शादी के बाद आपकी ज़िम्मेदारिया और भी बढ़ जाती है क्योकि आपको सिर्फ़ आपका नही आपके पार्टनर की ज़रूरतो और भावनाओ का भी ध्यान रखना पड़ता है. इसके अतरिक्ट कई बार सोच में परिवर्तन के कारण झगड़े भी होने लगते है. इसलिए कुछ लोग शादी के नाम से कतराते है और वो शादी के नाम से ही दूर भागते है।
लेकिन ऐसा नही है जब भी आप अच्छी और सुखद शादीशुदा जिंदगी जीना चाहते है तो सकारात्मक सोच के साथ आपका मिलनसार होना भी बहुत ज़रूरी है। शादी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है. इस रिश्ते में दो अजनबी लोग जुड़ते है और पूरी जिंदगी एक दूसरे का साथ निभाते है. यदि आपकी नई नई शादी हुई है तो आपके पार्ट्नर के साथ तालमेल बैठाने में आपको थोड़ी मुस्किल होती है क्योकि दोनो व्यक्ति ना केवल माहौल, परिवार अलग होता है बल्कि दोनो के विचार भी अलग अलग होते है।
लेकिन इन सब के बावजूद भी वो एक दूसरे का साथ निभाने का फ़ैसला लेते है. शादी के बाद दोनो लोगो को अपने व्यवहार और आचरण को अपने पार्टनर के अनुसार ढालना पड़ता है और यह सही भी है क्योंकि एक शादी शुदा जिंदगी और उसे सफल बनाना के लिए आपको तोड़ा तोड़ा दोनो तरफ से ही समझौता करना पड़ता है.
खुश रखती है छोटी छोटी बाते
छोटी छोटी बातो को अक्सर हम भूल जाते है. लेकिन क्या आप जानते है आपके पार्टनर के साथ ख़ुशी के छोटी-छोटी लम्हे आपकी जिंदगी को ख़ुशनुमा कर देते है. इसलिए बात छोटी ही क्यूँ ना हो आपको आपके पार्ट्नर से जुड़ी हर बात याद रहनी चाहिए. और कुछ खास मौके पर तोहफे के साथ उसे और खास बनाना चाहिए. आपके साथी को एहसास करवाए की उनके बिना आपकी जिंदगी कितनी अधूरी है और उनके बिना आप अच्छी जिंदगी की कल्पना भी नही कर सकते।
भरोसा बनाए रखे
हर रिश्ते की नीव सिर्फ़ भरोसे पर होती है ख़ासकर शादी शुदा जिंदगी के लिए विश्वास शब्द बहुत मत्वपूर्ण है. यदि आपका आपके पार्टनर पर भरोसा होगा तो जिंदगी में किसी तरह की कोई अनबन नही होगी और यदि कभी ऐसी स्थिति बनती भी है तो वो जल्दी ही सुलझ जाएगी।
एक दूसरे से प्रेम करे
शादी को सुखद और अच्छा बनाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है एक दूसरे के लिए प्यार का होना. एक दूसरे की अच्छाई और बुराई को अपनाना और एक दूसरे के लिए समर्पण की भावना होना अगर यह सब आप आपके साथी के लिए करते है तो बाकी चीज़े इतनी मत्वपूर्ण नही होती है. आप दोनो जहाँ तक हो सके सारी बाते अपने पार्टनर के साथ बाँटे क्योकि ऐसा करने से आपके बीच में किसी तरह की कोई गलतफहमी नही बनेगी. आप अपने साथी को हमेशा यह एहसास करवाए की वो आपकी जिंदगी में कितना मायने रखते है
एक दूसरे के महत्त्व को समझे
रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए एक दूसरे के महत्त्व को समझना बहुत ज़रूरी है तथा इसके लिए आवश्यक है की आपके दोनो के बीच अच्छी अंडरस्टॅंडिंग हो. इसी से आप आपके साथी को अच्छे से समझ पाएँगे. कभी भी दूसरे लोगो के साथ आपके पाटनेर की अच्छाई और बुराई की तुलना ना करे. ऐसा करने से आप दोनो के बीच मनमुटाव आ सकता है.
