ब्यूटी विशेषज्ञों की माने तो रात को नाइट क्रीम लगाकर सोनी चाहिए। हालांकि आप मार्केट से कई महंगी और ब्रांडेड नाइट क्रीम खरीद सकती है, आप अपने किचन में मिलने वाले सामग्री से बना सकते है। साफ सुथरा दमकते हुए चेहरे के लिए अच्छे खान पान के साथ एक कम्प्लीट केयर की जरुरत होती है। ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें घड़ी की बदलती सुईयों के साथ स्किन की मॉर्निंग से लेकर नाइट केयर करनी होती है। रात को भी चेहरे को एक्सट्रा केयर की जरुरत होती है। रात को चेहरा आराम करता है इसलिए उस समय किए गए सारे केयर बहुत अच्छे से रिजल्ट दिखाते है। आप अपने स्किन के हिसाब से तैयार कर सकती है।
एक चम्मच मक्खन एक चम्मच शहद केसर की कुछ पत्तियां घर की बनी ये ऑर्गेनिक क्रीम स्किन पर होने वाले दानों से निपटने में मदद करेगी क्योंकि मक्खन और शहद दोनों की स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मक्खन और एक छोटा चम्मच शहद लें। साथ ही इसमें थोड़ा से केसर डाले और अच्छे से मिलाएं। जह मिश्रण क्रीमी बन जाए तो उसे अपने चेहरे और दर्दन पर 10-15 मिनट तक लगाएं।
भीगे हुए बादाम एक चुटकी हल्दी नींबू का रस स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नींबू और हल्दी बेस्ट ऑप्शन हैं। इससे स्किन को कई फायदे होते हैं। इतना ही नहीं ये स्किन पर होने वाले बैक्टीरिया से बचाने में भी मदद करता है, जो स्किन में मौजूद होते हैं और जिसके कारण चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। इस ऑर्गेनिक क्रीम को घर में बनाने के लिए आपको भीगे हुए बादाम, एक चुटकी हल्दी और नींबू के रस की जरूरत है। इसे बनाने के लिए रातभर भीगे हुए बादाम को पीस लें और इसमें एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। इस क्रीम को एक कंटेनर में रख लें और फ्रीज में रखें। सोने से पहले हफ्ते में दो बार लगाएं और खुद ही रिजल्ट देखें।
दो चम्मच मलाई, कुछ बूंदे रोज़ वॉटर, कुछ बूंदे जैतून तेल एक चम्मच ग्लिसरीन संवेदनशील त्वचा के लिए यह एक उत्तम फेस क्रीम है। मिल्क क्रीम में त्वचा की सफाई और पोषण तथा त्वचा को मॉस्चराइज़ करने का गुण होता है अत: इस क्रीम का उपयोग त्वचा को रिफ्रेश करने वाली नाईट क्रीम बनाने के लिए करें। सभी पदार्थों को मिलाएं तथा इसे तब तक ब्लैंड करें या चम्मच से मिलाएं जब तक एक ये थोड़ा चिकना और गाँठ रहित पेस्ट न बन जाए। क्रीम को एक डिब्बे में स्टोर करके रखें।
शुष्क त्वचा के लिए बादाम का तेल, कोका बटर, शहद और गुलाब जल युक्त नाईट क्रीम शहद और कोका बटर आपकी त्वचा को नरम और चमकीला बनाते हैं। बादाम के तेल और कोका बटर को आपस में मिलाकर गरम करें। इस मिश्रण को गैस से उतारें तथा इसमें शहद और गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर ठंडा होने दें। आप इसे फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। सूखी त्वचा के लिए यह भी एक उत्तम नाईट क्रीम है।
ऐलोवरा जैल लेवेंडर का तेल प्राइम रोज का तेल स्किन की चमक बनाए रखने और दानों को दूर करने के लिए एलोवेरा बेस्ट उपाय है। यह स्किन को हाइड्रेड रखने के अलावा चेहरे को अच्छे से नरिश करता है। इसे बनाने के लिए एलोवेरा में से उसका जैल निकाल लें और उसमें लेवेंडर का तेल और प्राइमरोज का तेल मिलाएं। स्मूथ होने तक अच्छे से मिलाएं। एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें और नियमित रूप से लगाएं।
