head

Translate

This Article view

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपनाएं ये फेंग्शुई टिप्स ", "(Fengshui Tips For Child’s Bright Future)

 बच्चों का फ्यूचर अच्छा हो ऐसा  सभी पैरेंट्स चाहते हैं\ इसके लिए आप बहुत मेहनत भी करते हैं, मगर कई बार चीज़ें सही नहीं हो पाती, और हम परेशान होते रहते है लेकिन कुछ  फेंग्शुई टिप्स से भविष्य उज्जवल बना सकते हैं.

स्टडी टेबल
बच्चों के कमरे में स्टडी टेबल ऐसी जगह रखें, जिससे कि बच्चों का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ़ हो. इस दिशा में बैठने से बच्चे अपना लक्ष्य जल्दी प्राप्त करते हैं.
ग्लोब
अपने बच्चों को पढ़ाई में होशियार बनाने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ग्लोब रखें. फेंगशुई के अनुसार, इस क्षेत्र का तत्व पृथ्वी है. अतः इस दिशा में पृथ्वी की प्रतिमा रखने से शिक्षा एवं ज्ञान का संचार होता है.
बच्चों का बेडरूम
बच्चों का बेडरूम उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाएं. फेंगशुई के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा का संबंध बल, बुद्धि और शौर्य से होता है. शिक्षा की दृष्टि से यह दिशा अत्यंत शुभ मानी जाती है.
मिट्टी के बर्तन न रखें
घर की उत्तर दिशा में मिट्टी के बर्तन या मिट्टी से बनी कोई चीज़ न रखें. दरअसल, उत्तर दिशा का तत्व जल होता है. पृथ्वी तत्व, जल तत्व को पूरी तरह से नष्ट कर देता है. जिससे बच्चों के करियर पर बुरा असर पड़ता है..
बच्चों के फोटोग्राफ्स
मकान की पश्‍चिम दिशा में अपने बच्चों की तस्वीर लगाएं. फेंगशुई के अनुसार, पश्‍चिम दिशा का संबंध संतान से होता है. अतः इस दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाना अति उत्तम माना जाता है.
एज्युकेशन टावर
फेंगशुई के अनुसार एज्युकेशन टावर घर में रखने से बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते हैं और अच्छे नंबर से पास होते हैं.

क्यों है ये लाभदायक?
* इसे घर में रखने से बच्चे पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं.
* इस प्रतिमा में ऐसी ऊर्जा होती है, जो बच्चे के मस्तीभरे दिमाग़ को अनुशासित दिमाग़ में परिवर्तित करती है.
* इसकी मौज़ूदगी से बच्चों के मन में ऐसे कोई बुरे विचार नहीं आते, जिससे कि वे ग़लत दिशा की ओर जा सकें.
* ये प्रतिमा उन बच्चों के लिए भी बेहद लाभदायक सिद्ध होती है, जो ख़ुद पढ़ाई में आगे निकलने की सोचते हैं.
* पढ़ाई के साथ-साथ यह इमारत करियर के लिए भी बेहद लकी है. इसकी मौजूदगी से उन्नति होती है.

chitika1

azn

Popular Posts