head

Translate

This Article view

how to stop sweating in summer गर्मिओं में पसीना कैसे रोके

गर्मियों के मौसम में पसीना आना एक आम समस्या है। मगर कुछ लोगों की पसीने की स्मैल इतनी गंदी होती है। उसके पास बैठना भी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या के कारण कई बार लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। एेसे में मंहगे परफ्यूम नहीं बल्कि घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। इस चीजों का इस्तेमाल करके कुछ ही दिनों में पसीने की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है तो आइए जानते हैं वह कौन सी चीजें जो पसीने की बदबू को दूर करते हैं। 
1. आलू
गर्मियों के मौसम में यदि आपके पसीने से भी ज्यादा बदबू आती है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आलू का इस्तेामल करें। आलू के स्लाइस को अंडर आर्म्स में रगड़ें। एेसा करने से कुछ ही दिनों में पसीने से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी। 


2. फिटकरी और पुदीना
फिटकरी और पुदीने का इस्तेमाल करने से भी पसीने की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है। नहाने के पानी में तकरीबन आधा घंटे पहले फिटकरी और पूदीने की पत्तियां डाल दें। अब उस पानी से नहाएं। कुछ दिनों तक इस पानी से नहीने से पसीने की बदबू दूर हो जाएगी। 


 3. इत्र और गुलाब जल
नहाने के पानी में इत्र और गुलाब जल मिलाकर नहाएं। इन दोनों चीजों को पानी में डालकर नहाने से शरीर में ताजगी और ठंडक बनी रहेगी। इसके साथ ही पसीने की बदबू दूर हो जाएगी।  


4. बर्फ
बर्फ का इस्तेमाल करने से भी पसीना कम आता है। घर से बाहर निकलने से कुछ समय पहले उन जगहों पर बर्फ लगा लें, जहां पसीने ज्यादा पसीना आता हो। 

5. बेकिंग सोडा
पसीने की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए अंडर आर्म्स पर लगाएं। फिर इसको ठंडे पानी से धो दें। 


chitika1

azn

Popular Posts