बॉलीवुड और टेलीवुड में एक्ट्रेस जो पहनती है वो फैशन बन जाता है। और बाहरी दुनिया में भी लड़कियां और औरते भी तरह कपडे , मेकअप ,हेयरस्टाइल , सैंडल और न जाने क्या क्या उन्हें देख की पहने लगती है। जिस भी चीज का फैशन हो लड़किया उसी को फॉलो करना शुरू कर देती है चाहे वो उन पर सूट करे जा न करे। यह बिलकुल गलत बात है सबसे पहले हमे ये देखना चाहिए की हम जो पहन रहे है,वो हम पर सूट भी कर रहा है जा नहीं। आप फैशनेबल तभी बन सकती हैं जब आप वह पहने जो आप पर सूट करता है और आप उसमें कम्फर्टेबल रह सकें।
कम हाइट- कहते है कि कम हाइट और भरे शरीर की लडकियों को लंबी स्कर्ट व टॉप नहीं पहनना चाहिए। उनका कद और भी छोटा नज़र आएगा। लेकिन ये बिलकुल गलत है कम हाइट वाली लडकियों पर लॉन्ग ड्रेस ज्यादा सूट करती है। उन्हें लॉन्ग टॉप, लॉन्ग सूट पहनने चाहिए इससे उनकी हाइट लंबी दिखाई देंगी।
लंबी और स्लिम लडकिया- ऐसी लड़कियों पर हर तरह की ड्रेस अच्छी है। लंबे और पतले लोगों पर टाइट कपडे व बोल्ड प्रिंट्स जंचते हैं। इन लड़कियों पर सलवार सूट और साडी बहुत अच्छी लगती है।इन दिनों लो वेस्ट पैंट फैशन में है। ये स्लिम लडकियों पर बहुत अच्छे लगते हैं।
सांवली लड़किया - एक ही रंग के कपडे सांवले लोगों पर ज्यादा सूट करते हैं पर सांवली लडकियों को कॉन्ट्रास्ट रंग और बडे प्रिंट के कपडे नहीं पहनने चाहिए
फेयर लडकिया -इन पर डार्क रंग बहुत अच्छे लगते है। जैसे काला, नीला ,लाल। गोरे रंग वाली लडकियों को कॉन्ट्रास्ट रंग और बडे प्रिंट के कपडे पहनने चाहिए।
मोटी लडकिया -ऐसी लड़कियों शिफॉन या जॉर्जेट की साडी या सूट पहन सकती हैं। उन्हें कॉटन, ऑरगेंडी या कोटा डोरिया वगैरह की साडी या सूट नहीं पहनने चाहिए। इससे वह ज्यादा मोटी दिखेंगी।इनको ज्यादा फिटिंग के कपडे नहीं पहने चाहिए।
पतली टांगों वाली लड़किया -जिन लड़कियों की टांगे ज्यादा पतली होती है उन पर हॉट पैंट सूट नहीं करता। इन लड़कियों को शॉर्ट्स, माइक्रो मिनी स्कर्ट्स भी उन्हें नही पहननी चाहिए।इस से उन की टांगे और भी पतली नज़र आएगी और वो हंसी का पात्र बन सकती है।
No comments:
Post a Comment