head

Translate

This Article view

reasons you should be have sex सेक्स की सख्त ज़रूरत है ये संकेत बताते है कि

सबका जीवन एक तरह से पतझड़ का मौसम बनकर रह जाता है, जिसमें कितने ही बसंत ऋतु क्यों न  जाएं लेकिन फिर भी बंजर और नीरस।  फिर वजह इनमें से चाहे जो हो, आप लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ते में हैं, हाल ही में आपका ब्रेकअप हुआ है, टिंडर पर कोई सही मैच ही नहीं मिला या फिर आप दोनों काम में बहुत ज़्यादा व्यस्त हैं। जब सेक्स से वंचित होने की खीझ आप पर बुरी कदर हावी हो जाती है।

आपके दोस्त ने आपको लंच ब्रेक का इशारा करने के लिए बैंगन का इमोजी भेजा और आप उसे देखते ही बहुत ही उत्साहित हो जाती हैं, जब आपकी फ्रैंड आपसे बनाना शेक की बात करें और आप डबल मीनिंग में उससे बात करने लग जाएं। 


आपको सेक्स से जुड़े अचानक से बेहद ही अजीबोग़रीब सपने आने लगते हैं, कुछ फनी होते है तो कुछ बहुत ही रोमांटिक।

जब आप उठती हैं तो आपको पहली की तरह फ्रेशनेस महसूस नहीं होती हैं, बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं होता हैं। 


फ़िल्म द नोटबुक की जगह आपको फ़िफ़्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे ज़्यादा अच्छी महसूस होने लगती है। या आपको डार्क और इंटेंस रोमांटिक मूवी अच्‍छी लगने लगती हैं।

अचानक से आप अपनी दोस्त से उसकी सेक्स लाइफ़ के बारे में पूछने लगती हैं या उसकी सेक्स लाइफ में इंटरेस्ट दिखाने लगती हैं। 

जब आपको लगता है कि आप बहुत ही ज्यादा कुंठित होने लगती हैं, और अपना ध्यान बांटने के लिए आप अचानक से किसी और चीज में रुचि लेना बेहतर समझने लगती हैं। जैसे कुकिंग करना शॉपिंग जाना।

Searches related to reasons you should be have sex

chitika1

azn

Popular Posts