गाड़ी चलाने के वजह से भी हाथ धूप के सीधे सम्पर्क में आने से भी टैन की समस्या हो जाती है। वहीं गर्मी में शॉर्ट या कैपरी डालने की वजह से सन टैनिंग हो जाती है। अगर आप भी स्कूल-कॉलेज या ऑफिस जाती हैं, तो आपको गर्मियों के दिनों में कड़ी धूप से बचना जरुरी है। गर्मी का असर सबसे ज्यादा शरीर को झेलना पड़ता है। धूप की वजह से न सिर्फ त्वचा जलती है बल्कि टैन भी होती है। धूप से बचने के लिए हालांकि लड़कियां बहुत सारे एतियात बरतती है लेकिन बावजूद इसके त्वचा पर कड़ी धूप की वजह हाथ और पैर काले पड़ जाते हैं। साफ हाथों से सुंदरता और ज्यादा निखरती है लेकिन अगर हाथ ही काले हो जाएंगे तो आपका गोरा चेहरा भी उतना अच्छा नहीं लगेगा।
एलोवेरा अपने उच्च विटामिन मात्रा के कारण त्वचा से धीरे से टैन को निकाल सकते हैंऔर दूसरी तरफ दही टैन पूरी तरह से दूर करते हुए त्वचा को प्रभावी ढंग से पोषण देता है। 4 चम्मच ताज़ा एकत्र एलो वेरा के गुदे के साथ दही के 3 चम्मच मिलाये। अपने हाथों की त्वचा पर हल्के से इस पैक को रगड़े और त्वचा को इस से ढक दें। यह 30 मिनट के लिए रहने दे और फिर पानी से हटा लें।
नींबू के रस को उस जगह पर लगाइये जहां सन टैनिंग हो गई हो। इसे आधे घंटे के लिये रखिये और फिर धो लीजिये। इसके बाद हाथों में मॉइसचराइजर लगाना ना भूलियेगा क्योंकि नींबू लगाने से त्वचा सूखी हो जाती है।
दही से हाथों की सन टैनिंग खतम हो जाती है। ठंडी दही हाथों में लगा लें और फिर 15 मिनट के बाद धो लें। यह नींबू के रस से ज्यादा लाभकारी है।
कच्चे आलू में विटामिन सी होता है जो कि त्वचा के रंग को हल्का बना देता है। आलू को काटिये और हाथों में लगा लीजिये। इसका रिजल्ट कुछ दिनों के बाद ही सामने आएगा। आलू की जगह पर खीरे का भी प्रयोग किया जा सकता है।
टमाटर का रस हाथों के काले पड़ चुके भाग में टमाटर का रस लगाएं और 10 मिनट के बाद पानी से धो कर हाथों को पोछ लें। ऐसा रेगुलर करने से आपके हाथ गोरे दिखने लगेगें।
टमाटर का जूस टमाटर का जूस लें, चावल का आटा, गेहूं का आटा और दूध लीजिए। इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलायें। इस मिश्रण को शरीर के उन अंगों पर लगायें जहां टैनिन की समस्या हो। आटे से पपड़ी उतरती है, टमाटर टैन हटाता है और दूध त्वचा को मॉइश्चर कर नमी प्रदान करता है। इस पेस्ट को लगाकर इसे सूखा होने दीजिए, फिर इसे धो लें। हर दूसरे दिन इस पेस्ट का प्रयोग करें। इससे टैनिन की समस्या दूर हो जायेगी।
लाल मसूर और दूध से आसानी से एक पैक बना सकते हैं ने के लिए और गर्मियों के टैन से छुटकारा पाने के लिए अपने हाथ पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 घंटे के लिए कच्चे दूध में लाल मसूर की 3 चम्मच भिगोएं और फिर इसे पीस कर एक पेस्ट बना ले। प्रभावित त्वचा पर इस पैक को लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए रहने दे। अब अपने हाथों को गीला करें और पानी से धोने से पहले 3-4 मिनट के लिए अपने हाथों से त्वचा पर को हल्का हल्का रगड़े।
चने का आटा या बेसन टैन को हटाता है। बेसन और हल्दी का एक पैक बनाने के लिए, इसके साथ पानी मिलकर बेसन का एक नरम पेस्ट तैयार करें। अब हल्दी का कुछ ताजा पेस्ट बना लें और बेसन के साथ इस पेस्ट को मिलाये । अच्छी तरह मिलाएं और हाथों के प्रभावित त्वचा पर इस पैक को लगायें, यह 20 मिनट के लिए रहने दे और फिर त्वचा को अपने गीले हाथों से रगड़ कर पैक को हटा ले। पानी से धो लें।
एलोवेरा अपने उच्च विटामिन मात्रा के कारण त्वचा से धीरे से टैन को निकाल सकते हैंऔर दूसरी तरफ दही टैन पूरी तरह से दूर करते हुए त्वचा को प्रभावी ढंग से पोषण देता है। 4 चम्मच ताज़ा एकत्र एलो वेरा के गुदे के साथ दही के 3 चम्मच मिलाये। अपने हाथों की त्वचा पर हल्के से इस पैक को रगड़े और त्वचा को इस से ढक दें। यह 30 मिनट के लिए रहने दे और फिर पानी से हटा लें।
नींबू के रस को उस जगह पर लगाइये जहां सन टैनिंग हो गई हो। इसे आधे घंटे के लिये रखिये और फिर धो लीजिये। इसके बाद हाथों में मॉइसचराइजर लगाना ना भूलियेगा क्योंकि नींबू लगाने से त्वचा सूखी हो जाती है।
दही से हाथों की सन टैनिंग खतम हो जाती है। ठंडी दही हाथों में लगा लें और फिर 15 मिनट के बाद धो लें। यह नींबू के रस से ज्यादा लाभकारी है।
कच्चे आलू में विटामिन सी होता है जो कि त्वचा के रंग को हल्का बना देता है। आलू को काटिये और हाथों में लगा लीजिये। इसका रिजल्ट कुछ दिनों के बाद ही सामने आएगा। आलू की जगह पर खीरे का भी प्रयोग किया जा सकता है।
टमाटर का रस हाथों के काले पड़ चुके भाग में टमाटर का रस लगाएं और 10 मिनट के बाद पानी से धो कर हाथों को पोछ लें। ऐसा रेगुलर करने से आपके हाथ गोरे दिखने लगेगें।
लाल मसूर और दूध से आसानी से एक पैक बना सकते हैं ने के लिए और गर्मियों के टैन से छुटकारा पाने के लिए अपने हाथ पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 घंटे के लिए कच्चे दूध में लाल मसूर की 3 चम्मच भिगोएं और फिर इसे पीस कर एक पेस्ट बना ले। प्रभावित त्वचा पर इस पैक को लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए रहने दे। अब अपने हाथों को गीला करें और पानी से धोने से पहले 3-4 मिनट के लिए अपने हाथों से त्वचा पर को हल्का हल्का रगड़े।
चने का आटा या बेसन टैन को हटाता है। बेसन और हल्दी का एक पैक बनाने के लिए, इसके साथ पानी मिलकर बेसन का एक नरम पेस्ट तैयार करें। अब हल्दी का कुछ ताजा पेस्ट बना लें और बेसन के साथ इस पेस्ट को मिलाये । अच्छी तरह मिलाएं और हाथों के प्रभावित त्वचा पर इस पैक को लगायें, यह 20 मिनट के लिए रहने दे और फिर त्वचा को अपने गीले हाथों से रगड़ कर पैक को हटा ले। पानी से धो लें।