पार्टनर के साथ रखे वफ़ादारी
शादी के रिश्ते में एक दूसरे के प्रति नरम व्यवहार करना ज़रूरी है. इसके लिए बहुत ज़रूरी है रिश्ते में वफ़ादारी का होना क्योकि वफ़ा से आपकी जिंदगी की आधी परेशानिया ख़तम हो जाएगी. ऐसे कई लोग भी है जो शारीरिक आकर्षण ख़तम होने के बाद अपने साथी के लिए वफ़ादार होते है और यही वफ़ा उनके रिश्ते की सबसे बड़ी ताक़त होती है.
इसलिए हमेशा कोशिश करे की आपके साथी के लिए प्यार और वफ़ादारी में कभी कोई बदलाव ना आए क्योकि शारीरिक आकर्षण कुछ समय के लिए होता है जबकि भावनाओ का संबंध जिंदगी भर के लिए होता है और आपकी जिंदगी आपके पाटनेर के प्यार और साथ से सरलता से बीतेगी.
प्यार को बनाए रखने के लिए सरप्राइज दे
हर व्यक्ति भावनाओ से जुड़ा होता है और इस बात को कुछ लोग जाहिर कर देते है और कुछ लोग छिपा लेते है. लेकिन जब आपके पार्टनर को आप नये नये सरप्राइज तोहफे में देते है तो वो चाह कर भी अपनी भावनाओ को रोक नही पाते है और उनके दिल की बात ज़ुबान पर आ ही जाती है.
ज़रूरी नही है की सरप्राइज हमेशा महंगा हो आप कई तरह से उन्हे जाता सकते है की वो आपके लिए कितने खास है. इसे खास बनाने के लिए आप कुछ खूबसूरत पल एक दूसरे के साथ बिता सकते है.
शादी के बाद भी डेटिंग करे
इससे कुछ फर्क नही पड़ता की आपकी शादी अभी हुई है या कई साल हो गये है. आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने पार्टनर के साथ खास पल बिताने का समय कम ही मिल पता है. इसलिए हफ्ते या फिर महीने भर में एक बार अपने पाटनेर के साथ डेटिंग ज़रूर करे.
उन्हे बाहर लेकर जाए यही वो समय होगा जहा आप एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आँखो में आँखे डालकर एक दूसरे से कई बाते कर सकते जो आपके दिल और दिमाग़ को घेरे हुए है और आप दिल की हर एक परत को धीरे धीरे खोलते जाएँगे. इससे आपका प्यार मजबूत होता है. यह सबसे फयदेमंद सक्सेस्फुल मैरिज टिप है.
तारीफ करके जताए आपका प्यार
जब भी आपका पाटनेर कभी भी कोई अच्छा काम करता है तो उनकी तारीफ ज़रूर करे. इससे आपका रिश्ता मजबूत बनता है. तारीफ का मतलब यह नही होता की आपने सिर्फ़ बोल दिया. आपके पार्टनर को सच में ऐसा लगना चाहिए की आपको उनका काम बहुत पसंद आया है. तारीफ आपके साथी को और अच्छे से काम के लिए प्रोत्साहित करती है साथ ही उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
घर के काम में पत्नी की मदद करे
जब भी आप घर में पत्नी की मदद करते है इसका मतलब यह नही है की आप पत्नी के गुलाम है. जब सारा दिन आप ऑफीस से काम करके घर लौटते है तो ऐसी कई बाते होती है जो आप अपनी पत्नी को बताना चाहेंगे. तो फिर क्या यही वो समय है जब तोड़ा काम करते करते एक दूसरे के साथ आप कई बाते कर सकते है इससे आपकी नज़दीकिया और बढ़ेगी और ढेर सारी बाते आप दोनो के बीच होगी. इससे आप दोनो के बीच मलेजोल बढ़ेगा
पार्टनर को दे सम्मान
शादी का यह खूबसूरत रिश्ता जिसमे आप अपनी पूरी जिंदगी बिताते है. इस रिश्ते में प्यार के साथ सम्मान का होना भी ज़रूरी है. और हा यह सम्मान दोनो तरफ से होना आव्यशक है. क्योंकि जब आप आपके पार्टनर को सम्मान देते है वो आपको कई ज़्यादा सम्मान देगा. एक दूसरे के प्रति सम्मान का होना इस बात को एहसास दिलाएगा की आपका साथी आपकी जिंदगी में कितना मत्वपूर्ण है. इससे आपका सम्मान समाज में भी बढ़ेगा और पूरा परिवार आपकी बात को सुनेगा.
No comments:
Post a Comment