head

Translate

This Article view

charcoal mask benefits चारकोल के मास्क फायदे

आपको कहा जाए कि ये काली सी चीज आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में बहुत ही मदद कर सकती है तो? जी हां आपको सुनकर थोड़ा अजीब जरुर लगेगा लेकिन चारकोल के बहुत सारे सौंदर्य फायदे हैं। यह स्किन की सभी प्रॉबल्म से आपको छुटकारा दिला सकता है। अगर आपको काम के सिलसिले में घंटो धूप में या पॉल्‍यूशन में गुजारने पड़ते है तो ये फैसपैक आपको ल‍िए किसी वरदान से कम नहीं है। ये आपके चेहरे की सारी गंदगी मैग्‍नेट की तरह खींचकर बाहर निकल फैंकता है। खूबसूरती निखारने में चारकोल का यूज इन दिनों खूब किया जाने लगा है। यही वजह है कि मेकअप किट में भी इसने जगह बना ली है। क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब्स और यहां तक कि नहाने के साबुन में भी इंग्रीडिएंट्स के तौर पर इसका यूज खूब किया जा रहा है। बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्‍ट्रेस भी चारकोल अपने स्किन केयर में चारकोल के कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्‍ट यूज करने लगी है।



पॉल्यूशन के साइड इफेक्ट से स्किन को बचाने में चारकोल से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है। टॉक्सिन की तरह ही, गंदगी और ऑयल के लिए भी चारकोल निकाल देता है। जब आप अपने चेहरे को चारकोल बेस्ड फेसवॉश से धोती हैं तो इससे आपकी स्किन में मौजूद गंदगी और ऐक्सेस ऑयल पोर्स से बाहर निकल जाता है और आपको मिलती है बिल्कुल साफ और हेल्दी स्किन। 

ब्लैकहेड्स की समस्या से आप हमेशा जूझती रहती हैं तो आपको ज़रूरत है एक ऐसे ब्लैकहेड रिमूवल स्ट्रिप्स की जिसमें एक्टिवेटेड चारकोल हो। ये चेहरे के गहराई वाले ब्लैकहेड को भी खत्म कर देता है।

क्लींजर एक अच्छी क्लीन्ज़िंग के लिए हर हफ्ते चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल करें। ऑयली स्किन वाले इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो फेस पैक लगाएं और इसके बाद एक अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें। 

गर्मियों में सूरज के सीधे संपर्क में आने से स्किन ड्राई और सूखी पड़ जाती है। ऐसे में चारकोल स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही उसे सूरज की हानिकारक किरणों के साइड इफेक्ट से भी बचाता है। ये आपके चेहरे पर सनस्‍क्रीन की तरह काम करता है। 

एक्ने से भी दिलाए छुटकारा चारकोल-बेस्ड प्रोडक्ट्स आपके चेहरे के गंदे मुहांसों को भी खत्म करने में मदद करता है। ये न सिर्फ आपकी स्किन को क्लीन करता है बल्कि पोर्स को क्लीअर करके स्किन की चमक को पूरे दिन बनाए रखता है।

अगर आप डार्क अंडरआर्म से परेशान है तो 1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद और एक्टिवेटेड चारकोल के 3 कैप्सूल्स को अच्छी तरह मिलाकर अपने अंडरआर्म पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अंडरआर्म को अच्छी तरह से पोंछ लें।

Searches related to charcoal mask


chitika1

azn

Popular Posts