head

Translate

This Article view

benefits of clove oil for hair and skin लौंग के फायदे बालो और त्वचा के लिए

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण पाया जाता है. इसके अलावा ये एंटी-ऑक्सीडेंट का भी अच्छा माध्यम है. एक ओर जहां लौंग एक बेहतरीन औषधि है वहीं इसका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जाता है. लौंग एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है. इसके नियमित इस्तेमाल से आप त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों से राहत पा सकते हैं: 
लौंग का इस्तेमाल कई तरह के पकवान बनाने में किया जाता है. इसके अलावा ये एक बेहतरीन औषधि भी है. दांत दर्द, खांसी और बलगम हो जाने पर भी लौंग के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है


                   
लौंग के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. लौंग का तेल, मुंहासों को पनपने से रोकता है. इसके साथ ही लौंग के तेल की नियमित मसाज से कील-मुंहासों की वजह से बने दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं.
लौंग के तेल का इस्तेमाल झुर्रियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है. रोज रात को बिस्तर पर जाने से पहले लौंग के तेल की मसाज करें. इसके मसाज से एक ओर जहां त्वचा में कसावट आती है वहीं झुर्रियां भी दूर हो जाती हैं.
लौंग का तेल बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. लौंग के तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं और उनका झड़ना भी कम होता है. हालांकि सिर्फ लौंग का तेल लगाना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में लौंग के तेल को नारियल तेल के साथ मिलाकर ही लगाएं. 
बालों से आने वाली गंध बहुत तेज होती है. दरअसल, ये बदबू नमी की वजह से ही होती है. बाल धोने के बाद जब वो बहुत देर तक गीले रह जाते हैं तो उनमें बदबू आने लगती है. अगर बालों की नमी देर तक बनी रहती है तो इससे फंगल इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
फंगल इंफेक्शन की वजह से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि बालों में नमी रुकने न पाए. बाल धोने के बाद जितनी जल्दी हो सके बालों को सुखा लें.

Searches related to benefits of clove oil for hair and skin

chitika1

azn

Popular Posts