ग्रीन टी का सेवन रोज करने से शरीर के अंदर के हर तरह के दोष दूर होते हैं। ग्रीन टी हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारी स्किन पर निखार लाने का भी काम करती है तो चलिए ग्रीन टी से बनी नाईट क्रीम के बारे में जान लेते हैं। इसके लिए हमें चाहिए एक चमच्च ग्रीन टी, एक चमच्च बादाम तेल, एक चमच्च गुलाबजल और एक चमच्च एलोवेरा। अब इन सबको एक खाली कटोरी में डालके अच्छे से मिला लें। अब इसे किसी कंटेनर में बंद करके रखें। इसे आप 15 दिन के लिए फ्रीज में स्टोर करके भी रख सकते हैं।
एक चम्मच मक्खन एक चम्मच शहद केसर की कुछ पत्तियां घर की बनी ये ऑर्गेनिक क्रीम स्किन पर होने वाले दानों से निपटने में मदद करेगी क्योंकि मक्खन और शहद दोनों की स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मक्खन और एक छोटा चम्मच शहद लें। साथ ही इसमें थोड़ा से केसर डाले और अच्छे से मिलाएं। जह मिश्रण क्रीमी बन जाए तो उसे अपने चेहरे और दर्दन पर 10-15 मिनट तक लगाएं।
भीगे हुए बादाम एक चुटकी हल्दी नींबू का रस स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नींबू और हल्दी बेस्ट ऑप्शन हैं। इससे स्किन को कई फायदे होते हैं। इतना ही नहीं ये स्किन पर होने वाले बैक्टीरिया से बचाने में भी मदद करता है, जो स्किन में मौजूद होते हैं और जिसके कारण चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। इस ऑर्गेनिक क्रीम को घर में बनाने के लिए आपको भीगे हुए बादाम, एक चुटकी हल्दी और नींबू के रस की जरूरत है। इसे बनाने के लिए रातभर भीगे हुए बादाम को पीस लें और इसमें एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। इस क्रीम को एक कंटेनर में रख लें और फ्रीज में रखें। सोने से पहले हफ्ते में दो बार लगाएं और खुद ही रिजल्ट देखें।
दो चम्मच मलाई, कुछ बूंदे रोज़ वॉटर, कुछ बूंदे जैतून तेल एक चम्मच ग्लिसरीन संवेदनशील त्वचा के लिए यह एक उत्तम फेस क्रीम है। मिल्क क्रीम में त्वचा की सफाई और पोषण तथा त्वचा को मॉस्चराइज़ करने का गुण होता है अत: इस क्रीम का उपयोग त्वचा को रिफ्रेश करने वाली नाईट क्रीम बनाने के लिए करें। सभी पदार्थों को मिलाएं तथा इसे तब तक ब्लैंड करें या चम्मच से मिलाएं जब तक एक ये थोड़ा चिकना और गाँठ रहित पेस्ट न बन जाए। क्रीम को एक डिब्बे में स्टोर करके रखें।
शुष्क त्वचा के लिए बादाम का तेल, कोका बटर, शहद और गुलाब जल युक्त नाईट क्रीम शहद और कोका बटर आपकी त्वचा को नरम और चमकीला बनाते हैं। बादाम के तेल और कोका बटर को आपस में मिलाकर गरम करें। इस मिश्रण को गैस से उतारें तथा इसमें शहद और गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर ठंडा होने दें। आप इसे फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। सूखी त्वचा के लिए यह भी एक उत्तम नाईट क्रीम है।
ऐलोवरा जैल लेवेंडर का तेल प्राइम रोज का तेल स्किन की चमक बनाए रखने और दानों को दूर करने के लिए एलोवेरा बेस्ट उपाय है। यह स्किन को हाइड्रेड रखने के अलावा चेहरे को अच्छे से नरिश करता है। इसे बनाने के लिए एलोवेरा में से उसका जैल निकाल लें और उसमें लेवेंडर का तेल और प्राइमरोज का तेल मिलाएं। स्मूथ होने तक अच्छे से मिलाएं। एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें और नियमित रूप से लगाएं।
ग्रीन टी का सेवन रोज करने से शरीर के अंदर के हर तरह के दोष दूर होते हैं। ग्रीन टी हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारी स्किन पर निखार लाने का भी काम करती है तो चलिए ग्रीन टी से बनी नाईट क्रीम के बारे में जान लेते हैं। इसके लिए हमें चाहिए एक चमच्च ग्रीन टी, एक चमच्च बादाम तेल, एक चमच्च गुलाबजल और एक चमच्च एलोवेरा। अब इन सबको एक खाली कटोरी में डालके अच्छे से मिला लें। अब इसे किसी कंटेनर में बंद करके रखें। इसे आप 15 दिन के लिए फ्रीज में स्टोर करके भी रख सकते हैं।