head

Translate

This Article view

Gold facial at home गोल्ड फेशियल

हम अपनी लाइफ और परिवार में इतना बिजी हो जाते है की खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाते और धीरे हमारी त्वचा में वो चमक चली जाती है इसलिए हमे अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए  वैसे तो हमें  रोज़ाना क्लींजिंग और मॉइश्चराइजेशन करनी होगी  पर कुछ खास ब्यूटी सीक्रेट  जो हमे महीने में एक बार जरुर अप्लाई करना चाहिए हैं, त्योहारों, पार्टीज और पारिवारिक कार्यक्रमों में घर की महिलाएं कुछ अलग और ज्यादा खूबसूरत दिखना पसंद करती हैं। ज्यादा खूबसूरत दिखना है तो थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी इसके लिए  पार्लर में समय बिताने की जरूरत नहीं है, अगर आपको सुंदर और ग्लोइंग दिखना है तो आप घर पर ही गोल्ड फेशियल करना हैं । गोल्ड फेशियल के नाम से आपको पता लग गया होगा गोल्ड से तो ऐसे चमक आ जाती है चेहरे पर  दरअसल यही एक ऐसा फेशियल है जो सभी प्रकार की स्किनटोन को सूट करता है। 

गोल्ड फेशियल : 1. क्लीन्ज़र 2. गोल्ड क्लीन्ज़र 3. गोल्ड फेशियल स्क्रब 4. गोल्ड फेशियल मास्क 5. मॉश्चराइजिंग लोशन 
चेहरे को पहले ठंडे पानी साफ करें । फेशियल शुरू करने से पहले  चेहरे को क्लीन्ज़र की मदद से साफ करें। फिर अपने चेहरे और गले पर सर्कुलेशन मोशन में उंगलियां चलाएं। लगभग 5 से 7  मिनट तक चेहरे की मसाज करे। एक बार ऐसा करने के बाद रुई या स्पंज  लेकर हलके  गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से साफ करे। फिर चेहरे पर ले भांप इससे आपके चेहरे और गले में जमी हुई गंदगी और डेडस्किन साफ हो जाएगी।  एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें और उसे हल्का ठंडा होने दें। इसके बाद अपने सिर को एक बड़े तौलिये से ढकें और अपने चेहरे पर स्टीम को लगने दें। थोड़ी देर बाद तौलिया हटा लें। फिर वाइप्स से अपने चेहरे को साफ कर लें। 

गोल्ड क्लीन्ज़र ले को अपने चेहरे और गले पर लगाएं और मसाज करें। फिर थोड़ी देर बाद अपना चेहरा साफ कर लें।

स्क्रबिंग चेहरे की डेडसेल्स को हटाने में मदद करता है।  स्क्रब को चेहरे और गले पर लगाएं और थोड़ा गर्म पानी लेते हुए उंगलियों को ऊपर की ओर चलाते रहें। 2 से 3 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर पोछ लें। इससे आपके चेहरे के सभी छिद्र खुल जाएंगे। गोल्ड क्रीम को चेहरे और गले पर लगाएं और चेहरे की मसाज करें, कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगाए रखें। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें और अच्छे से साफ़ कर ले । मसाज क्रीम में एलोवेरा, हल्दी ,चंदन, केसर और गोल्ड पाउडर के गुण होते हैं जो आपकी स्किन को ग्लो करने में मदद करते हैं।

गोल्ड मास्क को अपने चेहरे और गले पर लगाएं और मास्क से अपने पूरे चेहरे को कवर करें। मास्क को सूखने दें। जब एक बार मास्क पूरी तरह से सूख जाए तो उसे धीरे-धीरे करके हटा दें। मास्क हटाकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और अच्छे से पोछ लें। अब आप अपनी त्वचा को टोन करने के लिये गुलाब जल  लगा सकते है ।

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts