गर्मी के मौसम में खूबसूरत दिखना और गर्मी में मेकअप करना अपने आप में एक चुनौती है, क्योंकि इस मौसम में एक तो चिलचिलाती धूप त्वचा का रंग खराब कर देती है और दूसरा पसीना आने से फेस पर मेकअप को बहते देर नहीं लगती। पसीने से मेकअप लंबे समय तक टिक नहीं पाता, ऐसे में मेकअप आखिर कैसे करें, यह किसी चुनौती से कम नहीं होता है
गर्मी में मेकअप करने का तरीका स्टेप बाई स्टेप :
1. गर्मी में मेकअप करते समय अगर आपका रंग सांवला है तो मेकअप में गहरा पीला या सुनहरे टोन फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
2. अगर मेकअप हलका है तो उस हिसाब से हल्का काजल ही लगाएं। अगर रात में कहीं जा रहे हों तो उस समय आँखों को हाईलाइट करने के लिए गाढ़ा काजल लगाएं।
3. आँखों के लिए दिन में सिर्फ काजल लगाएँ। यदि चाहें तो जरा सा आई शेडो भी लगा सकते हैं। ब्राउन और ग्रे आई शेडो आपके चेहरे को नेचुरल लुक देते हैं।
4. रात के समय आप आई लाइनर लगा सकते हैं। मगर लगाने के बाद उसे स्पॉन्ज एप्लीकेटर से अच्छी तरह मिला लें। वाटरप्रूफ लाइनर इस्तेमाल में लाएं। और आंखों के ऊपर पाउडर वाला आई शैडो लगाएं।
5. आईलाइनर व आईशैडो को लंबे समय तक आंखों पर टिकाए रखने के लिए वैक्सी आईशैडो प्राइमर प्रयोग करें। इस मेकअप की खूबी है कि यह आपकी स्किन से तेल भी सोख लेता है।
6. गर्मी में मेकअप कम से कम करें और बालों को क्लीन और अच्छी लुक देने के लिए पीछे की ओर ही रखें।
7. गर्मी में मेकअप करते समय दिन के लिए लाइट ब्राउन, रोज, पिंक और रात के लिए ब्रांज, कोरल, कॉपर और Burgundy कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे की सुंदरता और चमक दोगुनी हो जाएगी।
8. गर्मी में मेकअप करते समय डार्क कलर का प्रयोग कभी न करें।
9. गर्मियों में त्वचा को सनबर्न से बचाने के लिए सनस्क्रीन लोशन लगाना बहुत जरूरी है, लेकिन यह भी बहुत जरूरी है कि सनस्क्रीन को 20 मिनट पहले ही लगाएं।
10. गर्मियों में पाउडर ब्लशर का प्रयोग करें। ब्लशर अपनी स्किन के अनुसार गुलाबी या लाइट ब्राउन कलर का ही लगाएँ।
11. लाइट समर लुक के लिए मेकअप को बिल्कुल साधारण रखें। सिर्फ अपने ऊपर के गालों पर ब्लश लगाएं।
गर्मी में मेकअप करते हुए वाटरप्रूफ फाउंडेशन का चुनाव करें, लेकिन चेहरे पर लिक्विड या क्रीमयुक्त फाउंडेशन लगाते समय किसी ठंडी जगह पर खड़े हो जाएं। इससे गर्मी में मेकअप करते समय पसीना नहीं आएगा और फाउंडेशन सही तरह से लग जाएगा।
12. गर्मियों में होंठों पर लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सबसे पहले होंठ पर हल्का फाउंडेशन लगाएं। उसके बाद लिपस्टिक का एक कोट लगाएं। फिर लिप लाइनर से होंठों को सही शेप दें, लेकिन ध्यान रहे, लिप लाइनर का कलर लिपस्टिक से मिलता-जुलता हो।
13. गर्मियों में होंठों से लिपस्टिक बहुत जल्दी उतर हो जाती है। इसे देर तक टिकाए रखने के लिए होठों पर प्राइमर यूज करें। इसके अलावा, गर्मी में मेकअप करते समय हल्के रंग के और सोबर लिप कलर्स यूज करें।
14. गर्मी में मेकअप करने के दौरान ऑयल फ्री मॉइश्वराइजर व एस.पी.एफ वाला लोशन प्रयोग करें। यह बिल्कुल सनस्क्रीन क्रीम की तरह होता है, जो आपको धूप से बचाता है और शरीर से ऑयल भी कम निकलने देता है।
15. गर्मी में फाउंडेशन आपके चेहरे को थोड़ा बेढंगा दिखा सकता है, इसलिये फाउंडेशन से बचिये और कंसीलर को प्रयोग करिये। यह चेहरे से दाग-धब्बों को मिटाता है और बेदाग खूबसूरती को सामने लाता है। अगर सिंपल दिखना है, तो लिक्विड कंसीलर का उपयोग करें।
16. गर्मी में ब्राइट मेकअप के बदले लाइट मेकअप इस्तेमाल करें। चिलचिलाती गर्मी में प्लेन लिप ग्लास ही लिप मेकअप के लिए काफी है।
17. गर्मी में मेकअप करते समय गालों पर हल्का सा ब्लशर लगा लें। पाउडर ब्लशर इस्तेमाल करने में सबसे आसान है। जो हमेशा मेकअप करने के बाद ही लगाया जाना चाहिए। ब्लशर को चिक बोन्स पर लगाएँ, फिर उसे बाहर की ओर अच्छी तरह से मिला लें। मिलाने के बाद देख लें कि कोई भी हिस्सा छूट न गया हो। सिर्फ उसी ब्लशर का इस्तेमाल करें जिसका रंग आपके चेहरे के रंग से मिलता-जुलता हो।
18. चेहरे के टी-जोन में सबसे ज्यादा पसीना आता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप ऑयल सोखने वाले पैड इस्तमाल करें। इससे जो भी एक्स्ट्रा ऑयल निकलेगा, उसे आप आसानी से साफ कर सकेंगे। इससे आपका चेहरा फ्रेश दिखेगा।
19. चेहरे के दाग-धब्बे व मुँहासे छिपाने हों तो फाउंडेशन या पाउडर लगाने से पहले कंसीलर अवश्य लगा लें। कंसीलर की किसी छोटे से ब्रश से लगाएँ और फिर ऊपर से थोड़ा पाउडर लगा लें।
20. गर्मी में मेकअप करते समय चेहरे पर पाउडर वाला ब्लशर लगाएं। क्रीमयुक्त ब्लशर लगाने से फेस पर पसीना जल्दी आ जाता है।
21. चेहरे पर ज्यादा कॉम्पैक्ट पाउडर न लगाएं, क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो जाएंगे।
22. डियो और टेलकम पॉउडर को भी अपने मेकअप में शामिल करें।
23. अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो गर्मी में मेकअप करने के दौरान Oil free foundation लगाएं। फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर पाउडर का टच दें। चेहरे पर किसी तरह के निशान हों, मुहांसे या फुसी हो तो, वहां फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर लगाएं।
24. दुल्हन के मेकअप में आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए दो तीन रंगों के आई लाइनर का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे आंखें उभरी हुई लगती हैं। काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। फिर काजल लगाएं। इससे काजल फैलेगा नहीं।
25. गर्मी में मेकअप करते समय नेचुरल लुक के लिए Lipstick के स्थान पर Lip-gloss लगाएँ।
26. परफ्यूम्स भी आपके मेकअप का ही एक हिस्सा है। इस मौसम में हलकी खुशबू वाले परफ्यूम लगाने चाहिए।
27. पसीने से बाल बहुत जल्दी चिपके हुए से लगने लगते हैं, ऐसे में जितना हो सके बालों की बांधकर रखना चाहिए।
28. Foundation लगाने के बाद नाक ठुड्डी के आसपास की त्वचा पर कॉम्पैक्ट लगाएं। कॉम्पैक्ट लगाते समय त्वचा को हल्का सा स्ट्रेच करें, ताकि कॉम्पैक्ट फेस पर समान रूप से फ़ैल जाए। अगर ब्लशर प्रयोग कर रहे हैं, तो पाउडर वाला ब्लशर चुनें।
29. बैग में मेकअप किट जरूर रखें। हालांकि इसमें आप वैक्स बेस्ड आईलाइनर व लिपस्टिक रखने से बचें। दरअसल, ये मेकअप को ऑयली लुक देती हैं। इनकी जगह आप आई शैडो व उससे मैच करता आईलाइनर व Fruit Lip Gloss शामिल करें।
30. ब्लश-ऑन ड्रेस से मैच करता हुआ हल्का लगाएं। इससे गर्मी में मेकअप नेचुरल दिखेगा। ब्लशर में लाइट शेड जैसे पिंक, पीच कलर यूज करें।
31. गर्मी में मेकअप करते समय उसे अधिक न रगड़ें। चाहे फाउंडेशन हो या ब्लशर, हमेशा हल्के हाथों से ही लगाएँ। किसी गीले स्पॉन्ज से भी इसे लगाया जा सकता है।
गर्मी में मेकअप करते हुए याद रखें ये टिप्स भी :
1. मेकअप को हटाने के लिए मेकअप रिमूवल का इस्तेमाल करें। इसके लिए Alcohol Free Makeup Removal का इस्तेमाल करें।
2. गर्मी में मेकअप लगाने से पहले चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।
3. यदि आपकी त्वचा बेदाग है तो फाउंडेशन का उपयोग बिलकुल न करें। चेहरे पर थोड़ा सा Liquid moisturizer और बेबी पाउडर लगा लें, इससे आपके चेहरे को Translucent look मिलेगा।
4. रात और दिन में मस्कारा अवश्य लगाएँ। मस्कारा लगाने से पहले आई-लैशेज को अच्छी तरह सुलझा लें जिससे वे एक-दूसरे से न चिपकें। वाटरप्रूफ मस्कारा इस गर्मी में आंखों के मेकअप को बिगड़ने से बचाने में मदद करता है।
5. रात के मैकअप में आई ब्रोज के नीचे जरा सा हाई-लाइटर लगा लें। इसके लिए गर्मी में मेकअप करते समय 6. आप सफेद या किसी भी लाइट-कलर के शेडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप किट – क्रीम, रूज और फाउंडेशन की जानकारी
7. रात के समय किसी पार्टी में जा रहे हैं तो चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन लगाना सबसे बेहतर है।
8. रात के समय चेहरे की रंगत को बढ़ाने के लिए लिपस्टिक को लिप ब्रश की मदद से ही लगाएँ ताकि ज्यादा देर तक टिका रहे।
9. गर्मी में मेकअप करते समय हाथ से बनाई गई बिंदी की जगह स्टिक बिंदी लगाएँ, जो पसीने से फैलती नहीं है।
गर्मी में मेकअप करने का तरीका स्टेप बाई स्टेप :
1. गर्मी में मेकअप करते समय अगर आपका रंग सांवला है तो मेकअप में गहरा पीला या सुनहरे टोन फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
2. अगर मेकअप हलका है तो उस हिसाब से हल्का काजल ही लगाएं। अगर रात में कहीं जा रहे हों तो उस समय आँखों को हाईलाइट करने के लिए गाढ़ा काजल लगाएं।
3. आँखों के लिए दिन में सिर्फ काजल लगाएँ। यदि चाहें तो जरा सा आई शेडो भी लगा सकते हैं। ब्राउन और ग्रे आई शेडो आपके चेहरे को नेचुरल लुक देते हैं।
4. रात के समय आप आई लाइनर लगा सकते हैं। मगर लगाने के बाद उसे स्पॉन्ज एप्लीकेटर से अच्छी तरह मिला लें। वाटरप्रूफ लाइनर इस्तेमाल में लाएं। और आंखों के ऊपर पाउडर वाला आई शैडो लगाएं।
5. आईलाइनर व आईशैडो को लंबे समय तक आंखों पर टिकाए रखने के लिए वैक्सी आईशैडो प्राइमर प्रयोग करें। इस मेकअप की खूबी है कि यह आपकी स्किन से तेल भी सोख लेता है।
6. गर्मी में मेकअप कम से कम करें और बालों को क्लीन और अच्छी लुक देने के लिए पीछे की ओर ही रखें।
7. गर्मी में मेकअप करते समय दिन के लिए लाइट ब्राउन, रोज, पिंक और रात के लिए ब्रांज, कोरल, कॉपर और Burgundy कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे की सुंदरता और चमक दोगुनी हो जाएगी।
8. गर्मी में मेकअप करते समय डार्क कलर का प्रयोग कभी न करें।
9. गर्मियों में त्वचा को सनबर्न से बचाने के लिए सनस्क्रीन लोशन लगाना बहुत जरूरी है, लेकिन यह भी बहुत जरूरी है कि सनस्क्रीन को 20 मिनट पहले ही लगाएं।
10. गर्मियों में पाउडर ब्लशर का प्रयोग करें। ब्लशर अपनी स्किन के अनुसार गुलाबी या लाइट ब्राउन कलर का ही लगाएँ।
11. लाइट समर लुक के लिए मेकअप को बिल्कुल साधारण रखें। सिर्फ अपने ऊपर के गालों पर ब्लश लगाएं।
गर्मी में मेकअप करते हुए वाटरप्रूफ फाउंडेशन का चुनाव करें, लेकिन चेहरे पर लिक्विड या क्रीमयुक्त फाउंडेशन लगाते समय किसी ठंडी जगह पर खड़े हो जाएं। इससे गर्मी में मेकअप करते समय पसीना नहीं आएगा और फाउंडेशन सही तरह से लग जाएगा।
12. गर्मियों में होंठों पर लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सबसे पहले होंठ पर हल्का फाउंडेशन लगाएं। उसके बाद लिपस्टिक का एक कोट लगाएं। फिर लिप लाइनर से होंठों को सही शेप दें, लेकिन ध्यान रहे, लिप लाइनर का कलर लिपस्टिक से मिलता-जुलता हो।
13. गर्मियों में होंठों से लिपस्टिक बहुत जल्दी उतर हो जाती है। इसे देर तक टिकाए रखने के लिए होठों पर प्राइमर यूज करें। इसके अलावा, गर्मी में मेकअप करते समय हल्के रंग के और सोबर लिप कलर्स यूज करें।
14. गर्मी में मेकअप करने के दौरान ऑयल फ्री मॉइश्वराइजर व एस.पी.एफ वाला लोशन प्रयोग करें। यह बिल्कुल सनस्क्रीन क्रीम की तरह होता है, जो आपको धूप से बचाता है और शरीर से ऑयल भी कम निकलने देता है।
15. गर्मी में फाउंडेशन आपके चेहरे को थोड़ा बेढंगा दिखा सकता है, इसलिये फाउंडेशन से बचिये और कंसीलर को प्रयोग करिये। यह चेहरे से दाग-धब्बों को मिटाता है और बेदाग खूबसूरती को सामने लाता है। अगर सिंपल दिखना है, तो लिक्विड कंसीलर का उपयोग करें।
16. गर्मी में ब्राइट मेकअप के बदले लाइट मेकअप इस्तेमाल करें। चिलचिलाती गर्मी में प्लेन लिप ग्लास ही लिप मेकअप के लिए काफी है।
17. गर्मी में मेकअप करते समय गालों पर हल्का सा ब्लशर लगा लें। पाउडर ब्लशर इस्तेमाल करने में सबसे आसान है। जो हमेशा मेकअप करने के बाद ही लगाया जाना चाहिए। ब्लशर को चिक बोन्स पर लगाएँ, फिर उसे बाहर की ओर अच्छी तरह से मिला लें। मिलाने के बाद देख लें कि कोई भी हिस्सा छूट न गया हो। सिर्फ उसी ब्लशर का इस्तेमाल करें जिसका रंग आपके चेहरे के रंग से मिलता-जुलता हो।
18. चेहरे के टी-जोन में सबसे ज्यादा पसीना आता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप ऑयल सोखने वाले पैड इस्तमाल करें। इससे जो भी एक्स्ट्रा ऑयल निकलेगा, उसे आप आसानी से साफ कर सकेंगे। इससे आपका चेहरा फ्रेश दिखेगा।
19. चेहरे के दाग-धब्बे व मुँहासे छिपाने हों तो फाउंडेशन या पाउडर लगाने से पहले कंसीलर अवश्य लगा लें। कंसीलर की किसी छोटे से ब्रश से लगाएँ और फिर ऊपर से थोड़ा पाउडर लगा लें।
20. गर्मी में मेकअप करते समय चेहरे पर पाउडर वाला ब्लशर लगाएं। क्रीमयुक्त ब्लशर लगाने से फेस पर पसीना जल्दी आ जाता है।
21. चेहरे पर ज्यादा कॉम्पैक्ट पाउडर न लगाएं, क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो जाएंगे।
22. डियो और टेलकम पॉउडर को भी अपने मेकअप में शामिल करें।
23. अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो गर्मी में मेकअप करने के दौरान Oil free foundation लगाएं। फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर पाउडर का टच दें। चेहरे पर किसी तरह के निशान हों, मुहांसे या फुसी हो तो, वहां फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर लगाएं।
24. दुल्हन के मेकअप में आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए दो तीन रंगों के आई लाइनर का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे आंखें उभरी हुई लगती हैं। काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। फिर काजल लगाएं। इससे काजल फैलेगा नहीं।
25. गर्मी में मेकअप करते समय नेचुरल लुक के लिए Lipstick के स्थान पर Lip-gloss लगाएँ।
26. परफ्यूम्स भी आपके मेकअप का ही एक हिस्सा है। इस मौसम में हलकी खुशबू वाले परफ्यूम लगाने चाहिए।
27. पसीने से बाल बहुत जल्दी चिपके हुए से लगने लगते हैं, ऐसे में जितना हो सके बालों की बांधकर रखना चाहिए।
28. Foundation लगाने के बाद नाक ठुड्डी के आसपास की त्वचा पर कॉम्पैक्ट लगाएं। कॉम्पैक्ट लगाते समय त्वचा को हल्का सा स्ट्रेच करें, ताकि कॉम्पैक्ट फेस पर समान रूप से फ़ैल जाए। अगर ब्लशर प्रयोग कर रहे हैं, तो पाउडर वाला ब्लशर चुनें।
29. बैग में मेकअप किट जरूर रखें। हालांकि इसमें आप वैक्स बेस्ड आईलाइनर व लिपस्टिक रखने से बचें। दरअसल, ये मेकअप को ऑयली लुक देती हैं। इनकी जगह आप आई शैडो व उससे मैच करता आईलाइनर व Fruit Lip Gloss शामिल करें।
30. ब्लश-ऑन ड्रेस से मैच करता हुआ हल्का लगाएं। इससे गर्मी में मेकअप नेचुरल दिखेगा। ब्लशर में लाइट शेड जैसे पिंक, पीच कलर यूज करें।
31. गर्मी में मेकअप करते समय उसे अधिक न रगड़ें। चाहे फाउंडेशन हो या ब्लशर, हमेशा हल्के हाथों से ही लगाएँ। किसी गीले स्पॉन्ज से भी इसे लगाया जा सकता है।
गर्मी में मेकअप करते हुए याद रखें ये टिप्स भी :
1. मेकअप को हटाने के लिए मेकअप रिमूवल का इस्तेमाल करें। इसके लिए Alcohol Free Makeup Removal का इस्तेमाल करें।
2. गर्मी में मेकअप लगाने से पहले चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।
3. यदि आपकी त्वचा बेदाग है तो फाउंडेशन का उपयोग बिलकुल न करें। चेहरे पर थोड़ा सा Liquid moisturizer और बेबी पाउडर लगा लें, इससे आपके चेहरे को Translucent look मिलेगा।
4. रात और दिन में मस्कारा अवश्य लगाएँ। मस्कारा लगाने से पहले आई-लैशेज को अच्छी तरह सुलझा लें जिससे वे एक-दूसरे से न चिपकें। वाटरप्रूफ मस्कारा इस गर्मी में आंखों के मेकअप को बिगड़ने से बचाने में मदद करता है।
5. रात के मैकअप में आई ब्रोज के नीचे जरा सा हाई-लाइटर लगा लें। इसके लिए गर्मी में मेकअप करते समय 6. आप सफेद या किसी भी लाइट-कलर के शेडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप किट – क्रीम, रूज और फाउंडेशन की जानकारी
7. रात के समय किसी पार्टी में जा रहे हैं तो चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन लगाना सबसे बेहतर है।
8. रात के समय चेहरे की रंगत को बढ़ाने के लिए लिपस्टिक को लिप ब्रश की मदद से ही लगाएँ ताकि ज्यादा देर तक टिका रहे।
9. गर्मी में मेकअप करते समय हाथ से बनाई गई बिंदी की जगह स्टिक बिंदी लगाएँ, जो पसीने से फैलती नहीं है।