अगर आपका वॉडरोब डेनिम, स्कर्ट, प्लाजो और पटियाला से भर गया है और इनके साथ शर्ट, कुर्ते और टॉप पहनकर आप बोर हो चुकी हैं तो क्यों ना थोड़ा मूड चेंज किया जाए क्योंकि इस साल सिंपल से कपड़ों को उनकी खूबसूरत स्लीव्ज से स्टाइलिश बना दिया है।''
बेल स्लीव्स :-ये एक तरह लॉन्ग स्लीव्स होती है लेकिन ये पूरी फिटिंग वाली नहीं होती इनके फ्रील लम्बे होते है की वो कलाई तक को ढक लेती है लॉन्ग स्लीव्स के इस पैटर्न को आप किसी भी स्कर्ट के साथ पहन सकती है जो आपको नया लुक देगा।
रुफ्फ्ले स्लीव्स :- ये मिडिल स्लीव्स की तरह होती है जो शोल्डर के साथ फिट होती है और कोहनी के पास से अलग से फ्रील जोड़ी जाती है ये स्लीव्स कॉटन टॉप के साथ खूबसूरत लगती है।
कीमोनो स्लीव्स :-अगर आप डेनिम या ट्रॉउज़र के साथ कुछ नया ट्राई करने के मूड में है तो इससे बेहतर ऑप्शन कोई और नहीं है ये स्लीव्स फ्लोरल और प्रिंटिंग वाले कपड़ो में अच्छी लगती है।
No comments:
Post a Comment