head

Translate

This Article view

Benefit of mints पुदीने के फायदे

Benefit of mints पुदीने के फायदे 

पुदीना  खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही हमारी त्वचा के लिए लाभदायक होती है तैलिये त्वचा के लिए ये बहुत ही फायदेमंद है  हमारी आँखों की त्वचा बहुत ही सवेदनशील होती है इसलिए त्वचा ढीली और काली होने लगती है। चेहरे पर तेल दिखने लगता है कई बार जो चेहरे को चिपचिपा बना देती है , कोई भी  व्यक्ति बीमार होता है तो उसके आंखों के नीचे काले घेरे शुरू हो जाते। अच्छी नींद न लेने के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल की परेशानी हो जाती है। आंखों के इर्द-गिर्द पिगमेंटेशन हो सकती है।  आंखों की त्वचा ज्यादा सेंसेटिव और पतली होती है। 


कुछ पुदीना पत्तियां लें और उसे पीस लें। और उसमें मुल्तानी मिटी मिलकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के जो फ;लटू फालतू तेल होता है वो तेल निकल जाता  है। और हमारी त्वचा मुलायम हो जाती है। 

 पुदीना पत्तियां लें  उसे पीसकर  इस पेस्ट को अपने डार्क सर्किल पर लगाएं और 15  मिनट तक रखें।  फिर साफ़ क्र ले जल्दी परिणाम के लिए रोज़ लगाएं।

पुदीने की पतियों  में 2 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से पीस लें।  अपनी आंखों पर  15 मिनट के लिए रखें। चेहरा ठंडा पानी से धोएं। 

1 आलू, 7 पुदीने के पत्ते, थोड़ा सा पानी मिलाएं और पिसे । एक घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखे  स्टोर करें। मिश्रण को कॉटन पैड्स पर लगा कर  डार्क सर्किल पर लगभग 20  मिनट तक के लिए रखें। 



No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts