो स्किन कमज़ोर और ढीली पड़ने लगती है। इससे त्वचा में लचीलापन कम होने लगता है। डायमंड फेशियल त्वचा में कोलाजन का उत्पादन बढ़ाकर उसे मज़बूत और टाइट करता है। इसके अलावा फेशियल क्रीम में डायमंड डस्ट होता है और ऐसे कई अन्‍य एजेंट्स होते हैं जो त्वचा में कसाव लाते हैं। 




2.डायमंड फेशियल में इस्तेमाल होने वाली क्रीम और जैल स्किन को मॉइश्चराइज़ और नमी प्रदान करते हैं। इससे रूखी त्वचा को भी फायदा होता है। स्किन में सीबम का उत्‍पादन कम होने से त्वचा रूखी होने लगती है। सीबम त्‍वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसकी वजह से त्वचा रूखी और खुजली वाली हो सकती है। डायमंड फेशियल त्वचा में नमी बनाए रखता है और उसे नरम बनाता है।

3.डायमंड फेशियल त्वचा के बंद रोमछिद्रों को खोलकर स्किन की सफाई करता है। पोर्स के बंद हो जाने पर त्‍वचा में ब्रेकआउट होना शुरु हो जाता है क्योंकि इसकी वजह से सीबम का प्रवाह नहीं हो पाता है। इस कारण त्वचा पर एक्ने की समस्या होने लगती है।

4.क्रीम और जेल में डायमंड डाला जाता है जो कि झुर्रियों और बारीक रेखाओं का इलाज करने में मददगार साबित होता है। इससे चेहरे का मसाज करने से रक्त प्रवाह बेहतर होता है और झुर्रियां और बारीक रेखाएं गायब होने लगती हैं। ये मांसपेशियों और स्किन में कसाव लाता है। रोज़ इसका इस्तेमाल करने से एजिंग के अन्य साइन भी दूर होते हैं।

5.डायमंड फेशियल से त्वचा में चमक आती है। जब डायमंड जेल या क्रीम से स्किन पर मसाज की जाती है तो ये त्वचा को एक्सफोलिएट कर मृत कोशिकाओं को बाहर निकाल देता है। ये त्वचा के दाग-धब्‍बों और पिगमेंटेशन से भी छुटकारा दिलाता है और त्‍वचा की रंगत को निखारता है।

डायमंड फेशियल किट में क्या-क्या होता है 
डायमंड क्लींज़र डायमंड स्क्रब डायमंड मसाज जैल डायमंड मसाज क्रीम डायमंड फेस पैक ये टिप्स रखें ध्‍यान इस बात का ध्यान रखें कि 20 की उम्र में आप इस फेशियल को नहीं करवा सकती हैं क्योंकि ये मैच्‍योर स्किन के लिए ना है। अगर आप गर्भवती हैं तो भी इस फेशियल को ना करवाएं। डायमंड फेशियल के बाद सख्‍त साबुन से चेहरा ना धोएं। कुछ दिनों तक स्किन को एक्सफोलिएट करने से बचें। डायमंड फेशियल के बाद मेकअप बिल्कुल ना करें।



No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts