आज कल गोरा और सुंदर दिखने की चाह महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी है. प्रदूषण सन टैन और चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन की वजह से चेहरा काला दिखाई देने लगता है.
चेहरे की रंगत मलाई से
दूध के ऊपर जमने वाली मलाई में कुदरती पोषण और मिनरल्स होते हैं . मलाई आपकी त्वचाा को निखारतीी है . कभी तो एक इन्फेंट की मलाई से मालिश करी जाती है. आपको सिर्फ जरूरत है 1 चम्मच मलाई की इसमें चुटकीभर हल्दी मिला कर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट के बाद चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें . ऐसा हफ्ते में दो बार करें.
नींबू और टमाटर का उपयोग
नींबू के रस में बीज निकल हुए टमाटर का गूदा मिलाएं और इसे चेहरे पर लगा कर कुछ देर केेेे लिए छोड़ दें. सूखने पर चेहरे को धो लें. यह पैक संवेदनशील स्किन पर बेहद कारगर है.
ऑयलीीी और मिश्रित त्वचा क लिए बेसन से बना बहुत उपयोगी है. बेसन चेहरे के कालेपन को दूर करताा है. इसके लिए बेसन, हल्दी और दही मिलाएं. इसमें एक चम्मच गुलाबजल भी मिला लें.10 मिनट के बाद चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब कर के ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरे के पोर्स अंदर से साफ होते हैं और चेहरा कुछ ही मिनट में गोरा दिखने लगता है.
संतरे के छिलके का उपयोग
संतरे के सूखे छिलकों को पीस कर पाउडर बना लें. फिर उसमें ब्राउन शुगर और रोज वॉटर मिलाााएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं उसके बाद गोलाई में स्क्रब करते हुए ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. ऐसा करने से आपकी डेड स्किन हटेगी, चेहरा साफ बनेगा और स्किन ग्लो करेगी.
संदल पाउडर
संदल पाउडर फेस को कांति मय बनाने के लिए बहुत कारगर है.चेहरे को गोरा बनाने में चंदन पाउडर को कोई जवाब नहीं. इस पैक को बनाने के लिए आधा चम्मच चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्दी और 4 बूंद बादाम तेल मिक्स करें. इसके बाद इस पैक को मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं. यह चेहरे को पोषण देगा और डार्क स्पॉट हटा कर चेहरे की रंगत लौटाएगा.
No comments:
Post a Comment