दिनभर की एक्टिविटी से थकान होना लाजिमी है। इससे त्वचा की प्राकृतिक चमक और नमी भी खोने लगती है।
रात में सोते वक्त हमारी त्वचा खुद को जल्दी रिपेयर करती है। इसलिए ऐसे में अगर आप नाइट क्रीम लगा कर सोते हैं तो, यह क्रीम को अच्छी तरह से सोख लेगी और आपको दूसरे दिन बेस्ट रिजल्ट देगी। आसानी से तैयार हो जाने वाली नाइट क्रीम आप भी आजमाएं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiZ6vtCebnkXyjQhp61xF1lsRtCbo5IKilHFZm9QveyKrIpNK7o_pxKqQnfyyIiL6NfwvaUlhtweqnzhaMUEtHdBI1dH8c4KzhSSzH60Ues9MjVzuSaQUIQQyreaiZ4diJUHdhKEcqtL7c/s320/article-2015718812142144061000.jpg)
2. एक चम्मच दूध की मलाई, एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच जैतून तेल, एक चम्मच ग्लिसरीन।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj26GG2EMjM8EMuT9Y3g_PBXRXbdFTsX3BKk8IJJ93QO-2YOy7BQcbOFy5eDUwzhU2Ev9MVdASXMfdae6Lj75cL8OXUhkU_Gfg8wFIDetK-y8jMhfQ1FfEfpviWH8EDxJIUgQy7HTKOcY0/s320/db740e33abc3a943a01834f1e3c87e8f0238a680fc20fed1b5438b53c0338c68_large.jpg)
3. इस क्रीम में हल्दी, चंदन पाउडर और केसर का प्रयोग किया गया है। जो कि चेहरे का रंग साफ करने के लिए जाना जाता है। 7-8 बादाम, आधा कप दही ,एक चुटकी हल्दी, एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर, चार -पांच बूंद नींबू का रस, 3-4 केसर के धागे। बादाम को रात भर के लिए भिगोकर रखें और फिर अगली सुबह होने पर छीलकर मिक्सी में पीस लें। फिर उसमें दही, हल्दी पाउडर, नींबू का रस, चंदन पाउडर और केसर मिलाएं इसे एक कंटेनर में भरकर रख लें और यूज़ करें।
No comments:
Post a Comment