head

Translate

This Article view

sun tanning tips स्किन बर्न में फायदेमंद होंगी ये कुछ चीजें

धूप में स्किन बर्न होना आम बात है. लेकिन इससे अगर स्किन को बचाया नहीं गया तो स्किन खराब होने लगती है और इसके बाद आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे. इसलिए जरुरी है कि आप कुछ छोटे और आसान नुस्खों को दिनचर्या में शामिल करें.

  • गुलाब जल को प्राकृतिक शीतलक माना जाता है. इसे लगाने के आधे घंटे बाद सादे पानी से चेहरा धो लीजिए.

  • नीम की कुछ पत्तियों को चार कप पानी में एक घंटे तक धीमी आंच पर पकाएं तथा इस मिश्रण को रात भर बर्तन में रहने दें. सुबह पानी को निचोड़ कर पत्तियों का पेस्ट बना लीजिए. इसे जलन से प्रभावित त्वचा पर लगा लीजिए जिससे स्किन को आराम मिलेगा.

  •  दूध में थोड़ी हल्दी मिलाकर इसे गर्मियों से झुलसी त्वचा पर लगाएं. इससे राहत मिलेगी.

  • एलोवेरा भी सनबर्न हटाने में काफी कारगर है। ताजे एलोवेरा का जेल निकल लीजिये और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगा लीजिये २ घंटे बाद नार्मल पानी से साफ़ कर लीजिये   

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts